10/04/2024
मनुष्यों को भगवान ने बनाया तो भगवान को किसने बनाया ? कुछ बोलेंगे कि परमात्मा ने जो निराकार है तो वह निराकार परमात्मा भी कहाँ से आया ? परमात्मा को किसने बनाया ?
आपको लगता है ये सवाल कभी ख़त्म होंगे ?
यही वजह है एक बड़े दार्शनिक कह रहे है कि सवाल तभी सवाल है जब उसमे क्वॉलिटी हो ....
और तीन तरह के सवालों का जवाब ना देने को कहा गया
१। अगर कोई कहे कि
"अगर तुम बता दो कि मेरे झोले में कितने संतरे हैं तो झोले के आठ संतरे तुम्हें दे दूँगा "
तो ये मूर्खतापूर्ण सवाल है क्यूँकि उसने ऑलरेडी संतरे की संख्या बता दी है। सवाल में क्वालिटी नहीं है।
२। अगर कोई पूछे ....
मैं सत्तर किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बाइक चला रहा था तो बताओ मेरी उम्र कितनी है ?
इसका जवाब देने की ज़रूरत नहीं है क्यूँकि ये भी मूर्खतापूर्ण सवाल है। कोई नहीं बता सकता।
३। अगर सबकुछ परमात्मा ने बनाया तो परमात्मा को किसने बनाया ? उसके पिता के पिता और फिर उसके पिता कौन थे ?
इस सवाल का जवाब आजतक दुनिया में किसी जीव को नहीं मिला इसलिये इस सवाल का जवाब पाने के लिये भी जीवन बर्बाद नहीं किया जाना चाहिये।