Anand Mali

Anand Mali Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anand Mali, Digital creator, Amethi.

Permanently closed.
खुली चुनोती देता हूं। बीजेपी को। हे कोई .........?
22/01/2025

खुली चुनोती देता हूं। बीजेपी को। हे कोई .........?

13/01/2025

दीपक माली: एक पार्कौर का जादूगर
दीपक माली एक भारतीय पार्कौर और फ्रीरनिंग एथलीट

#वायरलवीडियोシ Sonu Sood Nayab Saini

1857 स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारि  #दादा_गुलाब_सिंह_सैनी के शहीदी दिवस पर शत शत नमन !!*****************************...
09/01/2025

1857 स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारि #दादा_गुलाब_सिंह_सैनी के शहीदी दिवस पर शत शत नमन !!
******************************************
कौन थे शहीद गुलाब सिंह सैनी ?
◆ बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे #नाहर_सिंह और उनकी सेना के #सेनापति थे महान क्रांतिकारी गुलाब सिंह सैनी।
◆ 1857 की क्रांति ईस्ट इंडिया कंपनी व अंग्रेजों के खिलाफ़ थी, क्रांति शुरू तो मेरठ से परंतु इसकी चिंगारी पूरे देश में फैली और देश की काफ़ी रियासतों के राजाओं ने इस क्रांति में हिस्सा लिया ।
◆ बल्लभगढ़ रियासत दिल्ली से महज़ 30 दूर थी परन्तु इसकी सेना व सेना के नेतृत्व करने वाले सेनापति गुलाब सिंह सैनी का अदम्य साहस और उत्साह देखकर अंग्रेज़ी सेना को प्रथम बार मुंह की खानी पड़ी थीं।
◆ 1857 की क्रांति विफल रही, दिल्ली और देश पर अंग्रेजों की पूर्णतय हुकुमत होने बाद बल्लभगढ़ रियासत के राजा नाहर सिंह और सेनापति गुलाब सिंह सैनी को 9 जनवरी 1858 को दिल्ली चांदनी चौक लाल किले के सामने फांसी दे दी गई।

With समर्थक आनंद माली – I'm on a streak! I've been a top fan for 4 months in a row. 🎉
08/01/2025

With समर्थक आनंद माली – I'm on a streak! I've been a top fan for 4 months in a row. 🎉

एक व्यक्ति जिसने एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के बीच छिपकर इटारसी से जबलपुर तक 250 किलोमीटर की यात्रा की। उसके पास टिकट खरी...
30/12/2024

एक व्यक्ति जिसने एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के बीच छिपकर इटारसी से जबलपुर तक 250 किलोमीटर की यात्रा की। उसके पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने ऐसा किया।

 #डॉ_अर्निका_सैनी का MD के लिए  #एम्स_जोधपुर में सलेक्शन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं..💐💐
25/12/2024

#डॉ_अर्निका_सैनी का MD के लिए #एम्स_जोधपुर में सलेक्शन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं..💐💐

25/12/2024
हिन्दू सिर्फ"जनसख्या पर ध्यान दे"
22/12/2024

हिन्दू सिर्फ"जनसख्या पर ध्यान दे"

11/12/2024

जब तक कोई खुदकुशी ना कर ले _

कहां कोई मानता है कि वो दर्द में है !

क्या कभी कोई मस्जिद बचाने अल्बी, कलबी, अल्वी, मदनी, जाफरानी, ओवैसी, कादरी आदि आगे नही आए और ना ही इनके बच्चे आगे आते हैं...
24/11/2024

क्या कभी कोई मस्जिद बचाने अल्बी, कलबी, अल्वी, मदनी, जाफरानी, ओवैसी, कादरी आदि आगे नही आए और ना ही इनके बच्चे आगे आते हैं.

इसी तरह मंदिर आंदोलन और सांप्रदायिक राजनीति और जुलूस में BJP के नेता या उनके बच्चे आगे नही आते हैं.

मस्जिद बचाने केवल अजलाफ़ (OBC) और अरजाल (SC) मुसलमान आगे आते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी और उनका भाई केवल दो घंटे करिश्माई भड़काऊ भाषण देते हैं, बाकी 10 घंटे वे लोग अपने व्यापारिक गतिविधियों को देखते हैं.

गिरिराज सिंह जैसे लोग भी केवल चंद मिनटों के लिए सांप्रदायिक भाषण देते हैं. इस आग में OBC SC ST को वानर सेना बनाकर आगे कर देते हैं.

इन नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं. करोड़ों का व्यापार करते हैं. और आप लोग, आपके मस्जिद मंदिर के नाम पर बलि का बकरा बनते हैं.

हिन्दू - मुस्लिम भाइयों अपने काम धंदे पर ध्यान दो. अपने बच्चों को पढ़ाओ लिखाओ.

मस्जिद और मंदिर के विवाद पर नेताओं को और इनके बच्चों को आगे करो.

24/11/2024

आज यूपी के संभल में भारी बवाल हुआ. 2 लोगों की मौत की खबर है.

ये वीडियो वायरल है 👇

पुलिस वाले कह रहे हैं- 'चलाओ बे गोली, सब गोली चलाओ'

#यूपी

Address

Amethi
227813

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand Mali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anand Mali:

Videos

Share