Vanchit Swar

Vanchit Swar Page of Weekly Newspaper Vanchit Swar.
संपादक -एड.डॉ प्रमोद कु?

12/10/2024

वंचितों की सशक्त अभिब्यक्ति, साप्ताहिक वंचित स्वर, वंचित स्वर न्यूज़ पोर्टल, vanchit swar news यूट्यूब चैनल को सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें, विगत 14 वर्षों से संचालित

कोटद्वार गढ़वाल दिनांक 21 सितंबर की सुबह द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव निवासी मोहन सिंह के 7 वर्षीय बालक कार्तिक पर सुबह...
24/09/2024

कोटद्वार गढ़वाल दिनांक 21 सितंबर की सुबह द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव निवासी मोहन सिंह के 7 वर्षीय बालक कार्तिक पर सुबह लगभग 7 बजे ही घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, वर्तमान में बच्चे का उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है, घायल बच्चे के पिता मोहन सिंह अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्ति हैं व मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, परिवार की अत्यंत कमजोर आर्थिक स्थिति और ऊपर से बच्चे पर हुए बाघ के प्राण घातक हमले की घटना का संज्ञान लेते हुए, आज दिनांक 24 सितम्बर 2024 को उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित शैलशिल्पी विकास संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मिलने उनके गांव ठांगर विकासखण्ड द्वारीखाल पहुंचा, तथा तत्काल संगठन द्वारा पीड़ित परिवार को 17,100 रूपये (सत्रह हजार एक सौ रुपए) की सहायता राशि घायल बच्चे की माता करीना देवी को प्रदान की गई। उक्त धनराशि शैलशिल्पी विकास संगठन की ब्लॉक कमेटी द्वारीखाल की पहल पर एकत्रित की गई थी। पीड़ित के गांव पहुंचे शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य, द्वारीखाल ब्लॉक संरक्षक विजेंद्र रिंगोडी, महासचिव एवम् ब्लॉक प्रभारी द्वारीखाल सतीश प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मप्रकाश, ब्लॉक सचिव ओमप्रकाश, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल अमोला, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुनील रिंगोड़ी, राजेंद्र सिंह नेगी,सैनसिंह धापा, संदीप कुमार,आदि मौजूद थे।

कोटद्वार गढ़वाल दिनांक 21 सितंबर की सुबह द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव निवासी मोहन सिंह के 7 वर्षीय बालक कार्तिक पर ...

कोटद्वार गढ़वाल आज 24 सितंबर 2024 को शैलशिल्पी विकास संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव जा रहा है,...
24/09/2024

कोटद्वार गढ़वाल आज 24 सितंबर 2024 को शैलशिल्पी विकास संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव जा रहा है, उक्त गांव में विगत 21 सितंबर की सुबह बाघ के हमले में 7 वर्षीय बालक कार्तिक गंभीर रूप से घायल हुवा था जिसका उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है,पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति का गरीब परिवार है, घायल बच्चे के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का बमुश्किल भरण पोषण करते है, संगठन द्वारा आज पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। शैलशिल्पी विकास संगठन के माध्यम से बाघ की दहशत से जूझ रहे द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव की स्थलीय रिपोर्ट अतिशीघ्र शासन- प्रशासन को भेजी जाएगी।

कोटद्वार गढ़वाल आज 24 सितंबर 2024 को शैलशिल्पी विकास संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव जा रहा ह...

देहरादून आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आवाज सुनो पहाड़ो की शारदा स्वर संगम कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना में प्...
23/09/2024

देहरादून आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आवाज सुनो पहाड़ो की शारदा स्वर संगम कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। डॉ सोनी को यह सम्मान आवाज सुनो पहाड़ो की के संयोजक नरेंद्र रौथाण व जौनसार भाबर का प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ नंद लाल भारती ने दिया। डॉ सोनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पौधे उपहार में भेंट करने तथा जन्मदिन पर पौधा लगाने के लिए जन जन को जागरूक व प्रेरित करने के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा हैं। नरेंद्र रौथाण ने कहा असली पहाड़ो की आवाज तो अपने हरे वस्त्रों से डॉ सोनी कई वर्षों से दे रहे हैं वही डॉ भारती ने वृक्षमित्र को बधाइयां देते हुए कहा प्राणदायिनी पेड़ पौधों को बचाना अपने आप में त्याग हैं जो आप कर रहे हैं। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी, हास्य कलाकार घन्नान्द, बीरेंद्र डंगवाल, किरन सोनी, कविलाश नेगी आरती बडोला आदि उपस्थित थे।

देहरादून आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आवाज सुनो पहाड़ो की शारदा स्वर संगम कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलान...

कपकोट (बागेश्वर) मूल रूप से कपकोट तहसील के रहने वाले पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से राजनीत...
20/09/2024

कपकोट (बागेश्वर) मूल रूप से कपकोट तहसील के रहने वाले पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से राजनीति विज्ञान विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले दीपक कुमार नेट जेआरएफ और यू सेट जैसी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके है। वर्तमान में दीपक कुमार डॉ बृजेश कुमार जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर पी. जी. कॉलेज रानीखेत के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। दीपक कुमार की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चौड़ा, हाईस्कूल तथा इंटर की शिक्षा इंटर कॉलेज चौड़ास्थल और उच्च शिक्षा एस....

कपकोट (बागेश्वर) मूल रूप से कपकोट तहसील के रहने वाले पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से .....

अल्मोड़ा आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन हवालबाग व लमगड़ा विकासखंड का एक दिवसीय शैक्षिक...
19/09/2024

अल्मोड़ा आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन हवालबाग व लमगड़ा विकासखंड का एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुंदर लाल आर्य ने किया! संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल ने किया! संगोष्ठी में वक्ताओं ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक शिक्षक के गुणवत्ता पर कार्य करने के लिए अपने विचार रखे और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने पर बल दिया गया!...

अल्मोड़ा आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन हवालबाग व लमगड़ा विकासखंड का एक दिवसीय शैक.....

देहरादून अखिल भारतीय बोक्सा जनजाति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन लाल नहीं रहे। उनका निधन आज हुआ। अंतिम संस्कार पछवादून ...
19/09/2024

देहरादून अखिल भारतीय बोक्सा जनजाति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन लाल नहीं रहे। उनका निधन आज हुआ। अंतिम संस्कार पछवादून की प्रसिद्ध आसन नदी के तट पर किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पुत्र के द्वारा अग्नि दी गई। पछुआदून के प्रसिद्ध समाजसेवी के रूप में उन्होंने अपनी छवि बनाई थी। उनके पुत्र द्वारा बताया गया कि केवल एक ही कसक उनके मन में रह गई थी कि उन्हें किसी भी सरकार द्वारा उनकी योग्यता एवं कार्यों के आधार पर सम्मान नहीं दिया। गया अर्थात सरकार में कभी भी उचित दायित्व प्रदान नहीं किया गया। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। वह बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे। वर्तमान में इस विद्यालय में 690 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। विभिन्न विषयों का संचालन यहां पर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर उन्होंने कई विद्यालय खुलवाए, उनको संचालित करवाया। इसके साथ ही साथ वे विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे संगठनों में मार्गदर्शन करते रहे। उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के भी वे सलाहकार रहे। उन्होंने अपने जीवन में अपनी चार पीढियों को एक साथ देखा है। उनकी पोती सीमा नेगी इस समय सहसपुर की ब्लॉक प्रमुख है। उन्होंने चकराता विधानसभा से पूर्व मंत्री गुलाब सिंह के विरोध में चुनाव भी लड़ने का इतिहास बनाया था। शोकाकुल परिवार में उनके तीन पुत्र हुकम सिंह, तेजपाल सिंह, महेंद्र सिंह एवं पूरे परिवार के साथ ही स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय धर्मावला से डॉ अनुज सिंघल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य डॉ जितेंद्र सिंह बटोइया, पछवादून कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश नेगी ओएनजीसी से अधिकारी रणवीर सिंह तोमर शिक्षा एसोसिएशन के अध्यक्ष केसर सिंह राय ग्राम प्रधान मुस्कान कोमल एवं बीडीसी पियूष गुप्ता पूर्व बीडीसी मंगतू सिंह पूर्व स्टेशन मास्टर शमशेर सिंह पूर्व कानूनगो हुकम सिंह बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के प्रबंधक नूर अहमद प्रधानाचार्य बी एस राणा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मानसिंह सतीश कुमार पूर्व प्रधान खेम सिंह योगराज सिंह इत्यादि सहित हजारों लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में प्रतिभाग किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए उनके सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्य के लिए सदैव उन्हें याद किया जाता रहेगा। शोक संदेश भेजने वालों में उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष करमराम भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति उत्तराखंड शामिल रहे।

देहरादून अखिल भारतीय बोक्सा जनजाति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन लाल नहीं रहे। उनका निधन आज हुआ। अंतिम संस्कार .....

टिहरी दिनांक 18 सितंबर 2024 को प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी का घनसाली आगमन पर अंबेडकर जन विकास समिति के महासचिव बॉ...
18/09/2024

टिहरी दिनांक 18 सितंबर 2024 को प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी का घनसाली आगमन पर अंबेडकर जन विकास समिति के महासचिव बॉबी श्रीयाल के साथ समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका गर्म जोशी से हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया। घनसाली आगमन के दौरान प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी ने उनका अभिनंदन स्वीकार किया। तत्पश्चात बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो की शपथ दिलाई गई। वहीं सागर रावण जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी हरिद्वार ने बताया कि खराब मौसम होने के बावजूद सोनू लाठी ने घनसाली में भीम आर्मी अध्यक्ष विधानसभा नरेंद्र नगर के जगदीश शाह के साथ अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की। सोनू लाठी ने कहा कि भीम आर्मी एक सामाजिक संगठन है, जो बहुजन समाज पर जुल्म अत्याचार के खिलाफ बनी है।...

टिहरी दिनांक 18 सितंबर 2024 को प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी का घनसाली आगमन पर अंबेडकर जन विकास समिति के महासचिव ...

दिल्ली हिमालयी भू-भाग और समाजों की नवीन चुनौतियों के अनुरूप अनुसंधान के नए क्षेत्र तलाशने होंगे। यह बात पर्यावरण वन और ज...
18/09/2024

दिल्ली हिमालयी भू-भाग और समाजों की नवीन चुनौतियों के अनुरूप अनुसंधान के नए क्षेत्र तलाशने होंगे। यह बात पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की संयुक्त सचिव नमिता प्रसाद ने राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन (एनएमएचएस) की दिल्ली में संपन्न वैज्ञानिक एवं तकनीकी सलाहकार समिति की 25 वीं बैठक के दौरान कही। इस बैठक से लौटकर एनएमएचएस प्रभारी नोडल अधिकारी इ0 एम0 एस 0 लोधी ने बताई। यह बैठक तीस्ता कांफ्रेस हॉल पर्यावरण मंत्रालय में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस बैठक में चयनित 26 से अधिक अनुसंधान परियोजना प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण हुआ और उनमें से 1 दर्जन को अनुदान हेतु अगले चरण में भेजने का निर्णय लिया गया। जल संसाधन प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण ,हानिप्रद पदार्थाें का प्रबंधन, संरचनात्मक निर्माण अनुसंधान, सहित आजीविका विकल्पों से जुड़े अनुसंधान प्रस्तावों पर विशेषज्ञों ने मूल्यांकन किया और शीर्ष कमेटी के अंतिम अनुमोदन हेतु परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति दी। बैठक में मेघालय हेतु एक हिम नेचर लर्निन सेंटर बनाने पर भी चर्चा की गई। प्रभारी नोडल ने बताया कि इस बैठक की प्रमुख संयुक्त सचिव के निर्देशन में जल्द ही एनएमएचएस की अनुसंधान प्रस्तावों हेतु इस वर्ष की दूसरी आवेदन निकाली जाएगी जिसमें अन्य अनुसंधान परियोजनाओं हेतु प्रस्ताव मांगे जाएंगे। हिमालयी राज्यों में नवीन अनुसंधान क्षेत्रों व परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एनएमएचएस डेटाबेस को भी और अधिक व्यापक और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया। प्रभारी नोडल लोधी ने बताया कि मिशन में अब तक 206 से अधिक अनुसंधान परियोजनाओं में से 150 से अधिक पूरी हो चुकी है। जिसमें 60 से अधिक एसओपी, लगभग 14 से अधिक छोटे बड़े नए मॉडल, 20 से अधिक पेटेंट और तीन औद्योगिक अनुबंध शामिल है। उन्होंने बताया कि नवीन मॉडलों व अनुसंधानों को अन्य हिमालयी राज्यों में अनुप्रयोग के प्रयास जारी हैं। इस बैठक में समय विस्तार हेतु तीन अनुसंधान और दो फैलोशिप परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में, सविच डीएसटी प्रतिनिधि स्वाति जैंन, डोनर प्रतितिधि, विभिन्न राज्यों के प्रमुख सचिवों के प्रतिनिधि, अमेटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0 के कोहली,, वीपीकेएएस के प्रो0 जे0 के0 बिष्ट, दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो0 वी0 के मिनौचा, त्रिभुवन कॉलेज राजस्थान के निदेशक प्रो0 जे0 के0 गर्ग, डब्लू0 डब्लू0 एफ0 के प्रतिनिधि, माउंटेन डिविजन प्रमुख डॉ सुजैन जॉर्ज, दिनेश राणा, एनएमएचएस से पुनीत सिराड़ी, गगन पंत, जगदीश जोशी, डॉ प्रतिभा बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।

दिल्ली हिमालयी भू-भाग और समाजों की नवीन चुनौतियों के अनुरूप अनुसंधान के नए क्षेत्र तलाशने होंगे। यह बात पर्यावरण ....

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में शिक्षक, व...
18/09/2024

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में शिक्षक, विद्यार्थियों, कर्मचारियों के साथ समाज के लोगों को मानसिक अवसाद जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। जो चिंता का विषय है। तनाव के बढ़ने से देश, परिवार एवं समाज में विखंडन हो रहा है। तनाव आदि मानसिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में हैप्पीनेस लैब की स्थापना की जा रही है और अल्मोड़ा परिसर के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। कुलपति प्रो बिष्ट ने आगे बताया कि इस हैप्पीनेस लैब में सभी को तनाव प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए दिनांक 19 सितंबर, 2024 को हैप्पीनेस लैब के उद्घाटन के साथ ही चार दिवसीय कार्यशाला का संचालन मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो मधुलता नयाल के संयोजन में किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा तनाव, व्यवहार, अवसाद आदि पर चर्चा के साथ रोगियों को खुश रहने, तनाव मुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में श.....

टिहरी पहले गांव का जीवन भी अजीब सा होता था जहां संसाधन न होने पर भी लोग सकून से रहते थे आपसी मेल मिलाप से जीते थे उन्हें...
17/09/2024

टिहरी पहले गांव का जीवन भी अजीब सा होता था जहां संसाधन न होने पर भी लोग सकून से रहते थे आपसी मेल मिलाप से जीते थे उन्हें किसी भी बात की फिक्र नही होती थी कोई जरूरत पड़े तो वैकल्पिक वस्तु को खोज लेते थे बात हो रही हैं मेहंदी के पौधे की पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं हमारे पूर्वज भी बहुत शौकिया मिजाज के होते थे और शादी, कौथिक या पारिवारिक कार्यो पर महिलाएं सवरती थी तथा अपने हाथों में मेहंदी लगाते थे उस समय बाजार में मेहंदी आती नही होगी उन्होंने इसके एवज में मेंहदी का पौधा ढूढ़ निकाला। डॉ सोनी कहते हैं खुद मैंने यह मेहंदी लगाई हैं इस पौधें के पत्तियां निकालते थे और शीलपट्टे में बारीक पीसते थे उसे गाडा रंग के लिए चाय पत्ती या दाड़िम (अनार) के छिलके पीसकर मिला देते थे रात को अपने हाथों में लगा लेते थे सुबह हाथों में मेहंदी का रंग देता था उस समय युवक युवतियां, महिलाएं और दूल्हा दुल्हन अपने हाथों में इसी पौधे के पत्तो की मेहंदी लगाया करते थे इसके लिए इनके पत्तियों को सुखाकर पॉवडर बनाकर रखते थे उस समय भी मेहंदी की रस्म निभाई जाती होगी इसीलिए तो इस पौधे की खोज हुई। कैसा होगा वह जमाना जहां उन्होंने अपना जीवन निभाया। इस पौधे को अलग अलग नामो से जाना जाता हैं कहीं इसे मंजीरा के नाम से जाना जाता हैं। संगीता कठैत कहती हैं इस मेहंदी के पौधे से हमारी बचपन की यादें जुड़ी हैं छोटे में हमने इसको खूब हाथों में लगाया हैं वहीं यशुबाला उनियाल ने बिलुप्त होते पौधे की संरक्षण की बात कही। मेहंदी पौधों के साथ दीपिली ठाकुर, नीलम, सीमा असवाल, अनिता उनियाल, शोभा नेगी, रीना बर्तवाल, वीरसिंह राणा, गजेंद्र बेंजुला, दिनेश हटवाल आदि उपस्थित थे।

टिहरी पहले गांव का जीवन भी अजीब सा होता था जहां संसाधन न होने पर भी लोग सकून से रहते थे आपसी मेल मिलाप से जीते थे उन्ह...

अल्मोड़ा दिनांक 13/09/24 को संजय कुमार टम्टा उम्र 35 वर्ष पुत्र खीम राम टम्टा निवासी धारानौला अल्मोड़ा हाल तैनाती मकड़ाऊ...
17/09/2024

अल्मोड़ा दिनांक 13/09/24 को संजय कुमार टम्टा उम्र 35 वर्ष पुत्र खीम राम टम्टा निवासी धारानौला अल्मोड़ा हाल तैनाती मकड़ाऊं में अध्यापक जो मकड़ाऊं से अल्मोड़ा के लिए निकले थे। परंतु घर नहीं पहुंचे! घर नहीं पहुंचने पर थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा दो दिन लगभग 20 घंटों तक मकड़ाऊ से पनुवानौला लगभग 30 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया गया!...

अल्मोड़ा दिनांक 13/09/24 को संजय कुमार टम्टा उम्र 35 वर्ष पुत्र खीम राम टम्टा निवासी धारानौला अल्मोड़ा हाल तैनाती मकड़ा....

ऋषिकेश चंद्र को मिली डाॅक्ट्रेट की मानद उपाधि! चंद्रशेखर मूलतः उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर पट्टी- खरेही ग्राम- लोब के रहन...
15/09/2024

ऋषिकेश चंद्र को मिली डाॅक्ट्रेट की मानद उपाधि! चंद्रशेखर मूलतः उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर पट्टी- खरेही ग्राम- लोब के रहने वाले हैं वर्तमान में मंडी सहायक के पद पर K.U.M.S. ऋषिकेश में कार्य कार्यरत हैं. तथा वर्तमान में फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर भी हैं. इनके सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान को देखते हुए इन्हें 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फरीदाबाद एन सी आर दिल्ली में पुरस्कार समारोह में डॉक्ट्रेट मानक उपाधि प्रदान की गई....

ऋषिकेश चंद्र को मिली डाॅक्ट्रेट की मानद उपाधि! चंद्रशेखर मूलतः उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर पट्टी- खरेही ग्राम- लोब ...

मासी (अल्मोड़ा) आज दिनांक 14 सितम्बर ‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मासी में ‘21 वीं सदी की हिन्द...
14/09/2024

मासी (अल्मोड़ा) आज दिनांक 14 सितम्बर ‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मासी में ‘21 वीं सदी की हिन्दी – सम्भावना एवं चुनौती’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन बी0 ए0 प्रथम सत्रार्द्ध की छात्रा चित्रा आर्या ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने हिन्दी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए....

मासी (अल्मोड़ा) आज दिनांक 14 सितम्बर ‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मासी में ‘21 वीं सदी की हि....

हरियाणा हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों ने अन्य पिछड़े वर्ग की बड़े पैमाने पर अनदेखी है, ...
14/09/2024

हरियाणा हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों ने अन्य पिछड़े वर्ग की बड़े पैमाने पर अनदेखी है, दुख की बात यह है कि इन अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों ने शायद अभी तक इस अनदेखी की जानकारी भी नहीं हो, कितनी हास्यास्पद बात है यह कि अन्य पिछड़े वर्ग के लोग जहां क्रीमीलेयर को लेकर के प्रदेश में आंदोलन चलाते रहे लेकिन इस राजनीतिक खेती में इन नेताओं ने अपने आपको शून्य कर लिया है, भारतीय जनता पार्टी ने जहां पिछड़े वर्ग के लोगों को 19 टिकटें दी,वहीं कांग्रेस ने 18 टिकट देकर इतिश्री कर ली है, शायद इन अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों ने इससे भी संतोष कर लिया होगा जबकि अन्य पिछड़े वर्गों से संबंध रखने वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक ) ने इन वर्गों को 52% टिकटें देने का आश्वासन दिया था लेकिन इसके बावजूद इनका लगाव इस पार्टी की ओर नहीं हुआ, हालांकि यह पार्टी बाल्यावस्था में है लेकिन इस पार्टी को सहयोग करके खड़ा किया जा सकता था और अपनी राजनीति को मजबूत किया जा सकता था। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाली अहीर जाति को 7 टिकटें तो गुर्जर जाति को 5 टिकटें दी है तो एक-एक टिकट जांगड़ा, बैरागी, कुम्हार, कश्यप और कंबोज को दी है, 2 टिकटें सैनी जाति को मिली है। कुल मिलाकर 19 टिकटें भाजपा की ओर से पिछड़े वर्ग के लोगों को दी गई है, जबकि कांग्रेस ने भी अहीर जाति को 7 गुर्जर को 4 सैनी को तीन, कम्बोज को 2, एक-एक टिकट कुमार कुम्हार, जांगड़ा को दी है। इस प्रकार कुल 18 टिकटें अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को दी गई है। इस प्रकार दोनों बड़ी पार्टियों ने अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की बड़े पैमाने पर अनदेखी की है, वहीं जाति आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर भाजपा के तो कानों पर तो जूं भी नहीं रेंग रही है। अब देखने वाली बात यह है कि अन्य पिछड़ा वर्ग क्या इसी प्रकार कांग्रेस बीजेपी का शिकार होता रहेगा या अपने हिस्से की मांग करेगा और सदियों से सह रहे अपमान का बदला लेगा ?...

हरियाणा हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों ने अन्य पिछड़े वर्ग की बड़े पैमाने पर अनदेखी ...

अल्मोड़ा एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के आह्वान पर दिनांक 26 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम धरना प्रदर्शन के लिए विकास भवन व कल...
13/09/2024

अल्मोड़ा एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के आह्वान पर दिनांक 26 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम धरना प्रदर्शन के लिए विकास भवन व कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा कोषागार अल्मोड़ा में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया। अल्मोड़ा कोषागार में अविनाश सती, राजेन्द्र कांडपाल, ललित बिष्ट, गोपाल बिष्ट, मनोज धानिक, विजय कुमार, विनोद कुमार, मनीष गोस्वामी, अंजली जोशी, प्रियंका भाकुनी, नेहा तिवारी, शुभांगी भोज, प्रियंका कन्याल, शीतल सिंह, अजय उप्रेती, रमेरिका ओपलीगर, हरीश गिरी द्वारा प्रतिभाग किया गया। अविनाश सती ने बताया कि एन पी एस व यू पी एस दोनों कार्मिक हितों के प्रतिकूल है इन्हें वापस लेकर हूबहू पुरानी पेंशन बहाली करनी चाहिए। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सभी विभागों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। एन एम ओ पी एस के आगामी कार्यक्रम में भी सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। एक देश में दो विधान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। जब मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सांसद, विधायक पुरानी पेंशन ले सकते हैं तो अधिकारियों शिक्षकों कार्मिकों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं मिल सकती सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और हूबहू पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए। धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि आजादी के बाद 1947 से अकटूबर 2005 तक पुरानी पेंशन दी गई और पेंशन देने में सम्पूर्ण भारतवर्ष में किसी भी राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को कोई घाटा नहीं हुआ और न ही कोई राजपत्र प्रकाशित हुआ कि पेंशन देने में घाटा हुआ हो। जी एस टी व अन्य कर व आयकर सहित तमाम करों में वृद्धि हुई है लेकिन पेंशन व्यवस्था जो कि बाजार व्यवस्था को भी संभालती है को बंद किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली कर देनी चाहिए कलैक्ट्रेट अल्मोड़ा से दीपक तिवारी उमेश पांडे मनोज कांडपाल मनोज पांडे तनुज बिष्ट योगेश नेगी प्रकाश तिवारी भगवत सतवाल कमल कुमार मनोज मासीवाल दीपशिखा मेलकानी उपस्थित रहे। विकास भवन से विकास भवन संघ के अध्यक्ष पी सी जोशी सचिव राम सिंह कार्की,भगवंत रावत ललित तिवारी, दीपक कार्की वीरेंद्र बिष्ट दीपक जोशी,आनंद काण्डपाल, चम्पा जोशी,माया भट्ट, खुशी,नवीन जोशी, निर्मल जोशी,हरिश सांगुड़ी,सुरेन्द्र भाकुनी, नीलम बिष्ट, रमेश गिरी मीना,आदि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में सभी जिला मुख्यालयों पर 26 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि व्यापक रूप से इस धरने का प्रचार प्रसार करते हुए सहयोग प्रदान करेंगे। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष व एन एम ओ पी एस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के संरक्षक डा मनोज कुमार जोशी ने बताया कि सभी विभागों में धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश भट्ट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि यह आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा और जिनको पुरानी पेंशन मिलेगी वह भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। कलैक्ट्रेट संगठन के अध्यक्ष दीपक तिवारी व सचिव मनोज कांडपाल ने भी सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने सभी मिनिस्टीरियल सर्विसेज के कार्मिकों से सहयोग की अपील की है।

अल्मोड़ा एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के आह्वान पर दिनांक 26 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम धरना प्रदर्शन के लिए विकास भवन .....

अल्मोड़ा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान परीक्षा का अंतिम परिणाम दिनांक 11 सितम्ब...
12/09/2024

अल्मोड़ा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान परीक्षा का अंतिम परिणाम दिनांक 11 सितम्बर 2024 को जारी हुआ! जिसमें डॉ० राजेश कुमार पुत्र अम्बा राम का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के पद पर हुआ है। डॉ० राजेश कुमार मूल रूप से धूरा घोड़ाखाल के निवासी है और वर्तमान में विगत दो वर्षो से अतिथि व्याख्याता के पद पर सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के अल्मोड़ा परिसर में कार्यरत है। इन्होंने अपनी बीएससी व एमएससी की पढ़ाई डीएसबी परिसर नैनिताल से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। डॉ राजेश ने अपनी पीएचडी डीएसबी परिसर नैनीताल में कार्यरत प्रो....

अल्मोड़ा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान परीक्षा का अंतिम परिणाम दिनांक...

रूद्रप्रयाग होशले की तरकश में कोशिशों का तीर जिंदा रख सब हार जा जीवन में पर एक बार जितने की उम्मीद जिंदा रख! सपना का असि...
12/09/2024

रूद्रप्रयाग होशले की तरकश में कोशिशों का तीर जिंदा रख सब हार जा जीवन में पर एक बार जितने की उम्मीद जिंदा रख! सपना का असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के लिए चयन हुआ है! सपना मूलत उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की निवासी है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव राजकीय इंटर कॉलेज कमसाल से प्राप्त की है, इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से सन राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुहा से प्राप्त की है। सपना की माता शिवदेई देवी एक ग्रहणी है, उनके पिता स्वर्गीय श्री मुरारी लाल आर्य का 2018 में आकस्मिक निधन हो गया था। आगे की शिक्षा उनकी माता ने उन्हें अपनी मेहनत से पूरी करायी है। उनकी छोटी बहन संध्या आर्य मेडिकल कोर्स कर रहीं है, और सबसे छोटा भाई प्रियांशु आर्य स्नातक कर रहा है। सपना ने राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि( रुद्रप्रयाग) से स्नातक एंव स्नातकोत्तर की परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण की साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 2020 में ही नेट JRf राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अपने पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण कर दी थी। 2024 में उन्होंने SET (सेट) राज्य पात्रता परीक्षा की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्तमान समय में वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से डॉ तेजपाल सिंह के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही है। हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर( हिंदी विषय) में उन्होंने तीसरी रेंक प्राप्त की है। वह अपने गांव की पहली अभ्यर्थी है, जो आगे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य सेवा देंगी। जिसके कारण उनके परिवार एंव सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सपना के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत उनके शोध निर्देशक डॉ तेजपाल सिंह ,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शोध निर्देशक व कलासंकायध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट सर, हिन्दी विभाग में कार्यरत एसोसिएट डॉ प्रीति आर्य, डॉ गीता खोलिया, डॉ बच्चन लाल, डॉ ममता पन्त, डॉ प्रतिमा, डॉ आशा शैली, ने भी उन्हें बधाईयाँ देते हुए उनको भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। सपना ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता- पिता, गुरूजनों, और अपने सहयोगी साथियों को दिया है ,जिसमें डॉ बबीता आर्य (असिस्टेंट प्रोफेसर हिमाचल) डॉ भावना (असिस्टेंट प्रोफेसर सोमेश्वर) डॉ निधि झाबड़ा, (असिस्टेंट प्रोफेसर अगस्त्यमुनि) सहपाठी विनीत कांडपाल, ऋषिकेश राय, नेहा नगरकोटी, सौरभ पडियार, अनीता दानू हिमानी बिष्ट, प्रेमा गड़कोटी, अपने प्रिय मित्रों के सहयोग एंव अपने कठिन परिश्रम को दिया है।

रूद्रप्रयाग होशले की तरकश में कोशिशों का तीर जिंदा रख सब हार जा जीवन में पर एक बार जितने की उम्मीद जिंदा रख! सपना का ....

मासी (अल्मोड़ा) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155 वीं जयंती को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाए जाने के क्रम म...
10/09/2024

मासी (अल्मोड़ा) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155 वीं जयंती को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाए जाने के क्रम में आज राजकीय महाविद्यालय मासी में गाँधी का जीवन दर्शन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोज किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ0 पुष्कर कांडपाल ने किया और गाँधी दर्शन के विविध पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए. प्रभारी प्राचार्य डॉ0 राकेश कुमार ने वर्तमान समय में गाँधी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और अहिंसा को साधन की तरह प्रयोग करने की बात कही....

मासी (अल्मोड़ा) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155 वीं जयंती को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाए जाने के क्...

चमोली अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा चमोली मूलनिवासी संघ, चमोली पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा ने नव ...
10/09/2024

चमोली अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा चमोली मूलनिवासी संघ, चमोली पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा ने नव नियुक्त जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी का बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया आशा ही नहीं विश्वास व्यक्त किया कि चमोली जनपद के विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेगें जिलाधिकारी को जनपद में हो रही जातीय उत्पीड़न ,लैंगिक उत्पीड़न,सांप्रदायिक विद्शेष फैलाने,जैसी घटनाओं की चर्चा की गई सुभाई चाचड़ी गांव जोशीमठ में 10 अनुसूचित जाति के परिवारों का उत्पीड़न जाति सूचक शब्दों से संबोधित करना जल, जमीन जंगल से बेदखल करना, महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं चमोली में शांति प्रिय माहौल में विद्वेष फैलाने अल्पसंख्यकों में भय पैदा करने का माहौल तैयार करना, जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि अपराधी को दंड दिया जाना चाहिए ये कानून का काम है अपराधी की आड़ में जाति विशेष,धर्म विशेष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए, स्वागत ज्ञापन देने वालों में पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य, पुष्पा कोहली, ज्योति अग्निहोत्री, मनीष कापरवाल, शिवलाल आर्य, माखन पलेठा, सोहनलाल, सुंदरलाल दर्शनलाल आदि उपस्थित थे।

चमोली अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा चमोली मूलनिवासी संघ, चमोली पर्वतीय शिल्पकार कल्याण स....

हल्द्वानी हल्द्वानी जवाहर ज्योति बुद्ध विहार नियर डा० अम्बेडकर पार्क दमुआढुंगा हल्द्वानी निवासी दीप्ति शिखा ने यू.के.पी....
09/09/2024

हल्द्वानी हल्द्वानी जवाहर ज्योति बुद्ध विहार नियर डा० अम्बेडकर पार्क दमुआढुंगा हल्द्वानी निवासी दीप्ति शिखा ने यू.के.पी.एस.सी. परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण की है। दीप्ति शिखा मूल रूप से ग्राम जैतोली (सुन्दरखाल) पोस्ट नौबाड़ा विकास खण्ड भिक्यासैंण तहसील द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा की निवासी हैं! अपनी परीक्षा की उन्होंने अपनी सफलता का मूल श्रेय अपने माता पिता, गुरुजी, स्वजनों को दिया! उन का कहना है कि मार्गदर्शन व शुभ आशीर्वाद के साथ मेहनत करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। दीप्ति शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से इण्टर उत्तीर्ण करने के पश्चात बी०टैक इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग परीक्षा, एम०टेक व नेट, गेट परीक्षा इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा समाज शास्त्र से एम०ए० की परीक्षा पास कर समाज शास्त्र से नेट क्वालिफाई कर लिया है। बतादें कि दीप्ति शिखा की सिविल सर्विसेज की तैयारी जारी है। 2021 लोवर पी.सी.एस....

हल्द्वानी हल्द्वानी जवाहर ज्योति बुद्ध विहार नियर डा० अम्बेडकर पार्क दमुआढुंगा हल्द्वानी निवासी दीप्ति शिखा ने...

गांधीनगर (गुजरात) बामसेफ गांधीनगर जिला यूनिट द्वारा BS4 क्लस्टर जिला अधिवेशन गांधीनगर (गुजरात) मध्य दिनांक 7 सितंबर 2024...
09/09/2024

गांधीनगर (गुजरात) बामसेफ गांधीनगर जिला यूनिट द्वारा BS4 क्लस्टर जिला अधिवेशन गांधीनगर (गुजरात) मध्य दिनांक 7 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ डॉ राजन भगोरा साहब ने किया, मुख्य अतिथि प्रो जे.डी चंद्रपाल डेवलपमेंट ओफिसर, अतिथि विशेष हसुभाई सोलंकी प्रदेश ओबीसी समर्थन समिति अध्यक्ष, डॉ शिल्पाबेन अमीन, प्रो. बी एम वाघेला, मान. निलेश आदरेजा, हितेंश प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ गुजरात राज्य यूनिट, नारणभाइ वाघेला प्रदेश उपाध्यक्ष बामसेफ गुजरात राज्य यूनिट, हनिफ हंसलोद राष्ट्रीय महासचिव मुलनिवासी संघ, कल्पेश चौहान संविधान, प्रबोधक वगेरे ने प्रबोधन किया।...

गांधीनगर (गुजरात) बामसेफ गांधीनगर जिला यूनिट द्वारा BS4 क्लस्टर जिला अधिवेशन गांधीनगर (गुजरात) मध्य दिनांक 7 सितंबर 20...

बागेश्वर दि० 06 सितम्बर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद इकाई बागेश्वर के शिक्षकों के द्वारा प्रधानाचार...
07/09/2024

बागेश्वर दि० 06 सितम्बर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद इकाई बागेश्वर के शिक्षकों के द्वारा प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती प्रक्रिया में अनु०जाति० जन जाति के शिक्षकों हेतु कोटा निर्धारित नहीं किये जाने साथ ही सभी शिक्षकों को समान अवसर उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बागेश्वर में एक सभा आयोजित की गयी और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों ने एक स्वर में भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की माँग की। उन्होंने कहा कि उक्त प्रक्रिया में केवल 10 प्रतिशत शिक्षकों को ही इसका लाभ मिल पा रहा है। साथ इस प्रक्रिया में एल०टी० संवर्ग को भर्ती से बाहर कर दिया गया है !जबकि पदोन्नति होने पर उन्हें 55 प्रतिशत कोटे के आधार पर पदोन्नति दी जाती है। और 45 प्रतिशत कोटे के आधार पर प्रवक्ता को पदोन्नति दी जाती है। जो कि सीधी भर्ती प्रक्रिया में खत्म की गई है। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन यह मॉग करता है कि शत प्रतिशत पदों पर प्रधानाचार्य के पदों पर अनुसूचित जाति जन जाति के शिक्षकों हेतु पूर्व की भाँति शीघ्रातिशीघ्र पदोन्नति की जाये। उन्होंने कहा कि जब तक सीधी भर्ती प्रक्रिया समाप्त नहीं होती है अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का विरोध जारी रहेग!...

बागेश्वर दि० 06 सितम्बर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद इकाई बागेश्वर के शिक्षकों के द्वारा प्रधान...

अल्मोड़ा मिलेगी परिंदों को मंजिल एक दिन ये फैले उनके पंख बोलते है दुनिया में खामोश रहते हैं जो लोग अक्सर उनके हुनर बोलते...
07/09/2024

अल्मोड़ा मिलेगी परिंदों को मंजिल एक दिन ये फैले उनके पंख बोलते है दुनिया में खामोश रहते हैं जो लोग अक्सर उनके हुनर बोलते हैं! रुद्रप्रयाग जिले की कु. सपना आर्य का असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) विषय के लिए हुआ चयन। गढ़वाल क्षेत्र रुद्रप्रयाग जिले की कु. सपना आर्य एक छोटे से गांव कमसाल (अगस्त्यमुनि क्षेत्र) की निवासी है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव राजकीय इंटर कॉलेज कमसाल से प्राप्त की है, इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुहा से प्राप्त की है। सपना की माता शिवदेई देवी एक ग्रहणी है, और पिता मुरारी लाल आर्य का 2018 में आकस्मिक निधन हो गया। आगे की शिक्षा उनकी माता ने उन्हें अपनी मेहनत से पूरी करायी है। उनकी छोटी बहन कु....

अल्मोड़ा मिलेगी परिंदों को मंजिल एक दिन ये फैले उनके पंख बोलते है दुनिया में खामोश रहते हैं जो लोग अक्सर उनके हुनर ....

पौड़ी (गढ़वाल) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कर्मवीर जयानंद भारतीय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम् माल...
07/09/2024

पौड़ी (गढ़वाल) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कर्मवीर जयानंद भारतीय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम् माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। इस अवसर पर कर्मवीर जयानंद भारतीय के पौत्र सत्य प्रकाश भारतीय, नरेंद्र भारतीय, आर्य समाज पंचपुरी के प्रधान महेशानद विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित हुए, इस अवसर पर संगठन के सर्वोच्च सम्मान शैलशिल्पी कर्मवीर जयानंद भारतीय सम्मान 2024 से सम्मानित हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड रघुनाथ लाल आर्य। कार्यक्रम की अध्यक्षता, एससी एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार एवम् संचालन विकास कुमार आर्य ने किया। समाज में विशिष्ठ सेवा हेतु संगठन द्वारा, समाज सेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, समाज सेवी राजेंद्र सिंह नेगी, कुमारी कल्पेश्वरी सेवानिवृत प्रधानाचार्य, केशीराम निराला सेवानिवृत रेंजर, डॉक्टर नंदकिशोर ढौंडियाल, को विशिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर वी सी शाह, डॉक्टर प्रमोद्र कुमार, डॉक्टर अरुण कुकसाल, कुमारी कल्पेश्वरी, द्वारा सभा को संबोधित किया गया। कार्यक्रम को पी एस चौहान एवम् उदय शंकर द्वारा संगीत प्रस्तुति से सजाया गया। संगठन की द्वारिखाल कमेटी के अध्यक्ष धर्मप्रकाश, सचिव ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अनिल अमोला के नेतृत्व में पूरी कार्यकारणी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्यरूप से सुरेन्द्र लाल आर्य, धीरजधर बचुवान, आन सिंह कांदली, सूरवीर खेतवाल, सोमपाल, मनवर लाल भारती, सोहन लाल, जगदीश राठी, अनूप पाठक, मीना बछुवान, विरजा, विनीता भारती, सुषमा दास, विमला आर्य, महेशानंद, विनोद कुमार, रामवीर सिंह चौहान,शिवकुमार, अनिल कुमार, भारत भूषण शाह, सुनील हल्दिया, सहित सैकड़ों लोक मौजूद रहे।

पौड़ी (गढ़वाल) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कर्मवीर जयानंद भारतीय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित .....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vanchit Swar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category