Samir FilmEditor

  • Home
  • Samir FilmEditor

Samir FilmEditor ये लड़ाई धर्म की नही थी..अस्तित्व की है.. पूर्वजों के बलिदान को सहेजने की है।

मित्रों हम सभी ने बहुत ही परिश्रम से एक ऐसा वेबसाइट तैयार किया है जहां आपको राष्ट्रवादी और धार्मिक ब्लोग्स बहुतायत में मिलेंगे अतः आप सभी से निवेदन है कि इस वेबसाइट से मिले पोस्ट को पोस्ट करें और वेबसाइट के लिंक साथ में दें ताकि और भी लोग इसके बारे में जान सकें

10/04/2024

मनुष्यों को भगवान ने बनाया तो भगवान को किसने बनाया ? कुछ बोलेंगे कि परमात्मा ने जो निराकार है तो वह निराकार परमात्मा भी कहाँ से आया ? परमात्मा को किसने बनाया ?
आपको लगता है ये सवाल कभी ख़त्म होंगे ?

यही वजह है एक बड़े दार्शनिक कह रहे है कि सवाल तभी सवाल है जब उसमे क्वॉलिटी हो ....
और तीन तरह के सवालों का जवाब ना देने को कहा गया

१। अगर कोई कहे कि
"अगर तुम बता दो कि मेरे झोले में कितने संतरे हैं तो झोले के आठ संतरे तुम्हें दे दूँगा "

तो ये मूर्खतापूर्ण सवाल है क्यूँकि उसने ऑलरेडी संतरे की संख्या बता दी है। सवाल में क्वालिटी नहीं है।

२। अगर कोई पूछे ....
मैं सत्तर किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बाइक चला रहा था तो बताओ मेरी उम्र कितनी है ?

इसका जवाब देने की ज़रूरत नहीं है क्यूँकि ये भी मूर्खतापूर्ण सवाल है। कोई नहीं बता सकता।

३। अगर सबकुछ परमात्मा ने बनाया तो परमात्मा को किसने बनाया ? उसके पिता के पिता और फिर उसके पिता कौन थे ?
इस सवाल का जवाब आजतक दुनिया में किसी जीव को नहीं मिला इसलिये इस सवाल का जवाब पाने के लिये भी जीवन बर्बाद नहीं किया जाना चाहिये।

05/04/2024

केजरीलाल चाहता है कि उसकी राबड़ी मुख्यमंत्री बने।
आतिशी और सौरभ भरद्वाज चाहते हैं हमदोनो से कोई बने।
जब यह पता चला केजरी को तो सौरभ और आतिशी को जेल बुलाने का इंतजाम कर दिया कि घोटाले का सारा डील यही दोनों करते थे।

अभी यह चल ही रहा था कि भाजपा ने इस लड़ाई को समझते हुए चाल चली... ED को बहस में जवाब ना देने दिया और संजय सिंह को बाहर कर दिया।

अब जो लड़ाई त्रिकोणीय (सुनीता, आतिशी, सौरभ) तक थी वह चतुर्कोनीय बना दी।
अब संजय सिंह को बाकी तीन उम्मीदवारों से लड़ना होगा।।

अब आतिशी और सौरब इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि जेल से निकलते ही एक सजायाफ्ता आदमी मुख्यमंत्री बन जाये।
उससे बड़ी बात कि बनना तो सुनीता भाभी को है।

सब सोच रहे हैं ये लोग भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं पर वास्तव में सब आपस मे लड़ने वाले हैं।

26/02/2024

फड़फड़ाज़ को इतनी हाइप मिली कैसे ?
डूबते को तिनके का सहारा वाली बात थी क्यूँकि देश में इस वक़्त विशेष समुदाय के लोगों की इज्जत का फ़ालूदा बना हुआ है। अपने आइकॉन को महानतम प्रदर्शित करना और दूसरी क़ौम को नीचा दिखाना ही इनका इतिहास रहा है।

फ़िल्मों से हकले सहित आमिर सलमान का नैया डुबना हो

गाजा में पिटाई खाना हो

कट्टर इस्लामिक देश में मंदिर बन जाना हो

अयोध्या में हार जाना हो

या ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति मिल जाना

दंगों पत्थरबाज़ी के बाद सोंटाई हों या UAPA के तहत जेल जाना हो या एनकाउण्टर हो ....
अपने आइकॉन DON अतिक, शहाबुद्दीन, मुख़्तार का रेलाई हो,

हज़ारों मज़ारों का ढह जाना हो या अवैध क़ब्ज़े से कुत्ते की माफ़िक़ भगाना हो ....

370 का लागू होना हो या तीन तलाक़ का ख़त्म होना ...

इनके अत्याचारों को फैलाती फ़िल्मों का लगातार हिट होना हो या ...

लगातार इनके निशाने पर रहने वाले मोदी योगी बिस्वा सहित कई विधायकों सांसदों का लगातार बंपर जीत हासिल करते जाना ...

आख़िर क्या क्या बताया जाये ? ?

आपको इनके दर्द का अंदाज़ा नहीं है। इधर के चार साल तो सबसे भारी और तकलीफ़देह रहे हैं।

और भैया ऐसे में फड़फड़ाज़ का अवतरण ऐसे हुआ जैसे रेगिस्तान में पानी।

अब इन्होंने जी जान लगा दी, एड़ी छोटी एक कर दी कि हम बचे हुए हैं। डूबते को फड़फ़ाज़ का सहारा मिला।

लेकिन ये सहारा भी डूबता दिख रहा है

अभी मार्च में मोदीजी फिर से जीतेंगे तो अगले पाँच साल में ये लोग सुसाइड भी करने लग जाएँगे।
साथ में एक सुसाइड नोट भी छोड़ जाएँगे कि ....

"मैं मर रहा हूँ क्यूँकि अब और बर्दाश्त नहीं होता "

मुझे लगता था ये सब सिर्फ़ भारत में होता है। ये अमेरिका के टेकसास का मामला है। याने प्यार मोहब्बत वाला ड्रामा, प्रतिशोध, ...
24/11/2022

मुझे लगता था ये सब सिर्फ़ भारत में होता है। ये अमेरिका के टेकसास का मामला है। याने प्यार मोहब्बत वाला ड्रामा, प्रतिशोध, जलन ईर्ष्या सब जगह ऊसी रूप में है

14/11/2022

अब मैं बाल दिवस नहीं मनाता हूँ। पहले उस महान आत्मा के बारे में जानकारी नहीं थी।

ये ड्रामे तो भारत मे 1947 के बाद से ही चालू है। मैं खुद बचपन से देख रहा हूं कि यह लोग पाकिस्तान की खुशी में खुश होते हैं...
12/11/2022

ये ड्रामे तो भारत मे 1947 के बाद से ही चालू है। मैं खुद बचपन से देख रहा हूं कि यह लोग पाकिस्तान की खुशी में खुश होते हैं और भारत की खुशी में दुखी होते हैं।

गद्दारों का आखिर क्या किया जाए

सेक्युलर हिन्दू तो लटक गया बीच मे...
23/09/2022

सेक्युलर हिन्दू तो लटक गया बीच मे...

22/09/2022

नया इस्लामिक देश बना... UK

22/09/2022

अगर हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट इसे हटाने का फैसला नहीं सुना पाएगी तो पूरे न्यायतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगेगा। आश्चर्य है एक हिजाब के केस में देश के 21 नामी वकील कोर्ट में खड़े हैं। जिनके करोड़ो की फीस कौन दे रहा है ?

ऐसे केस में बहस की भी क्या जरूरत थी ? जज को सीधे फैसला दे देना चाहिए था कि हिजाब, बुर्का खत्म किया जाता है।

समझ नहीं आता कि .. कांग्रेस की सरकार ...अपने राज्य की पुलिस को अपनी स्वार्थपूर्ति हेतु क्यों बेइज्जत करवा रही है ?
06/07/2022

समझ नहीं आता कि .. कांग्रेस की सरकार ...अपने राज्य की पुलिस को अपनी स्वार्थपूर्ति हेतु क्यों बेइज्जत करवा रही है ?

03/07/2022

आपका एक्सीडेंट हो जाता है और एक पैर की हड्डी टूट जाती है तो आप उस पैर को काट कर हटाने की बात नहीं करते।
आप इन्तेजार करते हैं कि अच्छा डॉक्टर मिल जाये तो ये सही हो जाएगा। होता भी है।

एक्सीडेंट और डॉक्टर तक जाने के बीच मे आपको पता होता है कि टूटी हड्डी वाले पैर को भी संभाल कर रखना है वरना बाद में डॉक्टर भी क्या करेगा ?

योगीजी के आने तक मोदी का रहना जरूरी है वरना योगीजी आ ही नहीं पाएगे अगर बीच मे कोई भी दूसरी पार्टी आ गयी।

03/07/2022

सवाल है कि एक हफ्ते तक उमेश कोल्हे की साम्प्रदायिक हत्या को क्यों छुपाया गया ? इस पर जांच होनी चाहिए कि इसे डकैती का केस किसके कहने पर बनाया गया ?

02/07/2022

अब मैं ndtv देखूंगा चाहे मुझे वामपंथी कहो या कांग्रेसी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के बाद गुजरात (Gujarat) में 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को भी टैक्स फ्री कर ...
13/03/2022

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के बाद गुजरात (Gujarat) में 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस बात का एलान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया है.

हिंदूवादी भाजपा की सरकार का इस तरह से समर्थन देना बहुत ही अच्छा कदम है।

बाबा का क्रेज... किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है... अब बुलडोजर भी सिग्नेचर बन गया है बाबा का...  #योगी  #बुलडोजर
12/03/2022

बाबा का क्रेज... किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है... अब बुलडोजर भी सिग्नेचर बन गया है बाबा का...
#योगी #बुलडोजर

बहुत ही अच्छा फैसला... सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं का मानना है कि यूपी चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर ...
12/03/2022

बहुत ही अच्छा फैसला...
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं का मानना है कि यूपी चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर अगर समय रहते, पहले ही कार्रवाई हो जाती, तो उन नेताओं को उतनी तवज्जो नहीं मिलती, जो इनके पार्टी छोड़ने के बाद दूसरे दलों में मिली। बगावत की सुगबुगाहट के बावजूद इन नेताओं पर नरमी बरतना भाजपा के लिए उसकी चुनावी रणनीति में एक बड़ा रोड़ा साबित हुआ। ऐसे में अब भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन नेताओं पर कार्रवाई का मन बनाया है, जो पार्टी की नीतियों के खिलाफ बोलते हैं।

भाजपा ने जो एक्शन प्लान तैयार किया है, उसके मुताबिक यूपी में पार्टी के खिलाफ बोलने वाले लोकसभा सांसद सबसे पहले निशाने पर हैं। भाजपा का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन सांसदों के टिकट काटना ही केवल काफी नहीं होगा, क्योंकि अगर ये सांसद चुनाव के दौरान दूसरे दलों में गए, तो फिर से पार्टी की रणनीति पर असर पड़ेगा। इसलिए, ऐसे नेताओं को अभी से पार्टी से बाहर निकाला जाए। इससे ना केवल भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच अनुशासन को लेकर एक मजबूत संदेश जाएगा, बल्कि इन सांसदों की सीट पर अभी से दूसरे नेताओं को चुनावी तैयारी का मौका भी मिलेगा।

11/03/2022

इस चुनाव में सबसे ज्यादा मिस अमन चोपड़ा को किया है। पता नहीं क्या सोचकर सबने इसको यूक्रेन में भेज दिया है।

09/03/2022

बड़े ही दुख की बात है खुद को राष्ट्रवादी बोलने वाले चैनल पर भी की टीम को नहीं बुलाया गया है।

अब हिंदुओं की सिनेमा हॉल तक जाकर अपनी ताकत दिखानी होगी।

कंगना ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि अंधेरी स्थित 10वीं मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत उनके प्रति पक्षपाती और पूर्वाग...
09/03/2022

कंगना ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि अंधेरी स्थित 10वीं मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत उनके प्रति पक्षपाती और पूर्वाग्रह से ग्रसित है और इसी कारण उन्हें पेशी से स्थायी तौर पर छूट नहीं दी गई है।

कल तक कंगना के इस बयान पर शायद कोई कुछ नहीं कहता लेकिन आज देवेंद्र फडणवीस ने बहुत बड़ा आरोप लगाया है कि एक वकील है जो बड़े बड़े जज की सेटिंग करता है।

जाहिर है कंगना के मान हानि वाले मामले में एकपक्षीय कार्रवाई तो दिख ही रही है। ये कोई मामला ही नहीं है लेकिन कोर्ट इसे ऐसे सुन रहा है और कार्रवाई चाहता है जैसे कंगना ने सिर्फ एक आंखों देखी बात मीडिया में बोलकर अपराध कर दिया है।

09/03/2022

अखिलेश , राजभर को रात भर किसी मेडिकल टीम के निगरानी में रहना चाहिये... सुबह तक ..बेचैनी और भयानक आशंका के माहौल में कुछ भी हो सकता है।

09/03/2022

पैगंबर मोहम्मद के देहांत के बाद कुरान की आयतों को संकलित करने का काम शुरू हुआ जो तीसरे खलीफा तक चलता रहा। बारहवीं सदी में तैमिया ने इसकी अपने तरीके से व्याख्या करते हुए कहा कि कुरान आसमान से उतरी किताब है। इब्न तैमिया ने घोषणा की, कि कुरान को मानव निर्मित कहने वाला या तो माफी मांगे अथवा मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

सऊदी अरब का मुसलमान सारी दुनिया के शेष मुस्लिमों को हेय दृष्टि से देखता है। यही कारण है कि भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि कहीं का भी मुसलमान सऊदी अरब जाकर अरब लोगों की नौकरी तो कर सकता है लेकिन किसी अरब लड़की से शादी करना तो दूर, सोचने की भी हिम्मत नहीं कर सकता।

नौंवीं कक्षा में पढ़ाई जा रही हदीस की बानगी देखिए - ''फैसले का दिन (कयामत का दिन) तब तक नहीं आएगा जब तक मुसलमान यहूदियों से लडें़गे नहीं और यहूदियों को कत्ल नहीं करेंगे। और जब यहूदी किसी पेड़ या पत्थर के पीछे छिप जाएगा तो वह पेड़ या पत्थर चीख उठेगा कि 'ओ मुसलमान! ओ अल्लाह के गुलाम! मेरे पीछे एक यहूदी छिपा है। आओ और इसे कत्ल कर दो। केवल वही पेड़ चुप रहेगा जो यहूदी पेड़ होगा।' सऊदी अरब में विद्यालय जाने वाले 14 वर्षीय बालकों को ये पढ़ाया जा रहा है।

महाराष्ट्र में भी बमबारी चल रही है..
01/03/2022

महाराष्ट्र में भी बमबारी चल रही है..

01/03/2022

हमें पता है कि यूक्रेन भारत का साथ भविष्य में नहीं देने वाला है क्योंकि पहले भी नहीं दिया है। हमें पता है कि अमेरिका भी साथ नहीं देगा क्योंकि अबतक तो ऐसा साथ कभी मिलां नहीं है।

पर रूस ने हमेशा साथ दिया ही है, इस्राएल ने हमेशा साथ दिया ही है... तो ये दोनों देश सही हैं या गलत हैं इसका मतलब नहीं रह जाता। वैसे भी वह उनका निर्णय है जिसका हमारे देश से कोई मतलब नहीं है।

कल को हमारे साथ कुछ होगा तो फिर सहयता की जरूरत पड़ सकती है तो क्या अमेरिका और यूक्रेन पर भरोसा करेंगे ?

निश्चित दोस्ती छोड़कर अनिश्चित की तरफ क्यों जाएं ?

सपा के राज में खुलेआम बहन बेटियों को उठाकर रेप किया जाता था और ये स्क्रीनशॉट तभी का है जब मैं ऐसे न्यूज़ पर पोस्ट किया कर...
18/02/2022

सपा के राज में खुलेआम बहन बेटियों को उठाकर रेप किया जाता था और ये स्क्रीनशॉट तभी का है जब मैं ऐसे न्यूज़ पर पोस्ट किया करता था।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samir FilmEditor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samir FilmEditor:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share