Rajasthan Update

Rajasthan Update राजस्थान विधानसभा चुनाव व राजस्थान से जुड़ी हर अपडेट के लिए फॉलो करें!

पाली:टैंक से पानी निकालते वक्त डूबी 8 साल की बच्ची:छोटा भाई मदद के लिए भागकर पड़ोस में गया, लौटा तब तक मर चुकी थी बहन    ...
03/02/2025

पाली:टैंक से पानी निकालते वक्त डूबी 8 साल की बच्ची:छोटा भाई मदद के लिए भागकर पड़ोस में गया, लौटा तब तक मर चुकी थी बहन
Rajasthan Update

पाली:मासूम पर टूट पड़े कुत्ते, बचाने गए पिता को नोचा:ताऊ ने कहा- कुछ सेकेंड की देर होती तो फाड़ डालते; भाई के साथ खेल रहा ...
03/02/2025

पाली:मासूम पर टूट पड़े कुत्ते, बचाने गए पिता को नोचा:ताऊ ने कहा- कुछ सेकेंड की देर होती तो फाड़ डालते; भाई के साथ खेल रहा था

03/02/2025

तिजारा में रसोई में लगी भीषण आग:पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलसे, आग बुझाने के प्रयास में दम घुटने से हुए बेहोश

03/02/2025

किशनगढ़ बास ग्राम पंचायत पुर से पूर्व सरपंच गोविंद सिंह चौहान का इंटरव्यू देखिए

02/02/2025

कोटकासिम :ग्राउंड में खेलने गए बच्चों को नीले रंग की पोटली में एक सिर दिखा। यह 24 घंटे का नवजात बच्चा था। गले पर कपड़े की रस्सी कसी हुई थी। सीने के नीचे का हिस्सा कुत्ते खा चुके थे। इस हाल में बच्चा देख सनसनी फैल गई। घटना खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम थाना इलाके के पाटन अहीर कांग की है। बॉडी को रविवार शाम 4.15 बजे कोटकासिम हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर ने कहा- जेंडर तक पता नहीं लगा पाए।
Rajasthan Update

कोटकासिम :ग्राउंड में खेलने गए बच्चों को नीले रंग की पोटली में एक सिर दिखा। यह 24 घंटे का नवजात बच्चा था। गले पर कपड़े क...
02/02/2025

कोटकासिम :ग्राउंड में खेलने गए बच्चों को नीले रंग की पोटली में एक सिर दिखा। यह 24 घंटे का नवजात बच्चा था। गले पर कपड़े की रस्सी कसी हुई थी। सीने के नीचे का हिस्सा कुत्ते खा चुके थे। इस हाल में बच्चा देख सनसनी फैल गई। घटना खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम थाना इलाके के पाटन अहीर कांग की है। बॉडी को रविवार शाम 4.15 बजे कोटकासिम हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर ने कहा- जेंडर तक पता नहीं लगा पाए।

कोटकासिम थाने के एएसआई ओम प्रकाश ने बताया-पाटन अहीर गांव के कोटकासिम रोड पर एक खेल मैदान है। रविवार होने के कारण दोपहर 2 बजे गांव के कुछ बच्चे मैदान में खेलने पहुंचे। वहां एक ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में एक नीले रंग के कपड़े में बंधा बच्चे का सिर नजर आया।
Rajasthan Update

भरतपुर :चारपाई पर मरीजों का इलाज,पेड़ों पर टांगी ड्रिप की बोतलें,शादी समारोह में मटर-पनीर खाकर 60 लोग बीमार हुए; गांव में...
02/02/2025

भरतपुर :चारपाई पर मरीजों का इलाज,पेड़ों पर टांगी ड्रिप की बोतलें,शादी समारोह में मटर-पनीर खाकर 60 लोग बीमार हुए; गांव में पहुंची मेडिकल टीम
Rajasthan Update Bhiwadi police

02/02/2025

मुंडावर ग्राम पंचायत अजरका से सरपंच पद का भावी उम्मीदवार चरण सिंह चौधरी का इंटरव्यू देखिए

02/02/2025

*भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर में 241 यूनिट रक्तदान*

*हिल व्यू गार्डन के आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों द्वारा सेना की मेडिकल टीम का भव्य स्वागत*

भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए हिल व्यू गार्डन आरडब्ल्यूए द्वारा सोसाइटी परिसर एनर्जी क्लब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
हिल व्यू गार्डन आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए कैंप संजोयक दिनेश बेदी का भारतीय सेना के लिए 55 वां रक्तदान शिविर है जो हिल व्यू गार्डन सोसायटी में सोसायटी में लगाया गया है।
शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केन्द्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम सूबेदार जगदीश चंद्र जी, हवलदार तेलंग एस एस के नेतृत्व में रक्त एकत्र करने आई।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन हिल व्यू गार्डन के भूतपूर्व एवं वर्तमान सेना के अधिकारियों कर्नल अशोक यादव, राकेश शर्मा, जे आर यादव, रमेश शर्मा, अरुण पांडे, राजू शर्मा, राजू चौहान, नरेंद्र यादव, कुलदीप सिंह, अजमेर सिंह द्वारा भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सेना की टीम का स्वागत ढोल नगाड़े और माला पहनाकर स्वागत किया गया और देश भक्ति के गानों को बजाते हुए पूरे दिन कैंप चलता रहा।
भारतीय सेना हमारी शान है सभी भारतीयों को भारत देश के बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा कर रही भारतीय सेना के लिए हमें कुछ ना कुछ करना चाहिए और इसी भावना के चलते रक्तवीरों में अपार जोश दिखा कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान किया जाए।
हिल व्यू गार्डन सोसायटी की आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी के अथक प्रयास की वजह से शिविर की तैयारी बड़ी धूमधाम और सुनियोजित तरीके से की गई, आरडब्ल्यूए द्वारा 55वा रक्तदान शिविर लगाने वाले भिवाड़ी के समाजसेवी दिनेश बेदी को सम्मानित भी किया गया और 241 यूनिट रक्त एकत्रित किया और रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को मेडल पहनाकर और आर्मी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया !

बीकानेर में 2 फरवरी को 3.6 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र महासमर था। लोग घबराए, लेकिन कोई नुकसान नहीं ह...
02/02/2025

बीकानेर में 2 फरवरी को 3.6 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र महासमर था। लोग घबराए, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
#भूकंप

02/02/2025

Bikaner : बीकानेर में भूकंप के झटके, एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका हुआ महसूस

02/02/2025

उड़ता राजस्थान’, 26 लाख लोग ड्रग्स एडिक्ट:इनमें 3 लाख नाबालिग, महिलाएं झाड़ू-मेहंदी कोन में कर रहीं सप्लाई, कोचिंग-यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स निशाने पर

02/02/2025

सीकर में पीटीआई के शव को चूहों ने कुतरा: सरकारी हॉस्पिटल में अंगुलियों-होठों को काट रहे थे, दोस्त ने भगाया

01/02/2025

भिवाड़ी पुलिस जिले में चलाया गया धरपकड़ अभियान 79 लोगों की हुई गिरफ्तारी, हथियार भी हुए बरामद व हिस्ट्रीसीटर भी गिरफ्तार।
Rajasthan Update Bhiwadi police

01/02/2025

कोटा में पढ़ते समय 10वीं के छात्र को हार्ट-अटैक, मौत: जोर से चीख निकली और बिस्तर पर गिर गया, CPR देने के बाद भी नहीं बचा

01/02/2025

भिवाड़ी में सुमित्रा मिश्रा बनी नई एडीएम:कोटकासिम में रेखा यादव को किया नियुक्त, 113 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

01/02/2025

बाड़मेर :बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी में बवाल: मजदूर की मौत के बाद ऑफिस में जमकर तोड़फोड़, बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा, पुलिस पर पथराव

01/02/2025

बजट के बाद ऊपरी स्तर से 829 अंक गिरा बाजार:सेंसेक्स में 420 अंक और निफ्टी में 140 अंक की गिरावट, मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली

Address

Bhiwadi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthan Update:

Videos

Share