Ambedkar Nagar News

Ambedkar Nagar News News channel

झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथलखनऊ। प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरो के नेटवर्क को ध्वस्त क...
05/10/2024

झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरो के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए।प्रदेश में अवैध झोलाछाप डाक्टर और मेडिकल पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड सेंटर का बहुत बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है,अवैध डाक्टर मासूम गरीब जनता का बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं।गरीब जनता को ग़लत दवाई देकर लीवर,किडनी भी डैमेज हो रही है। वैसे भी मौसमी बीमारियों का समय चल रहा है।इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ व उप जिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी झोलाछाप डाक्टर नहीं रहना चाहिए। प्रदेश में बड़े स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाकर अवैध क्लिनिक को सील किया जाएं व अवैध डाक्टरों को सीधा जेल में पहुंचाए जाए,अभियान दिन ही नहीं रात में भी बड़े स्तर पर चलाया जाए।अक्टूबर और नवंबर के महीने में व्यापक तौर पर अभियान में तेजी दिखाई जाए।

अम्बेडकरनगर- अमरजीत पुत्र शंभू निवासी खुरखुरी इल्तिफातगंज संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया,जिसका सुराग नहीं ल...
27/08/2024

अम्बेडकरनगर- अमरजीत पुत्र शंभू निवासी खुरखुरी इल्तिफातगंज संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया,जिसका सुराग नहीं लगने से परिजन परेशान है।यदि किसी को जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 7317588645 पर सूचित करने का कष्ट करें।

*अम्बेडकर नगर* एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ा एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने लेखपाल को गिरफ्त...
25/08/2024

*अम्बेडकर नगर* एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ा
एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया
रिश्वतखोरी के 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल
भीटी तहसील में तैनात था लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा
महरुआ थानाक्षेत्र के खड़हरा गांव के पास से हुई गिरफ्तारी,
Ambedkar Nagar News
Awadh Ground News ✍️💯

अम्बेडकरनगर- आलापुर की पूर्व विधायक अनीता कमल को एससी-एसटी आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया।
24/08/2024

अम्बेडकरनगर- आलापुर की पूर्व विधायक अनीता कमल को एससी-एसटी आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया।

23/08/2024

अम्बेडकरनगर जिले में देर पुलिस मुठभेड़ में पुलिस नें मा*री गो*ली।

अम्बेडकरनगर जहांगीरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ नें प्रशस्ति पत्र देकर...
15/08/2024

अम्बेडकरनगर
जहांगीरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ नें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के चलते हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी को पुलिस लाइन परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया।हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी को सम्मानित किए जाने पर सहकर्मियों नें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

✍️ Ambedkar Nagar News

*सुल्तानपुर जनपद में पूर्व में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश सिंह होंगे सम्मानित*सुलतानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट ...
14/08/2024

*सुल्तानपुर जनपद में पूर्व में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश सिंह होंगे सम्मानित*

सुलतानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए जेल अधीक्षक वाराणसी उमेश सिंह गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाएंगे। इसके अलावा इटावा व जौनपुर के भी जेल अधीक्षक सम्मनित होंगे। यूपी के कारागार विभाग के कुल 35 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में झंडारोहण के पश्चात यह सम्मान दिया जाएगा। गौरतलब है कि वाराणसी जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने महिलाओं के लिए एक अलग व बेहतरीन बैरक बनाकर एक मिसाल पेश की है। जिसमें महिला बंदियों के बच्चों की पढ़ाई व सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाता है। इस कार्य के लिए न्यायिक अधिकारियों ने भी उनकी काफी प्रसंसा की थी। इसके पूर्व जेल अधीक्षक उमेश सिंह सुलतानपुर जनपद में तैनात थे।

अम्बेडकरनगर जिले की सियासत में एक बार फिर बदलाव की आहट,,,,,,,,,,,,एक पूर्व सांसद तथा एक विधायक की बसपा से बढ़ रही हैं नज...
12/08/2024

अम्बेडकरनगर

जिले की सियासत में एक बार फिर बदलाव की आहट,,,,,,,,,,,,

एक पूर्व सांसद तथा एक विधायक की बसपा से बढ़ रही हैं नजदीकी,,,,,,,,,,,

✍️ Ambedkar Nagar News

अम्बेडकरनगर। विद्या भारती विद्यालय जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवसमनाया गया। कार्यक्रम...
26/07/2024

अम्बेडकरनगर। विद्या भारती विद्यालय जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवसमनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिलेश त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राजेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत -पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ ,जिसमें भारत की विजय हुई। कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है ।आज का दिन देश के लिए शहीद हुए जवानों को सम्मान देने का एवं श्रद्धांजलि देने का है। कार्यक्रम में भैया बहनों ने भी चढ- बढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति के गीत,भाषण, कारगिल युध्द से संबंधित क्विज, पोस्टर आदि के माध्यम से दिन को विशेष बना दिया। भैया बहनों को कारगिल युद्ध से संबंधित वीडियो भी दिखाया गया ।मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई को भारतीय सेना के द्वारा लड़ी गई सबसे कठिन लड़ाईयो में गिना जाता है। दुश्मन को खदेड़ते हुए भारतीय सेना ने देश की रक्षा की थी। अतः हम सभी को अपने देश एवं देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करना चाहिए।

07/07/2024

*प्रेस नोट*
*जनपद अम्बेडकरनगर*
*दिनांक-06.07.2024*

*जनपद अम्बेडकरनगर थाना बेवाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संगिया नरायनपुर में हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए कुल 04-अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल व वाहन तथा एक अदद चापड़ के साथ किया गया गिरफ्तार।*

घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि-दिनांक-06.07.2024 को थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर पर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संगिया नरायनपुर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की गई तो शव की पहचान विनोद उपाध्याय पुत्र बाबूराम उपाध्याय निवासी उस्मापुर ताराखुर्द थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र- लगभग-45 वर्ष के रूप में हुई प्रकरण के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-92/24 धारा-103(1)बीएनएस 2023 बनाम यशवन्त यादव पुत्र राजमन यादव व सुनील यादव पुत्र राजमन यादव निवासीगण बरामद लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर पंजीकृत किया गया।
घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना उपरोक्त में अभियुक्त-01-सुनील यादव पुत्र राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर। 02-अनूप यादव उर्फ राम अनुज यादव पुत्र सरजूराम यादव निवासी होरिलपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर 03-रवि यादव पुत्र स्व0 रामकिशुन यादव निवासी सोनगांव को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 04-यशवन्त यादव पुत्र राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर दियरा अण्डरपास से लखनऊ जाने वाली सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण पूछताछ-* गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि मृतक विनोद उपाध्याय उपरोक्त द्वारा अभियुक्त सुनील यादव से ब्याज के (कई लाख रुपये) पैसे का लेनदेन था जिससे मृतक बार-बार हर जगह पैसे मांगता था तथा बेइज्जत करता था कभी-कभी-घर पर भी आकर बेइज्जत करता था तथा कल बीती रात मृतक द्वारा अभियुक्त सुनील यादव उपरोक्त को फोन करके कहा कि मै पैसे लेने आ रहा हु घर पर मिलना जिससे अभियुक्त सुनील यादव द्वारा अपने दोस्त अनूप यादव व रवि यादव व भाई यशवन्त तथा दिलीप यादव के साथ मिलकर घटना में प्रयुक्त वाहन से थाना बेवाना ग्राम संगिया नरायनपुर के पास मृतक विनोद उपाध्याय उपरोक्त को गोली मारकर तथा चापड़ मारकर हत्या कर दी।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-*
01-सुनील यादव पुत्र राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर।
02-अनूप यादव उर्फ राम अनुज यादव पुत्र सरजूराम यादव निवासी होरिलपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर
03-रवि यादव पुत्र स्व0 रामकिशुन यादव निवासी सोनगांव को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर
04-यशवन्त यादव पुत्र राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
*विवररण फरार अभियुक्त-*
01-दिलीप यादव पुत्र राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर।

*विवरण बरामदगी-*
01-एक अदद 32 एमएम की अवैध पिस्टल (घटना में प्रयुक्त)
02-एक अदद जिन्दा कारतूस 32 एमएम
03-घटना में प्रयुक्त वाहन (चार पहिया)
04-घटना में प्रयुक्त एक अदद चापड़ (अनूप यादव के पास से)

*विवरण पंजीकृत अभियोग-*
01- मु0अ0सं0-92/24 धारा-103(1)बीएनएस 2023 थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर (मुकदमा उपरोक्त में धारा-191(2), 191(3), 90, 61(2), 3(5) बीएनएस व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।)

*विवरण गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
01-थानाध्यक्ष श्री प्रेमचन्द्र मय पुलिस टीम थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
02-प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अजय प्रताप मय टीम
03-प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 राजीव श्रीवास्तव मय टीम

Pathivara Tour Package 4N/5D 98076538855-97465601587 Person By Jeep@12000 per person by BusDay 1: Kathmandu to Birtamodh...
06/07/2024

Pathivara Tour Package 4N/5D 98076538855
-97465601587
Person By Jeep
@12000 per person by Bus
Day 1: Kathmandu to Birtamodh
* Depart early in the morning from your
location via Sindhuli BP Highway.
* Have lunch on the way.
* Explore the Terai road.
* Stay at Birtamodh.
* Have dinner at the hotel.
Day 2: Birtamodh to Taplejung
* Have an early morning breakfast at the hotel
and head towards Taplejung.
* Enjoy the journey with sightseeing
opportunities.
* Explore the ways of Taplejung.
* Have lunch on the way.
* Stay at Taplejung.
* Have dinner at the hotel.
Day 3: Taplejung to Thulophedi - Pathivara
* Take a jeep to Thulofedi early in the morning
(self-cost for jeep, which is 400 for going and
400 for coming back).
* Trek about 5km from Thulofedi towards
Pathivara.
* After visiting Pathivara, return back to the
hotel.
* Have dinner at the hotel.
* Stay at the hotel.
Day 4: Taplejung to Kanyam
* Have an early morning breakfast at the hotel.
* Have lunch on the way.
* Explore Kanyam and the llam District.
* Have dinner at the hotel.
* Stay at Kanyam.
Day 5: Kanyam to Kathmandu
* Have breakfast at the hotel.
* Head back to Kathmandu.
* Have lunch on the way.
* Reached Kathmandu
Package Include:-
V Lunch
Dinner
V Breakfast
V Room Accommodation (sharing Basis)
V Transportation ( bus or jeep as per your
preference)
Not Included in Package
Package not Included
X Snacks & cuisines
Drinking beverages (Beer, Mineral Water)
Personal expenses
Travel Insurance
X Overstay due to any natural calamities/
strikes
For more or Booking Contact:980-7653855
Sanshree International Travel And Tours (Pvt.
Ltd.) Kathmandu
Note: Schools and colleges are plann
Today's Best photo












Mahadev 🕉️🛕🙏🚩❤️
Gomukh-Tapovan is one the best treks in India. During the trek one can get a mighty view of Mt. Shivling right from base to its summit.
Region: Uttarkashi, Uttarakhand
Duration: 6-8 Days
Grade: Moderate-Difficult
Max Alt: 14,202 ft.
.












𝐏𝐚𝐭𝐡𝐢𝐯𝐚𝐫𝐚 𝐓𝐨𝐮𝐫 𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 𝟒𝐍/𝟓𝐃 9807653855 -9746560587@17000𝐩𝐞𝐫 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐁𝐲 𝐉𝐞𝐞𝐩 @12000 𝐩𝐞𝐫 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐛𝐲 𝐁𝐮𝐬𝐃𝐚𝐲 𝟏: 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐦𝐚𝐧𝐝𝐮 𝐭𝐨 ...
05/07/2024

𝐏𝐚𝐭𝐡𝐢𝐯𝐚𝐫𝐚 𝐓𝐨𝐮𝐫 𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 𝟒𝐍/𝟓𝐃 9807653855 -9746560587

@17000𝐩𝐞𝐫 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐁𝐲 𝐉𝐞𝐞𝐩

@12000 𝐩𝐞𝐫 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐛𝐲 𝐁𝐮𝐬

𝐃𝐚𝐲 𝟏: 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐦𝐚𝐧𝐝𝐮 𝐭𝐨 𝐁𝐢𝐫𝐭𝐚𝐦𝐨𝐝𝐡

* Depart early in the morning from your location via Sindhuli BP Highway.

* Have lunch on the way.

* Explore the Terai road.

* Stay at Birtamodh.

* Have dinner at the hotel.

𝐃𝐚𝐲 𝟐: 𝐁𝐢𝐫𝐭𝐚𝐦𝐨𝐝𝐡 𝐭𝐨 𝐓𝐚𝐩𝐥𝐞𝐣𝐮𝐧𝐠

* Have an early morning breakfast at the hotel and head towards Taplejung.

* Enjoy the journey with sightseeing opportunities.

* Explore the ways of Taplejung.

* Have lunch on the way.

* Stay at Taplejung.

* Have dinner at the hotel.

𝐃𝐚𝐲 𝟑: 𝐓𝐚𝐩𝐥𝐞𝐣𝐮𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐓𝐡𝐮𝐥𝐨𝐩𝐡𝐞𝐝𝐢 – 𝐏𝐚𝐭𝐡𝐢𝐯𝐚𝐫𝐚

* Take a jeep to Thulofedi early in the morning (self-cost for jeep, which is 400 for going and 400 for coming back).

* Trek about 5km from Thulofedi towards Pathivara.

* After visiting Pathivara, return back to the hotel.

* Have dinner at the hotel.

* Stay at the hotel.

𝐃𝐚𝐲 𝟒: 𝐓𝐚𝐩𝐥𝐞𝐣𝐮𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐊𝐚𝐧𝐲𝐚𝐦

* Have an early morning breakfast at the hotel.

* Have lunch on the way.

* Explore Kanyam and the Ilam District.

* Have dinner at the hotel.

* Stay at Kanyam.

𝐃𝐚𝐲 𝟓: 𝐊𝐚𝐧𝐲𝐚𝐦 𝐭𝐨 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐦𝐚𝐧𝐝𝐮

* Have breakfast at the hotel.

* Head back to Kathmandu.

* Have lunch on the way.

* Reached Kathmandu

𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐞 :-

 Lunch

 Dinner

 Breakfast

 Room Accommodation ( sharing Basis)

 Transportation ( bus or jeep as per your preference)

𝐍𝐨𝐭 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 

𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 𝐧𝐨𝐭 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐞𝐝

 Snacks & cuisines

 Drinking beverages (Beer, Mineral Water)

 Personal expenses

 Travel Insurance

 Overstay due to any natural calamities/strikes

𝐅𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐨𝐫 𝐁𝐨𝐨𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐂𝐨𝐧𝐭𝐚𝐜𝐭 : 980-7653855

𝐒𝐚𝐧𝐬𝐡𝐫𝐞𝐞 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐓𝐫𝐚𝐯𝐞𝐥 𝐀𝐧𝐝 𝐓𝐨𝐮𝐫𝐬 (𝐏𝐯𝐭. 𝐋𝐭𝐝.) 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐦𝐚𝐧𝐝𝐮

Note: Schools and colleges are planning to go on a tour. Remember, we offer special discounts for schools and colleges. These special discounts will be provided for schools and colleges

𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐮𝐧𝐢𝐭𝐲 𝐭𝐨 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐞, 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐒𝐚𝐭𝐢𝐬𝐟𝐚𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐬 𝐨𝐮𝐫 𝐀𝐜𝐡𝐢𝐞𝐯𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭

इनके साथ Top Trend – मैंने अभी-अभी सबसे लोकप्रिय इंटरैक्शन करने वाले फ़ैन के रूप में इनकी वीकली एंगेजमेंट लिस्ट में जगह ...
04/07/2024

इनके साथ Top Trend – मैंने अभी-अभी सबसे लोकप्रिय इंटरैक्शन करने वाले फ़ैन के रूप में इनकी वीकली एंगेजमेंट लिस्ट में जगह बनाई है! 🎉

❤️👍👍बैंक के द्वारा खींचा हुआ Fortuner, स्कार्पियो सबसे सस्ता🔥
04/07/2024

❤️👍👍
बैंक के द्वारा खींचा हुआ Fortuner, स्कार्पियो सबसे सस्ता🔥

अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे समेत...
03/07/2024

अम्बेडकरनगर
जिले के अहिरौली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे समेत कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

28/06/2024

अम्बेडकरनगर
सावधान! इस तरह थानें से फोन की बात कहकर की जा रही है ठगी!
सुनिए आडियो.....

अम्बेडकरनगर -- धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर पुलिस नें डुग्गी पिटवाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।गुरु...
28/06/2024

अम्बेडकरनगर -- धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर पुलिस नें डुग्गी पिटवाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।गुरुवार को आलापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार उप निरीक्षक ओमप्रकाश राय हेड कांस्टेबल राय साहब,मोहम्मद अय्यूब,उपेंद्र मोहन यादव की टीम के साथ गांव में पहुंचे और एएनएम कोर्स में प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी राकेश पुत्र जयकरन यादव निवासी अछती के घर पर डुग्गी पिटवाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। बताया जाता है कि मसेना मिर्जापुर गांव निवासी छात्रा ज्योति सिंह समेत दर्जनभर छात्राओं ने वर्ष 2023 में आरोपी राकेश कुमार के विरुद्ध एएनएम कोर्स में प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस ने यह करवाई किया।ग्राम प्रधान ओमप्रकाश चौहान एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस आरोपी के घर समेत आधा दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की गई है। यदि 22 जुलाई 2024 से पहले आरोपी पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Rahul Ghandi
27/06/2024

Rahul Ghandi

Ambedkar Nagar News
27/06/2024

Ambedkar Nagar News

❤हल्की आँखें बंद करके देखें क्या दिखा❤कोई पागल ही होगा जो लाइक नही करेगा
27/06/2024

❤हल्की आँखें बंद करके देखें क्या दिखा❤कोई पागल ही होगा जो लाइक नही करेगा

23/06/2024

अम्बेडकरनगर-- दिवंगत CRPF जवान के गांव में गम का माहौल,सजल नेत्रों से हुआ अंतिम संस्कार।

अम्बेडकरनगर -- रविवार को राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में नकली किन्नर को असली किन्नरों नें पकड़ लिया और ...
23/06/2024

अम्बेडकरनगर -- रविवार को राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में नकली किन्नर को असली किन्नरों नें पकड़ लिया और जमकर पिटाई किया।किन्नर की पहचान विशाल निवासी हैदराबाद जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

टांडा कोतवाली क्षेत्र के पुंथर फरुखाबाद निवासी मोहम्मद रिजवान पुत्र रफीउल्ला आज शनिवार को अपने घर से जलालपुर मां के घर क...
22/06/2024

टांडा कोतवाली क्षेत्र के पुंथर फरुखाबाद निवासी मोहम्मद रिजवान पुत्र रफीउल्ला आज शनिवार को अपने घर से जलालपुर मां के घर के लिए निकला था।रास्ते में जलालपुर चौराहा बसखारी रोड से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसका सुराग नहीं लगने से परिजन परेशान है। यदि किसी को दिखे तो मोबाइल नंबर 7041022422 पर सूचित करने का कष्ट करें।

Address

AKBARPUR
Akbarpur
224168

Telephone

+19316685841

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambedkar Nagar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambedkar Nagar News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Akbarpur

Show All