Single Click News

  • Home
  • Single Click News

Single Click News Hi this is is news & politics channel 'Single Click News'. Do like share comment and follow to our p

23/01/2022

जब कांग्रेस दलितों को टिकट नहीं दे रही है
तो उनका भला क्या करेगी!

16/02/2021

बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव जयंती।

शहीद स्मारक स्थल महात्मा गांधी पार्क नगर पालिका परिषद हमीरपुर में सुहेलदेव की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने महाराजा सुहेलदेव के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। अपने संबोधन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि राजभर महाराजा सुहेलदेव का जीवन मानवता की सेवा के लिए ही समर्पित रहा, उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे,कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज में समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है।
इस मौके पर अपरजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

16/02/2021

तहसीलदार पर भड़के वकील, जुलूस निकालकर की नारेबाजी

तारीख लेने गए वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्रता का आरोप,
स्थानांतरण होने तक बेमियादी कोर्ट बहिष्कार का ऐलान

शाहबाद
खबर शाहाबाद से है जहां वकील तहसीलदार पर भड़क गए। उनका आरोप कि तहसीलदार ने वाद में तारीख लेने पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे अधिवक्ता रुआंसू हो गए। भड़के वकीलों ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर तहसीलदार शाहाबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सड़क तक पहुंच गए। साथ ही बार ने ऐलान किया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण यहां से नहीं होगा, वे उनकी कोर्ट के बहिष्कार पर रहेंगे। उन्होंने बैठक कर आगे की रणनीति भी तैयार की।

तहसील में प्रैक्टिस कर रहे नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डीके ओझा एक वाद में तारीख लेने तहसीलदार आवास पर गए थे। आरोप है कि तारीख लेने की बात पर तहसीलदार ने अड़ैयल रवैया दिखाते हुए पहले तारीख देने से इनकार किया। अधिवक्ता ने कुछ तर्क रखे तो आरोप है कि तहसीलदार अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गए। अधिवक्ता अधिकारी के आवास से बाहर आए तो रुआंसू थे। जिस पर साथी अधिवक्ता कारण जानकर आक्रोशित हो गए। बार अध्यक्ष रामौतार सिंह यादव के नेतृत्व में तत्काल बैठक बुलाई गई। जिसमें ऐलान कहा गया कि तहसीलदार का रवैया दिनोदिन बिगड़ रहा है। अधिवक्ता तहसीलदार के ट्रांसफर की मांग पर अड़ गए। ऐलान किया कि जब तक यहां से उनका स्थानांतरण नहीं होगा, वे उनकी कोर्ट के बहिष्कार पर रहेंगे।

15/01/2021

10 करोड़ से ज्यादा डकार गए शिक्षा माफिया, चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ा।।

सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च सोसाइटी* और *मदर टेरेसा स्कूल के शातिर संचालक गिरोह बनाकर कर रहे करोड़ों की ठगी और धोखाधड़ी।

*शिक्षा माफिया ठेकेदार से स्कूल कंट्रक्शन का काम कराकर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान करने में कर रहे आनाकानी।*

आरोपियों के खिलाफ चकेरी सहित शहर के अन्य थानों में भी दर्ज हैं करोड़ों की धोखाधड़ी के मुकदमे।

संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी के बावजूद आरोपियों को छोड़ा

कानपुर
शहर में शिक्षा के आड़ में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। चकेरी थानाक्षेत्र में एक ऐसा ही मामला आया है जहां ठेकेदार से काम कराने के बाद शहर के एक नामचीन स्कूल के संचालकों ने 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी की है। सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च सोसाइटी और मदर टेरेसा स्कूल के शातिर संचालको ने गिरोह बनाकर ठगी और धोखाधड़ी की है। खास बात ये है कि आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर तो लिखी गयी लेकिन चकेरी थाने से गिरफ्तार कर उन्हें छोड़ भी दिया गया। यही नहीं शिक्षा की आड़ में धोखाधड़ी करने वाला ये गिरोह ठेकेदार को धमका भी रहा है। जिसके बाद पीड़ित ठेकेदार न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है।

चकेरी इंस्पेक्टर ने वादी को खुद ही उसके साथ 10 करोड़ की धोखाधड़ी करने वालों की गिरफ्तारी होने की जानकारी दी। फिर अचानक आरोपियों को थाने से छोड़ भी दिया, पकड़े गए आरोपियों में नामजद के पी विनोद और जी जी एम चाको थे। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर आईपीसी 420, 467 ,468,471 120 बी आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। इतना ही नहीं, इन्ही आरोपियों के खिलाफ शहर के अन्य थानों में भी करोड़ों की धोखाधड़ी के ही मुकदमे दर्ज हैं, ये जानते हुए भी चकेरी पुलिस ठगी करने वाले इस गिरोह को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है। बता दें कि मुकदमे की जांच खुद इंस्पेक्टर चकेरी रवि श्रीवास्तव कर रहे हैं। चकेरी पुलिस की इस कारिस्तानी से वादी हैरत में है और न्याय की उम्मीद में भटक रहा है। बताया गया कि आरोपी उसकी जान के दुश्मन बन बैठे हैं।

*10 करोड़ से ज्यादा की रकम डकार गए*

आरोपित, स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कराने के बाद नही कर रहे ठेकेदार को भुगतान। थाने चौकी के चक्कर लगाने के बाद कोर्ट के आदेश पर चकेरी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा । *सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च सोसाइटी* और *मदर टेरेसा स्कूल* के शातिर संचालकों ने हड़पी ठेकेदार की करोड़ो की रकम। अभियुक्तों पर फ़्रॉड के कई मामले दर्ज होने की बात आई सामने। संगठित गिरोह बनाकर लोगो की रकम हड़प लेते है गिरोह के सदस्य, गिरोह में करीब 15 से 20 लोग शामिल।पैसा हजम कर विदेश भागने की फिराक में गिरोह के सदस्य।10 तारीख को मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तों के पी विनोद और जीजी एम चाको को पुलिस ने लिया था हिरासत में, हिरासत में लेने की जानकारी जांच अधिकारी ने खुद दी थी पीड़ित को।

*सीएम से लगाई न्याय की गुहार*

आपको बता दे कि मुकदमे में संगीन धाराएं दर्ज है जो गैर जमानती है। दर्ज धाराओं में दोषी साबित होने पर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। पीड़ित ने कहा कि माफिया घर की रेकी कर रहे है और परिवार की जान को खतरा है। जिसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की गुहार लगाई hai.

10/01/2021

थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा छापेमारी कर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 22 अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस से बातचीत।

10/01/2021

छेड़खानी के आरोप में कॉलेज के चेयरमैन पूर्व BJP विधायक की पिटाई वीडियो हुआ वायरल ।
कालेज की छात्रा को चैंबर में बुलाकर किया छेड़खानी।
वीडियो में स्वीकारी छेड़खानी की बात ।

परिजनों ने कॉलेज पहुँच कर की पिटाई।
आरोपी रह चुका है पूर्व भाजपा विधायक ।

M.P इंस्टिट्यूट ऐंड कम्प्यूटर कालेज का चेयरमैन

आरोपी चेयरमैन का नाम माया शंकर पाठक

आरोपी चेयरमैन का परिवार स्तब्ध,घटना की कर रहे निंदा

थाना चौबेपुर के भगतुवा क्षेत्र की घटना.

10/01/2021

कुशीनगर कसया थाना पुलिस के एक बहुत बड़े कामयाबी 4.074किग्रा गांजा बरामद व एक अदद अवैद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया दो तस्कर गिरफ्तार/

10/01/2021

योगी सरकार के सख्त फरमान के बावजूद उड़ाई जा रही महिला सम्मान की धज्जियां। फरियादी बनकर आई महिलाओं के सम्मान को तार तार करने का यह मामला थाना कटरा बाजार का है जहां थाना समाधान दिवस के मौके पर फरियादी महिलाएं जमीन पर बैठी रही और अधिकारीगण उनको नज़र अंदाज़ कर अपने काम मे व्यस्त रहे। मौजूदा सरकार महिलाओं के सम्मान में बड़ी बड़ी बातें तो करती हैं परंतु सरकारी संस्थानों पर जमीनी हकीकत बिल्कुल परे है।

05/11/2020

Soti Foundation Helmet Distribution Programm

14/09/2020

चलती कार बनी आग का गोला।

लखीमपुर गोला रोड पे लालपुर के पास चलती कार में अचानक आग लग गयी जिससे उसमे बैठे लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी और पूरी तरह जल कर खाक हो गयी सूचना के डेढ़ घण्टे बाद पहुँची पुलिस वही कुछ लोगो का कहना है आग लगने का कारण शार्ट शर्किट भी हो सकता हैं l

कौशाम्बी ...करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में पैसो के लेनदेन में दबंगो ने एक कुनबे को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। सन्त...
31/08/2020

कौशाम्बी ...करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में पैसो के लेनदेन में दबंगो ने एक कुनबे को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। सन्तोषी नाम की महिला की मौत परिवार के 7 अन्य लोग घायल। ज़िला अस्पातल में चल रहा इलाज़। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी।

https://khulasapost.in/article-details.php?path_article=2&article=5790 #
31/08/2020

https://khulasapost.in/article-details.php?path_article=2&article=5790 #

बिहार में बाढ़ क्या आई, आधे दर्जन जिले के लोगों के रोज का निवाला ही छीन ले गई। 33 प्रतिशत फसल नुकसान वाले प्रखंडों की .....

30/08/2020

*स्लग-मायके जाने से पति ने मना किया तो महिला ने दो पुत्रियों को उतारा मौत के घाट*

रिपोर्ट-मोहम्मद शादाब
स्थान जालौन

एंकर
जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छिरावली में पति द्वारा मायके जाने से मना किया तो महिला ने आक्रोश में आकर अपनी दो नाबालिग पुत्रियों की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना आरोपी महिला के पति ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छिरावली निवासी महेन्द्र अहिरवार की पत्नी प्रतिभा अपने पति से मायके जाने की जिद कर बैठी तो पति ने मायके जाने का विरोध किया इसी बात से आक्रोश में आकर प्रतिभा ने घर के अंदर उस समय अपनी दो नाबालिग पुत्रियों की गला दबाकर हत्या कर दी जब घर के अंदर कोई नहीं था। कुछ देर बाद आरोपी महिला का पति घर पर आया तो देखा कि उसकी दो नाबालिग पुत्रियों की हत्या हो चुकी थी। हत्यारोपी महिला के पति ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मधुबन-दुबारी- मऊ - समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्ग की एक आवश्यक बैठक सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए *राष्ट्रीय शिक्षा सं...
30/08/2020

मधुबन-दुबारी- मऊ - समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्ग की एक आवश्यक बैठक सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए *राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान - दुबारी - मऊ सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री जंगबहादुर मौर्य व संचालन श्री विजय कुमार मौर्य ने किया
बैठक की *मुख्य अतिथि श्रीमती लीलावती कुशवाहा सदस्य विधानपरिषद उ०प्र० रहीं श्रीमती कुशवाहा ने वर्तमान भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है गाँव के गाँव कहीं बाढ़ से घिरे हुए हैं जानवर और लोग मर रहे हैं आज जनता के सामने जो हालात हैं वह बहुत ही भयानक है एक कोरोना जैसी महामारी, बाढ़ तो दूसरी तरफ नौजवानों के सामने बेरोजगारी की समस्या है
चक्की मूसाडोही में भयानक दुर्घटना हुई कई लोग बाढ़ से इसी देवारा में मर गये
श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा था सबका साथ सबका विकास आज खोखला साबित हुआ है इन्होंने ने कहा था कि किसान की आय को दुगुना करेंगे परन्तु आज किसान मजदूर बाढ़ से कोरोना से रोजगार की समस्या से, टूटी हुई सड़कों से मर रहे हैं कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है
श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सरकार चाहती हैं कि - जनता दान करे, भूख से भी जनता मरे, रोजगार भी जनता का ही खराब हो,सभी सरकारी विभागों का निजीकरण करके बड़े बड़े पूंजीपति को दिया जा रहा है
सड़क पर डण्डा भी जनता खा रही है
कोरोना के नाम पर जनता के धन की लूट मची हुई है लोगों का सही ढ़ग से न तो इलाज हो रहा है न ही जांच हो रही है
जनता त्राहि त्राहि कर रही है
सपा के वरिष्ठ नेता श्री मुसाफिर प्रसाद यादव ने कहा कि जनता को तय करना है कि अब क्या करना है जनता का भला कैसे होगा यह विचारणीय बिन्दु है
वरिष्ठ नेता श्री भीमल कुशवाहा ने कहा अब जनता को संघर्ष करना पड़ेगा यह सरकार गूंगी बहरी हो गयी है जनता की समस्या से इस सरकार को कोई सरोकार नहीं है
इस बैठक में सर्व श्री उमेश मौर्य, राममिलन मौर्य, नागेन्द्र मौर्य,शिवशंकर सिंह कुशवाहा, सुनील पासवान प्रधान , देवेन्द्र मौर्य, मनोज मौर्य, देवब्रत यादव ,श्रीमती रूना देवी,श्र लालमुनि देवी, श्रीमती कुमारी देवी, सीताराम यादव, रामयादी मौर्य,चन्द्रभान मौर्य, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, बृजेश मौर्य , हरिकेश यादव गायक, आदि लोग उपस्थित रहे

कानपुर ब्रेकिंगकोरोना का कहर लगातार जारी,नये केस 199 आए सामने , कुल केस की संख्या 4800आज कोरोना से 3 की हुई मौत, कुल मौत...
30/07/2020

कानपुर ब्रेकिंग
कोरोना का कहर लगातार जारी,
नये केस 199 आए सामने , कुल केस की संख्या 4800

आज कोरोना से 3 की हुई मौत, कुल मौत 195

एक्टिव केस कोरोना के 2518

आज डिस्चार्ज हुये कोरोना से केस 76 , अब तक डिस्चार्ज हुये केस 2087

कानपुर ब्रेकिंग !कानपुर के अपराधी विकास दुबे को सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा हीरो !कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विका...
04/07/2020

कानपुर ब्रेकिंग !

कानपुर के अपराधी विकास दुबे को सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा हीरो !

कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विकास दुबे को हीरो बना रहे हैं ! जी हां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस जघन्य अपराध को हीरो मान रहे हैं जबकि ऐसा करना कानूनन जुर्म है! ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है ऐसे ही एक सोशल मीडिया पोस्ट को हम आपसे साझा कर रहे हैं जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल में डाल दिया है!

*यूपी के टॉप मोस्ट अपराधियों की बनाई गई लिस्ट.*डीजीपी मुख्यालय ने बनाई 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट.लिस्ट में मुख्तार...
04/07/2020

*यूपी के टॉप मोस्ट अपराधियों की बनाई गई लिस्ट.*

डीजीपी मुख्यालय ने बनाई 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट.
लिस्ट में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह समेत 33 अपराधियों के नाम.

उत्तर प्रदेश में फिर शुरू होगा ऑपरेशन क्लीन।।

अभिनेता मोहित बघेल का निधन।शोक में डूबा फिल्म जगत।
23/05/2020

अभिनेता मोहित बघेल का निधन।
शोक में डूबा फिल्म जगत।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Single Click News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share