जब कांग्रेस दलितों को टिकट नहीं दे रही है
तो उनका भला क्या करेगी!
बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव जयंती।
शहीद स्मारक स्थल महात्मा गांधी पार्क नगर पालिका परिषद हमीरपुर में सुहेलदेव की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने महाराजा सुहेलदेव के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। अपने संबोधन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि राजभर महाराजा सुहेलदेव का जीवन मानवता की सेवा के लिए ही समर्पित रहा, उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे,कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज में समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है।
इस मौके प
तहसीलदार पर भड़के वकील, जुलूस निकालकर की नारेबाजी
तारीख लेने गए वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्रता का आरोप,
स्थानांतरण होने तक बेमियादी कोर्ट बहिष्कार का ऐलान
शाहबाद
खबर शाहाबाद से है जहां वकील तहसीलदार पर भड़क गए। उनका आरोप कि तहसीलदार ने वाद में तारीख लेने पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे अधिवक्ता रुआंसू हो गए। भड़के वकीलों ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर तहसीलदार शाहाबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सड़क तक पहुंच गए। साथ ही बार ने ऐलान किया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण यहां से नहीं होगा, वे उनकी कोर्ट के बहिष्कार पर रहेंगे। उन्होंने बैठक कर आगे की रणनीति भी तैयार की।
तहसील में प्रैक्टिस कर रहे नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डीके ओझा एक वाद में तारीख लेने तहसीलदार आवास पर गए थे। आरोप है कि तारीख लेने की बात पर तहसीलदार ने अड़ैयल रवैय
10 करोड़ से ज्यादा डकार गए शिक्षा माफिया, चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ा।।
सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च सोसाइटी* और *मदर टेरेसा स्कूल के शातिर संचालक गिरोह बनाकर कर रहे करोड़ों की ठगी और धोखाधड़ी।
*शिक्षा माफिया ठेकेदार से स्कूल कंट्रक्शन का काम कराकर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान करने में कर रहे आनाकानी।*
आरोपियों के खिलाफ चकेरी सहित शहर के अन्य थानों में भी दर्ज हैं करोड़ों की धोखाधड़ी के मुकदमे।
संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी के बावजूद आरोपियों को छोड़ा
कानपुर
शहर में शिक्षा के आड़ में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। चकेरी थानाक्षेत्र में एक ऐसा ही मामला आया है जहां ठेकेदार से काम कराने के बाद शहर के एक नामचीन स्कूल के संचालकों ने 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी की है। सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च सोसाइटी और मदर टेरेसा स्कूल के शाति
थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा छापेमारी कर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 22 अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस से बातचीत।
छेड़खानी के आरोप में कॉलेज के चेयरमैन पूर्व BJP विधायक की पिटाई वीडियो हुआ वायरल ।
कालेज की छात्रा को चैंबर में बुलाकर किया छेड़खानी।
वीडियो में स्वीकारी छेड़खानी की बात ।
परिजनों ने कॉलेज पहुँच कर की पिटाई।
आरोपी रह चुका है पूर्व भाजपा विधायक ।
M.P इंस्टिट्यूट ऐंड कम्प्यूटर कालेज का चेयरमैन
आरोपी चेयरमैन का नाम माया शंकर पाठक
आरोपी चेयरमैन का परिवार स्तब्ध,घटना की कर रहे निंदा
थाना चौबेपुर के भगतुवा क्षेत्र की घटना.
कुशीनगर कसया थाना पुलिस के एक बहुत बड़े कामयाबी 4.074किग्रा गांजा बरामद व एक अदद अवैद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया दो तस्कर गिरफ्तार/
योगी सरकार के सख्त फरमान के बावजूद उड़ाई जा रही महिला सम्मान की धज्जियां। फरियादी बनकर आई महिलाओं के सम्मान को तार तार करने का यह मामला थाना कटरा बाजार का है जहां थाना समाधान दिवस के मौके पर फरियादी महिलाएं जमीन पर बैठी रही और अधिकारीगण उनको नज़र अंदाज़ कर अपने काम मे व्यस्त रहे। मौजूदा सरकार महिलाओं के सम्मान में बड़ी बड़ी बातें तो करती हैं परंतु सरकारी संस्थानों पर जमीनी हकीकत बिल्कुल परे है।
Soti Foundation Helmet Distribution Programm
चलती कार बनी आग का गोला।
लखीमपुर गोला रोड पे लालपुर के पास चलती कार में अचानक आग लग गयी जिससे उसमे बैठे लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी और पूरी तरह जल कर खाक हो गयी सूचना के डेढ़ घण्टे बाद पहुँची पुलिस वही कुछ लोगो का कहना है आग लगने का कारण शार्ट शर्किट भी हो सकता हैं l
*स्लग-मायके जाने से पति ने मना किया तो महिला ने दो पुत्रियों को उतारा मौत के घाट*
रिपोर्ट-मोहम्मद शादाब
स्थान जालौन
एंकर
जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छिरावली में पति द्वारा मायके जाने से मना किया तो महिला ने आक्रोश में आकर अपनी दो नाबालिग पुत्रियों की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना आरोपी महिला के पति ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छिरावली निवासी महेन्द्र अहिरवार की पत्नी प्रतिभा अपने पति से मायके जाने की जिद कर बैठी तो पति ने मायके जाने का विरोध किया इसी बात से आक्रोश में आकर प्रतिभा ने घर के अंदर उस समय अपनी दो नाबालिग पुत्रियों की गला दबाकर हत्या कर दी जब घर के अंदर कोई नहीं था। कुछ देर बाद आरोपी महिला का पति घर पर आया तो देखा कि उ
अमिताभ बच्चन क्यों हुये कपिल पर गुस्सा? क्यों छोडकर जा रहे थे शो?