Journalist Agra

Journalist  Agra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Journalist Agra, Media, agra, Agra.

हर बात सच के साथ
जिस प्रकार क्राइम की रिपोर्ट एक वकील पत्रकार बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत सकता है उसी प्रकार मेडिकल की खबर भी एक मेडिकल पत्रकार बहुत अच्छे से प्रस्तुत करते है हमसे जुड़िए हम आपको क्राइम और मेडिकल से संबंधित अच्छी अच्छी खबर प्रस्तुत

27/12/2024
27/12/2024

यूपी Roadways के ब्रेक फेल, बेकाबू होकर हादसा

गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन फुटपाथ पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ।

ईदगाह डिपो से आगरा-जयपुर जाने वाली UP85AT4087 नंबर की रोडवेज बस घटना में शामिल।

घटना सराय ख्वाजा एचपी पेट्रोल पंप के सामने, वीआईपी रोड पर हुई।

थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी।

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें।

आगरा में खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाईसदर से इरादतनगर तक पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। डीसीपी सि...
27/12/2024

आगरा में खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई

सदर से इरादतनगर तक पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। डीसीपी सिटी के निर्देश पर एसीपी सदर और खनन विभाग की टीम ने कई गाड़ियों का पीछा कर उन्हें पकड़ा। पुलिस अब माफियाओं के संरक्षणदाताओं पर भी नजर रख रही है। अधिकारी बोले, "अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।"

आगरा - आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़➡मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, 3 अवैध तमंचे बरामद➡बदमाशों ने फाइनेंस कर्मियों...
27/12/2024

आगरा - आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

➡मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, 3 अवैध तमंचे बरामद
➡बदमाशों ने फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की थी
➡बदमाश रूपयों से भरा बैग लेकर हुए थे फरार
➡थाना खंदौली क्षेत्र के मलूपुर गांव के पास की घटना

दुखद
27/12/2024

दुखद

26/12/2024

IPS DPC मामला, अफसरों को मिला प्रमोशन-

2012 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिला !!

2011 बैच के अफ़सर DIG बने !!

2007 बैच के अफ़सर IG बने !!

1993 बैच तक DG पद हेतु DPC हुई ,वैकेंसी अनुसार प्रमोशन मिलेगा‼️

अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा, पुलिस महानिरीक्षक, आगरा रेंज आगरा, पुलिस आयुक्त, आगरा एवं पुलिस कमिश्नेरट आगरा के अन...
26/12/2024

अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा, पुलिस महानिरीक्षक, आगरा रेंज आगरा, पुलिस आयुक्त, आगरा एवं पुलिस कमिश्नेरट आगरा के अन्य अधिकारियों द्वारा "लीगल वॉरियर्स" सम्मान समारोह में न्यायिक प्रक्रिया में समर्पित योगदान और अभियुक्तों

26/12/2024

अगर आपको भी यही लगता है कि कच्चा दूध सिर्फ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्....

आगरा➡आगरा में चार वर्षीय मासूम किडनैप होने से बचा➡बाइक सवार 2 किडनैपर बच्चे को उठाकर ले जा रहे थे ➡शॉल में छिपाकर बच्चे ...
26/12/2024

आगरा

➡आगरा में चार वर्षीय मासूम किडनैप होने से बचा

➡बाइक सवार 2 किडनैपर बच्चे को उठाकर ले जा रहे थे

➡शॉल में छिपाकर बच्चे को ले जाने की फिराक में थे

➡बच्चे के मामा ने किडनैपरों को मौके से दबोचा

➡सूचना पर पुलिस ने दोनो किडनैपर को किया गिरफ्तार

➡थाना एत्माद्दौला के पालिका नगर की घटना

आगरा ब्रेकिंगताजमहल के एंट्री गेट पर भीड़ के चलते सीढ़ी से गिरी महिला पर्यटकएंट्री गेट पर बनी सीढ़ी से गिरने से महिला पर्यट...
26/12/2024

आगरा ब्रेकिंग

ताजमहल के एंट्री गेट पर भीड़ के चलते सीढ़ी से गिरी महिला पर्यटक

एंट्री गेट पर बनी सीढ़ी से गिरने से महिला पर्यटक हुई घायल

पंजाब के भटिंडा से परिवार के साथ ताज का दीदार करने आई थी महिला पर्यटक

महिला पर्यटक के गिरने की सूचना परिजन ने ताज सुरक्षा पुलिस को दी

ताज सुरक्षा पुलिस ने एम्बुलेंस से महिला पर्यटक को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

महिला पर्यटक के परिजन ने ताज सुरक्षा पुलिस का आभार किया व्यक्त

ताजमहल के गेट पर पर्यटको की लगी है लम्बी लाइन

*आगरा न्यूज *पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने जा रहे एमएनसी में असिस्टेंट मैनेजर की कार का हादसा, पति पत्नी दोनों की...
26/12/2024

*आगरा न्यूज

*पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने जा रहे एमएनसी में असिस्टेंट मैनेजर की कार का हादसा, पति पत्नी दोनों की मौत*

*कटर से कार की छत काटकर निकाले दंपती*

*सिकंदरा की बी 69 राम मोहन नगर के रहने वाले 42 साल के अभिषेक सेंगर गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी आप्टम में असिस्टेंट मैनेजर थे,*

*वे अपनी पत्नी 40 साल की रेखा सेंगर के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए बुधवार सुबह आगरा से रुड़की स्थित ससुराल जाने के लिए निकले थे।*

*पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद एयरबैग खुल गया था, अभिषेक और रेखा सीट बेल्ट लगाए थे इसके बाद भी हादसे में दोनों की मौत हो गई।*

25/12/2024

धमकी

25/12/2024
समाजवादी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने की आत्महत्या की धमकीआगरा: समाजवादी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी...
25/12/2024

समाजवादी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने की आत्महत्या की धमकी
आगरा: समाजवादी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से एक चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और लगातार मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। उन्होंने यह तक कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगी।
जूही प्रकाश ने आरोप लगाया कि उनके पति ने दहेज के लिए उन पर हमला किया था और पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके पास पति के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं लेकिन पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
फेसबुक लाइव में जूही प्रकाश ने कहा, "क्या किसी को न्याय तब मिलता है जब वह आत्महत्या कर ले? मैं एक राजनीतिक कार्यकर्ता हूं, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। मेरे पति मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर मुझे गाली दे रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इसके लिए मेरे पति और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होंगे।"
जूही प्रकाश के इस दावे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

आगरा कैंट अटल चौक पर बनाया गया  पूर्व प्रधानमंत्री  भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन
25/12/2024

आगरा कैंट अटल चौक पर बनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन

Address

Agra
Agra
282001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Agra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category