एबीवीपी अजमेर विभाग

  • Home
  • एबीवीपी अजमेर विभाग

एबीवीपी अजमेर विभाग ज्ञान,शील एकता
अखिल भारतीय विद्यार्थ?

विभाग की beawer इकाई द्वारा स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व शहर मे निकाली गई मशाल यात्रा
10/07/2023

विभाग की beawer इकाई द्वारा स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व शहर मे निकाली गई मशाल यात्रा

17/01/2023

ज्ञान शील एकता

परिषद की विशेषता

राजकीय महाविद्यालय पुष्कर से ABVP के अध्यक्ष पद के लिए लाभांशु वैष्णव के नाम की घोषणा की।
16/08/2022

राजकीय महाविद्यालय पुष्कर से ABVP के अध्यक्ष पद के लिए लाभांशु वैष्णव के नाम की घोषणा की।

 ्यावर_इकाई के द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए कॉलेज परिसर में पक्षियों के लिये परिण्डे लगाए गए इसके साथ ही सभी कार्यकर्त...
27/04/2022

्यावर_इकाई के द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए कॉलेज परिसर में पक्षियों के लिये परिण्डे लगाए गए इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने इन परिंडों में प्रति दिन पानी भरने और साफ सफाई का ध्यान रखने की जिम्मेदारी ली है
पूरी टीम अपने अपने घरों पर भी पक्षियो के दाने ओर पानी की व्यवस्था करेगी|
ABVP Chittor Prant ABVP

09/04/2022
09/01/2022
     #बिजयनगर
21/09/2021

#बिजयनगर

ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्वआज दिनाँक 21-08-2021 को अखिल भारतीय विद्यार्...
21/08/2021

ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

आज दिनाँक 21-08-2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर एवं श्रीफल भेटकर और तिलक लगाकर मुह मीठा करवाया गया । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुनील जी सिहाग वह बिजयनगर थाना प्रभारी विजय सिंह जी रावत एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा l पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने ABVP द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की ओर सभी महिलाओं वह छात्राओं की सुरक्षा का वचन दिया l थाना प्रभारी विजय सिंह जी रावत ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में विजयनगर के सभी महाविद्यालयो व विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा हेतु शिकायत पेटिका लगायी जाएगी जिसमें वो अपनी समस्या व सुझाव डाल सकेंगेl छात्राओं के साथ हो रहीं छेड़ छाड़, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सके l और आगामी कुछ दिनों में *मिशन साहसी* चलाया जाएगा जिसमें छात्राओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी l इस दौरान ABVP की नगर छात्रा प्रमुख पुष्पलता जांगिड़, नगर सह छात्रा प्रमुख कविता सेन, पूजा कुमावत, जानवी शर्मा, आरती कुमावत, पायल बैरवा एवं ABVP के पूर्व विभाग संयोजक रितेश मेवाडा, पूर्व सह जिला संयोजक भोलूराम मेघवंशी, नगरमंत्री धनराज रेगर, सहमंत्री रितेश सोनी रतन कपासिया, महाविद्यालय प्रमुख विकास मेवाड़ा मौजूद रहेl

*राजनीति में आदर्शो की प्रतिमूर्ति थे अटल जी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर के द्वारा आज भारत के पूर्व प्रधा...
16/08/2021

*राजनीति में आदर्शो की प्रतिमूर्ति थे अटल जी*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर के द्वारा आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के दिन उन्हें श्रद्धा शूम अर्पित किए। इस अवसर पर नगर सहमंत्री रितेश सोनी ने बताया कि वाजपेयी जी एक सुलझे हुए राजनेता व भीतर से एक भावुक कवि थे। ये उनके व्यतित्व की ही एक विशेषता थी कि वे अपने विपक्षियों में भी सदैव लोकप्रिय रहे,व विपक्षी भी सदैव उनका सम्मान करते थे। नगर मंत्री धनराज रेगर ने बताया कि आज इस देश के प्रत्येक युवा नेता व राजनेता को अटल जी के बताए आदर्शो पर चलने की जरूरत है।पूर्व विभाग संयोजक रितेश जी मेवाड़ा ने कहा कि अटल जी राजनीति में आदर्शो की एक प्रतिमूर्ति थे,जिन्होंने सदैव अपना निनी राजनीतिक हिट त्याग कर जनता की भलाई के लियव कार्य किया।इस अवसर पर मीडिया प्रमुख अक्षत जैन,gca इकाई अध्यक्ष आकाश सिंह राजावत,दीपक माली,कालू राम जी प्रजापत,तरुण भाट,लोकेश नाथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 75 ध्वजारोहण विद्यार्थी परिषद की अनूठी पहल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व ...
16/08/2021

आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 75 ध्वजारोहण

विद्यार्थी परिषद की अनूठी पहल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा इस देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रसार करने के लिए एक गांव एक तिरंगा,एक बस्ती एक तिरंगा,एक ढाणी एक तिरंगा जैसे राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई।इसी अभियान के तहत बिजयनगर इकाई ने बिजयनगर शहर व इसके आस पास के ग्रामीण इलाकों में 75 जगहों जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संस्थाओं,नागरिकों की सहायता से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करवाया। विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर का एक एकीकृत प्रमुख कार्यक्रम वृद्धाश्रम बिजयनगर में आयोजित किया गया,जिसके मुख्य अतिथि अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता व पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष नवीन की शर्मा थे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विहिपक जिला सहसंयोजक राजेन्द्र जी सिखवाल,पूर्व प्राचार्य गांधी बीएड कॉलेज मदन जी चौधरी,व पूर्व विभाग संयोजक रितेश जी मेवाड़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के संचालक विजय जी गुप्ता द्वारा की गई। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति से ओत प्रोत रहा।जिसमे अभाविप के कार्यकर्ता तरुण जी भाट व पुष्पलता जी जांगिड़ के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।gca इकाई अध्यक्ष आकाश राजावत के द्वारा देश के आजादी के मूल्यों को समझाया। नगर मंत्री धनराज जी रेगर ने अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हेमलता एन्ड ग्रुप के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवीन जी शर्मा न सबसे पहले विद्यार्थी परिषद को इस अभियान की सफलता पर बधाई दी,व सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए बताया कि हमे आजादी ऐसे ही नही मिली है,इसमें कई वीरो को अपना बलिदान देना पड़ा, माताओं को अपने पुत्र को अहोक सहना पड़ा,कई बहनों को अपनी मांग का सिंदूर छीन गया।आश्रम के संचालन विजय जी गुप्ता ने आश्रम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उसके बाद सभी वृद्धजनों का सम्मान व परुस्कार वितरण किया गया।अंत मे मदन जी चौधरी न सभी का आभार प्रकट किया।मंच संचालन युवा कवि रितेश जी सोनी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में नगर सहमंत्री रितेश सोनी अनिल रैगर रतन कपसिया, सोशल मीडिया प्रमुख अक्षत जैन, महाविद्यालय प्रमुख विकास मेवाड़ा, छात्रा प्रमुख पुष्पलता जांगिड़, GCA इकाई अध्यक्ष आकाश राजावत, चिराग़ अरोड़ा, मोहित जांगिड़, मनीष कीर, संजय शर्मा, कालू प्रजापत, राहुल भट्ट, तिलक मेवाड़ा, तरुण भाट, सियाराम, दीपक माली, दिनेश गुर्जर, अभिषेक, सतवीर, देवांशू, कान्हा
समेत आस पास के नागरिक गण व बच्चे उपस्थित थे।

13/08/2021

अनिता जी मेवाड़ा
चैयरमेन नगर पालिका बिजयनगर

अभाविप
इकाई बिजयनगर

12/08/2021

अभाविप इकाई बिजयनगर

अभाविप बिजयनगर
12/08/2021

अभाविप बिजयनगर

12/08/2021

अभाविप
इकाई बिजयनगर

04/07/2021

विद्यार्थी परिषद् क्या है ?
अक्सर मन में यह प्रश्न उठता है कि - विद्यार्थी परिषद् क्या है ?
उत्तर कठिन नहीं है, परन्तु जिनसे भी पूछने या जानने की कोशिष की, सब ने आपने-अपने ढंग से (आपने-अपने तरीके से) बताने का प्रयास किया। सब के उत्तर अलग-अलग थे। जितने व्यक्ति, उतने उत्तर।
कुछ लोगों का मानना है कि - विद्यार्थी परिषद् एक छात्र संगठन है।
यह अत्यंत सहज और सरल सा उत्तर है कि - विद्यार्थी परिषद् एक छात्र संगठन है। चलो कुछ छण के लिए मान लेते हैं कि - विद्यार्थी परिषद् एक छात्र संगठन है।
फिर प्रश्न उठता है कि - क्या विद्यार्थी परिषद् भी अन्य छात्र संगठनों की तरह ही एक छात्र संगठन है।
कुछ लोग मानते हैं कि - विद्यार्थी परिषद् अन्य छात्र संगठनों से भिन्न छात्र संगठन है। यह एक अलग, अपने आप में अनूठा छात्र संगठन है।
फिर प्रश्न उठता है कि - यदि विद्यार्थी परिषद् अन्य छात्र संगठनों से भिन्न छात्र संगठन है तो कैसे यह भिन्न छात्र संगठन है ?
आइये जानने का प्रयास करते हैं कि - विद्यार्थी परिषद् क्या है और यह कैसे अन्य छात्र संगठनों से भिन्न है।
संगठन के रूप में परिषद् अन्य छात्र संगठनों से भिन्न छात्र संगठन है ; जैसा इसके नाम से ही उद्घोषित होता है - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् , यह अखिल भारतीय छात्र संगठन है। यह कोई स्थानीय या क्षेत्रीय छात्र संगठन नहीं है। यह अखिल भारतीय संगठन है। अगर परिषद के विभिन्न आयामों का संज्ञान लें, तो यह एक वैश्विक संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भारत का ही नहीं, वरन पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
इस संगठन की हर वर्ष देशव्यापी सदस्यता होती है। देश के सभी विश्वविद्यालयों और अधिकांश कॉलेजों में परिषद की इकाईयां हैं। देश के अधिकांश छात्रसंघों में परिषद का नेतृत्व है। अधिकांश छात्रसंघों पर परिषद का ही अधिकार है।
कुछ लोग मानते हैं कि - विद्यार्थी परिषद् अन्य छात्र संगठनों से भिन्न छात्र संगठन है, क्योंकि यह छात्रों से अभिन्न रहता है। परिषद् के कार्यकर्ता सदा छात्र हित के लिए प्रयासरत रहते हैं। संघर्ष करना, आन्दोलन करना, सब कुछ छात्र हित के लिए; व्यक्तिगत हित के लिए, संगठन के हित के लिए या किसी अन्य संगठन के हित के लिए नहीं। यही कारण है कि छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठनों के बीच विद्यार्थी परिषद् अपनी एक अलग पहचान रखती है।
संगठन की संरचना के रूप में भी विद्यार्थी परिषद् अन्य छात्र संगठनों से भिन्न छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद के सदस्य आप भी हैं और मैं भी हूं, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आप भी हैं और मैं भी हूं, पर आप छात्र है और मैं शिक्षक हूं। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एक प्रमुख संगठन है। यह एकमात्र संगठन है जो शैक्षणिक परिवार की अवधारणा में विश्वास रखता है और इसी कारण शिक्षक, शिक्षाविद और छात्र सभी परिषद के सदस्य होते हैं।
आइए जानने का प्रयास करते हैं कि - संगठन के प्रेरणा के सन्दर्भ में, संगठन के उद्देश्यों के सन्दर्भ में, संगठन के कार्यों और कार्यक्रमों के सन्दर्भ में विद्यार्थी परिषद् अन्य छात्र संगठनों से कैसे भिन्न है ?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई, 1949 को हुई थी। तब से आज तक यह सतत सक्रिय है और अनंत कल तक यूं ही सक्रिय रहेगा, यह मेरा दृढ विश्वास है। इस लिए कहते हैं कि - अभियान निरंतर जारी है।
परिषद के सन्दर्भ में कहते हैं, यह प्रवाहमान छात्रों का एक स्थायी संगठन है। यह युवाओं की संवेदना को सृजन एवं संघर्ष की प्रेरणा प्रदान करता है।
विद्यार्थी परिषद देश की युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है। विद्यार्थी परिषद ने अपने विविध रचनातम कार्यो अथवा छात्र आंदोलनों के द्वारा छात्रों की समस्याओं समाधान करने के कारण विद्यार्थी परिषद् की एक जिम्मेदार छवि समाज में बनी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मूल अवधारणा है - छात्र शक्ति - राष्ट्रशक्ति है। इसका नारा है - छात्र शक्ति - राष्ट्रशक्ति। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। विद्यार्थी परिषद की स्थापना देश की छात्र शक्ति को उचित दिशा देने के लिए किया गया था। अपनी स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप परिषद युवाओं को स्वयं, समाज, राष्ट्र और मानवता के हितों की रक्षा के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए समर्पित हैं।
अपने स्थापना काल से हीं विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय समय पर आदोलन चलाता रहा है। बांग्ला देश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था।
हम सदा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं। विद्यार्थी परिषद् देशभर में प्रकल्प अपने विविध प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रही है। निर्धन मेधावी छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते, परिषद द्वारा उनके लिए नि:शुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है।
राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की ओर से प्रतिवर्ष अन्तर्राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL - students experience in inter-state living) का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत दूसरे राज्य में रहने वाले छात्र अन्य राज्यों में प्रवास करते हैं और वहां की संस्कृति और रहन-सहन से परिचित होते हैं।
बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है।
विद्यार्थी परिषद् द्वारा संचालित गतिविधियों या कार्यक्रमों को देख कर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यार्थी परिषद् अन्य छात्र संगठनों भिन्न है।
[ # विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद के विषय में अक्सर लोग कहते हैं कि यह अमुक राजनैतिक संगठन का छात्र संगठन या युवा संगठन है। लेकिन यह तथ्य पूरी तरह आधारहीन और एक भ्रामक दुष्प्रचार का हिस्सा है।
इसे समझने के लिए एक उदाहरण पर्याप्त है कि - परिषद की स्थापना 1949 में हुई थी और तब भाजपा तो क्या जनसंघ (1951) का भी जन्म नहीं हुआ था।
विद्यार्थी परिषद की अपनी सदस्यता होती है, पदाधिकारियों का चुनाव होता है। किसी राजनैतिक संगठन से संबंधित कोई भी व्यक्ति इसका किसी प्रकार का सदस्य नहीं होता।
वैचारिक स्तर किसी राजनैतिक संगठन से हमारी सहमति या समानता हो सकती है। परन्तु हम किसी राजनैतिक संगठन के छात्र संगठन या युवा संगठन नहीं हैं।
हां, हम राष्ट्रीय स्वयं संघ (आर.एस.एस.) से अवश्य प्रेरणा ग्रहण करते हैं।]

अभियान निरंतर जारी है #मिशन_आरोग्य* #अजमेर_विभाग*ABVP सरवाड़ इकाई द्वारा "मिशन आरोग्य" के अंतर्गत नगर क्षेत्र के ग्राम क...
31/05/2021

अभियान निरंतर जारी है
#मिशन_आरोग्य
* #अजमेर_विभाग*
ABVP सरवाड़ इकाई द्वारा "मिशन आरोग्य" के अंतर्गत नगर क्षेत्र के ग्राम क्षेत्रों में "थर्मल स्क्रीनिंग" की गयी लोगों को "दवाई किट, मास्क एवं सेनेटाइजर" वितरण किये गए।

15/05/2021

देश-समाज पर आए इस संकटकाल में   के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।उसी कड़ी में अजमेर जिले की किशनगढ़ इका...
26/04/2021

देश-समाज पर आए इस संकटकाल में के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
उसी कड़ी में अजमेर जिले की किशनगढ़ इकाई द्वारा जन जागरूकता एवं समाज में का सुरक्षा का संदेश पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता द्वारा वॉल पेंटिंग बनाई गई।

26/04/2021

देश-समाज पर आए इस संकटकाल में के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
उसी कड़ी में अजमेर जिले की किशनगढ़ इकाई द्वारा जन जागरूकता एवं समाज में का सुरक्षा का संदेश पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता द्वारा वॉल पेंटिंग बनाई गई।

जन जागरूकता अभियान का दूसरा दिन।  का पुनः संक्रमण देखते हुए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आस-पास के क्षेत्र के दुकानें,ठेलो...
23/04/2021

जन जागरूकता अभियान का दूसरा दिन।

का पुनः संक्रमण देखते हुए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आस-पास के क्षेत्र के दुकानें,ठेलो के सामने कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर चिपका कर जनमानस को जागरुक किया ।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने लोगो से हाथ जोड़कर मास्क नही लगा रहे लोगो से मास्क लगाने की अपील की और इस भयानक महामारी की चैन को तोड़ने के लिए लोगो को जागरूक किया।

Abvp_ajmer विद्यार्थी समुदाय से आग्रह करती है कि ऐसे समय में वे शिक्षा के साथ-साथ इस कोरोना काल में विगत वर्ष की भाँति सेवार्थ आगे आएँ और कोरोना रुपी शत्रु से लड़ाई जीतने के लिए एकजुट हो।

  का पुनः संक्रमण देखते हुए   द्वारा पुलिस लाइन के आस-पास के क्षेत्र मे (अस्पताल,दुकानें,ठेलो के सामने) कार्यकर्ताओं द्व...
22/04/2021

का पुनः संक्रमण देखते हुए द्वारा पुलिस लाइन के आस-पास के क्षेत्र मे (अस्पताल,दुकानें,ठेलो के सामने) कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस के गोले, पोस्टर चिपका कर जनमानस को जागरुक किया ।
विद्यार्थी समुदाय से आग्रह करती है कि ऐसे समय में वे शिक्षा के साथ-साथ कोरोना काल में विगत वर्ष की भाँति सेवार्थ आगे आएँ और कोरोना रुपी शत्रु से लड़ाई जीतने के लिए एकजुट हो।

Abvp_ajmer

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदइकाई बिजयनगर😊😊
13/04/2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
इकाई बिजयनगर
😊😊

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदइकाई बिजयनगर!छत्तीसगड़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि
09/04/2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
इकाई बिजयनगर!

छत्तीसगड़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि

 #अजमेर_विभाग  आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  #सरवाड़_इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए काय...
05/04/2021

#अजमेर_विभाग



आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद #सरवाड़_इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए सभी जवानों को मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । एवं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । और संकल्प लिया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा अगर देश को युवाओं की आवश्यकता हुई तो एबीवीपी के प्रत्येक कार्यकर्ता उन नक्सलियों से सामना करने के लिए तैयार है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एबीवीपी अजमेर विभाग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to एबीवीपी अजमेर विभाग:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share