The Agra News

The Agra News Please visit our website https//theagranews.com/ for latest agra news,

आगरा न्यूज़ आगरा शहर में हिंदी की सबसे बड़ी न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे पेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन आगरा की ख़बरें पड़ने और देखने के लिए फॉलो करें.
आप हमारी वेबसाईट https://theagranews.com/ पर ख़बरों, तस्वीरों, विचारों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट, क्रिकेट, अन्य खेलों और लाइफ़स्टाइल से जुड़ी ख़बरें पा सकते हैं अगर आगरा जिले और उसके नजदीकी जिले से जुडी ख़बरें पाने के लिए द आगरा न्यूज़ को फॉलो करें।

  - जिलाधिकारी महोदय द्वारा शीतलहर के कारण जनपद आगरा के कक्षा 01 से 12 तक दिनांक 29 एव 30 दिसंबर 2023 तक का अवकाश घोषित ...
28/12/2023

- जिलाधिकारी महोदय द्वारा शीतलहर के कारण जनपद आगरा के कक्षा 01 से 12 तक दिनांक 29 एव 30 दिसंबर 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया.

*सच में अद्भुत है टेसू-झेंझीं की लोक कथा, बृजभूमि से निकल कर सम्पूर्ण देश में पहुंच गई थी ये परंपरा*मेरा टेसू यहीं अड़ा,...
28/10/2023

*सच में अद्भुत है टेसू-झेंझीं की लोक कथा, बृजभूमि से निकल कर सम्पूर्ण देश में पहुंच गई थी ये परंपरा*

मेरा टेसू यहीं अड़ा, खाने को मांगे दही-बड़ा। जब यह पंक्तियां गूंजती है तो सभी के गहन में उनके बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं कि किस तरह से बचपन में टेसू और झेंझी के साथ खेला करते थे। बचपन की यादों में शुमार टेसू-झांझी उत्सव की यह पंक्तियां अब विलुप्त होने लगी हैं लेकिन मूर्तिकार और पुरानी परंपराओं को निभाने वाले लोगों ने आज भी इस परंपरा को जारी रखा हुआ है। इस बार बाजारों में टेसू और झेंझीं की बिक्री ठीक-ठाक हो रही है जिससे मूर्तिकार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आगरा के नामनेर में कई दशकों से मूर्तिकार टेसू और झेंझीं बेचते चले आ रहे हैं।

भारतीय पंचांग में दर्ज हर तारीख किसी त्यौहार, किसी परम्परा या किसी विशेष दिन का इशारा करती है। इसीलिए हमारा देश त्योहारों का देश कहा जाता है। त्योहार और परंपराएं भी हमारे देश की संस्कृति को जीवंत रखती हैं। ब्रज क्षेत्र में मनाया जाने वाला “टेसू झेंझी” का विवाह भी एक त्यौहार और परम्परा से कम नहीं है। यह परंपरा हर वर्ष बच्चों द्वारा शरद नवरात्रि की नवमी से लेकर शरद पूर्णमासी तक निभाई जाती है। टेसू झेंझी के विवाह की तैयारियों में ग्रामीण क्षेत्र में पल बढ़ रहे बच्चे जुट गये हैं।

अद्भुत है टेसू – झेंझीं की लोक कथा

यह तो किसी को नहीं मालूम कि टेसू और झेंझीं के विवाह की लोक परंपरा कब से पड़ी पर यह अनोखी, लोकरंजक और अद्भुद है। यह परंपरा बृजभूमि को अलग पहचान दिलाती है जो बृजभूमि से सारे उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड तक गांव गांव तक पहुंच गई थी। जो अब आधुनिकता के चक्कर में और बड़े होने के भ्रम में भुला दी गई है।

इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह परंपरा महाभारत के बीत जाने के बाद प्रारम्भ हुई क्योंकि यह लोकजीवन में प्रेम कहानी के रूप में प्रचारित हुई थी। इसलिए यह इस समाज की सरलता और महानता प्रदर्शित करती है। एक ऐसी प्रेम कहानी जो युद्ध के दुखद पृष्ठभूमि में परवान चढ़ने से पहले ही मिटा दी गई। यह महा पराक्रमी भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक की कहानी है जो टेसू के रूप में मनाई जाती है।

नामनेर में खूब बिक रहे हैं टेसू – झेंझी

ताजनगरी के बाजारों में टेसू और झेंझीं की खूब बिक्री होती है। इस बार भी नामनेर के मूर्ति कारों ने बड़े पैमाने पर टेसू और झेंझीं को बाजारों में उतारा है। ₹30 से लेकर ₹120 तक के तेजू खूब बिक रहे हैं जिन्हें मूर्तिकारों ने अद्भुत तरीके से बनाया और सजाया है तो वहीं जैन जी भी ₹10 से लेकर ₹80 तक की बाजार में मौजूद हैं। मूर्तिकारों का कहना है कि बिक्री तो हो रही है लेकिन इस बार थोड़ा बाजार फीका दिखाई दे रहा है। अभी शुरुआत है। शरद पूर्णिमा तक झेंझी और टेसू की खूब बिक्री हो जाएगी

टोलियां बना कर निकलते हैं बच्चे

टेसू पर्व भारत के कई प्रदेशों में विजयदशमी (दशहरे) के दूसरे दिन एकादशी से पूर्णिमा तक मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में टेसू और झेंझी का पर्व मनाया जाता है और गीत गाए जाते हैं। गाँवों, कस्बों में शाम होते ही चाँद के निकलने के साथ बच्चों की टोलियाँ टेसू गीत गाते हुए निकल पड़ती हैं। बालिकाएँ सिर पर मिट्टी का छोटा घड़ा या करवा, जिसमें करीब एक दर्जन छेद होते हैं, जिसे कहीं झुँझिया तो कहीं झाँझी कहा जाता है, लेकर निकलती हैं। झुँझिया के भीतर कड़वे तेल का दीपक जलाकर रखा जाता है। लड़कियाँ नाचते-गाते झुँझिया गीत गाते हुए निकलती हैं।

टेसू की तरह झुँझिया भी घर-घर जाती है और मंगल गीत गाए जाते हैं। चाँदनी रात में गाँव के खुले स्थान पर गाँव भर के बड़े-बूढ़े, बच्चे व लड़कियाँ इकट्ठा होते हैं, जहाँ पर टेसू राजा व झुँझिया रानी का विवाह कराया जाता है और रात में ही उन्हें गणेश प्रतिमाओं की तरह गंगा में विसर्जित कर दिया जाता है।

21/10/2023

इस दिवाली कोशिश कीजिए कम से कम किसी एक परिवार की दिवाली आपकी वजह से खुशियों भरी हो । बहुत ही खूबसूरत मैसेज फ्रॉम वीडियो पूरा देखें। हैप्पी दिवाली इन एडवांस।

दुनिया के 50 सबसे बेहतरीन होटलों की सूची जारीभारत से केवल एकमात्र आगरा में स्थित द ओबेरॉय अमर विलास होटल का आया नाम     ...
23/09/2023

दुनिया के 50 सबसे बेहतरीन होटलों की सूची जारी
भारत से केवल एकमात्र आगरा में स्थित द ओबेरॉय अमर विलास होटल का आया नाम


उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में नए जिलाधिकारी की तैनाती के बाद शनिवार को आगरा में नए जिलाधिकारियों की तैन...
03/09/2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में नए जिलाधिकारी की तैनाती के बाद शनिवार को आगरा में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी। आगरा के डीएम नवनीत चहल को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ के मुख्य कार्यपालक भानु चंद्र गोस्वमी को तैनाती दी है।

ऋतु महेश्वरी बनाई गईं आगरा की नई कमिश्नर, मंडलायुक्त अमित गुप्ता का तबादला !!उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिल...
20/07/2023

ऋतु महेश्वरी बनाई गईं आगरा की नई कमिश्नर, मंडलायुक्त अमित गुप्ता का तबादला !!
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है रितु महेश्वरी को आगरा की नया कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा मंडलायुक्त अमित गुप्ता का तबादला हो गया है। गुप्ता को पुणे कानपुर का नया मंडलाआयुक्त बनाया गया है जबकि नोएडा की सीईओ ऋतु महेश्वरी को मंडलायुक्त आगरा मंडल बनाया गया है।

कार में कुत्ता बंद कर ताजमहल देखने  गया परिवार गर्मी से  कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत।।ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में ...
04/07/2023

कार में कुत्ता बंद कर ताजमहल देखने गया परिवार गर्मी से कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत।।
ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में HR80E 3383 नंबर की कार खड़ी थी. गाड़ी के अंदर एक लेब्रा डॉग था. गाड़ी बंद होने के कारण कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार का मालिक अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने गया था. वो अपने डॉग को गाड़ी में छोड़ कर गये थे. लेकिन गर्मी बढ़ने पर कार के अंदर बंद कुत्ते को सांस लेने में तकलीफ होती गई. अंत में बेजुबान जानवर ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है वहा मोजूद लोगो ने कार मालिक को ऐसा करने से मना किया था लेकिन वो नहीं माने ।

02/07/2023

Agra News: आगरा और मथुरा को जोड़ने के लिए हेलीकाप्टर सेवा, वृन्दावन की यात्रा की सुविधा

भारत के उत्तर प्रदेश में आगरा और मथुरा शहरों को जोड़ने वाली एक हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है।
इस सेवा का उद्देश्य लोकप्रिय तीर्थ स्थल वृन्दावन जाने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक परिवहन प्रदान करना है।यात्रियों को आगरा और मथुरा के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिससे समय की बचत होगी और एक अद्वितीय यात्रा अनुभव मिलेगा।उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर सेवा उन पर्यटकों और भक्तों को आकर्षित करेगी जो वृन्दावन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को जानना चाहते हैं।इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाना और उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

आगरा और मथुरा के बीच आगामी हेलीकॉप्टर सेवा वृन्दावन आने वाले लोगों के लिए एक सुविधाजनक परिवहन विकल्प प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी और धार्मिक स्थल तक पहुंच की सुविधा प्रदान करेगी।

02/07/2023

आगरा रोड पर चल रही एम्बुलेंस गांजा तस्करी में संलिप्त पाई गई

भारत के उत्तर प्रदेश में आगरा रोड पर चल रही एक एम्बुलेंस की पुलिस जांच में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।घटना उत्तर प्रदेश के शहर आगरा की है.पुलिस को चेकिंग के दौरान एंबुलेंस से गांजा मिला.एंबुलेंस का इस्तेमाल गांजा तस्करी के लिए किया जा रहा था।पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया है.

Agra News:आईपीएस रवि कुमार बने आगरा के डीसीपीआगरा के डीसीपी सिटी विकास कुमार को फतेहगढ़ का कप्तान बनाया गया है। साथ ही आ...
24/06/2023

Agra News:आईपीएस रवि कुमार बने आगरा के डीसीपी

आगरा के डीसीपी सिटी विकास कुमार को फतेहगढ़ का कप्तान बनाया गया है। साथ ही आगरा में गाजियाबाद से डीसीपी रवि कुमार को भेजा गया है।

डीसीपी सिटी विकास कुमार का लंबे समय से तबादला होने की चर्चाएं थी। वह 2017 बैच के आईपीएस हैं। कमिश्नरेट बनने से पूर्व वह एसपी सिटी थे। प्रमोशन होने के बाद वह आगरा कमिश्नरेट में डीसीपी बन गए थे। आगरा में डीसीपी बनाए गए रवि कुमार 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह काफी सख्त और ईमानदार हैं। पूर्व में वह यहां एसपी पश्चिम के पद पर तैनात रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। आईपीएस रवि कुमार जालौन में भी कप्तान रह चुके हैं। अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए वह पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चित हैं।

बॉलीवुड सिनेमा की दुनिया अपनी लार्जर-देन-लाइफ कहानियों, मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों और अविस्मरणीय धुनों के साथ दर...
14/06/2023

बॉलीवुड सिनेमा की दुनिया अपनी लार्जर-देन-लाइफ कहानियों, मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों और अविस्मरणीय धुनों के साथ दर्शकों को लुभाना जारी रखती है।मूवी प्रेमी सभी आगामी बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज का इंतजार करते हैं। स्टार-स्टडेड ब्लॉक बस्टर्स से लेकर लीक से हटकर और एक्सपेरिमेंट वेंचर्स तक, 2023 के लिए लाइन अप मनोरंजन के एक मजेदार मिश्रण का वादा करता है। इसी क्रम में इस लेख में, हम 2023 की कुछ बहुप्रतीक्षितआगामी बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ उन की रिलीज़ की तारीख और स्टार कास्ट के बारे में जानेंगे।दर्शकों को इन्हें देखना है और उनकी पसंदना पसंद पर ही इन फिल्मों का भविष्यतय होगा।

https://theagranews.com/top-5-upcoming-bollywood-movies-in-june-2023/

जून 2023 में आने वाली शीर्ष 5 बॉलीवुड फिल्में: 'ज़रा हट के ज़रा बच के', 'Bloody Daddy', 'Adipurush', 'Maidaan', 'सत्य प्रेम की कथा'। इन चुनिंदा फिल्मो...

*मथुरा के वृंदावन में प्रेम मंदिर के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक देखा जा रहा...
13/06/2023

*मथुरा के वृंदावन में प्रेम मंदिर के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक देखा जा रहा था। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।*

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें 68 बच्चे हिस्सा लेंगे। यह बच्चे ही विधायक से ले...
04/06/2023

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें 68 बच्चे हिस्सा लेंगे। यह बच्चे ही विधायक से लेकर स्पीकर और मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे।गौरतलब है संपूर्ण भारतवर्ष से चयनित 68 बच्चे बाल- विधायक मनोनीत हुए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश से मात्र प्रतीक शर्मा का चयन हुआ है। गायत्री पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 के छात्र प्रतीक राजनीति से रिटायर्मेंट की एक निश्चित उम्र तय कर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं । साथ ही नदियों का राष्ट्रीयकरण करना भी उनकी प्राथमिकता है। प्रतीक ने फेक सोशल मीडिया अकाउंट को नियंत्रित कर दुष्प्रचार पर लगाम लगाने हेतु सोशल मीडिया को अनिवार्य रूप से आधर कार्ड से लिंक कराने का सुझाव सरकार के समक्ष रखा जिसने निर्णायक मंडल को अत्याधिक प्रभावित किया। पूर्व में भी प्रतीक राजस्थान विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं।बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य संसदीय सचिव, समस्त हिमाचल कैबिनेट एवं विधानसभा सदस्य भी बच्चों को अपना आशीर्वाद देंगे।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बाल सत्र के लिए नौ राज्यों के 1085 बच्चों ने आवेदन किया था इनमें से 68 बच्चों को चुना गया है।

04/06/2023

आगरा न्यूज:
मेयर हेमलता दिवाकर के देवर ने उड़ाई कानून की धज्जियां।।
मेयर के देवर ने की खुलेआम फायरिंग।।
सड़क पर फायरिंग कर फैलाई दहशत । मेयर बनते ही देवर की करतूत आई सामने।। खुलेआम फायरिंग करते महेश पाल सिंह का वीडियो हो रहा वायरल।।मेयर आगरा हेमलता दिवाकर का बयान, कानून की धज्जियां उड़ाने वाले के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई।

The Agra News:आगरा पहुंचे मा.नगर विकास मंत्री ए के शर्मा.मेयर और पार्षद शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल.डीएम आगरा नवनी...
27/05/2023

The Agra News:आगरा पहुंचे मा.नगर विकास मंत्री ए के शर्मा.मेयर और पार्षद शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल.डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल जी ने मेयर आगरा हेमलता दिवाकर कुशवाह को दिलाई शपथ.
जिसके बाद आगरा के नवनिर्वाचित 100 पार्षदों को नवनिर्वाचित मेयर आगरा श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह ने दिलाई शपथ.
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मा.एसपी सिंह बघेल,सांसद राजकुमार चाहर,अल्पसंख्यक ,जिला पंचायत अध्यक्ष सभी मा.विधायकगण सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूद.
आगरा के सूर सदन प्रेक्षा गृह में संपन्न हुआ शपथग्रहण कार्यक्रम।

26/05/2023

नगर निगम की टीम और इलाका पुलिस के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण अभियान. फुटपाथ पर मटके बेच रहे गरीबों के मटको पर जेसीबी का कहर टूटा गरीबों का भारी मात्रा में हुआ नुकसान गरीबों का रो रो कर बुरा हाल थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया चौराहे का है मामला के साथ-साथ ठेल वालों के पॉलिथीन को लेकर चालन हुए और एक स्वीट शॉप पर ₹100 का चालन भी हुआ थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने इसके साथ-साथ हिदायत दी अगर दोबारा अतिक्रमण होता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Agra News:आगरा थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास लगी भीषण आग,स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने के किए प्रयास    ...
25/05/2023

Agra News:

आगरा थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास लगी भीषण आग,स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने के किए प्रयास

आगरा थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास लगी भीषण आग,स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने के किए प्रयास
आगरा थाना हरी पर्वत इलाके के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां भीषण आग लग गई

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है आग लगने से नुकसान कितना हुआ है यह जांच के बाद तय हो पाएगा

25/05/2023

Agra News:
किन्नर को थप्पड़ मारने पर हंगामा ट्रैफिक कर्मी से शिकायत करने पहुंचा था किन्नर ट्रैफिक कर्मी ने जड़ दिया किन्नर को थप्पड़ किन्नर का रोड पर जबरदस्त हंगामा वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल किन्नर का रोड जाम कर हंगामा जारी थाना ट्रांस यमुना के टेड़ी बगिया चौराहे का मामला

व्हॉट्सऐप अब यूजर्स को मैसेज एडिट करने की सुविधा देगा. व्हॉट्सऐप ने प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और सि...
24/05/2023

व्हॉट्सऐप अब यूजर्स को मैसेज एडिट करने की सुविधा देगा. व्हॉट्सऐप ने प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और सिगनल से मुकाब़ले के लिए नया फीचर शुरू करने का फैसला किया है.

व्हॉट्सऐप ने कहा है कि मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर इसे एडिट किया जा सकता है. अगले कुछ हफ्तों में सुविधा यूजर्स को मुहैया कराई जा सकती है.

व्हॉट्सऐप ने एक ब्लॉग में लिखा, ”स्पेलिंग ठीक करने से लेकर मैसेज में कुछ जोड़ने तक, अब आप अपने मैसेज पर और नियंत्रण रख सकेंगे. इस फीचर को लेकर हम उत्साहित हैं.”

ब्लॉग में आगे लिखा गया है, ”मैसेज एडिट करने के लिए आपको सिर्फ सेंट मैसेज पर थोड़ी देर तक प्रेस बटाना दबाना होगा और फिर एडिट चुनना होगा. 15 मिनट के अंदर मैसेज एडिट किए जा सकते हैं. एडिट किए गए मैसेज में ‘एडिटेड’ टैग लगा होगा.

इससे मैसेज हासिल करने वालों को पता होगा कि इसे एडिट किया गया है. हालांकि उन्हें ये नहीं दिखेगा कि मैसेज कैसे बदला गया है. टेलीग्राम और सिगनल की ओर से एडिटिंग की सुविधा देने के बाद व्हॉट्सऐप ने इस सर्विस का एलान किया है. व्हॉट्सऐप के भारत में 48.70 करोड़ यूजर्स हैं.

21/05/2023

स्टेट बैंक ने रविवार को 2000 का नोट बदलने के लिए गाइड लाइन जारी की है। भारत के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि नोट बदलने के लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं है। कोई फॉर्म भी नहीं भरना होगा। एक बार में 10 नोट बदले जा सकेंगे।

स्टेट बैंक ने नोटिफिकेशन इसलिए जारी किया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर नोट बदलने को लेकर अलग-अलग जानकारियां दी जा रही थीं। कहा जा रहा था कि नोट बदलने के लिए आधार जैसी कोई आईडी जरूरी होगी और फॉर्म भी भरना होगा।

इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया। RBI ने 30 सितंबर तक ऐसे नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है। बैंक ने यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा।

आप अपनी पास की किसी भी बैंक की शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं।

आप किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर नोट बदल सकते हैं। उस बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं।

एक बार में ₹20,000 की सीमा तक ₹2000 के नोट बदलवा यानी दूसरे डिनॉमिनेशन में एक्सचेंज करवा सकते हैं। वहीं अगर आपका अकाउंट है तो आप कितने भी 2000 के नोट डिपॉजिट (अकाउंट में जमा) कर सकते हैं।

नोट बदलने के लिए आपको कोई भी चार्ज (शुल्क) नहीं देना होगा। ये एकदम फ्री है। अगर कोई कर्मचारी आपसे इसके लिए पैसे मांगता है तो आप बैंक अधिकारी या बैंकिंग लोकपाल में इसकी शिकायत कर सकते हैं।

लेन-देन के लिए ₹2000 के नोटों का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और उन्हें पेमेंट के रूप में रिसीव भी कर सकते हैं। हालांकि RBI ने 30 सितंबर 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सलाह दी है।

यह फैसला सभी के लिए लागू है। हर व्यक्ति को जिसके पास 2000 के नोट हैं, उसे उन्हें 30 सितंबर तक बैंक की किसी भी ब्रांच में डिपॉजिट करने या दूसरे नोटों से एक्सचेंज कराने होंगे।

बड़ी खबर. दो हजार का नोट बैंक से चेंज करा लीजिए. आरबीआई ने नोट का चलन वापस लेने का किया ऐलान. इस तारीख तक बदल सकते हैं 2...
19/05/2023

बड़ी खबर. दो हजार का नोट बैंक से चेंज करा लीजिए. आरबीआई ने नोट का चलन वापस लेने का किया ऐलान. इस तारीख तक बदल सकते हैं 2000 का नोट

देश की बड़ी खबर सामने आ रही है.​ रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट को जारी करना बंद करें. हालांकि 2000 रुपये मूल्य वर्ग केबैंक नोट बैध मुद्रा बने रहेंगे. जानकारी के अनुसार क्लीन नोट पालिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है. आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर 2023 तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे.

12/05/2023

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और बीजेपी नेता दीपक सिंह बीच के जमकर मारपीट.गौरीगंज कोतवाली के अंदर दोनों के बीच जमकर चलें लात घूंसे वीडियो वायरल..
बीजेपी नेता पर लात घुसा बरसाते नजर आए सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह.कल से बीजेपी नेता व उनके समर्थकों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं सपा विधायक..
बीजेपी नेता दीपक सिंह की पत्नी गौरीगंज नगर पालिका से अध्यक्ष पद की है उम्मीदवार.
कोतवाली गौरीगंज के अंदर दर्जनों पुलिस वालों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल.

03/05/2023

Agra Metro - UPMRC
"आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू"डिपो परिसर में टेस्ट ट्रैक पर सफलतापूर्वक दौड़ी आगरा मेट्रो,उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डिपो परिसर में आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
डिपो परिसर में 700 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर आगरा मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग की जा रही है।
टेस्टिंग के दौरान ट्रेन सहित डिपो परिसर में लगे विभिन्न सिस्टमों की जांच की जाएगी.

आगरा न्यूज:-अंग्रेजी का मजा देशी में ,सुबह जल्दी आइए और मजा लीजिए समय से पहले ही खुल जाता है शराब ठेका ,सजने लगती है महफ़...
29/04/2023

आगरा न्यूज:-
अंग्रेजी का मजा देशी में ,सुबह जल्दी आइए और मजा लीजिए
समय से पहले ही खुल जाता है शराब ठेका ,सजने लगती है महफ़िल
थाना एत्माद्दौला के सुशील नगर में सुबह से ही देशी शराब ठेका पर मिलती है शराब ।सेल्समैन सुबह 7 बजे से ही खोलकर बैठ जाता है देशी शराब का ठेका ।सुबह से सज रही शराबियों की महफ़िल के कारण छात्र छात्राओं को होती है काफी परेशानी ।शराबी सुबह से ही शराब पीकर करते हैं गाली गलौज।

बीजेपी नेताओं का करीबी बताने वाला संजय राय शेरपुरिया अरेस्ट, SBI से ले रखा है करोड़ों का लोन.गुजरात का एक ठग जेड प्लस मे...
27/04/2023

बीजेपी नेताओं का करीबी बताने वाला संजय राय शेरपुरिया अरेस्ट, SBI से ले रखा है करोड़ों का लोन.गुजरात का एक ठग जेड प्लस में घूम रहा था, दूसरा ठग संजय शेरपुरिया PM मोदी पर किताब लिखकर सुर्खियाँ बटोर रहा था.आज यूपी STF ने धर दबोचा है। इस ठग की तस्वीरें देखिए कितने बड़े-बड़े लोगों के साथ है.PM मोदी पर किताब लिखता है, RSS प्रमुख आकर विमोचन करते हैं .केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो डालकर भौकाल टाइट करता है.

23/04/2023

Atique मर्डर को लेकर क्या बोले योगी जी अखिलेश को लगा दी फटकार।

22/04/2023

वार्ड 24 मोहनपुरा से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी हर्षित शर्मा ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क। वार्ड 24 मोहनपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी हर्षित शर्मा युवा प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे हैं मोहनपुरा में आज निर्दलीय प्रत्याशी हर्षित शर्मा ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया तूफानी जनसंपर्क लगातार हर्षित शर्मा का जारी है जब अपने क्षेत्र की जनता से बात की तो उन्होंने बताया पूर्व में रहे पार्षद ने यहां कोई भी कार्य नहीं किया है हमने अपने क्षेत्र का बेटा हर्षित शर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यहां से खड़ा किया है जो कि भारी बहुमत से विजई होकर आएगा और इस क्षेत्र का विकास करेगा।

दुनियां की टॉप 5 रहस्मय जगहपांचवी जगह है सबसे खतरनाक इस जगह जाना है प्रतिबंधित।https://theagranews.com/top-5-mysterious-...
11/04/2023

दुनियां की टॉप 5 रहस्मय जगह
पांचवी जगह है सबसे खतरनाक इस जगह जाना है प्रतिबंधित।
https://theagranews.com/top-5-mysterious-places-of-the-world/

ये हैं दुनिया की top 5 mysterious places पांचवां सबसे खतरनाक है.

सनातन धर्म है संसार का सबसे पुराना धर्म ।।सनातन धर्म के बारे में पूरी जानकारी।।⤵️https://theagranews.com/sanatan-dharm-k...
10/04/2023

सनातन धर्म है संसार का सबसे पुराना धर्म ।।
सनातन धर्म के बारे में पूरी जानकारी।।⤵️
https://theagranews.com/sanatan-dharm-kya-hai/

जानिए सनातन धर्म(Sanatan Dharm) क्या है? जो भारत की सबसे पुरानी धर्म-संस्कृति है जिसे दुनिया भर में लोग मानते हैं। सनातन धर्.....

Address

House No-30 Sadarvan
Agra
283105

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Agra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Agra News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Agra

Show All

You may also like