Ayushi Shilja

Ayushi Shilja comedy video creator
🙏🙏
samsyaen hai to......samadhan bhi hain ❤

रिश्ता चाहे कोई भी हो बस हीरे की तरह होना चाहिए दिखने में छोटा सा परंतु कीमती और अनमोल होना चाहिए 💐🌺💐🌺💐🌺💐🌺💐🌺💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
20/12/2024

रिश्ता चाहे कोई भी हो बस हीरे की तरह
होना चाहिए दिखने में छोटा सा परंतु
कीमती और अनमोल होना चाहिए
💐🌺💐🌺💐🌺💐🌺💐🌺💐
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

मेरी  छोटी  बहन  और  मैं ❤️❤️छोटा  होना  बड़े  होने  से  ज्यादा  कठिन  है  !!
08/12/2024

मेरी छोटी बहन और मैं ❤️❤️
छोटा होना बड़े होने से ज्यादा कठिन है !!

अब जो पैरों पर खड़ा हुआ हूँ,इस दुनिया से मैं लड़ा हुआ हूँ ।देख हमकों कहानियां ना सुना,मैं भी इसी शहर में बड़ा हुआ हूँ !!
08/12/2024

अब जो पैरों पर खड़ा हुआ हूँ,
इस दुनिया से मैं लड़ा हुआ हूँ ।

देख हमकों कहानियां ना सुना,
मैं भी इसी शहर में बड़ा हुआ हूँ !!

26/11/2024
🙂🙂🙏🙏
20/11/2024

🙂🙂🙏🙏

On the way of kripalu Maharaj temple 🚩🚩
20/11/2024

On the way of kripalu Maharaj temple 🚩🚩

ऊपर  वाला  भी  उसी  से  खेलता  है  ,.........जो  खिलाड़ी बेमिशाल  होता  है  ..........🙂🙂
19/10/2024

ऊपर वाला भी उसी से खेलता है ,.........जो खिलाड़ी बेमिशाल होता है ..........🙂🙂

विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो,...
12/10/2024

विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।

आपने हमेशा देश और अपने लोगों को प्राथमिकता दी.. जीवन भर हम जैसे अनगिनत युवाओं को प्रेरणा दी...आप हमेशा हम सभी के रोल मॉड...
10/10/2024

आपने हमेशा देश और अपने लोगों को प्राथमिकता दी.. जीवन भर हम जैसे अनगिनत युवाओं को प्रेरणा दी...आप हमेशा हम सभी के रोल मॉडल रहेंगे पदम् विभूषण रतन टाटा सर ! ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे ! ॐ शांति !❤❤🌹🌹🌹🙏🙏

09/10/2024

:- #आज कल कुछ लड़कियां रील बना कर वायरल होना चाहती है सक्सेस नही।वो नही जानती हैं कि सक्सेस हो जाएंगी तो खुद वायरल हो जाएंगी।
मैथिली ठाकुर एक प्रमुख भारतीय गायिका हैं, जो अपनी सुरीली आवाज के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 1996 में बिहार के सुपौल जिले में हुआ। बचपन से ही उन्हें संगीत में रुचि थी और उन्होंने अपनी दादी से गायकी की शिक्षा ली।

मैथिली ने अपनी गायकी की यात्रा बहुत ही साधारण परिस्थियों में शुरू की। उनके परिवार में कोई भी संगीतकार नहीं था, लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ लोक संगीत में भी रुचि दिखाई।

टीवी शो "राइजिंग स्टार" में भाग लेकर उन्होंने अपने गायन का एक नया आयाम छुआ। इस शो में उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई। मैथिली ने कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिसमें "बेस्ट सिंगर" के अवार्ड शामिल हैं।

वह विभिन्न भाषाओं में गाने के लिए भी जानी जाती हैं, जैसे कि मैथिली, हिंदी और भोजपुरी। उनकी आवाज़ में एक विशेष गहराई और भावनात्मकता है, जो सुनने वालों को आकर्षित करती है।

मैथिली ने अपने गायन से कई सामाजिक मुद्दों को उजागर किया है। वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके गायन में भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक मिलती है।

उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें संगीत की दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाया है। मैथिली ठाकुर आज भी नए प्रयोग करती हैं और अपने प्रशंसकों का दिल जीतती रहती हैं।
#लेखक #अजय #ओझा #पोस्ट #वायरलरील्स
Copy paste

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week! Jay mata vindhyavasini 🙏🙏
08/10/2024

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week! Jay mata vindhyavasini 🙏🙏

जो औरतें अपने पति को ताना मारती हैं किआज तक तुमने मेरे लिए किया ही क्या है?मैं तुम्हारा घर संभालती, बच्चे संभालती हूंउन ...
07/10/2024

जो औरतें अपने पति को ताना मारती हैं कि
आज तक तुमने मेरे लिए किया ही क्या है?
मैं तुम्हारा घर संभालती, बच्चे संभालती हूं

उन बहनों को मैं कहना चाहूंगी कि घर के बाहर जाकर काम करना,नोकरी करना,गुलामी करना,जी हजूरी करना आसान नहीं होता
बातें करना आसान है।

महिलाएं घर पर रह सकती,घर के काम के लिए कामवाली बाई लगा सकती है,काम करने का मन नहीं हो तो आराम भी कर सकती है
लेकिन बाहर बारिश हो,सर्दी,गर्मी हो तो भी मर्द को काम करने, नौकरी करने जाना ही पड़ता है
उसे अपना फ़र्ज़ निभाना ही है।

क्योंकि यदि वह काम पर नहीं जायेगा तो घर का खर्चा कैसे चलेगा,बच्चों की फीस, इलाज़ के पैसे कहां से आयेंगे???

ताना मारना आसान है
लेकिन बाहर वालों की चार बातें सुनकर फिर उसी काम पर जाना और उसी मन से काम करना बेहद मुश्किल होता है
औरत की चार बातें सुनकर,उसकी डांट, चिल्लाना सब सुनकर फिर उसी औरत से प्यार करना, उसकी हर ख्वाहिश पूरी करना
ये सब मर्द को करना पड़ता है
अपना सब कुछ औरत के लिए कुर्बान कर देता है
उसकी हर जरूरत चाहे कोई भी हो...
तन की, मन की, धन की...
दिल से पूरी करता है
फिर भी मर्द उफ तक नहीं करता

अतः कृपया ऐसा बोलने से पहले विचार जरूर करें।।

07/10/2024

अगर खुश रहना चाहते हो, तो जीवन के उतार-चढ़ाव को सहना सीख लो.❤❤🙏

🙏🙏
04/10/2024

🙏🙏

नवरात्रि प्रथम दिन : मां शैलपुत्री.........*नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। शैलीपुत्री हिमालय की पु...
03/10/2024

नवरात्रि प्रथम दिन : मां शैलपुत्री.........
*

नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। शैलीपुत्री हिमालय की पुत्री हैं। इसी वजह से मां के इस स्वरूप को शैलपुत्री कहा जाता है। इनकी आराधना से हम सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं। मां शैलपुत्री का प्रसन्न करने के लिए यह ध्यान मंत्र जपना चाहिए। इसके प्रभाव से माता जल्दी ही प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं।


पूजा विधि..........


सबसे पहले मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचे लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं। इसके ऊपर केशर से 'शं' लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें।


मन्त्र...........


मंत्र इस प्रकार है.........

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:।


मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मनोकामना गुटिका एवं मां के तस्वीर के ऊपर छोड़ दें। इसके बाद प्रसाद अर्पित करें तथा मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जप कम से कम 108 करें।


मंत्र - ॐ शं शैलपुत्री देव्यै: नम:।


मंत्र संख्या पूर्ण होने के बाद मां दुर्गा के चरणों में अपनी मनोकामना व्यक्त करके मां से प्रार्थना करें तथा आरती एवं कीर्तन करें। मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मनोकामना गुटिका एवं मां के तस्वीर के ऊपर छोड़ दें। इसके बाद भोग अर्पित करें तथा मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें। यह जप कम से कम 108 होना चाहिए।


ध्यान मंत्र............


वन्दे वांच्छित लाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌ ।

वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ॥


अर्थात्- देवी वृषभ पर विराजित हैं। शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है। यही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा है। नवरात्रि के प्रथम दिन देवी उपासना के अंतर्गत शैलपुत्री का पूजन करना चाहिए।


स्तोत्र पाठ...........


प्रथम दुर्गा त्वंहि भवसागर: तारणीम्।

धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्री प्रणमाभ्यम्॥

त्रिलोजननी त्वंहि परमानंद प्रदीयमान्।

सौभाग्यरोग्य दायनी शैलपुत्री प्रणमाभ्यहम्॥

चराचरेश्वरी त्वंहि महामोह: विनाशिन।

मुक्ति भुक्ति दायनीं शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥

ऐसो भाव और ऐसो प्रेम, मैं नाथ कहाँ से पाऊँ,तेरी कृपा मिल जाये प्रभु तो, भव-सागर तर जाऊँ…ऐसी लौ लगा दो मेरे प्रभु जी, बस ...
30/09/2024

ऐसो भाव और ऐसो प्रेम, मैं नाथ कहाँ से पाऊँ,
तेरी कृपा मिल जाये प्रभु तो, भव-सागर तर जाऊँ…
ऐसी लौ लगा दो मेरे प्रभु जी, बस एक तुझे ही ध्याऊँ,
हर पल तेरी बाट निहारूँ मैं, नैनन नीर बहाऊँ…
बन भौंरा तेरे चरणकमल का, चरणन में रम जाऊँ,
तेरे चरणन की धूलि पाऊँ मैं, जन्म सुफल कर जाऊँ…
अन्त समय जब आये निकट तो, निर्मल बुद्धि मैं पाऊँ,
तेरी कृपा मिल जाये प्रभु तो, भव-सागर तर जाऊँ प्यारे🥰🥰🌹👏।।

Good morning everyone 😊😊❤❤
29/09/2024

Good morning everyone 😊😊❤❤

आज भारत की सबसे शक्तिशाली और प्रेरणादायक माँ। उन्होंने विश्व शतरंज में दो स्वर्ण पदक विजेताओं को खड़ा किया है।बहुत प्रेर...
28/09/2024

आज भारत की सबसे शक्तिशाली और प्रेरणादायक माँ।
उन्होंने विश्व शतरंज में दो स्वर्ण पदक विजेताओं को खड़ा किया है।

बहुत प्रेरणादायक महिला 🙏। शारीरिक रूप से अक्षम जीवनसाथी और दो छोटे बच्चों को हमेशा मुस्कुराहट के साथ प्रबंधित करना और उन्हें विश्व विजेता के रूप में तैयार करना

असली डबल गोल्ड मेडल विजेता यह कमजोर शर्मीली महिला है: #ग्रैंडमास्टर अम्मा #नागालक्ष्मी: प्रगनानंद और वैशाली की मां। पुरुषों की स्वर्ण पदक विजेता टीम में उनका बेटा और महिलाओं की स्वर्ण पदक विजेता टीम में उनकी बेटी.. यह कितना अच्छा है !! #ग्रैंडमास्टरअम्मा

Address

Sangam City City Prayagraj ��
Allahabad

Telephone

+918423961513

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayushi Shilja posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayushi Shilja:

Videos

Share