NAYAK News 24

NAYAK News 24 About hindi news,google hindi news,latest hindi news,news live,hindi news,hindi news live,hindi news

एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के बाद मंजर दिल दहला देने वाला! देखें डरावनी तस्वीरें 🔥🛑
13/06/2025

एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के बाद मंजर दिल दहला देने वाला! देखें डरावनी तस्वीरें 🔥🛑

🔴 Ahmedabad Plane Crash: भयावह मंजर की तस्वीरें देखिए! 🔴         अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क...
12/06/2025

🔴 Ahmedabad Plane Crash: भयावह मंजर की तस्वीरें देखिए! 🔴


अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश होने के बाद का दृश्य बेहद विचलित करने वाला है। लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ यह विमान मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं।

🛑 घटनास्थल पर धुएं और आग का भयानक गुबार देखा गया।
🛑 विमान डॉक्टरों के हॉस्टल पर गिरा, जिससे जनहानि की आशंका बढ़ गई है।
🛑 एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
🛑 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से हादसे को लेकर बात की है।
🛑 विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के भी सवार होने की खबर है।

👉 देखें हादसे की भयावह और हृदयविदारक तस्वीरें जो आपको झकझोर देंगी।
👉 प्रभावित परिवारों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं।
📷 [यहां क्लिक करें और तस्वीरें देखें]
🔁 इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ज़रूरी जानकारी अधिक लोगों तक पहुँच सके।

Kesari Movie Review: अक्षय कुमार और माधवन की कानूनी जंग से दमकी ‘केसरी 2’, मिट्टी पर मिटने वालों की मोहक फिल्म Movie Rev...
18/04/2025

Kesari Movie Review: अक्षय कुमार और माधवन की कानूनी जंग से दमकी ‘केसरी 2’, मिट्टी पर मिटने वालों की मोहक फिल्म

Movie Review

केसरी चैप्टर 2

कलाकार

अक्षय कुमार , आर माधवन , अनन्या पांडे , रेजिना कसांड्रा , अमित सियाल , मसाबा गुप्ता , कृष राव , सायमन पैसली डे और एलेक्स ओ नील आदि

लेखक

अमृतपाल सिंह बिंद्रा , करण सिंह त्यागी और सुमित सक्सेना

निर्देशक

करण सिंह त्यागी

निर्माता

करण जौहर , हीरू जौहर , आनंद तिवारी , अमृतपाल सिंह बिंद्रा , करण सिंह त्यागी और अरुणा भाटिया

बैनर:

धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, लियो मीडिया कलेक्टिव

रिलीज:

18 अप्रैल 2025

रेटिंग



3/5

अक्षय कुमार की नई फिल्म आई है, देश प्रेम पर आधारित फिल्में देखने वालों के लिए बस ये एक लाइन काफी है। ये और बात है कि अक्षय कुमार की अपनी खुद की ब्रांडिंग हाल के कुछ साल में बड़े परदे पर काफी कमजोर रही है। फिर भी अक्षय की इस बात के लिए तो तारीफ की ही जानी चाहिए कि जिन विषयों की तरफ टॉप 5 में शामिल सितारे नजर तक नहीं घुमाते, उन विषयों पर वह लगातार कम कर रहे हैं। किरदार में खुद को झोंक देने की उनकी कोशिशें विक्की कौशल जैसी कमाल की तो नहीं हैं, पर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में आजादी से ठीक पहले के कालखंड की इस कहानी को अक्षय ने पूरी जीवट के साथ जिया है।

शंकरा’ से ‘केसरी चैप्टर 2’ तक
ये फिल्म बननी शुरू हुई थी ‘शंकरा’ के नाम से, फिल्म खत्म होने तक भी इसका नाम यही रहा। लोगों में खास दिलचस्पी न दिखने के चलते रिलीज भी इसकी कई बार आगे पीछे हुई। लेकिन, फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ होते ही इसके भाग खुल गए हैं। फिल्म ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ बजने से पहले ही फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी ‘केसरी 2’ देखने आए दर्शकों के खून का तापमान बढ़ा चुके होते हैं। अगर आपने अमेरिका पर जापानी हमले की कहानी कहती फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ में बिना निशाना साधे एक खास क्षेत्र में चलाई गई गोलियों की बौछार देखी है, और उससे विचलित हुए हैं। तो, फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के शुरुआती 20 मिनट आपकी नींद अगले कई दिनों तक उड़ा रखेंगे।

छावा’ के विलोम मनोविज्ञान पर बनी फिल्म
फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के मनोविज्ञान के साथ जो क्लाइमेक्स के आखिरी 20 मिनटों में करती है, वह फिल्म ‘केसरी 2’ शुरू होती ही कर जाती है। जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के इन दृश्यों को देख जैसे शंकरन नायर का दिल अपनी मालिक सरकार से टूटता है और एक बच्चे के नजरिये से हालात को समझते ही वह भीतर से टूटकर जिस तरह बिखरता है, वह अदाकारी हिंदी सिनेमा में निकली देशभक्ति वाली फिल्मों की नई नहर से पानी पाती है। सी शंकरन नायर को अंग्रेजी सरकार ने गले से लगाकर रखा। काउंसिल का सदस्य बनाया। उपाधियां दीं लेकिन जहां इंसान और कुत्तों का दर्जा एक जैसा हो, वहां किसी सच्चे भारतीय का खून कब तक शांत रहता। वह सब कुछ खूंटी पर टांग फिर से इंसाफ का लबादा पहनता है और ऐन इसी मौके पर अंग्रेज फेंकते हैं अपना तुरुप का पत्ता।

छावा’ के विलोम मनोविज्ञान पर बनी फिल्म
फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के मनोविज्ञान के साथ जो क्लाइमेक्स के आखिरी 20 मिनटों में करती है, वह फिल्म ‘केसरी 2’ शुरू होती ही कर जाती है। जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के इन दृश्यों को देख जैसे शंकरन नायर का दिल अपनी मालिक सरकार से टूटता है और एक बच्चे के नजरिये से हालात को समझते ही वह भीतर से टूटकर जिस तरह बिखरता है, वह अदाकारी हिंदी सिनेमा में निकली देशभक्ति वाली फिल्मों की नई नहर से पानी पाती है। सी शंकरन नायर को अंग्रेजी सरकार ने गले से लगाकर रखा। काउंसिल का सदस्य बनाया। उपाधियां दीं लेकिन जहां इंसान और कुत्तों का दर्जा एक जैसा हो, वहां किसी सच्चे भारतीय का खून कब तक शांत रहता। वह सब कुछ खूंटी पर टांग फिर से इंसाफ का लबादा पहनता है और ऐन इसी मौके पर अंग्रेज फेंकते हैं अपना तुरुप का पत्ता।

यहां कमजोर पड़ी ‘केसरी चैप्टर 2’
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को जो बात दूसरी फिल्मों से अलग और आला बनाती है, वह है इसका विषय। जलियांवालाबाग कांड के बारे में शायद ही ऐसा कोई पढ़ा लिखा भारतीय हो जो न जानता हो। फिल्म की शुरुआत जिस तरह से होती है, वह दर्शक को भीतर तक झकझोरती भी है, लेकिन इसमें चूंकि ‘छावा’ जैसा किसी खास धर्म के प्रति विरोध नहीं है लिहाजा भावनाएं उफनाने के बाद उबलने की कगार तक तो आती हैं, लेकिन जैसा गुस्सा फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ या ‘छावा’ देखकर वर्ग विशेष के विरुद्ध स्वाभाविक रूप से पनपता है, वैसा कुछ इस फिल्म को पूरा देखने के बाद दर्शक के साथ उसके घर तक नहीं जाता। फिल्म का नाम अच्छा ही हुआ कि ‘शंकरा’ नहीं रहने दिया गया, नहीं तो तब तो इस फिल्म को देखने शायद ही कोई सिनेमाहॉल तक आता। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को इसके निर्देशन और अक्षय कुमार व माधवन के अभिनय के लिए देखा जाना चाहिए।



Address

Ahmedabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAYAK News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAYAK News 24:

Share