Ahuja News Channel

Ahuja News Channel This channel shows legal, important news of Masuda Vidhan Sabha and family updates related to friends.

17/11/2023

*हजारों की तादाद में उपस्थित जनता ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कानावत को जिताने का लिया संकल्प*
*राजस्थान का विकास नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है-अमित शाह*
*भाजपा सरकार बनने पर किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये तथा घरेलू गैस सिलिंडर 450 रूपये में दिया जाएगा-अमित शाह*
*मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित, समृद्ध करने का काम किया है,भारत के तिरंगे झंधे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है -अमित शाह*
*जो सरकार खुद की सुरक्षा के लिए रिसोर्ट में बंद हो जाती है,वो सरकार देश की सीमाओं को कैसे बचा सकती है?*
*कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से कॉमी दंगे हुए हैं और सरकार ने हिन्दुओं का दमन किया है*
*जिन्होंने पेपर लीक करके प्रदेश के एक करोड़ 40 लाख युवाओं का भविष्य बिगाड़ा है वो सरकार जनता की भलाई कैसे कर सकती है?*
*जो पार्टी परिवार वाद को बढ़ावा देती है वो आम कार्यकर्ता को कैसे मौका दे सकती है,भाजपा का आम कार्यकर्त्ता आज देश का प्रधानमंत्री है-अमित शाह*
*आपका एक वोट केवल आपके विधायक और राजस्थान की सरकार को जिताने के लिए नहीं है बल्कि डब्बल इंजन की मोदी सरकार बनाने के लिए है*
बिजयनगर (डॉ.मनोज आहूजा )
मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित व समृद्ध करने का काम किया है।भारत के झंडे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है।
जो लोग अपनी सरकार को बचाने के लिए रिसोर्ट में जाकर छुप जाते हैं वो वो देश की सीमाओं को कैसे बचा सकते हैं? राजस्थान की भृष्ट कांग्रेस सरकार के काले कारनामें लाल डायरी में अंकित है,प्रदेश के एक करोड़ बीस लाख युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने वाली पेपर लीक करने वाली भृष्ट सरकार ने भ्र्ष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं उसे उखाड़ फेंको।ये उद्धगार शुक्रवार को मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प सभा के दौरान मसूदा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे।इससे पूर्व जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा,विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कानावत सहित भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का अभिनन्दन किया।हजारों की तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं को देखकर बड़े ही जोशीले अंदाज में युवाओं को मुंड और जिगर के टुकड़े कहकर सम्बोधित करते हुए भगवान देवनारायण,तेजाजी,पाबूजी महाराज, पन्नालाल जी महाराज व सम्राट पृथ्वी राज चौहान को प्रणाम करते हुए जब बोलना प्रारम्भ किया तो युवाओं ने
मोदी और बीजेपी ज़िंदाबाद के नारे लगाना शुरू किया जिन्हें रोकने के लिए नवीन शर्मा उठे तो उन्हें बिठा दिया।और कहा कि राजस्थान की विधानसभा में आपका वोट विधायक और राजस्थान सरकार को चुनने के लिए नहीं बल्कि आपका वोट राजस्थान और देश को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए है।आपका वोट नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डब्बल इंजिन की सरकार बनाने के लिए है।
कांग्रेस की सरकार ने भ्र्ष्टाचार करने का काम किया है,लाल शर्ट पहने युवाओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्र्ष्टाचार का काला चिठ्ठा लाल डायरी में है।राजस्थान की गहलोत सरकार ने भ्र्ष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।सरकार की सचिवालय में करोड़ों रूपये नगद और किलो में सोना मिला है।केंद्र की मोदी सरकार ने जो राशन भेजा उसमें भी कांग्रेस सरकार एक हजार करोड़ खा गई।उन्होंने जनता से सवाल किया कि गरीबों के गेहूं खाने वाली सरकार गरीबों का भला कर सकती है क्या?
शाह ने कहा कि भाजपा ने आम कार्यकर्त्ता को देश का प्रधानमंत्री बनाया है जबकि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है,अशोक गहलोत उनके पुत्र को लॉन्च करना चाहते हैं और सोनिया गाँधी अपने पुत्र राहुल बाबा को लॉन्च करना चाहते हैं।इनका रॉकेट फ़ैल हो चुका है।5 साल में पेपर लीक करके राजस्थान के एक करोड़ 40 लाख युवाओं का भविष्य खराब किया।
जिन्होंने पेपर लीक करके राजस्थान के युवाओं का भविष्य खराब किया वो जनता का भला कर सकते है क्या?
गहलोत सरकार में ना महिलाएं सुरक्षित है ना बच्चियां सुरक्षित है।कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति पर प्रहार करते हुए हिन्दू त्योहारों पर धारा 144 लगाने,अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर तोड़ने, संतो द्वारा आत्मदाह करने सहित कई मुद्दों पर प्रहार करते हुए कॉमी दंगों की सरकार को खदेड कर फेंक दो।
उन्होंने कहा कि अपनी सरकार को बचाने के लिए रीसोर्ट में जाकर रहने वाली सरकार जो खुद को नहीं बचा सकते वो देश की सीमाओं को कैसे बचा सकती है?
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को फिर से दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है केंद्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राजस्थान वासियों को अयोध्या यात्रा करवाने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया है।मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने व समृद्ध करने का काम किया है।भारत के झंडे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है।प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर किसानों को हर साल 12 हजार रुपया दिया जाएगा।गेंहू उत्पादकों को एम एस पी बोनस देकर 27 रूपये क्विंटल में ख़रीदा जाएगा।
प्रत्येक जिले में महिला पुलिस स्टेशन और महिला डेस्क लगाया जाएगा।
बिटिया के पैदा होने पर लाडो प्रोत्साहन योजना पर व्यस्क होने पर दो लाख का बॉन्ड दिया जाएगा। बालिका शिक्षा पूर्ण रूप से निशुल्क होगी।सभी बेटियों को 12 वीं पास करने पर स्कूटी दी जाएगी। अगले 5 साल तक गैस सिलिंडर 450 रूपये में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभी भी राजस्थान के विकास के लिए अरबों रूपये दिए हैं। आगे भी राजस्थान का विकास नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ही कर सकती है।उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन को दोनों हाथ उठाकर विजय संकल्प दिलवाया कि वो भाजपा प्रत्याशी को जिताकर मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में विधायक बनाकर भेजेंगे।

समाज में बढ़ते नशे की प्रवृति को रोकना हमारा दायित्व भी और कर्तव्य भी-कुंतल जैनकेकड़ी (डॉ.मनोज आहूजा )जिला विधिक सेवा प्रा...
22/08/2023

समाज में बढ़ते नशे की प्रवृति को रोकना हमारा दायित्व भी और कर्तव्य भी-कुंतल जैन
केकड़ी (डॉ.मनोज आहूजा )जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति, केकड़ी द्वारा माननीय किशोर न्याय समिति,राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार Central Sector Scheme of Assistance for prevention of Alcoholism and Substance (Drugs) Abuse and for social defence services तथा Novchetna Life Skills and Drugs Education केम्पेन का शुभारम्भ शनिवार 19 अगस्त को नगर परिषद, केकड़ी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के करीब 150 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। शिविर को मुख्य अतिथि श्रीमती माया पारीक, सहआचार्य, राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, केकड़ी,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्दनारायण शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री संजय शर्मा, श्री रामधन कुम्हार उप प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी,डॉ.राजेश मीणा द्वारा संबोधित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती माया पारीक द्वारा विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने,जीवन के लिए क्या सही है तथा क्या गलत है, सही चीजों का चुनाव करने तथा गलत चीजों से दूर रहने का आह्वाहन किया तथा श्रीमती पारीक द्वारा विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य जीवन को नशे बचाने तथा अपने आस पड़ौस में जो भी नशे की गिरफ्त में हों, उनको नशे की लत छोड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्दनारायण शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को एल्कोहल व ड्रग्स से नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारियां दीं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री संजय शर्मा द्वारा नवचेतना कैसे व जीवन कौशल बालकों के लिए क्यों आवश्यक हैं,इसके संबंध में जानकारियां दी।श्री रामधन कुम्हार, उप प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को नशे से दूर कैसे रहें,इस संबंध में जानकारियां दी।डॉ.राजेश मीणा द्वारा विद्यार्थी मादक द्रव्यों की रोकथाम में कैसे मदद कर सकते हैं।इस संबंध में जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो केकड़ी द्वारा अपना बहुमूल्य समय जीवन को बेहतर बनाने में तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा कोई व्यक्ति नशे की प्रवृत्ति से ग्रसित है तो राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी।साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति को रोकना हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है और कर्तव्य भी।इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, केकड़ी सुश्री मर्यादा शर्मा ने विचार व्यक्त किये।शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक केकड़ी श्रीमती अम्बिका सोनी,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक श्री रमेश कुमार करोल,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो श्रीमती हिरल मीणा द्वारा भाग लिया गया।कार्यक्रम को संचालन श्री विष्णु शर्मा,अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी,केकड़ी द्वारा किया गया।श्रीमती रंजना पाठक, रिसोर्स पर्सन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान किया।अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्रीमती कुन्तल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

✍️बार एसोसिएशन ने साथी अधिवक्ता नवल किशोर पारीक व मुंशी बुद्धिप्रकाश का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।🥰परिवार के सदस्य...
02/08/2023

✍️बार एसोसिएशन ने साथी अधिवक्ता नवल किशोर पारीक व मुंशी बुद्धिप्रकाश का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
🥰परिवार के सदस्यों की भांति करते हैं एक दूसरे का सहयोग केकड़ी की अदालत में
केकड़ी(डॉ.मनोज आहूजा)राजस्थान के नव सृजित केकड़ी जिले में बार एसोसिएशन के सदस्यों का आपस में पारिवारिक माहौल का एक अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है।इस बार में लगभग 200 अधिवक्ता तथा 50 मुंशी कार्य करते हैं।जिनका आपस में एक परिवार के सदस्य के रूप में सौहार्दपूर्ण रिश्ता देखने को मिलता है।इस बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य अधिवक्ता का जन्मदिन बार के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाता है।सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहकर सहयोग करना तथा सामंजस्य के साथ कार्य करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करना यहां पर देखने को मिलता है।आज भी बार एसोसिएशन ने अपने संगठन के विद्वान अधिवक्ता व मुंशी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज इस संगठन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर पारीक तथा मुंशी बुद्धिप्रकाश का जन्मदिन अधिवक्ता गण तथा मुंशी संघ के सहयोग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बार के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई ने बताया कि आज बार के वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिवक्ता साथी नवल किशोर पारीक तथा मुंशी बुद्धिप्रकाश का जन्मदिन होने पर सभी अधिवक्ता साथियों तथा मुंशीगण ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ व उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा के नेतृत्व में अन्य अधिवक्ता साथियों की उपस्थिति में केक काटकर मनाया तथा इस मोके पर अधिवक्ता नवल किशोर पारीक व बुद्धिप्रकाश मुंशी को माला व साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन कर जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की मंगल कामना भी की,इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा ने कहा कि बार संघ द्वारा काफी समय से अपने साथी अधिवक्तागण व मुन्शी गण का जन्मदिन मनाया जाता रहा है।उन्होंने कहा कि इस परिपाटी से ना केवल आपसी रिश्तो में प्रगाढ़ता उत्पन्न होती है बल्कि एक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ जिस प्रकार से काम किया जाता है।उसका परिणाम भी सार्थक रूप से देखने को मिलता है।बार के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अधिवक्ता नवल किशोर पारीक केकड़ी न्यायालय में 25 सालों से कार्य कर रहे हैं।इन्होंने अपने व्यवहार व मधुर वाणी से सब के दिलों में जगह बना रखी है।सबका सहयोग करना तथा अच्छी सलाह देना इनके व्यक्तित्व की निशानी है।इसके साथ ही मुंशी बुद्धिप्रकाश भी करीब बीस सालों से अपनी बेहतरीन सेवाएं देते हुए सबके चहेते बने हुए हैं।जन्मदिन समारोह में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा, महासचिव विशाल राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष कुश वाघला, पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र जी पाराशर,सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन,कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र पाराशर,वरिष्ठ अधिवक्ता मगनलाल लोधा,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल हेमंत जैन,लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़,एडवोकेट निर्मल चौधरी, एडवोकेट लोकेश शर्मा,एडवोकेट रामसिंह राठौड़,एडवोकेट लोकेश शर्मा अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी,एडवोकेट मनोज आहूजा, एडवोकेट अनुराग पांडे,एडवोकेट मुकेश गुर्जर, एडवोकेट मुरलीधर शर्मा,एडवोकेट भैरू सिंह राठौड़, एडवोकेट रवि शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

06/07/2023

आप सभी ने हमें बहुत सहयोग किया उसके लिए आप सभी का आभार -सुरेश मीणा
बार ने हमें जो ज्ञान दिया उसके लिए सदैव आभारी रहूँगा-विष्णु सैनी
आप सभी के प्यार और सहयोग की वजह से घर की दूरी का अहसास नहीं हुआ-विक्रम सोलंकी
केकड़ी बार के अद्भुत सहयोग की वजह से किसी भी क्षण परेशानी का अहसास ही नहीं हुआ-गोविन्द सिंह
न्यायिक कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है इनका ध्यान रखना हमारी पहली जिम्मेदारी-भूपेंद्र सिंह राठौड़
केकड़ी (डॉ.मनोज आहूजा ) बार एसोसिएशन केकड़ी ने बुधवार को केकड़ी से स्थानांतरित होकर जाने वाले न्यायिक कर्मचारियों के सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि केकड़ी न्यायालय में पदस्थापित कर्मचारी सुरेश मीणा,विष्णु सैनी और गोविन्द सिंह का विगत दिनों जयपुर तथा विक्रम सोलंकी का नागौर स्थानांतरण हुआ था जिनके सम्मान में आज बार एसोसिएशन की तरफ से विदाई पार्टी का आयोजन रखा जाकर उनका अभिनन्दन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए बार उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा ने कहा कि विदाई लेने वाले चारों कर्मचारियों का कार्य और व्यवहार बहुत अच्छा था। बार के अधिवक्ताओं को उनके जाने का दुःख भी है लेकिन ख़ुशी इस बात की है कि वो अपने गृह जिले में जा रहे हैं। अधिवक्ता हेमंत जैन ने सम्बोधित करते हुए विदाई लेने वाले कर्मचारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए गृह जिले में जाने की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की। एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन हमेशा अपने न्यायिक परिवार को साथ लेकर चलती है।आज भी जब केकड़ी न्यायिक परिवार के सदस्यों का स्थानांतरण हुआ है तो उनका अभिनन्दन कर प्रदेश के अधिवक्ता साथियों और न्यायिक परिवार को अच्छा सन्देश दिया है उन्होंने कहा कि यह सम्मान एक तरह से कर्मचारी को दिए जाने वाला ऐसा उपहार है जैसा कि उसकी कार्यशैली की सराहना के रूप में भरी जाने वाली सी आर होती है।उन्होंने विदाई लेने वाले कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए केकड़ी के न्यायिक परिवार से सदैव रिश्ता बनाकर रखने की बात भी कही।इस मौक़े पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को माला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।कार्यक्रम के दौरान विदाई लेने वाले कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए केकड़ी बार के अद्भुत सहयोग की सराहना करते हुए इस कार्यकाल को सदैव याद रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 जनवरी 2018 को उनकी पहली पोस्टिंग केकड़ी में हुई थी। इन पांच सालों में बार के अधिवक्ता साथियों के सहयोग के चलते उन्हें घर से दूर होने का अहसास भी नहीं रहा तथा वो सदैव इस बार को याद रखेंगे। कार्यक्रम के अंत में बार अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि हमारे परिवार के चार साथी आज हमें छोड़कर जा रहे हैं जिनके जाने का गम भी है लेकिन ख़ुशी इस बात की है कि इन सबका कार्य अत्यंत सराहनीय रहा है और अब ये सब अपने घर जा रहे है उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिवक्ताओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त भी किया।इस मौक़े पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा, महासचिव विशाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कुश वाघला,पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र जी पाराशर,सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन,कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र पाराशर,वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत जैन,लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़,एडवोकेट रामसिंह राठौड़,एडवोकेट लोकेश शर्मा अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी, एडवोकेट मनोज आहूजा,एडवोकेट अनुराग पांडे,एडवोकेट मुकेश गुर्जर, एडवोकेट मुरलीधर शर्मा,एडवोकेट भैरू सिंह राठौड़,एडवोकेट रवि शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे तथा न्यायिक कर्मचारियों में से रीडर दिनेश शर्मा,जगदीप कांडलोट,रीडर हाफिज खान,स्टेनोग्राफर मुकेश चौहान,रीडर मधु पांडेय,रीडर दिनेश शर्मा,लिपिक आशाराम कुमावत,रीडर रामस्वरूप मीणा,लिपिक सद्दीक, स्टेनोग्राफर अमित सिंह शेखावत, स्टेनोग्राफर राजेंद्र निर्वाण,स्टेनोग्राफर राकेश चौहान,स्टेनोग्राफर सियाराम वर्मा,रीडर ओमप्रकाश लोट,लिपिक हेमलता शर्मा,रीडर अचल सिंह राजपुरोहित,तामिल कुनंदा प्रहलाद मेघवाल,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रूपसिंह,शिवराम,नंदकिशोर सैन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों का रोल मॉडल है केकड़ी की बार -न्यायाधीश कुंतल जैनबार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा आयोजित ईद ...
02/07/2023

बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों का रोल मॉडल है केकड़ी की बार -न्यायाधीश कुंतल जैन
बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा आयोजित ईद स्नेह में बरसे स्नेह के पुष्प-
देश के वर्तमान हालातों में इस तरह के कार्यक्रमों से मिलती है सदप्रेरणा-डॉ. मनोज आहूजा एडवोकेट
जाति पांति के भेदभाव को छोड़कर मानव धर्म को अंगीकार करें -अभियोजन अधिकारी लालचंद कांसोटिया
सोशल मीडिया और टीवी चैनल को छोड़ दे तो हर जगह सौहार्दपूर्ण वातावरण दिखेगा-अभियोजन अधिकारी अनुज शर्मा
केकड़ी(डॉ.मनोज आहूजा) मुस्लिम समाज के पावन पर्व ईद उल जुहा के अवसर पर आज बार एसोसिएशन केकड़ी की और से बार और बैंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा,उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा,नवल किशोर पारीक,पवन सिंह भाटी व मनोज आहूजा ने बार के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी,मोहम्मद हुसैन एडवोकेट व सलीम गौरी एडवोकेट को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए ईद की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई, वरिष्ठ सदस्य नवल किशोर पारीक, मनोज आहूजा,पवन सिंह भाटी उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा,मुकेश गढ़वाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बार और बैंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध होंगे तभी हम आम जनता को न्याय रूपी प्रसाद परोस सकेंगे।उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब बार एसोसिएशन केकड़ी के सौजन्य से ईद स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है जो अपने आपमें एक अनूठा कार्यक्रम है।न्यायाधीश कुंतल जैन ने केकड़ी बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि केकड़ी की बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की खुशबु पूरे प्रदेश में फैलती है। आज इस बार ने पहली बार ईद स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की आम जनता व न्यायिक परिवार को एक अच्छा सन्देश देकर रोल मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिरल मीणा ने बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए ईद स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने के अवसर पर बार पदाधिकारियों सहित सभी को बधाई व शुभकामनायें दी। अभियोजन अधिकारी लालचंद काँसोटिया ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम आपस में भाई भाई हैं और जाति से पहले मानव धर्म होता है।इस बार ने जाति से ऊपर उठकर मानव धर्म को अपनाकर सराहनीय पहल की है जो औरों के लिए प्रेरणा दायक है। अभियोजन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा कि आज यदि हम सोशल मीडिया और टेलीविजन से अपने आपको दूर रखें तो हमें हमारे चारों और सौहार्द वातावरण दिखता है।वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी ने बार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों में केकड़ी का नाम सदैव अव्वल नम्बर पर लिया जाता है,आज भी यहाँ ईद स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है जो सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण है।वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि इस्लाम के अनुसार एक बार अल्लाह ने हजरत इब्राहिम से अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का हुक्म दिया। जिस पर इब्राहिम ने अपने बेटे इस्माइल को कुर्बान करने का मन बना लिया।जब वो अपने बेटे की कुर्बानी देने लगे तो उसकी जगह भेड़ की नस्ल का पशु कुर्बान हो गया इससे इस्माइल बच गया तब से हर साल पैगंबर द्वारा दी गई कुर्बानी की याद में बकरीद मनाई जाती है उन्होंने ईद स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने तथा उनका अभिनन्दन करने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार और बैंच के मधुर संबंधों से ही हम आमजन को न्याय दिलवा सकते हैं जो न्याय प्रशासन के लिए आवश्यक है।ईद स्नेह मिलन के अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी व उनकी टीम द्वारा देश की व्यवस्थाओं तथा साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित गीत व गजलें प्रस्तुत कर न्यायिक परिवार को मंत्र मुग्ध कर दिया।इसके साथ ही हिन्दू मुस्लिम समन्वय पर आधारित भजन सुनकर न्यायिक परिवार का ईद मिलन समारोह महोत्सव रंगीन हो गया तथा कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।कार्यक्रम के दौरान न्यायिक परिवार की मुखिया एडीजे कुंतल जैन,एडीजे अम्बिका सोनी,एसीजेएम रमेश करोल, एसीजेएम हिरल मीणा,न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा तथा बार की और से अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी,मगनलाल लोधा,चेतन धाभाई, नवल किशोर पारीक,मनोज आहूजा, पवन सिंह भाटी,भूपेंद्र सिंह राठौड़, रामअवतार मीणा,अपर लोक अभियोजक भँवर सिंह राठौड़,अब्दुल सलीम गौरी,अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी,गजराज सिंह कानावत, दशरथ सिंह काण्डलोट,लोकेश शर्मा,महेंद्र चौधरी,मुरलीधर शर्मा, विजेंदर पाराशर,हनुमान शर्मा, शिवप्रताप सिंह राठौड़,मुकेश गढ़वाल,इमदाद अली,भैरूसिंह राठौड़,अब्दुल रहीम गौरी,योगेंद्र सिंह,सुनील जैन,कुश बागला,मुकेश शर्मा,हरिराम चौधरी,सांवरलाल,नरेंद्र लोधा,रवि शर्मा सहित मुंशीगण मौजूद रहे

02/07/2023

✍️बार एसोसिएशन ने साथी अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
🛑परिवार के सदस्यों की भांति करते हैं एक दूसरे का सहयोग केकड़ी की अदालत में
केकड़ी(डॉ.मनोज आहूजा)राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में बार एसोसिएशन के सदस्यों का आपस में पारिवारिक माहौल का एक अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है। इस बार में लगभग 200 अधिवक्ता तथा 50 मुंशी कार्य करते हैं।जिनका आपस में एक परिवार के सदस्य के रूप में सौहार्दपूर्ण रिश्ता देखने को मिलता है।इस बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य अधिवक्ता का जन्मदिन बार के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाता है। सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहकर सहयोग करना तथा सामंजस्य के साथ कार्य करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करना यहां पर देखने को मिलता है।आज भी बार एसोसिएशन ने अपने संगठन के वरिष्ठ एवं विद्वान अधिवक्ता का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज इस संगठन द्वारा अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ का जन्मदिन अधिवक्ता गण तथा मुंशी संघ के सहयोग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बार के उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा अधिवक्ता ने बताया कि आज बार के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ का जन्मदिन होने पर सभी अधिवक्ता साथियों तथा मुंशीगण ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मनाया गया। उन्होंने कहा कि बार संघ द्वारा काफी समय से अपने साथी अधिवक्तागण व मुन्शी गण का जन्मदिन मनाया जाता रहा है।उन्होंने कहा कि इस परिपाटी से ना केवल आपसी रिश्तो में प्रगाढ़ता उत्पन्न होती है बल्कि एक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ जिस प्रकार से काम किया जाता है।उसका परिणाम भी सार्थक रूप से देखने को मिलता है।बार के पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई ने बताया कि अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ केकड़ी न्यायालय में 25 सालों से कार्य कर रहे हैं।इन्होंने अपने व्यवहार व मधुर वाणी से सब के दिलों में जगह बना रखी है।सबका सहयोग करना तथा अच्छी सलाह देना इनके व्यक्तित्व की निशानी है।जन्मदिन समारोह में बार अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, अधिवक्ता मगन लाल लोधा,मोहम्मद सईद नकवी,एडवोकेट सलीम गौरी,चेतन धाभाई,एडवोकेट मोहम्मद हुसैन,एडवोकेट नवल किशोर पारीक,लोक अभियोजक परवेज नकवी,एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,एडवोकेट लोकेश शर्मा, एडवोकेट गजराज सिंह कानावत, एडवोकेट दशरथ सिंह कांडलोट, एडवोकेट विजेंद्र पाराशर,एडवोके, एडवोकेट अनुराग पांडेय, एडवोकेट मुकेश गढ़वाल,एडवोकेट गजेंद्र पराशर,एडवोकेट केदार चौधरी,बार कोषाध्यक्ष एडवोकेट खुश वागला रवि शर्मा,एडवोकेट सुनील जैन,भावेश जैन,राधेश्याम मुंशी,विनोद मुंशी,हरिप्रसाद मुंशी,मुंशी दिलखुश वैष्णव,स्टाम्प वेंडर कमल दाधीच सहित कई अधिवक्ता व मुंशी मौजूद रहे।

*सजदे में झुके हजारों सिर,खिले स्नेह और सौहार्द के फूल**त्याग और बलिदान का पर्व है ईद-सदर बुंदु लौहार*बान्दनवाड़ा(डॉ.मनोज...
02/07/2023

*सजदे में झुके हजारों सिर,खिले स्नेह और सौहार्द के फूल*
*त्याग और बलिदान का पर्व है ईद-सदर बुंदु लौहार*
बान्दनवाड़ा(डॉ.मनोज आहूजा )ईद का त्योहार गुरुवार को कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कस्बे के न्यारा रोड़ पर स्थित मुस्लिम समाज की निजी सम्पति में बरसात का पानी भर जाने की वजह से केशव स्टेडियम पर नमाज अता की गई,इसी के साथ ही क्षेत्र में ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।इसमें नमाजियों ने इलाके में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।गले लगाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।केशव स्टेडियम पर कस्बे सहित आसपास के सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों को जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद अख्तर रजा के नेतृत्व में नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने खैरात बांटकर दुआ ली और अमन चैन की अल्लाह से दुआ मांगी।इस मौक़े पर हिन्दू धर्म के लोगों ने केशव स्टेडियम पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं इस मौक़े पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा,चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह स्टाफ के सदस्यों के साथ मौजूद रहे।जिनका मुस्लिम समाज के लोगों ने साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें दी।ईद उल जुहा के पावन पर्व पर कस्बे में सुबह से ही मुस्लिम धर्म के लोग नए कपड़े पहनकर और खुशबू लगाकर बाजारों में निकल पड़े और अपने मित्रों और रिश्तेदारों के पास पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी।त्यौहार के अवसर पर कस्बे में हमेशा की तरह साम्प्रदायिक सौहार्द के नज़ारे दिखाई दिए।कस्बे के भाजपा नेता व भिनाय मंडल उपाध्यक्ष तेजसिंह राठौड़ ने मुस्लिम धर्मवलाम्बियों के मित्रों से मुलाक़ात कर उन्हें गले लगकर बधाई दी।इस मोके पर उनके साथ नरेश आहूजा भी मौजूद रहे।वहीं कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,दीपक सैन व दशरथ सिंह रावत ने अपने मित्र जाकिर हुसैन के घर पहुंचकर पूर्व सदर अब्दुल समद लोहार,मोहम्मद हुसैन,आसिफ अगवान,मोहम्मद रज्जाक,अनवर हुसैन,जाकिर हुसैन, फरियाद हुसैन,फैजू अगवान,मोहम्मद हसनैन,मोहम्मद रिजवान,अनस अगवान सहित परिवार के सदस्यों को ईद की मुबारक़बाद दी।इस मोके पर अब्दुल समद लोहार के परिवार के सदस्यों ने उनकी खिदमत की।ईद उल जुहा के अवसर पर छोटे,छोटे बच्चों द्वारा भी नमाज अदा करते हुए देखने को मिला।इस दौरान छोटे बच्चों को ईद के रूप में विशेष उपहार दिए गए।
*रंग-बिरंगी रोशनी से सजी मस्जिदें:*
ईद के मुबारक मौके पर मस्जिदों की विशेष सजावट की गई।रंग-बिरंगी रोशनी से मस्जिद रोशन रही।मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था की गई।केशव स्टेडियम पर नमाज के वक़्त मुस्लिम समाज के सदर बुंदु लोहार,पूर्व सदर अब्दुल समद लोहार,हिम्मत अली,बाबुद्दीन,शब्बीर मोहम्मद,फारूक मोहम्मद,एडवोकेट शम्मी मोहम्मद,एडवोकेट निसार मोहम्मद,रशीद मोहम्मद,युसफ अली,चाँद मोहम्मद,अरबाज खान, टीपू सुल्तान बाबुद्दीन लोहार सहित मुस्लिम समाज के धर्मवलंबी मौजूद रहे।

*✍️✍️सोसायटी के रियल हीरो कुंवर राष्ट्रदीप आईपीएस से मुलाक़ात के बेहतरीन पल**✍️पीड़ित को अपनत्व अहसास करवाना है असली पुलिस...
26/06/2023

*✍️✍️सोसायटी के रियल हीरो कुंवर राष्ट्रदीप आईपीएस से मुलाक़ात के बेहतरीन पल*
*✍️पीड़ित को अपनत्व अहसास करवाना है असली पुलिसिंग*
*✍️परिवादी व आरोपी के मध्य अंतर करना बहुत जरूरी है।पुलिस केवल सख्ती दिखाने के लिए नहीं है।*
*✍️पुलिस की सफलता का मूल मंत्र यही है कि वो आमजन से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें।*
जयपुर (डॉ.मनोज आहूजा )भारतीय पुलिस सेवा के बेस्ट ऑफिसर आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप वर्तमान में राजधानी जयपुर में एडिशनल कमिश्नर के पद को सुशोभित कर जयपुर वासियों को पुलिसिंग के रूप में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं।शनिवार को अजीज मित्र एडवोकेट रविन्द्र पालीवाल एडवोकेट के सानिध्य में हुई मुलाक़ात के दौरान हमेशा की तरह उनके चेहरे पर ख़ुशी के साथ आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली।यहाँ आपको बता दें कि कुँवर राष्ट्रदीप जी ने अजमेर पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते परिवार के मुखिया के रूप में जो रोल निभाया है।वो बेमिसाल है।एक फरिश्ते के रूप में उनको यहां की जनता देखती थी और वैसा ही उनका रोल इस सोसायटी के लिए महसूस किया गया।
अपराधियों को इन्होने कभी बख्शा नहीं।और हर वर्ग को राहत देकर जो इतिहास बनाया है उसका कोई जवाब नहीं।जैसे फिल्मों में हीरो मौके पर पहुंचकर विलेन को मारता था और लोगों को राहत दिलवाता था।यही रोल इन्होंने कोरोना काल में जनता के सामने अपने आपको पेश करके एक अमिट छाप बनाई है।पुलिस में ऐसे अधिकारी बिरले ही होते हैं। इनकी कार्यशैली से संबंधित बेहतरीन यादें अजमेर शहर के लगभग हर सभ्रांत नागरिक के फोन में कैद है।अजमेर की पुलिस ने तो इनके जैसा कप्तान शायद ही देखा।अजमेर पुलिस के कर्मचारियों ने तो यहां तक कहा की वो मानवता की ऐसी मिसाल हैं जो इन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखी।अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को जनमदिन की शुभकामनाएं देने की परिपाटी यही चलाकर गए थे जो अभी भी चली आ रही है।इस अधिकारी की तुलना किसी से कर पाना सम्भव ही नहीं है। अजमेर से जब इनका स्थानांतरण हुआ तो हरवर्ग ने दिल से सम्मान देते हुए ऐसी विदाई पार्टी दी जो आज तक किसी अधिकारी को नहीं मिली होगी।अजमेर के लोगों ने उनके ट्रांसफर पर ये तक कहा कि ऐसे सच्चे इंसानो की जरूरत सबको है।इसलिए सीकर की जनता आपके लिए पलक पावड़े बिछाकर खड़ी है।कुँवर राष्ट्रदीप ने ना केवल पुलिस के आंतरिक प्रबंधन को मजबूत किया वरन आम जनता के मन में पुलिस की छवि को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया।बड़े बड़े अपराधों को चैलेंज मानकर खोलना,अधीनस्थ कर्मचारियों की हौसला अफजाई करना।स्थानांतरण के लिए बेहतरीन पॉलिसी बनाना।पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करना।आम जनता के मध्य अपनी छवि एक हीरो की भांति बनाना।वकीलों,पत्रकारों,नेताओ सहित हर वर्ग को सम्मान देते हुए न्यायोचित निर्णय लेना।ये सब मैनेजमेंट करना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन इन्होने हर वो काम किया जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।यही कारण है कि इन्होंने पंद्रह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक पुलिस अधीक्षक रहने का रिकॉर्ड बनाया।यही नहीं बल्कि अपराध पर नियंत्रण के मामले में भी पूरे राजस्थान में एक नम्बर पर अजमेर को लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका इन्हीं की रही है।अपने दो साल के कार्यकाल में कभी भी विवादित नहीं रहने वाले भी यही एकमात्र पुलिस अधीक्षक रहे हैं।प्रजातंत्र के चारों स्तंभों से इनका तालमेल बेहतरीन रहा है।अजमेर ही नहीं पूरे राजस्थान में पुलिस अधिकारी के रूप में जितनी लोकप्रियता इनको मिली वो आज तक ना तो किसी को मिली है ना ही मिल सकती है।जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने के मामले में,दुष्टों का नाश करने के मामले में,अच्छे इंसानों की मदद करने के मामले में इन्हें देवदूत की संज्ञा दी गई है।कोरोना संक्रमण के दौरान पहली बार जब ख्वाजा साहब की दरगाह में जायरीनों के प्रवेश पर रोक लगाना आवश्यक हुआ तो इन्होंने जिस प्रकार से दरगाह बाजार के बीच में जाकर खादिमों को,दरगाह कमेटी को और मुस्लिम समाज के धर्मप्रेमियों को समझाया कि वर्तमान हालातों को मद्देनजर रखते हुए यह उचित नहीं है कि दरगाह में आमजन का प्रवेश हो।जहां सख्ती बरतने की आवश्यकता महसूस हुई उन्होंने पूरी सख्ती भी दिखाई।कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे ज्यादा वाहनों की जब्ती भी यहीं की गई।जिस वजह से पूरे राजस्थान में अजमेर जिला पुलिस प्रथम स्थान पर रही और यही वजह रही कि जिला पुलिस का नाम रोशन हुआ।यह पूरे जिले के लिए सौभाग्य व खुशी की बात है कि हम सब आज अपने घरों में पूर्णतया सुरक्षित हैं।24 घण्टे में से 15 से 20 घण्टे तक ऑफिस व पूरे जिले की फील्डिंग करना।आमजन से संवाद कायम करना,जहां प्रशासन नहीं पहुंचे वहां भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना।हॉस्पिटल हो चाहे घटनास्थल।ब्यावर हो चाहे केकड़ी।हर जगह मीडिया से पहले पहुंचकर जो सिंघम की भूमिका अदा इन्होंने की है यही कारण है कि आज हम सब सुरक्षित हैं।सिंघम का मतलब अपराधियों से लड़ना व उन्हें अपराधी के तरीकों से ही पीटना नहीं है।बल्कि सिंघम का मतलब आमजन के मध्य ये विश्वास पैदा करना है कि उसके साथ अत्याचार नहीं होगा,कि उसके साथ न्याय होगा।कि उसके साथ कोई अदृश्य शक्ति है जो उसके आंसू नहीं निकलने देगा।जिस तरह से जहाज का कैप्टन जहाज को लेकर जब उड़ान भरता है तब सबकी सांसे व जान उस कैप्टन के हाथ में आ जाती है।वो चाहे मारे,चाहे तारे सब उसी के हाथ में होता है उसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस विभाग का कप्तान होता है।कुँवर राष्ट्रदीप ने अजमेर जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर स्तर पर एक अच्छी पहचान दी है वरन सुरक्षा के चक्र की जो व्यूहरचना तैयार की है जो मोरल इन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए हैं।जिस ईमानदारी और निष्पक्षता से इन्होंने खुद काम किया है उसका यदि पच्चास प्रतिशत अधिकारी भी काम कर लें तो मैं समझता हूं आने वाले समय में पूरे प्रदेश की पुलिस को आमजन में ऐसा ही सम्मान मिलेगा जो वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक भी है।अजमेर से स्थानांतरण के बाद सीकर में भी आपने लम्बे समय तक बेहतरीन सेवाएं देकर नए आयाम स्थापित किये। खाटूश्याम जी के मंदिर की पुरानी व्यवस्थाओं को बदलकर आमजन के लिए सरल व सुगम दर्शन की व्यवस्था इन्ही के कुशल नेतृत्व में की गई। पुरानी बातों के साथ आज जब उनकी सफल पुलिसिंग का राज पूछा गया तो उन्होंने सहज भाव से कहा कि ऐसी कोई विशेष सफलता हासिल नहीं की है लगभग सभी अधिकारी ऐसे ही काम करते हैं फिर भी मेरा ये मानना है कि पुलिस ऑफिसर सिर्फ ऑफिसर होता है उसे क़ानून की पालना करवानी होती है उसे जाति,समाज से ऊपर उठकर काम करना होता है।इसके साथ साथ पुलिस ऑफिसर को परिवादी व आरोपी के मध्य अंतर करना बहुत जरुरी होता है, पुलिस केवल सख़्ती दिखाने के लिए नहीं है। पीड़ित को अपनत्व का अहसास करवाना ही असली पुलिसिंग है। उन्होंने कहा की पुलिस की सफलता का मूल मंत्र यही है कि वो आमजन के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें।

26/06/2023

ऊँचे पहाड़ों वाली माँ अन्नपूर्णा देवी करती है सबकी रक्षा
कुंवारों की होती है मनोकामना पूर्ण, होती है जल्दी शादी
सिंगावल (डॉ.मनोज आहूजा ) नेशनल हाइवे 48 पर बांदनवाड़ा के पास सिंगावल गाँव में ऊँचे पहाड़ों पर अन्नपूर्णा माताजी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में जाने के लिए 296 सीढ़ीयां चढ़कर जाना पड़ता है तथा मंदिर की ऊंचाई पृथ्वी तल से करीब 400 फ़ीट है।जहाँ पर जाने के बाद जो नज़ारे दिखते हैं वो अपने आपमें अत्यंत खूबसूरत होते है। पहाड़ों के बीच विराजित इस देवी माँ के मंदिर से हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुडी हुई है।सिंगावल ही नहीं,कंराटी, राताकोट गोवलिया,माथानिया, हियालिया,पंडागां,अर्जुन पुरा,सवाई पुरा, गोपाल पुरा बान्दनवाड़ा सहित आसपास के छोटे मोटे सौ गाँवो के श्रद्धांलु यहाँ पहुंचकर माँ के दर्शन के साथ साथ अपनी मनोकामना रखते हैं जो पूर्ण होने पर माँ का आभार व्यक्त करते हुए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं।कुंवारे युवक युवती यहाँ पर अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर अपना वैवाहिक जीवन शुरुआत करने से पहले माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। किसान अपनी फ़सल की बुवाई से पहले माँ के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। माँ अन्नपूर्णा हर उस श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण करती है जो माँ के प्रति सच्ची भक्ति रखता है।मंदिर के पुजारी परमेश्वर शर्मा व भरत शर्मा ने बताया कि नव विवाहित जोड़े माँ का आशीर्वाद लेने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करते हैं और फिर उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है। उन्होंने बताया की रविवार को आसपास के गाँवो से हजारों श्रद्धालु माँ के दरबार में आकर दर्शन करते हैं।उन्होंने बताया की मंदिर परिसर में माँ नौ देवी की मूर्तियों सहित शिव परिवार व बालाजी महाराज की मुर्तिया भी विराजित है। श्रद्धालु आते हैं तो उनके भी दर्शन करते हैं। आज भी एक नव विवाहित जोड़े ने माँ के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने सुखमय जीवन की शुरुआत की।

Address

Ajmer

Telephone

+19413300227

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ahuja News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ahuja News Channel:

Videos

Share

Category


Other TV Channels in Ajmer

Show All