Coverage India Prayagraj

Coverage India Prayagraj खबर पल - पल की

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता गुरुग्राम से अरेस्ट, मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार
15/12/2024

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता गुरुग्राम से अरेस्ट, मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार

प्रयागराज सहित यूपी में 24, 25 और 31 दिसम्बर को रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकान आदेश जारी।
15/12/2024

प्रयागराज सहित यूपी में 24, 25 और 31 दिसम्बर को रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकान आदेश जारी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ओप...
15/12/2024

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का आज दूसरा वीकेंड शुरू हो गया है. पहले वीक में फिल्म ने सभी भारतीय भाषाओं में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसमें पेड प्रीव्यू से हुई 10.65 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है. तो वहीं 9वें दिन यानी कल फिल्म की कमाई 36.4 करोड़ रही. फिल्म की कमाई से जुड़े 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. फिल्म की टोटल कमाई 783.54 के पार पहुंच गई है.

#

हनुमान मंदिर कॉरिडोर मॉडल का अवलोकन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ||
13/12/2024

हनुमान मंदिर कॉरिडोर मॉडल का अवलोकन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ||

13/12/2024

प्रयागराज संगम नगरी में प्रधानमंत्री मोदी

13/12/2024

वैदिक मंत्रों के बीच पीएम मोदी ने किया संगम अभिषेक

त्रिवेणी संगम में अक्षत, चंदन, रोली, पुष्प और वस्त्र अर्पित कर पीएम मोदी ने की महाकुम्भ के सफल आयोजन की कामना

संगम नोज पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया पूजन-अर्चन, उतारी त्रिवेणी की आरती

संगम नोज पर पूजा अर्चना से पहले पीएम मोदी ने प्रमुख साधु संतों से लिया आशीर्वाद

निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

13/12/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में साधु-संतों से मुलाकात की और संगम घाट पर विशेष पूजा अर्चना की।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज कुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी की।

हमारे प्रयागराज का रात का सुंदर दृश्य ♥️😍
13/12/2024

हमारे प्रयागराज का रात का सुंदर दृश्य ♥️😍

23/11/2024

प्रयागराज
फूलपुर पाचवे राउंड में

दीपक पटेल बीजेपी12614, सपा मुज्तबा सिद्दीकी 10541, भाजपा 2073 वोट से आगे

12/11/2024

प्रयागराज में हजारों नौजवानों ने UPPSC दफ्तर के सामने आसमान के नीचे रात बिताई। रात में DM आए। छात्रों से कह गए कि वापस जाओ और परीक्षा की तैयारी करो। छात्रों ने उनकी एक न सुनी। धरना अब बेमियादी (अनवरत) रहेगा, जब तक UPPSC "एक परीक्षा–एक दिन" घोषित नहीं कर देता।

06/10/2024

अखाड़ा परिषद की दूसरे दिन की बैठक हुई संपन्न संतो ने कहा गैर सनातन लोगों को मेले में ड्यूटी पर ना लगाया जाए चाहे वह पुलिस हो या फिर मेला प्रशासन

28/09/2024

प्रयागराज। शहर का हाल देखिए बारिश के बाद और कौनसा ऐसा कार्य है की महापौर अभी तक पम्प नहीं चालू कर पा रहे है फ़िलहाल जो कोई भी कारण हो पर जानता कि नज़र में अब तक के महापौर में सबसे असफल महापौर के रूप में उभर कर आ चुके है।

28/09/2024

हल्की सी बारिश में प्रयागराज रेलवे स्टेशन के आसपास के हालात

#प्रयागराज #बड़ी_खबर

28/09/2024

प्रयागराज
कपिल मुनि करवरिया तथा सूरज भान करवरिया को मिली पुलिस कस्टडी में तीन दिन की पैरोल। न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता व न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह आ दिया आदेश। पूर्व विधायक नीलम करवरिया जी के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए।
विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में सजा काट रहे हैं

28/09/2024

प्रयागराज यूपी में मानसून के यू-टर्न से भारी बारिश के हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

11/09/2024

प्रयागराज जिले में तैनात टीएसआई महेश पाण्डेय ने बावर्दी बयान जारी कर व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

#प्रयागराज #बड़ी_खबर

अगर पुरुष कमाएगा तो पूरे घर का ख्याल रखेगा। बच्चों की फीस, मम्मी-पापा की दवाइयां, बीवी के खर्चे सब निकालकर अगर कुछ बचेगा...
10/07/2024

अगर पुरुष कमाएगा तो

पूरे घर का ख्याल रखेगा। बच्चों की फीस, मम्मी-पापा की दवाइयां, बीवी के खर्चे सब निकालकर अगर कुछ बचेगा तो ख़ुद कुछ खर्च करेगा।

अगर महिला कमाएगी तो

Hello Mr. I'm An Independent Woman, Understand? मैं अपना खर्चा ख़ुद चला सकती हूं मुझे किसी के सहारे की ज़रूरत नहीं है।

वो कहा जाता है न कि

मर्द कमाता है तो सबकी ज़रूरतें पूरी करता है और जब महिला कमाती है तो वह सोचती है कि अब उसे किसी की ज़रूरत ही नहीं।

यह नीरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रिचा सोनी विश्वकर्मा हैं। यह यूपी के झांसी की रहने वाली हैं। आज रिचा विश्वकर्मा लेखपाल बन गईं हैं,

इन्होंने लेखपाल बनते ही पहला काम अपने पति को छोड़ने का किया। 5 साल पहले दोनों मिले थे और 2 साल पहले लव मरीज शादी कर ली थी।

नीरज ने अपनी पत्नी को पढ़ाया था, किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने दी और आज नीरज को उसका ईनाम मिल गया है।

Address

Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Coverage India Prayagraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Coverage India Prayagraj:

Videos

Share