Baat Ander Ki

Baat Ander Ki ambala local news information's.

04/10/2022
असंभव को संभव करने वाली भारतीय सेना नेअमरनाथ यात्रा:लैंड स्लाइड में बहे पुल को भारतीय सेना ने रिकॉर्ड समय में तैयार किया...
02/07/2022

असंभव को संभव करने वाली भारतीय सेना नेअमरनाथ यात्रा:लैंड स्लाइड में बहे पुल को भारतीय सेना ने रिकॉर्ड समय में तैयार किया, यात्रियों के 4 घंटे बचेंगे

आज से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आइटम्स पर लगा बैन, कानून का उल्लंघन करने पर लगेगा एक लाख का जुर्माना
01/07/2022

आज से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आइटम्स पर लगा बैन, कानून का उल्लंघन करने पर लगेगा एक लाख का जुर्माना

01/07/2022

कन्हैया लाल के दोनों आरोपियों को लेकर उदयपुर के वकीलों ने किया बड़ा ऐलान नही लड़ेगा कोई केस

29/06/2022

बिग ब्रेकिंग न्यूज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा
कल होना था विधानसभा में फलोर टेस्ट
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

29/06/2022

आपकी जेब पर बोझ फिर बढ़ने जा रहा है. अब दही, पनीर, शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद और लेबल-युक्त खाद्य पदार्थों पर भी GST लगेगा. साथ ही चेक जारी करने के एवज में बैंकों की तरफ से लिए जाने पर शुल्क पर भी जीएसटी देना पड़ेगा. इसके अलावा 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाने का फैसला किया गया है. अभी इसपर कोई टैक्स नहीं लगता है.

हरियाणा के सिरसा से पूर्व सांसद , पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ट नेता  डॉ अशोक तंवर जी को उनके  #जन्मदिन ...
12/02/2022

हरियाणा के सिरसा से पूर्व सांसद , पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ट नेता डॉ अशोक तंवर जी को उनके #जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं , अम्बाला से तंवर के खास सामजसेवी हन्नी रैना ने फूल देकर बधाई दिन।

पंडित_विनोद_शर्मा  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अंबाला से               पूर्व में विधायक रहे शर्मा जी के जन्मदिन पर 🌷🌻हार्द...
11/02/2022

पंडित_विनोद_शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अंबाला से
पूर्व में विधायक रहे शर्मा जी के जन्मदिन पर 🌷🌻हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं🎂🌻🌷

अम्बाला। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शनिवार को बलदेव नगर में गांधी पार्क के पास पूर्वांचल सरस्वती पूजा समिति की ओर से 9वा...
05/02/2022

अम्बाला। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शनिवार को बलदेव नगर में गांधी पार्क के पास पूर्वांचल सरस्वती पूजा समिति की ओर से 9वां विशाल सरस्वती पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अम्बाला शहर की लोकप्रिय मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
इस अवसर पर मेयर महोदया ने माता सरस्वती की वंदना की व ऋतुराज बसंत के आगमन की शुभकामनाएं दीं व छोटे-छोटे बच्चों को फूलों के हार पहनाकर उच्च शिक्षा का आशीर्वाद भी प्रदान किया। अपने संबोधन में मेयर महोदया ने बताया कि बसंत पंचमी का पौराणिक महत्व रामायण काल से जुड़ा हुआ है। जब भगवान राम मांं सीता को खोजते हुए वनों में भटक रहे थे तो दंडकारण्य वन में शबरी नामक भीलनी जो वर्षों से भगवान राम का इंतजार कर रही थी इसी बसंत पंचमी के दिन भगवान राम उसकी कुटिया में पधारे थे व शबरी के झूठे बेर खाए थे, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया। अधिकतर घरों में इस दिन पीला भोजन बनाया जाता है व पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं।
इसके पश्चात मेयर महोदया ने नई अनाज मंडी में सिंगला परिवार द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में शिरकत कर भंडारे का वितरण आरंभ करवाया तथा भंडारे में विशेष रूप से आमंत्रित महामंडलेश्वर 1008 स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने मेयर महोदया के सर पर हाथ रखकर इस पावन पर्व पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद राजेश मेहता, सरदूल सिंह, राकेश सिंगला, राजिंदर कौर व हजपा नेता श्री ब्रजलाल सिंगला, अशोक सोनी, सुधीर कौशल गोल्डी, कमल सिंगला, टेकचंद शर्मा, टोनी सुल्लर, प्रवीण चावला, सिदार्थ गुलाटी, जसबीर जस्सी तथा पार्टी प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता व विशाल राणा आदि मौजूद रहे।
फोटो-5 फरवरी 1-बलदेव नगर में गांधी पार्क के पास पूर्वांचल सरस्वती पूजा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना करती मेयर शक्तिरानी शर्मा।
फोटो-5 फरवरी 2-नई अनाज मंडी में आयोजित भंडारे के दौरान महामंडलेश्वर 1008 स्वामी कमलानंद गिरि से आशीर्वाद लेती मेयर शक्तिरानी शर्मा।

आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर अम्बाला शहर में अग्रसेन चौक पर ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा व कपड़ा मार्केट में आयोजित भंडा...
01/02/2022

आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर अम्बाला शहर में अग्रसेन चौक पर ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा व कपड़ा मार्केट में आयोजित भंडारे में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ

दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मेनी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🎉🎊🎈🎈🎉🎉🎂
30/01/2022

दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मेनी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🎉🎊🎈🎈🎉🎉🎂

29/01/2022

पंडित केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोरोना सेल्फ टेस्टिंग 900 किटें स्वास्थ्य विभाग को दी गई

प्यारी सी परी लवलीन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
25/01/2022

प्यारी सी परी लवलीन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मुकेश जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाला प्रत्येक हर साल नई सफलताएं लेकर और खुशियां लेकर आए ऐसी हम कामना करते ...
24/01/2022

मुकेश जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाला प्रत्येक हर साल नई सफलताएं लेकर और खुशियां लेकर आए ऐसी हम कामना करते हैं

निखिल सोबती व उनकी धर्मपत्नी दीपिका सोबती जी को  शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारक एवं बधाई
21/01/2022

निखिल सोबती व उनकी धर्मपत्नी दीपिका सोबती जी को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारक एवं बधाई

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला जी और अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ...
19/01/2022

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला जी और अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सर्राफ जी के निर्देशानुसार पर आज अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग की अंबाला विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंगला जी और उनकी पूरी टीम द्वारा अमर शहीद हुकुमचंद जैन जी का 164 वाँ शहीद दिवस मनाया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री पवन अग्रवाल जी उपस्थित रहे|अध्यक्ष अनीता सिंगला जी ने कहा शहीद हुकुमचंद जैन महान देश भगत व कुशल प्रशासक थे उनकी काबलियत को देखते हुए बहादुरशाह जफर ने उन्हें हासी, हिसार और करनाल जिले के कुछ गावों का कानूनगो नियुक्त किया था। 29 मई, 1857 को लाला हुकुम चंद तथा मुनीर बेग के नेतृत्व में जनता ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था।
इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज से अरुण गुप्ता जी लोकसभा अध्यक्ष, पायल गर्ग, रजनी गुप्ता, सपना गर्ग, सोनिया गोयल, सोनिका जैन, निधि जैन, कविता मित्तल, वंदना गोयल, वीना, अमित जैन, संजय जी, रोहित गर्ग जी, रजनीश कपूर, दिनेश जैन, अजय गर्ग, अमरजीत सिंह विकी, जीएस संधू, अनुज गुप्ता, राकेश गर्ग, सचिन गर्ग, पवन शर्मा, मनीष मित्तल, आशीष अग्रवाल, गगन जैन और याशिको अग्रवाल जी सहित आदि उपस्थित रहे|

18/01/2022

कृष्ण कृपा परिवार जिओ गिता युवा चेतना की तरफ से अंबाला शहर सब्जी मंडी और अन्य जगह पर मास्क बांटे और लोगों को जागृत किया क्या मकसद डालकर रखें जय श्री कृष्ण जय श्री राधे

आज अम्बाला शहर में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवी लाल जी चौक के जीर्णोदार के पश्चात चौक का उदघाटन हरियाणा प...
06/01/2022

आज अम्बाला शहर में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवी लाल जी चौक के जीर्णोदार के पश्चात चौक का उदघाटन हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री Dushyant Chautala जी व सांसद श्री रत्नलाल कटारिया जी के साथ किया।

06/01/2022

*हरियाणा के 6 और जिले रेड जोन में शामिल, अब 11 जिलों में शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार
#हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब छह और जिले रेड जोन में शामिल कर दिए गए है। इसके साथ ही रेड जोन वाले जिलों की संख्या 11 हो गई है। यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल व बाजार शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। *विशेष तौर पर 11 जिलों पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर के लिए नए नियम लागू किए है।* 12 जनवरी 2022 की सुबह 5 बजे तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि लागू रहेगी। इन 11 जिलों में सभी सिनेमाघर, थिएटर व मल्टीप्लेक्स तथा सभी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्टेडियम व स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। केवल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग संबंधी खिलाड़ियों को अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन की अनुमति होगी। किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडीयम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि प्रतिदिन पॉज़िटिव केसों के आधार पर, ग्रुप ए ज़िलों नामत- गुरुग्राम फ़रीदाबाद अंबाला, पंचकूला, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक, झज्जर और सोनीपत में कुछ और प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। इन 11 ज़िलों में सभी एंटरटेनमेंट पार्क और बिज़नेस टू बिज़नेस एग्जिबीशन पर भी प्रतिबंध रहेगा। यही नहीं, इन 11 ज़िलों में इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों के कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ़ के साथ काम करने की सलाह दी गई है। पंचकूला सहित इन 11 ज़िलों में मॉल और मार्केट शाम 6 बजे तक ही खुले रखे जा सकते हैं। इन ज़िलों में बार और रेस्टोरेंट 50% सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित होंगी। कोरोना के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

#हरियाणाराज्यआपदाप्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने "महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा" के नए आदेश जारी किए है। जिसमें दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा। एन जी ओ तथा शहरी स्थानीय निकायों को पब्लिक में मास्क वितरण की सलाह दी गई है। हरियाणा में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा। कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा और संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपया जुर्माना होगा। रात्रि 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

अम्बाला से सामजसेवी हन्नी रैना की माता रेणु रैना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं🎂🎂🎉🎁🎁🎂🎈🥳
05/01/2022

अम्बाला से सामजसेवी हन्नी रैना की माता रेणु रैना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं🎂🎂🎉🎁🎁🎂🎈🥳

वैश्य गौरव अवार्ड से सम्मानित हुई अनीता सिंगलाअंबाला शहर का किया नाम रोशनदिनांक 26 दिसंबर 2021 को अग्रवाल वैश्य समाज के ...
26/12/2021

वैश्य गौरव अवार्ड से सम्मानित हुई अनीता सिंगला
अंबाला शहर का किया नाम रोशन
दिनांक 26 दिसंबर 2021 को अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला जी की अध्यक्षता में फरीदाबाद में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया| इस वार्षिक उत्सव में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल जी, फरीदाबाद विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता जी, दिल्ली के पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल जी, अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सराफ जी, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला जी ने मिलकर अग्रवाल वैश्य समाज अंबाला विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंगला जी को वैश्य गौरव अवार्ड से सम्मानित किया| अनीता सिंगला जी लंबे अरसे से समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ी हुई है और समय-समय पर समाजहित कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई रही है| कोविड-19 दौर में भी अनीता सिंगला जी और उनकी पूरी टीम ने मिलकर जरूरतमंदों तक राशन, मास्क, सैनिटाइजर, और दवाईयां पहुंचाने का काम किया|इन्हें कार्य को देखते हुए अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग कि अंबाला विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंगला जी को वैश्य गौरव अवार्ड से सम्मानित किया| इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज टीम से सपना गर्ग, पायल गर्ग,यशू सिंगला आदि मौजूद रहे|

बड़े भाई प्रमोद वासन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बाबा श्याम उन पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें
26/12/2021

बड़े भाई प्रमोद वासन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बाबा श्याम उन पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें

अम्बाला शहर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2021 में मुख्यातिथि सांसद श्री रत्नलाल कटार...
12/12/2021

अम्बाला शहर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2021 में मुख्यातिथि सांसद श्री रत्नलाल कटारिया जी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया व विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया

नि:शुल्क मैडीकल, रक्त जांच एवं ई-सेवा कैम्प लगायापं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा पशुपति कुष्ठ आश्रम...
12/12/2021

नि:शुल्क मैडीकल, रक्त जांच एवं ई-सेवा कैम्प लगाया

पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा पशुपति कुष्ठ आश्रम में लगाए गए कैम्प में 93 लोगों ने उठाया लाभ
अम्बाला, 12 दिसम्बर। जरूरतमंदों व गरीबों की किसी न किसी रूप में लगातार पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट व अम्बाला शहर की प्रथम महिला मेयर शक्तिरानी शर्मा के सहयोग से निङशुल्क सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर रविवार को अम्बाला शहर के पशुपति कुष्ठ आश्रम मेंं एक नि:शुल्क मैडीकल, रक्त जांच एवं ई-सेवा कैम्प का आयोजन गया।
कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टैस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टैस्ट किए। साथ ही परिवार पहचान पत्र ई-श्रम कार्ड भी नि:शुल्क मौके पर ही बनाए गए। कैम्प में फिलाडेल्फिया (मिशन) अस्पताल से डा. सुनील सादिक (जनरल सर्जरी), डा. निखिल मेहता (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. के.जी. गुप्ता (सामान्य चिकित्सक), डा. दीक्षा, डा. ङ्क्षप्रसी अपनी सेवाएं दीं व रोगियों की जांच की। इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों व अन्य लोग जिन्हें जख्म थे उनकी पट्टियां भी की गईं।
इस कैम्प में कुल 93 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें से 23 लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाए गए। 39 लोगों ने अपने लैब टैस्ट करवाए। 31 लोगों की आंखें जांचीं गई जिनमें से 3 रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनके एक सप्ताह के अंदर-अंदर नि:शुल्क लैंस डाल दिए जाएंगे। पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के जनसेवकों ने बताया कि मिशन अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी समाजसेवा में अग्राणी है वे हमारे पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर इन नि:शुल्क जांच शिविरों में अपना सहयोग दे रहे हैं। कैम्प में मोबाइल वैन में लोगों का नि:शुल्क चैकअप किया गया। इस अवसर पर लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा जी का इन कैम्पों को लगाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वे इस तरह के कैम्प लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। वहीं, लोगों को अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं। वहीं, मिशन अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि यहां करीब त्वचा रोग, एलर्जी, पाचन आदि की समस्याओं से ग्रस्त लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
12 दिसम्बर कैम्प1-पशुपपति कुष्ठ आश्रम में लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाते लोग।
12 दिसम्बर कैम्प2-बुजुर्ग महिला के नेत्रों की जांच करता डाक्टर।
12 दिसम्बर कैम्प3-महिला की जांच के बाद पर्ची पर दवाइयां लिखता डाक्टर।
12 दिसम्बर कैम्प4-एक बुुजुर्ग आदमी की पैर पर लगी चोट पर पट्टी करती नर्स।

कृष्ण सेठी और कमलेश सेठी जी को 44 एनिवर्सरी पर हार्दिक शुभकामनाएं💐🎈🎉🎁🎁🎁🎁🎉🎁💐💐🎂
06/12/2021

कृष्ण सेठी और कमलेश सेठी जी को 44 एनिवर्सरी पर हार्दिक शुभकामनाएं💐🎈🎉🎁🎁🎁🎁🎉🎁💐💐🎂

आज निशुल्क मेडिकल, रक्त जांच एवं ई-सेवा कैंप का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर, श्री गुरु रविदास बस्ती मे किया गया।
05/12/2021

आज निशुल्क मेडिकल, रक्त जांच एवं ई-सेवा कैंप का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर, श्री गुरु रविदास बस्ती मे किया गया।

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बलदेव नगर में लोगों को बांटे ई-श्रमिक कार्डअम्बाला। शनिवार को दोपहर 3 बजे अम्बाला शहर की प्रथम म...
04/12/2021

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बलदेव नगर में लोगों को बांटे ई-श्रमिक कार्ड

अम्बाला। शनिवार को दोपहर 3 बजे अम्बाला शहर की प्रथम महिला मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बलदेव नगर के शनिदेव मंदिर में लोगों को ई-श्रमिक कार्ड बांटे। पिछले एक महीने से हम सभी लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बना रहे हैं। इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि सभी लोग अपने ई-श्रमिक कार्ड बनवाएं। इसका फायदा उन्हें भविष्य में भी होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आय 1.80 लाख रुपए से कम है वे अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि चाहे कोई रेहड़ी वाले हैं, फड़ी वाले हैं, सफाई कर्मचारी हैं मजदूरी करने वाले वे लोग अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह पात्र लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाते रहेंगे।
इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बताया कि रविवार को भी श्री गुरु रविदास मंदिर, श्री गुरु रविदास बस्ती में पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक नि:शुल्क मैडीकल, रक्त जांच एवं ई-सेवा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टैस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टैस्ट किए जाएंगे साथ ही परिवार पहचान पत्र ई-श्रम कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र भी नि:शुल्क मौके पर ही बनाए जाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा जनचेतना पार्टी के कार्यकत्र्ता अशोक सोनी, यश सूदन, लखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह, मदनलाल, सिदार्थ शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, विनय बख्शी, पार्षद सरदूल , नीना शर्मा आदि मौजूद रहे।

विशाल और सोनिया की शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं 🎁🎁🎁🎊💐💐💐💐🎁💐👌🏼🥳🎈🎂
29/11/2021

विशाल और सोनिया की शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं 🎁🎁🎁🎊💐💐💐💐🎁💐👌🏼🥳🎈🎂

विमल कुमार टिंकू पुनियानी सीमा पुनियानी जी को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं,🎊🎊🎊💐💐💐💐💐🎉🎉🎂
29/11/2021

विमल कुमार टिंकू पुनियानी सीमा पुनियानी जी को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं,🎊🎊🎊💐💐💐💐💐🎉🎉🎂

नेपाल रोलर स्केटिंग एसोसिएशन विराटनगर मोरंग डावरा में दूसरा इंडो नेपाल कॉम्पिटिशन करवा गया जिसमें भारत के तारफ का कहना ह...
26/11/2021

नेपाल रोलर स्केटिंग एसोसिएशन विराटनगर मोरंग
डावरा में दूसरा इंडो नेपाल कॉम्पिटिशन करवा गया जिसमें भारत के तारफ का कहना है कि पंजाब हरियाणा महाराष्ट्र हिमाचल गुजरात (भचाऊ) ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया
जिसमें अम्बाला के अंबाला रोलर स्केटिंग अकादमी पुलिस लाइन अंबाला के 6 स्केटर्स ने अलग अलग एज ग्रुप मे बहतरीन परदर्शन करते हुवे

चैतन्य आयु समूह अंडर-17 ने 2 स्वर्ण
गुरंजन कौर आयु वर्ग अंडर -8 (लड़कियां) 1 स्वर्ण 1 कांस्य
हरप्रीत एज ग्रुप अंडर-10 2 गोल्ड
नवीन आयु समूह- 12 मई 2 स्वर्ण
नमन आयु समूह अंडर -6 ने 2 स्वर्ण
रोहित.उम्र ग्रुप अंडर-8 (लड़कों)1 ब्रॉन्ज 1 सिलवर हासिल कर अपना अपने दश का नाम रोशन किया है
सब बच्चो के माता-पिता इसका श्रेय कोच नितिन सैनी को दिया
जो कड़ी मेहनत और लगान के साथ बचाओ को अभ्यास करवाते है साथ ही अंबाला वापीस आने पर माता-पिता और अंबालावासियो ने बच्चों और कोच नितिन सैनी का जोरदार स्वागत किया। अंबाला के विधायक असीम गोयल जी ने बच्चों से मिल उन्हे आशीर्वाद दिया।

विवेक भाटिया के जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं,,,,🎁🎁🎁🎂🎂🎂🎊🎊🎉🎉🥳🥳🎈💐
25/11/2021

विवेक भाटिया के जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं,,,,🎁🎁🎁🎂🎂🎂🎊🎊🎉🎉🥳🥳🎈💐

अंबाला शहर से अशोक तवर के खास समाजसेवी हनी रैना ने अशोक तंवर के तृणमूल कांग्रेस में ज्वाइन करने पर दी बधाई
23/11/2021

अंबाला शहर से अशोक तवर के खास समाजसेवी हनी रैना ने अशोक तंवर के तृणमूल कांग्रेस में ज्वाइन करने पर दी बधाई

अंबाला मीडिया ग्रुप के पत्रकार पंखिल वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,,,🎂🎂🎂🎈🎉🎊🎁🎂🎈🎉🎊
21/11/2021

अंबाला मीडिया ग्रुप के पत्रकार पंखिल वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,,,🎂🎂🎂🎈🎉🎊🎁🎂🎈🎉🎊

अंबाला के वरिष्ठ पत्रकार तरुण कपूर जी को जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।
20/11/2021

अंबाला के वरिष्ठ पत्रकार तरुण कपूर जी को जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।

Address

Ambala

Telephone

+919416666053

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baat Ander Ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share