One Crunch Hindi

One Crunch Hindi This blog is related to Science, Technology, Economics, India every day.

youtuber ने लगाया ऐसा दिमाग, 45 सेकेंड में कमा लिए 1 करोड़, 75 लाख रुपए।अक्सर आपने किसी को लॉटरी, शेयर मार्केट, क्रिप्टो...
22/02/2022

youtuber ने लगाया ऐसा दिमाग, 45 सेकेंड में कमा लिए 1 करोड़, 75 लाख रुपए।

अक्सर आपने किसी को लॉटरी, शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी से चंद समय में अमीर बनने की बात सुनी होगी। अक्सर इस प्रकार की बातों को हम किस्मत का नाम से देते हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे एक ऐसे youtuber के बारे में जिन्होंने करोड़ों लोगों को हैरत में डाल रखा है।

क्या है पूरी बात

Jonathan ma जो एक youtuber हैं, इन्होंने हालही में सिर्फ 45 second में 1.75 करोड़ कमा कर हैरत मैं डाल दिया। जोनाथन कहते हैं, सभी के आय के स्रोत अलग -अलग होते हैं, इसी प्रकार मेरे भी कुछ तरीके हैं।

कैसे कमाए 1.75 करोड़

Jonathan ने यह कारनामा किया है, NFT की वजह से। एनएफटी एक डिजिटल art होता है, जो वीडियो, ग्राफिक्स, या इमेज हो सकता है। NFT और सामान्य art में अंतर बस इतना होता है, कि सामान्य art को कोई कलाकार सिर्फ एक बार बेचता है। इसमें उसे सिर्फ एक बार फ़ायदा होता है।

पर digital art NFT को कई बार बेचा जा सकता है, और जब भी कोई इसे बेचता है, तो उसे बनाने वाले को भी कमीशन के तौर पर कुछ भाग मिलता है। पर इसका मतलब यह नहीं कि इसकी कॉपीज बनाई जा सकती हैं, हर NFT अपनी तरह की अकेली होती है।

Buisness Insider की रिपोर्ट के अनुसार jonathon ma ने कुछ दिनों पहले अपना NFT कलेक्शन जारी किया, जिसे केवल वही लोग देख सकते हैं, जिनके पास जोनाथन का कोई nft हो।

Youtube पर इनके 1.6 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, और उनकी fan फॉलोइंग बहुत अच्छी है। 8 साल की उम्र से उनका फिल्म डायरेक्टर बनने का सपना था, उन्होंने nft से लोगों को अच्छा पैसा कमाते देख खुद का art बनाने का सोचा।

जैसे ही उन्होंने अपना NFT collection जारी किया , जारी होने के 30 सेकेंड में ही एक करोड़ से अधिक के nft बिक गए।

Youtuber बनने से पहले

यूट्यूबर बनने से पहले जोनाथन ने कई साल facebook और microsoft जैसे कई बड़ी कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंजीनियर के तौर पर काम किया है, और पिछले 10 सालों का एक्सपीरियंस है।

जब इन्हे लगा कि उन्हें कुछ नया करना चाहिए, तब उन्होंने youtube पर चैनल शुरू किया। जोनाथन अपने चैनल में cryptocurrancy , computer science, प्रोग्रामिंग से संबंधित वीडियो और डॉक्यूमेंट्री बनाते हैं।

, , , , , , India, , ,

मुस्लिम छात्रा ने जीते MA संस्कृत में 05 गोल्ड मेडल।https://01crunch.blogspot.com/2022/02/05.html?m=1 #हिन्दी, , , , , ,...
18/02/2022

मुस्लिम छात्रा ने जीते MA संस्कृत में 05 गोल्ड मेडल।
https://01crunch.blogspot.com/2022/02/05.html?m=1

#हिन्दी, , , , , , , #न्यूज, , , , , #इंडिया, , ,

Stories

किसी ने क्या ख़ूब कहा है, कि पैसा भगवान नहीं है, पर भगवान कसम पैसे से कम भी नहीं है। आज हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, ज...
15/02/2022

किसी ने क्या ख़ूब कहा है, कि पैसा भगवान नहीं है, पर भगवान कसम पैसे से कम भी नहीं है। आज हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां हम पैसे के बिना अपने अस्तित्व कि कल्पना भी नहीं कर सकते। वहीं कई ऐसे लोगों के बारे में पता चलता है, जो इन सब से ऊपर उठ चुके हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं, रॉबिन।

रॉबिन एक समाज सेवी,animal rescuer, farmer और बिजनेस मैन हैं। यह उत्तराखंड में स्थित peeple Farm नामक एक फार्म के founder और CEO हैं। अब पीपल फार्म इनकी कंपनी बन चुकी है, जो पूरी तरह ecofraindly और अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करते हैं। इनके दुग्ध उत्पाद में किसी भी गाय ,बकरी या अन्य किसी जानवर का इस्तेमाल नहीं होता। इसके साथ ही यह स्थानीय लोगों को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं। यह फार्म लावारिस और हिंसा का शिकार हुए जानवरों की मदद करता है, तथा रेस्क्यू करता hai.

, , , , , , ,

"cryptocurrency एक विकेंद्रित digital currency है, जो ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।"दूसरे शब्दों में कहें तो -"क्रि...
05/02/2022

"cryptocurrency एक विकेंद्रित digital currency है, जो ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।"

दूसरे शब्दों में कहें तो -
"क्रिप्टोकरंसी एक vartual करंसी है, जिसका उस ऑनलाइन transection करने के लिए किया जाता है। जो किसी सेंट्रल ऑथेरिटी के नियंत्रण में नहीं होता है, इस वजह से इसकी value का निर्धारण किसी के हाथ में नहीं होता।"

cryptocurrency कैसे काम करती है?

यह एक डिजिटल करंसी की तरह है, जो Blockchain टेक्नोलॉजी पर कार्य करती है। इस टेक्नोलॉजी में कई ब्लॉक जो यूजर को रिप्रेजेंट करते है।


जिसमे किसी एक ट्रांसेक्शन कि सारी जानकारियों को cryptography के द्वारा सुरक्षित कर उसे समान भाग में विभक्त कर दिया जाता है।

इसमें किसी एक ब्लॉक में इसके chain की कुछ जानकारी के अलावा इसमें पहले और बाद में किए जाने वाले transection का भी डाटा crypted फॉर्म में होते हैं।

क्या है?
क्या है?
और digital currency में क्या अंतर है?
currency क्या है?
के क्या फायदे हैं?
के नुकसान।
का उपयोग।

Criptocurrency क्या है? जानिए क्या होती है क्रिप्टो करेंसी,वो भी आसान भाषा में। क्या है Cryptocurrency?"Cryptocurrency ए...
03/02/2022

Criptocurrency क्या है? जानिए क्या होती है क्रिप्टो करेंसी,वो भी आसान भाषा में।

क्या है Cryptocurrency?

"Cryptocurrency एक डिजिटल currency है, जिसका उपयोग सुरक्षित और बहुत तेजी से वर्तमान समय में ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है।"जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह डिजिटल रूप में होती है, इसका कोई भौतिक रूप नहीं होता, पर इसका यूज कर सकते हैं।

जिस प्रकार बैंक में हमारे द्वारा जमा किए गए cash डिजिटल फॉर्म में परिवर्तित कर दिए जाते हैं, और हम उससे किसी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता हैं।

उसी प्रकार किसी भी currency को क्रिप्टोकरंसी से change किया जा सकता है, और उसका उपयोग किया जा सकता है।

अलग क्यों है cryptocurrency आम करेंसी से ?

"वह बात जो cryptocurrency को आम currency की तुलना में भिन्न बनती है, वो है इसका सुरक्षित, निजी, और तेज़ होना। "

, , , , , , , , , , , , , , , , , , .

Crypto Currency को लेकर क्यों है, निवेशकों के मन में सरकार के प्रति आक्रोश। #हिन्दी, , ,  2022, , , , , , #बजट, , https:...
02/02/2022

Crypto Currency को लेकर क्यों है, निवेशकों के मन में सरकार के प्रति आक्रोश।
#हिन्दी, , , 2022, , , , , , #बजट, ,
https://01crunch.blogspot.com/?m=1

How to,why,news,technology,in hindi,the crunch,vehicle,India, Chhattisgarh,MP,UP,Bihar,education, money,health,top10,world, farming,geo,Dilli,hindi,in

Address

Ambikapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when One Crunch Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to One Crunch Hindi:

Share


Other News & Media Websites in Ambikapur

Show All

You may also like