*हजारों की तादाद में उपस्थित जनता ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कानावत को जिताने का लिया संकल्प*
*राजस्थान का विकास नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है-अमित शाह*
*भाजपा सरकार बनने पर किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये तथा घरेलू गैस सिलिंडर 450 रूपये में दिया जाएगा-अमित शाह*
*मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित, समृद्ध करने का काम किया है,भारत के तिरंगे झंधे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है -अमित शाह*
*जो सरकार खुद की सुरक्षा के लिए रिसोर्ट में बंद हो जाती है,वो सरकार देश की सीमाओं को कैसे बचा सकती है?*
*कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से कॉमी दंगे हुए हैं और सरकार ने हिन्दुओं का दमन किया है*
*जिन्होंने पेपर लीक करके प्रदेश के एक करोड़ 40 लाख युवाओं का भविष्य बिगाड़ा है वो सरकार जनता की भलाई कैसे कर सकती है?*
*जो पार्टी परिवार वाद को बढ़ावा देती है वो आम क
आप सभी ने हमें बहुत सहयोग किया उसके लिए आप सभी का आभार -सुरेश मीणा
बार ने हमें जो ज्ञान दिया उसके लिए सदैव आभारी रहूँगा-विष्णु सैनी
आप सभी के प्यार और सहयोग की वजह से घर की दूरी का अहसास नहीं हुआ-विक्रम सोलंकी
केकड़ी बार के अद्भुत सहयोग की वजह से किसी भी क्षण परेशानी का अहसास ही नहीं हुआ-गोविन्द सिंह
न्यायिक कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है इनका ध्यान रखना हमारी पहली जिम्मेदारी-भूपेंद्र सिंह राठौड़
केकड़ी (डॉ.मनोज आहूजा ) बार एसोसिएशन केकड़ी ने बुधवार को केकड़ी से स्थानांतरित होकर जाने वाले न्यायिक कर्मचारियों के सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि केकड़ी न्यायालय में पदस्थापित कर्मचारी सुरेश मीणा,विष्णु सैनी और गोविन्द सिंह का विगत दिनों जयपुर तथा विक्रम सोलंकी का नागौर स्थानांतरण हुआ था जि
✍️बार एसोसिएशन ने साथी अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
🛑परिवार के सदस्यों की भांति करते हैं एक दूसरे का सहयोग केकड़ी की अदालत में
केकड़ी(डॉ.मनोज आहूजा)राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में बार एसोसिएशन के सदस्यों का आपस में पारिवारिक माहौल का एक अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है। इस बार में लगभग 200 अधिवक्ता तथा 50 मुंशी कार्य करते हैं।जिनका आपस में एक परिवार के सदस्य के रूप में सौहार्दपूर्ण रिश्ता देखने को मिलता है।इस बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य अधिवक्ता का जन्मदिन बार के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाता है। सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहकर सहयोग करना तथा सामंजस्य के साथ कार्य करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करना यहां पर देखने को मिलता है।आज भी बार एसोसिएशन ने अपने संगठन के वरिष्ठ एवं विद्वान अ
ऊँचे पहाड़ों वाली माँ अन्नपूर्णा देवी करती है सबकी रक्षा
कुंवारों की होती है मनोकामना पूर्ण, होती है जल्दी शादी
सिंगावल (डॉ.मनोज आहूजा ) नेशनल हाइवे 48 पर बांदनवाड़ा के पास सिंगावल गाँव में ऊँचे पहाड़ों पर अन्नपूर्णा माताजी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में जाने के लिए 296 सीढ़ीयां चढ़कर जाना पड़ता है तथा मंदिर की ऊंचाई पृथ्वी तल से करीब 400 फ़ीट है।जहाँ पर जाने के बाद जो नज़ारे दिखते हैं वो अपने आपमें अत्यंत खूबसूरत होते है। पहाड़ों के बीच विराजित इस देवी माँ के मंदिर से हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुडी हुई है।सिंगावल ही नहीं,कंराटी, राताकोट गोवलिया,माथानिया, हियालिया,पंडागां,अर्जुन पुरा,सवाई पुरा, गोपाल पुरा बान्दनवाड़ा सहित आसपास के छोटे मोटे सौ गाँवो के श्रद्धांलु यहाँ पहुंचकर माँ के दर्शन के साथ साथ अपनी मनोकामना रखते हैं जो पूर्ण होने पर माँ का आभार व्यक्त करते
महासिंह बाबा के दरबार में हर रविवार को उमड़ता है श्रद्धा का सैलाब
श्रद्धा भाव रखने वालों की मनोकामना होती है पूर्ण बाबा के दरबार में
बांदनवाड़ा(डॉ.मनोज आहूजा) अजमेर जिले के बांदनवाड़ा कस्बे में लोकदेवता के रूप में मान्यता प्राप्त स्थान महासिंह बाबा की छतरी पर बांदनवाड़ा ही नहीं आसपास के ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को लेकर इसी स्थान पर आते हैं जो अपनी मन्नत मांगकर चले जाते हैं । और पूरी होने पर श्रद्धानुसार भोग,प्रसाद,माला चढ़ाकर जाते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस स्थान पर पाइल्स की बीमारी के रोगियों का पक्का इलाज होता है।इस रोग के रोगी पांच रविवार तक आकर नारियल चढ़ाकर अगरबत्ती लगाकर ठीक हो जाते हैं।ऐसे ही जो भी श्रद्धालु यहां मन से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी होती है।कस्बे सहित आसपास के गांवो के श्रद्धालु अपनी समस्या लेकर बाबा के दरबार मे आते हैं
काव्या क्लासेज बान्दनवाड़ा करेगी आपके सपने पूरे-डॉ.मनोज आहूजा
हिंदी भाषी विद्यार्थी अपने आपको किसी से समजोर नहीं समझें-खेमराज मीणा
शिक्षा के विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाना है मुख्य प्राथमिकता-उमेश गुर्जर
बांदनवाड़ा (डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे के चौपड़ा कॉम्प्लेक्स में हाल ही में शुरू की गई काव्या कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आज जो कड़ी मेहनत कर लेगा उसका भविष्य उज्जवल है इसके साथ ही विद्यार्थी जीवन में अनुशासन रखना भी अति आवश्यक है।अनुशासन से तात्पर्य है कि प्रत्येक दिन का टाइम टेबल बनाकर उसको फॉलो करें।उन्होंने कहा कि मेहनत और अनुशासन के साथ की गई स्टडी आपको अपने जीवन
भगवान देवनारायण करते हैं किसानों की रक्षा।किसानों ने भोजन प्रसादी का आयोजन कर किया आभार व्यक्त।
देवजी की पाती मिलने से होते हैं सारे शुभ काम-हरदयाल गुर्जर
(छछूंदरा)गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के दरबार से जब तक पाती नहीं मिलती है तब तक गांव में किसी भी अच्छे काम की शुरुआत नहीं की जाती है।ग्राम छछूंदरा में दरबार के नाम से प्रसिद्ध मंदिर देवधणी दरबार में एक और जहां प्रतिदिन सुबह और शाम की आरती में गांव के प्रत्येक परिवार का लगभग एक सदस्य अवश्य मौजूद रहता है।वहीं भगवान की पूजा के लिए निर्धारित दिन शनिवार को भगवान की पांच बार पूजा होती है।वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाड़ महीने के शनिवार को भगवान देवनारायण के भोग लगाकर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।प्रसादी के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने इष्ट मित्रों व परिवार के सदस्यों,बहिन-बेटियों क
मंसूरी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर भीलवाड़ा से जयपुर की पदयात्रा
सामाजिक उत्थान के लिए मंसूरी विकास बोर्ड का गठन है जरुरी-मुबारक हुसैन मंसूरी
पाँव में छालों के बावजूद पदयात्रा जारी रखने वाले यात्री का भव्य अभिनन्दन
बान्दनवाड़ा(डॉ. मनोज आहूजा ) मंसूरी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर भीलवाड़ा से जयपुर जा रहे पैदल यात्री मुबारिक हुसैन मंसूरी के बान्दनवाड़ा प्रवास पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मंसूरी वेलफेयर सोसायटी मसूदा द्वारा मुख्य चौराहे पर ढ़ोल नंगाड़ों के साथ इस्तकबाल किया।
कमेटी सदर सुलेमान जी मंसूरी ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बोर्ड बनाने की लगातार मांग करने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए मजबूरन समाज के जागरूक नागरिक मुबारक़ हुसैन मंसूरी निवासी उपरेड़ा भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा से जयपुर के ल
लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है-आर एस चीमा
न्यायपालिका की स्वतंत्रता न्यायिक समीक्षा और शक्तियों का पृथक्करण संविधान की मुलभुत विशेषता है-जस्टिस कुरियन जोसेफ़
संसद के पास संविधान में संशोधन करने की व्यापक शक्तियां है लेकिन यह इसकी मूल संरचना या मौलिक विशेषताओं को नहीं बदल सकती-अश्वनी बक्शी
तिरुवनंतपुरम (डॉ.मनोज आहूजा ) इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स की केरल इकाई की ओर से वार्षिक बैठक के दूसरे दिन शनिवार को माउंट कारमेल कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित हुई।जिसके मुख्य अतिथि जस्टिस कुरियन जोसेफ़ रहे।जिनका परिचय सुप्रीम कोर्ट की जानी मानी एडवोकेट तथा आई ए एल की कोषाध्यक्ष तरन्नुम चीमा ने करवाते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जस्टिस कुरियन जोसेफ को 8 मार्च 2013 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया था।वह
भागवद्ध गीता के श्रवण मात्र से होता है मानव का कल्याण-व्यास पीठ पर विराजित पंडित पवन महाराज
कृष्ण सुदामा मिलन के चित्रण को देखकर श्रद्धालुओं की आँखों से बही अश्रुधारा
झींपिया (डॉ.मनोज आहूजा )कस्बे के सामुदायिक भवन में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ।अंतिम दिन भागवत कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।व्यास पीठ पर विराजित पंडित पवन जी महाराज ने बताया कि मानव जीवन की सार्थकता सद्कर्म व परोपकार करने में है, उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता का महत्व समझाते हुए कहा कि भगवत गीता में मनुष्य के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण सार समाहित है।श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जो आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार कराकर उसके बैकुंठ ले जाने का मार्ग का प्रशस्त करता है भागवत कथा में चार वेद,पुराण,गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या,प
*उपतहसील बचाओ संघर्ष समिति का चौथे दिन भी जारी रहा धरना उग्र आंदोलन की तैयारी प्रशासन व सरकार की अभी तक नही खुली नींद*
कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा ने दिया समर्थन और कहा कि विधायक पारीक भी संघर्ष समिति के साथ हैं
बांदनवाड़ा (डॉ. मनोज आहूजा ) बांदनवाड़ा उपतहसील बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा किया जा रहा आन्दोलन अब एक जन आंदोलन बन चुका है, बांदनवाड़ा उपतहसील को केकडी जिले में मिलाएं जाने के विरोध आन्दोलन और तेज हो चुका है धरने के चौथे दिन कई सामाजिक संगठनों ने वह जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया जिसमें भिनाय पंचायत समिति सदस्य सुनिल शर्मा, राजू रावत, व्यापार एसोशियेशन बानदनवाडा, ग्राम पंचायत राताकोट सरपंच ईन्दराज भील,व कही अन्य जनप्रतिनिधियो ने अपना समर्थन दिया जिसमें बांदनवाड़ा पूर्व सरपंच वीरेन्द्र सिंह राठौड़,ने सरकार से जल्द समिति की मांगे मानने का निवेदन क
*✍️मसूदा विधायक राकेश पारीक खो चुके हैं जनता का विश्वास...*
*धरनों और आमरण अनशन का केंद्र बिंदु बन चुका है मसूदा विधानसभा क्षेत्र...*
*✍️कस्बे के 5 स्टार प्रेस क्लब ने दिया धरनार्थियों का समर्थन*
बान्दनवाड़ा (डॉ.मनोज आहूजा ) विगत कुछ समय से मसूदा विधानसभा क्षेत्र के दोनों उपखंड कार्यालयों सहित तहसील मुख्यालय व बिजयनगर हेडक्वार्टर पर आए दिन धरना प्रदर्शन की खबरें देखने को मिल रही है।राज्य सरकार द्वारा केकड़ी को नया जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद जब केकड़ी में अपर जिला कलेक्टर कार्यालय खोला जाकर उसके क्षेत्राधिकार में मसूदा व भिनाय उपखण्ड को शामिल किये जाने का आदेश आते ही विधानसभा क्षेत्र के चहूँऔर विधायक की कार्यशैली का विरोध होने लगा है।इस विरोध को देखकर विधायक राकेश पारीक ने भी यू टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिख दिया है लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि ऐस
कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहेगा-जाट
वैकल्पिक विवाद समाधान है बेहतरीन विकल्प-रामपाल जाट
अजमेर(डॉ.मनोज आहूजा)हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 39 ए में यह प्रावधान किया गया है कि राज्य यह सुनिश्चित करे कि न्यायिक व्यवस्था समान अवसरों के आधार पर न्याय को बढ़ावा दे और कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य किसी अक्षमता के कारणवश न्याय प्राप्त करने से वंचित ना हो।इसी प्रावधान का लाभ भारत के प्रत्येक नागरिक को देने के लिए देश के ताल्लुका स्तर के न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए कार्यालय खोल रखे हैं।जिला स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है।जिसमें राजस्थान उच्चतर न्यायिक सेवा के अनुभवी अधिकारी को सचिव के पद पर नियुक्ति दी हुई है।अजमेर जिले में इस पद पर राजस्थान उच्चतर न्यायिक सेवा के अधिकार
रोडवेज की बसों का बस स्टेण्ड पर ठहराव करवाने को लेकर जनहित याचिका का हुआ निस्तारण
मुख्य प्रबंधक बांसवाड़ा व सी एमडी ने जारी किये आदेश
अजमेर (डॉ. मनोज आहूजा )नेशनल हाइवे 48 पर स्थित बान्दनवाड़ा कस्बे में स्थित बस स्टेण्ड पर रोडवेज बसों के नहीं आने तथा यात्रियों को बाई पास पर उतारने की वजह से होने वाली परेशानी को देखते हुए कस्बे के एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने शहर की स्थाई लोक अदालत में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मैंनेजिंग डायरेक्टर व मुख्य प्रबंधक को पक्षकार बनाते हुए जनहित याचिका प्रस्तुत करते हुए रात्रि में बाई पास पर उतारने को लेकर क्षतिपूर्ति याचिका प्रस्तुत की थी तथा रोडवेज की सभी बसों को बस स्टेण्ड पर ठहराव करने का निर्देश देने की प्रार्थना की थी।एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि सिक्स लेन निर्माण के बाद से ही रात्रि में निकलने वाली सारी बसें तथा दिन म
*✍️थोथी घोषणाएं करने पर मसूदा विधायक राकेश पारीक को दिया लीगल नोटिस*
*भगवान सत्यनारायण के मंदिर के लिए की थी दो लाख की घोषणा*
✍️केकड़ी,20 मई मसूदा विधायक राकेश पारीक द्वारा भगवान सत्यनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए की गई घोषणा की पालना नहीं करने पर शनिवार 20 मई को एडवोकेट मनोज आहूजा ने लीगल नोटिस जारी कर पालना करने की मांग की गई है तथा उसकी एक प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी गई है।एडवोकेट मनोज आहूजा ने बताया कि विधायक पारीक द्वारा 7 अक्टूबर 2021 को उनके निवास स्थान सरवाड़ में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा,भगवान सत्यनारायण मन्दिर समिति अध्यक्ष जयमल रेहलानी, गिरधर वैष्णव, पत्रकार अशोक ठाकुर व मेरे समक्ष यह घोषणा की थी कि मन्दिर के पुजारी के लिए आवास व भगवान के मन्दिर के लिए रसोई हेतु दो लाख रुपये की घोषणा करत
राष्ट्र निर्माण के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाना है जरुरी-डॉ.आहूजा
बान्दनवाड़ा(डॉ.मनोज आहूजा ) रविवार को कस्बे में दुर्गा वाहिनी पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग का पांचवा अभ्यास वर्ग संपूर्ण हुआ जिसमें समाजसेवी मैना देवी रेहलानी ने भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जयमल रेहलानी, एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा, स्नेहा चौधरी व ख़ुशी चौधरी को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने बालिकाओं को सम्बोधित करते कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाना उनमे आत्मविश्वास, आत्मसम्मान व स्वावलम्बन की भावना जागृत करना संस्था का महान उद्देश्य है,सशक्त बालिकाएँ ही राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि जो बालिकाएं आत्म रक्ष
*कॉलेज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस थाना भिनाय ने पेश की चार्जशीट।*
*संघर्ष समिति ने विधायक पारीक के खिलाफ जताया आक्रोष।*
केकड़ी (डॉ. मनोज आहूजा )राजकीय महाविद्यालय भिनाय की संघर्ष समिति के 17 व्यक्तियों के खिलाफ आज पुलिस थाना भिनाय की और से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो के न्यायालय में भारतीय दंड संहिता की धारा 283,143 व 149 में चार्जशीट पेश की गई।जिसमें भिनाय की सरपंच डा.अर्चना सुराणा सहित ओमप्रकाश आचार्य,राकेश कुमार शर्मा,प्रकाश चन्द आचार्य, दिलीप सिंह पॅवार,पुखराज दर्जी,सुरेश कुमार जोशी,सत्यनारायण कछोट,ताराचन्द कलवार, सुभाष वर्मा,शैलेन्द्र आचार्य,श्याम सुन्दर कछौट,रामेश्वर माली,वसीम अकरम मंसूरी,गजराज कलवार,रंगलाल माली,इरफान देशवाली को आरोपी बनाया गया है।आरोपीगण की और से *एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने निःशुल्क पैरवी* करते हुए ज़मानत आवेदन
बार और बैंच के अच्छे सांमजस्य व सौहार्दपूर्ण वातावरण से ही हम समाज को एक अच्छी न्याय व्यवस्था दे सकते हैं-न्यायाधीश कुंतल जैन
बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन में बरसे स्नेह के पुष्प-
केकड़ी(डॉ. मनोज आहूजा) दीपावली के अवसर पर आज बार एसोसिएशन केकड़ी की और से बार और बैंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा,उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा,अधिवक्ता हेमंत जैन,नवल किशोर पारीक,मनोज आहूजा ने अपर जिला न्यायाधीश कुंतल जैन,एडीजे अम्बिका सोनी,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट युवराज सिंह,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता राणावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली का स्वागत-अभिनंदन कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार के वरिष्ठ स
*तीनों लोकों में साम्राज्य देने वाली एकमात्र देवी है माता रानी त्रिपुरा सुंदरी।*
*तुरंत फल को प्रधान करने वाली विश्व की एकमात्र देवी है माता रानी त्रिपुरा सुंदरी।*
*भोग और मोक्ष को एकसाथ देने वाली माता भी सिर्फ त्रिपुरा सुंदरी ही है*
बांसवाड़ा(डॉ.मनोज आहूजा) राजस्थान के दक्षिण भाग में स्थित बांसवाड़ा जिले से डूंगरपुर रोड़ पर करीब पंद्रह किलोमीटर दूर तलवाड़ा कस्बे से पांच किलोमीटर की दूरी पर उमराई ग्राम पंचायत में स्थित राज राजेश्वरी माँ त्रिपुरा सुंदरी देवी का भव्य मंदिर स्थित है।इस मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित समूचे देश के मंत्री,विधायक, जनप्रतिनिधि आते रहते हैं।इस मंदिर के इतिहास के बारे में हमें मंदिर के मुख्य पुरोहित गुरुवर निकुंज मोहन पंड्या ने जानकारी देते ह