Bhooli Bisri Yaadein

Bhooli Bisri Yaadein Bholi Bhisri Yaade ( รђєєภค......รเภﻮђคภเค )

Yaha Aapko Wo Geet Aur Picte
(120)

รђєєภค......รเภﻮђคภเค

इस पेज (page) को LIKE करने की कंजूसी न करे !

कृपया इसे ज्वाइन (JOIN) करे और अपने मित्रो से भी LIKE करने को कहे - धन्यवाद !
कृपया पोस्ट के साथ साथ पेज को भी LIKE करे

https://youtube.com/channel/UCUr2gUh9Nw2qfLSGSCENmzA
13/03/2022

https://youtube.com/channel/UCUr2gUh9Nw2qfLSGSCENmzA

राधे राधे हम युगलसरकार ,लड्डूगोपाल और मातारानी की पोशाक व ज्वेलरी ऑडर पर बनाते है All लोग हमसे संपर्क कर सकते है

महान गायिका लता मंगेशकर जी का निधन
06/02/2022

महान गायिका लता मंगेशकर जी का निधन

15/07/2021
ये सभी पुरुष अभिनेता हैं।  बॉलीवुड में जाने माने कलाकार लेकिन महिला रूप में कृपया उन्हें पहचानें
10/04/2020

ये सभी पुरुष अभिनेता हैं। बॉलीवुड में जाने माने कलाकार लेकिन महिला रूप में
कृपया उन्हें पहचानें

https://youtu.be/7X0AcL5Gdoc
02/04/2020

https://youtu.be/7X0AcL5Gdoc

Movie: Kangan (1972) Song: Jhuke Jo Tere Naina Starcast: Sanjeev Kumar, Mala Sinha Singer: Mahendra Kapoor, Usha Khanna Music Director: Kalyanji Anandji Lyri...

07/06/2019

आंखे शब्द पर एक गीत हो जाये

सिनेमा जगत के इस सुपरस्टार को पहचानिये 😍इन्होने बहुत सी फिल्मों में नायक व खलनायक के रूप में काम किया | कोई ऐसी फिल्म या...
10/05/2019

सिनेमा जगत के इस सुपरस्टार को पहचानिये 😍
इन्होने बहुत सी फिल्मों में नायक व खलनायक के रूप में काम किया |
कोई ऐसी फिल्म या गाना जिसमे आपको इनका काम सबसे बेहतर लगा हो , बताइये ?

ॐ शांति
01/01/2019

ॐ शांति

गाता रहे मेरा दिलतू ही मेरी मंज़िलकहीं बीतें ना ये रातेंकहीं बीतें ना ये प्यार करने वाले, अरे प्यार ही करेंगेजलने वाले च...
25/08/2018

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये

प्यार करने वाले, अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल-जल मरेंगे
मिलके जो धड़के हैं दो दिल हरदम ये कहेंगे
कहीं बीतें ना...

ओ मेरे हमराही, मेरी बाँह थामे चलना
बदले दुनिया सारी, तुम न बदलना
प्यार हमे भी सिखला देगा, गर्दिश में सम्भलना
कहीं बीतें ना...

दूरियाँ अब कैसी, अरे शाम जा रही है
हमको ढलते-ढलते समझा रही है
आती-जाती साँस जाने कब से गा रही है
कहीं बीतें ना...

Movie/Album: गाईड (1965)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

Movie/Album: नौजवान (1951)Music By: एस.डी.बर्मनLyrics By: साहिर लुधियानवीPerformed By: लता मंगेशकरठंडी हवाएं, लहरा के आय...
05/07/2018

Movie/Album: नौजवान (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

ठंडी हवाएं, लहरा के आयें
रुत है जवां
तुमको यहाँ, कैसे बुलाएँ
ठंडी हवाएं...

चाँद और तारे, हँसते नज़ारे
मिल के सभी, दिल में सखी, जादू जगाये
ठंडी हवाएं...

कहा भी न जाए, रहा भी न जाए
तुमसे अगर, मिले भी नज़र, हम झेंप जाए
ठंडी हवाएं...

दिल के फ़साने, दिल भी न जाने
तुमको सजन, दिल की लगन, कैसे बताएँ
ठंडी हवाएं...

Bataye kaun hai
02/04/2018

Bataye kaun hai

चाँदनी जो हँसना ही नही रुलाना भी जानती हैश्रीदेवी का निधन... न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सभी के लिए दुखद और चौंकाने वाला है. अ...
25/02/2018

चाँदनी जो हँसना ही नही रुलाना भी जानती है

श्रीदेवी का निधन... न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सभी के लिए दुखद और चौंकाने वाला है. अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गईं श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. चंद घंटों पहले तक सक्रिय जीवन जी रहीं श्रीदेवी 54 साल की थीं. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं. भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंचीं श्रीदेवी ने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर जारी की थी, जिसमें वह फैमिली के साथ इस फंक्शन को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं

फ़िल्म – संन्यासी (1975)गायक/गायिका – किशोर कुमार, लता मंगेशकरसंगीतकार – शंकर-जयकिशनगीतकार – विश्वेश्वर शर्माअदाकार – मन...
11/11/2017

फ़िल्म – संन्यासी (1975)
गायक/गायिका – किशोर कुमार, लता मंगेशकर
संगीतकार – शंकर-जयकिशन
गीतकार – विश्वेश्वर शर्मा
अदाकार – मनोज कुमार, हेमा मालिनी

चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ
दोनों साथ बजाएंगे, साथ-साथ खनकाएंगे

क्यूँ हम जायें मंदिर में, पाप है तेरे अंदर में
लेकर माला कंठ दुशाला राम नाम गुन गायेंगे

रेशम सा ये रूप सलोना यौवन है या तपता सोना
ये तेरी मोहन सी सूरत कर गई मुझपे हाए जादू-टोना

कैसा जादू-टोना, सारी मन की ये माया है
तुम पे देवी किसी रोग की पड़ी विकट छाया है

चल सन्यासी मंदिर में, तेरा कमंडल मेरी गगरिया
साथ-साथ छलकायेंगे,

क्यूँ हम जायें मंदिर में पाप है तेरे अंदर में
हम तो जोगी राम के रोगी धूनी अलग रमाएंगे

जागे-जागे सो जाती हूँ और सपनों में खो जाती हूँ
तब तू मेरा हो जाता है और पिया मैं तेरी हो जाती हूँ

सपनों में भरमाकर मानव सच्चा सुख खोता है
अरे, राम नाम जपते रहने से कष्ट दूर होता है

चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चोला मेरी चुनरिया
साथ-साथ रंगवायेंगे,

क्यों हम जायें मंदिर में पाप है तेरे अंदर में
छोड़ झमेले बैठ अकेले जीवन सफल बनायेंगे

मन से मन का दीप जला ले मधुर मिलन की ज्योती जगा ले
पूरण कर दे मेरी आशा आज मुझे अपना ले अपना ले

मन से मन का दीप जलाना मुझे नहीं आता है
बस पूजा की ज्योत जलाना मुझे यही भाता है

चल सन्यासी मंदिर में, मेरा रूप और तेरी जवानी
मिलकर ज्योती जलायेंगे

क्यों हम जायें मंदिर में पाप है तेरे अंदर में
धर्म छोड़कर, ध्यान छोड़कर पाप नहीं अपनाएंगे

प्रेम है पूजा प्रेम है पूजन प्रेम जगत है प्रेम ही जीवन
मत कर तू अपमान प्रेम का प्रेम है नाम प्रभू का बड़ा ही पावन

प्रेम-प्रेम कर के मुझको कर देगी अब तू पागल
मेरा धीरज डोल रहा है, लाज रखे गंगा जल

चल सन्यासी मंदिर में, तेरी माला, मेरा गजरा
गंगा साथ नहायेंगे

तुम से सीखे कोई प्यार होता है क्या रस्मे होती है क्या रिश्ते होते है क्याहम को भी ए सनम है तुम्हारी कसमचाहे जो हो सजा हम...
08/11/2017

तुम से सीखे कोई प्यार होता है
क्या रस्मे होती है क्या रिश्ते होते है क्या
हम को भी ए सनम है तुम्हारी कसम
चाहे जो हो सजा हम निभायेगे वफ़ा
एहसास यू दिलके एहसास यू दिलके ज़िन्दगी हो
ज़िन्दगी बदल दी
तुने ज़िन्दगी मे आके ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
ज़िन्दगी बदल दी ज़िन्दगी बदल दी ज़िन्दगी बदल दितुम्सा कोई दूसरा इस ज़मीन पे हुआ
तो रब से शिकायत होगी
तुम्हारी तरफ रुख किसी गैर का हुआ
तो क़यामत से पहले क़यामत होगी
तुने ज़िन्दगी मे आके
तुने ज़िन्दगी मे आके ज़िन्दगी,
ज़िन्दगी बदल दी..
तुने प्यार यू निभाके ज़िन्दगी, हो
ज़िन्दगी बदल दी, ज़िन्दगी बदल दी
अब गवारा नही, कोई और भी हो
जो मेरी तरह यू तुम पे मरे
छूना तो दूर है, अब न मंज़ूर है
कोई मेरे सिवा तेरा ज़िक्र भी करे
तुने फासले मिटाके
तुने फासले मिटाके ज़िन्दगी, हो
ज़िन्दगी बदल दी
तुने ज़िन्दगी मे आके ज़िन्दगी, हो
ज़िन्दगी बदल दी, ज़िन्दगी बदल दी
तेरी तारीफ़ गर आइना भी करे
तोड़ दू मै उससे दिल मेरा कहे
तू है मेरा जूनून, मेरे दिल का सुकून
मै दीवाना हू तेरा कोई कुछ भी कहे
यह दीवानगी बढ़ाके
यह दीवानगी बढ़ाके ज़िन्दगी, हो
ज़िन्दगी बदल दी
तुने ज़िन्दगी मे आके ज़िन्दगी, हो
ज़िन्दगी बदल दी, ज़िन्दगी बदल दी..

फिल्म Harfan Maulaवर्ष 1976संगीत निर्देशक Shamji Ghanshyamjiगायक Mohammed Rafiगीतकार Majrooh Sultanpuriडोरी प्यार की न ट...
19/10/2017

फिल्म Harfan Maula
वर्ष 1976
संगीत निर्देशक Shamji Ghanshyamji
गायक Mohammed Rafi
गीतकार Majrooh Sultanpuri

डोरी प्यार की न टूटे चाहे जितना ज़ोर लगा ले दुनिया
अब तेरा मेरा साथ न छूटे आचा जी
अब तेरा मेरा साथ न छूटे
जी चाहे जितना आज़माले दुनिया
डोरी प्यार की न टूटे


वो तो कहों के हम पे मुक़दार था मेहरबान
तुम आज डूब जाते तो क्या कहता ये जहाँ
कहता के जान दे दी मोहब्बत में आपकी
दुनिया को मिलती प्यार की एक और दास्ताँ
यही बोल सच्चे जूठे सुन ले तो दिल में बसा ले दुनिया
ओह डोरी प्यार की न टूटे
देखे कोई कमाल दिल ए बेकरार के
यूँ दी सज़ा के आ ही गए दिन बहार के
ये चुरही निगाह जुकी दिल ददक गया
चेहरे पे आने जाने लगे रंग प्यार के
खिले प्यार के गुल बूते ओये ओये
अब हम पे आँख न डाले दुनिया
डोरी प्यार की न

फिल्म Charitraheenवर्ष 1974संगीत निर्देशक R. D. Burmanगायक Kishore Kumar and Lata Mangeshkarगीतकार Anand Bakshi दिल से द...
08/10/2017

फिल्म Charitraheen
वर्ष 1974
संगीत निर्देशक R. D. Burman
गायक Kishore Kumar and Lata Mangeshkar
गीतकार Anand Bakshi

दिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होती २
वैसे तो हम दोनों एक दूजे से हैं अभी अनजाने
कोई अगर देखे तो कहे बरसो के हैं मिट पुराने
कुछ है तुम में हम में वर्ना इस मौसम में
फूलों की ऐसी बारात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होती
जाने कहा से आये हो तुम हम आये कहा से जाने
तुमको कबर न हमको पता दिल कैसे मिले दीवाने
शायद हम दोनों का हान्क ही रास्ता होगा
वर्ना हमारी मुलाक़ात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होती

फिल्म Charitraheenवर्ष 1974संगीत निर्देशक R. D. Burmanगायक Lata Mangeshkarगीतकार Anand Bakshi छोटा सा घर अपना छोटा सा घर...
08/10/2017

फिल्म Charitraheen
वर्ष 1974
संगीत निर्देशक R. D. Burman
गायक Lata Mangeshkar
गीतकार Anand Bakshi

छोटा सा घर अपना छोटा सा घर अपना
अपने जीवन का सपना
ये टूट न जाए सजना २
तेरी प्यारी प्यारी अंखियों में खोके
खुद को मैं ढूंढा करून
हा मन मंदिर में रखके
पिया तेरी मूरत दिन रैन ढूंढा करून
बरसो की पूजा से मिलता है प्यार इतना
तू रूठ न जाए सजना सजना
तू रूठ न जाए सजना
छोटा सा घर अपना छोटा सा घर अपना
अपने जीवन का सपना
ये टूट न जाए सजना २
बाबुल का घर छोड़ा तुझसे नाता जोड़ा
प्रीतम तेरी गालियां सजाउ
अपने इस आँगन में पलकों से चुन चुन के
आशाओ की कलियाँ बीचो
दुःख सुख की रातो में
ये हाथ है हाथों में
संग छूट न जाए सजना सजना
संग छूट न जाए सजना
छोटा सा घर अपना छोटा सा घर अपना
अपने जीवन का सपना
ये टूट न जाए सजना २

Movie/album: चालाकSingers: सुमन कल्याणपुरSong Lyricists: हसरत जयपुरीMusic Composer: गणेशMusic Director: गणेशMusic Label:...
08/10/2017

Movie/album: चालाक
Singers: सुमन कल्याणपुर
Song Lyricists: हसरत जयपुरी
Music Composer: गणेश
Music Director: गणेश
Music Label: सारेगामा
Starring: अजित

मन गाये मन गाये वो तराना
जिसे सुन के ा जाना
मन जाये वो तराना
जिसे सुन के ा जाना
साथी ाना ो मुझे दिल से लगाना
देखो झूमे ये जमाना
जरा तुम भी चले आना
मन गाये…

महफ़िल रंग भरी रात भी उमंग भरी
तेरे लिए सोलह श्रृंगार किये मैंने
महफ़िल रंग भरी रात भी उमंग भरी
तेरे लिए सोलह श्रृंगार किये मैंने
अभी आना मुझे यु न भूलना
कहता है दिल दीवाना
जरा तुम भी चले आना
मन गाये…

तुमको प्यार करो जान भी निसार करू
आजा मेरे मीत मैं राह देखती हु
तुमको प्यार करो जान भी निसार करू
आजा मेरे मीत मैं राह देखती हु
ाजी आना चाहे कुछ भी न लाना
मेरे दिल को न दुखने
जरा तुम भी चले आना
मन जाये वो तराना
जिसे सुन के ा जाना
साथी ाना ो मुझे दिल से लगाना
देखो झूमे ये जमाना
जरा तुम भी चले आना
मन गाये.

फिल्मBhala Manusवर्ष1979संगीत निर्देशकR D BurmanगायकKishore Kumar and Asha BhosleगीतकारGulshan Bawraअवधि3:23जान पहचान तो...
06/10/2017

फिल्म
Bhala Manus
वर्ष
1979
संगीत निर्देशक
R D Burman
गायक
Kishore Kumar and Asha Bhosle
गीतकार
Gulshan Bawra
अवधि
3:23

जान पहचान तो पहले से थी हम्म
आज तुझे दिल ने पहचाना सच
ऐसा कुछ आया तुझ में नजर क्या दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तो पहले से थी आज तुझे दिल ने पहचाना
ऐसा कुछ आया तुझ में नजर दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तो पहले से थी आज तुझे दिल ने पहचाना
यूं तो मिले है कई दीवाने अपना मैंने तुझिको माना
चलते चलते ऐसे रस्ते पे आ गए है
मंज़िल का अब दर नहीं
दे दे सहारा मुझको अपनी जवान बाहों का
ले चल तू चाहे कहीं
प्रीत की रीत ये होती है एक बेगाने को अपनाना
यूं तो मिले है कई दीवाने अपना मैंने तुझिको माना

कब के बिछड़े हुये हम आज कहाँ आ के मिलेजैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिलेकब के बिछड़े हुये हम आज कहाँ आ के मिलेजैसे...
13/09/2017

कब के बिछड़े हुये हम आज कहाँ आ के मिले
जैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिले
कब के बिछड़े हुये हम आज कहाँ आ के मिले
जैसे सावन से कहीं प्यासी घटा छा के मिले

बाद मुद्दत के रात महकी है
दिल धड़कता है, साँस बहकी है
प्यार छलका है प्यासी आँखों से
सूर्ख होठों पे आग दहकी है
महकी हवाओं मे, बहकी फिजाओं मे, दो प्यासे दिल यूँ मिले
जैसे मयकश कोई साकी से डगमगा के मिले

दूर शहनाई गीत गाती है
दिल के तारों को छेड जाती है
यूँ सपनों के फूल यहाँ खिलते हैं
यूँ दुअाँ दिल की रंग लाती है
बरसों के बेगाने, उल्फ़त के दीवाने, अनजाने ऐसे मिले
जैसे मनचाही दुअाँ, बरसों आजमाके मिले

Movie/Album: तुमसे अच्छा कौन है (1969)Music By: शंकर जयकिशनLyrics By: हसरत जयपुरीPerformed By: मो.रफ़ीजनम जनम का साथ है न...
11/09/2017

Movie/Album: तुमसे अच्छा कौन है (1969)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैने जनम लिये

प्यार अमर है दुनिया में, प्यार कभी नहीं मरता है
मौत बदन को आती है, रूह का जलवा रहता है
जनम जनम का साथ है...

ओ शहज़ादी सपनों की, इतनी तू हैरान ना हो
मैं भी तेरा सपना हूँ, जान मुझे अंजान ना हो
जनम जनम का साथ है...

तू मंज़िल मैं राही हूँ, इक दिन तुझको पाऊँगा
कौन मुझे अब रोकेगा, हरदम यूँ ही आऊँगा
जनम जनम का साथ है...

Movie/Album: दिल ने फिर याद किया (1966)Music By: सोनिक-ओमीLyrics By: जी.एल.रावलPerformed By: मोहम्मद रफ़ीकलियों ने घूँघट ...
11/09/2017

Movie/Album: दिल ने फिर याद किया (1966)
Music By: सोनिक-ओमी
Lyrics By: जी.एल.रावल
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

कलियों ने घूँघट खोले, हर फूल पे भँवरा डोले
लो आया प्यार का मौसम, गुल-ओ-गुलज़ार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

ओ होय, जब तू चमन में आए, हर गुंचा मुस्कराए
है बेहिजाब तेरा शबाब, हम हो गए दीवाने
लो आया प्यार का मौसम, तेरे दीदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

ओ होय, हर-सू तेरा नशा है, हर ज़र्रा पी रहा है
तू आफ़ताब जाम-ए-शराब, रोशन हुए मैख़ाने
लो आया प्यार का मौसम, विसाल-ए-यार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

ओ होय, जान-ए-बहार आ जा, दिल के क़रार आ जा
ये शब ये ख़्वाब ये माहताब, अब तो लगे तड़पाने
लो आया प्यार का मौसम, मेरे दिलदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

बताये ये कोनसी फ़िल्म का सीन है किसी को गाना याद हो इस फ़िल्म का वो भी बता सकते है
26/08/2017

बताये ये कोनसी फ़िल्म का सीन है किसी को गाना याद हो इस फ़िल्म का वो भी बता सकते है

साँसों से नहींक़दमों से नहींमोहब्बत से चलती है दुनियादौलत से नहींताकत से नहींमोहब्बत से चलती है दुनिया दुनियासाँसों से नह...
24/08/2017

साँसों से नहीं
क़दमों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया
दौलत से नहीं
ताकत से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया दुनिया
साँसों से नहीं
क़दमों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया
पलकों से कांटे हटा देंगे
फूल तो क्या दिल बीचा देंगे
मिटने न देंगे नामे मोहब्बत
खुद को ख़ुशी से मिटा देंगे
पलकों से कांटे हटा देंगे
फूल तो क्या दिल बीचा देंगे
मिटने न देंगे नामे मोहब्बत
खुद को ख़ुशी से मिटा देंगे
ताजों से नहीं
ताकतों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया दुनिया

साँसों से नहीं
क़दमों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया
दौलत से नहीं
ताकत से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया दुनिया
साँसों से नहीं
क़दमों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया

(मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत)

प्यार के वादे हम निभा देंगे
क़दमों पे अम्बर को झुका देंगे
रंग हैं जितने भी खुशियों के
राहों में तेरी सजा देंगे

प्यार के वादे हम निभा देंगे
क़दमों पे अम्बर को झुका देंगे
रंग हैं जितने भी खुशियों के
राहों में तेरी सजा देंगे
रिश्तों से नहीं
नातों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया दुनिया

साँसों से नहीं
क़दमों से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया
दौलत से नहीं
ताकत से नहीं
मोहब्बत से चलती है दुनिया दुनिया

चित्रपट / Film: Blackmailसंगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji)गीतकार / Lyricist: Rajinder Kris...
22/07/2017

चित्रपट / Film: Blackmail
संगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji)
गीतकार / Lyricist: Rajinder Krishan
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)

[पल पल दिल के पास
तुम रहती हो] x 2
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की
बारात ले आए
मैं साँसों लेता हूँ
तेरी खुशबू आती है
एक महका-महका सा
पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी
तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो…
कल तुझको देखा था
मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है
ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी
क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ
डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो…
तुम सोचोगी क्यों इतना
मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना
मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें
दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है
परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना
आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो

दोस्तो पहचान सकते क्या छोटे से रूप में हमारे सबके प्रिय काका को ( राजेश खन्ना जी )
12/07/2017

दोस्तो पहचान सकते क्या छोटे से रूप में हमारे सबके प्रिय काका को ( राजेश खन्ना जी )

अमरीश पुरी जी परिवार के साथ
12/07/2017

अमरीश पुरी जी परिवार के साथ

निरुपमा रॉय अपनी फैमिली के साथ
12/07/2017

निरुपमा रॉय अपनी फैमिली के साथ

फिल्मः कालीचरण (1976)गायक/गायिकाः लता मंगेशकरसंगीतकारः कल्याणजी-आनंदजीगीतकारः इंद्रजीत सिंह तुलसीकलाकारः शत्रुघ्न सिन्हा...
09/07/2017

फिल्मः कालीचरण (1976)
गायक/गायिकाः लता मंगेशकर
संगीतकारः कल्याणजी-आनंदजी
गीतकारः इंद्रजीत सिंह तुलसी
कलाकारः शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय

जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के -2
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी

जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी
हाय छोड़ के दुनिया सारी
लोगों ने कितना समझाय मैंने एक न मानी
मेरी मति गई थी मारी
यूँ न कोई मरे
यूँ न कोई मरे रब्बा ख़ैर करे
हँसी हँसी में फँस गई मैं तो बेचारी

जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ रे ओ बेगाने
तुझे सौँप दिया जीवन को
जैसे ख़ुश्बू नज़र ना आये रंग छुआ ना जाये
वैसे जान सकी ना तेरे मन को
फिर भी चाहा तुझे
फिर भी चाहा तुझे तू न समझा मुझे
बन के पहेली रह गई प्रीत हमारी
जा रे जा

Address

Dargaah Bazar Ajmer
Ajmer District
305001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhooli Bisri Yaadein posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Ajmer District media companies

Show All