Joria - जोड़िया

  • Home
  • Joria - जोड़िया

Joria - जोड़िया इस पेज पर जोड़िया गांव से जुड़ी जानकारी आपको मिलती रहेगी.

जोड़िया गांव में बंदरों के आतंक से कब मिलेगी मुक्ति?
21/06/2025

जोड़िया गांव में बंदरों के आतंक से कब मिलेगी मुक्ति?

21/06/2025

जोड़िया गांव में बंदरों का आतंक
कवरेज: News 18 राजस्थान

जोड़िया गांव में बंदरों का आतंक कवरेज: पत्रिका
21/06/2025

जोड़िया गांव में बंदरों का आतंक
कवरेज: पत्रिका

21/06/2025

जोड़िया गांव में बंदरों का आतंक

शेरपुर से ग़ैलपुर सड़क निर्माण की जानकारी, हालांकि इसमें देखभाल कब तक की जाएगी वह तारीख अंकित नहीं है. यह बोर्ड भी विशेष ...
16/06/2025

शेरपुर से ग़ैलपुर सड़क निर्माण की जानकारी, हालांकि इसमें देखभाल कब तक की जाएगी वह तारीख अंकित नहीं है.

यह बोर्ड भी विशेष जगह लगाया गया है, जहां कम लोगों का ध्यान जा सके.

19/01/2025

गांव में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है, एक दिन ऐसा आयेगा गांव वालों का रहना मुश्किल हो जायेगा, इसके लिए सभी को मिलकर बंदरों को गांव से बाहर करवाना चाहिए

03/01/2025

जोड़िया गांव में काफी कुएं खुले हैं... सरपंच और प्रशासन ऐसे कुएं को चिन्हित का ढकवाने का काम करें बाकी कमेंट्स में साथी बता दे की कहां-कहां कुएं और बोरवेल खुले हैं.

08/11/2024

तिजारा से दिल्ली के लिए सुबह 5 बजे एक नई रोडवेज बस का संचालन करवाया है, लगभग एक हफ्ते में सभी चीजें पूरी होने के बाद सुबह 5 बजे तिजारा से दिल्ली के लिए बस चलेगी. पहले हरियाणा आती थी वह बंद हो गई.

जोड़िया से जयपुर जाने वाली बस बंद होगी. क्योंकि वह बिना परमिट के चल रही थी. RTO कभी भी उसको बंद करवा सकता है.

ग्राम जोड़ियां की तरफ से माननीय सांसद भूपेंद्र यादव जी का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने जोड़ियां की वर्षों पुरानी समस्या को ...
16/08/2024

ग्राम जोड़ियां की तरफ से माननीय सांसद भूपेंद्र यादव जी का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने जोड़ियां की वर्षों पुरानी समस्या को सांसद बनते ही ठीक कर दिया. इस काम के लिए पूर्व विधायक रामहेत यादव का पूरा सहयोग रहा है उनको भी धन्यवाद. Bhupender Yadav BJP Ramhet Singh Yadav

14/08/2024

*खैरथल बनेगा ग्रेटर खैरथल, खैरथल से शेखपुर अहीर की 41 किमी लंबी सड़क व शेरपुर (कोटकासिम) से गेलपुर तक सड़क का होगा निर्माण*
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर लोकसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने बुधवार को तिरंगा यात्रा को बंबोरा घाटा स्थित हनुमान मंदिर से तिरंगा लहराकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने खैरथल को ग्रेटर खैरथल बनाने की बात कही। साथ ही केंद्रीय फंड से खैरथल से शेखपुर अहीर सड़क निर्माण जो की खैरथल से आरंभ होकर बघेरी कलां, माचरौली, दौलतपुर, बीबीरानी, जलालपुर, जोड़िया, भिनोलिया, शेखपुर अहीर तक 41 किलोमीटर की सड़क 61.5 करोड़ रुपए तथा शेरपुर (कोटकासिम) से गेलपुर तक सड़क निर्माण जो कि शेरपुर (कोटकासिम) से आरंभ होकर जोड़िया, भौंकर, गेलपुर तक की सड़क 17.5 करोड रुपए में बनाने की घोषणा की, दिल्ली से बांद्रा जाने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस की खैरथल में ठहराव की घोषणा की। जिसके तहत बांद्रा टर्मिनस प्रातः 8:57 दिल्ली से चलकर प्रातः 10:57 पर खैरथल में रुक कर अपने गंतव्य बांद्रा को जाएगी

14/08/2024

Good News

भूपेंद्र यादव जी के प्रयासों से शेरपुर से गैलपुर तक 10 किलोमीटर का डबल रोड का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.

19/03/2024

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Joria - जोड़िया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share