Suvichaar

ईश्वर की अद्भुत सृष्टि में अनमोल खज़ाने भरे पड़े हैं, लेकिन कोई चौकीदार नहीं। फिर भी व्यवस्था इतनी परिपूर्ण है कि अरबों ...
27/12/2024

ईश्वर की अद्भुत सृष्टि में अनमोल खज़ाने भरे पड़े हैं, लेकिन कोई चौकीदार नहीं। फिर भी व्यवस्था इतनी परिपूर्ण है कि अरबों लोगों का जीवनभर आवागमन होता है, लेकिन यहां से कोई एक तिनका भी अपने साथ नहीं ले जा सकता।

ईश्वर के पास अपनी सृष्टि को संतुलित रखने के लिए कई स्कीमें हैं:

"भूकंप" 🌍: जब धरती को झकझोरना हो।

"बाढ़" 🌊: जब इंसान का अभिमान बहाना हो।

"तूफान" 🌪️: जब संतुलन बनाना हो।

"कोरोना" 🦠: जब सृष्टि को विराम देना हो।

"आग" 🔥: जब शुद्धिकरण करना हो।

लेकिन हमारे पास केवल एक ही स्कीम है—"कर्म"।
हमारे कर्म ही हमारी असली संपत्ति हैं, जो हमारे साथ जाते हैं। इसलिए अपने कर्मों को ऐसा बनाएं कि ईश्वर भी गर्व करें।

🌸 जय श्री राम। 🙏

संसार में पूर्व प्रारंभ वह है जो खुशी योग को दुख में बदल दे दुख को सुख सौभाग्य में बदले सरकार श्री राम दर्शन
27/12/2024

संसार में पूर्व प्रारंभ वह है जो खुशी योग को दुख में बदल दे दुख को सुख सौभाग्य में बदले सरकार श्री राम दर्शन

तिरुपतेः श्रीबालाजीः धनवैभवप्रदायकः।भक्तानां कामनासिद्धिं कुरुते सततं प्रभुः॥               ।।गोविंदा।।
26/12/2024

तिरुपतेः श्रीबालाजीः धनवैभवप्रदायकः।
भक्तानां कामनासिद्धिं कुरुते सततं प्रभुः॥

।।गोविंदा।।

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के संध्या आरती अद्भुत दर्शन  26-12-2024
26/12/2024

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के संध्या आरती अद्भुत दर्शन 26-12-2024

आदिशक्ति मॉं महालक्ष्मी के दिव्य अलौकिक दर्शन♥️🙏
26/12/2024

आदिशक्ति मॉं महालक्ष्मी के दिव्य अलौकिक दर्शन♥️🙏

ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः  दिनांक 26 दिसंबर 2024 को ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का संध्या कालीन भस्म आरती श्रृ...
26/12/2024

ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः
दिनांक 26 दिसंबर 2024 को ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का संध्या कालीन भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

सबके बिगड़े काम बनायेंगे गुरुदेव एक बार सच्चे मन से "राधा राधा" जरूर लिखे
26/12/2024

सबके बिगड़े काम बनायेंगे गुरुदेव एक बार सच्चे मन से "राधा राधा" जरूर लिखे

आज के प्रातः काल बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दिव्य स्वरूप का आनंद लीजिए।जय श्री महाकाल 💐😍🚩
26/12/2024

आज के प्रातः काल बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दिव्य स्वरूप का आनंद लीजिए।
जय श्री महाकाल 💐😍🚩

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🏻🙏🏻🚩सुप्रभात वंदन मित्रों!
26/12/2024

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🏻🙏🏻🚩

सुप्रभात वंदन मित्रों!

एक बार तुलसीदास जी से किसी ने पूछा -कभी-कभी भक्ति करने को मन नहीं करता फिर भी नाम जपने के लिये बैठ जाते हैं, क्या उसका भ...
26/12/2024

एक बार तुलसीदास जी से किसी ने पूछा -

कभी-कभी भक्ति करने को मन नहीं करता फिर भी नाम जपने के लिये बैठ जाते हैं, क्या उसका भी कोई फल मिलता है ?

तुलसी दास जी ने मुस्करा कर कहा -

तुलसी मेरे राम को रीझ भजो या खीज।
भौम पड़ा जामे सभी उल्टा सीधा बीज॥

अर्थात् :

भूमि में जब बीज बोये जाते हैं, तो यह नहीं देखा जाता कि बीज उल्टे पड़े हैं या सीधे, पर फिर भी कालांतर में फसल बन जाती है, इसी प्रकार नाम सुमिरन कैसे भी किया जाये उसके सुमिरन का फल अवश्य ही मिलता है।

मेरे राम, हम सब पर ऐसी कृपा बनाये रखना, जो राह सही हो उस पर चलाये रखना।

जय सियाराम 🙏

भगवान विष्णु के शंख पांचजन्य है।🙏🏻🌺ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🌺🌿
26/12/2024

भगवान विष्णु के शंख पांचजन्य है।🙏🏻🌺

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🌺🌿

जो लोग किताबों ग्रंथों को जलाते हैं वही आरक्षण कि भीख भी मांगते है !लेकिन हमारे धर्मग्रंथ में किसी भी किताबों ग्रंथ को ज...
25/12/2024

जो लोग किताबों ग्रंथों को जलाते हैं
वही आरक्षण कि भीख भी मांगते है !

लेकिन हमारे धर्मग्रंथ में किसी भी किताबों
ग्रंथ को जलाना या फाड़ना नहीं सिखाया।।

#मनुस्मृति_अमरग्रंथ_है

रास्ते पर मोड़ दे जहाँ जाना न हो और आपको महसूस हो कि आगे ख़तरा हो सकता है - तो क्या करें ? आप अपने पर्स के हैंडल या अपने...
25/12/2024

रास्ते पर मोड़ दे जहाँ जाना न हो और आपको महसूस हो कि आगे ख़तरा हो सकता है - तो क्या करें ?

आप अपने पर्स के हैंडल या अपने दुपट्टा/ चुनरी का प्रयोग उसकी गर्दन पर लपेट कर अपनी तरफ़ पीछे खींचती हैं तो सैकिण्डो में वह व्यक्ति असहाय व निर्बल हो जायेगा ! यदि आपके पास पर्स या दुपट्टा न भी हो तो भी आप न घबरायें ! आप उसकी क़मीज़ के काल़र को पीछे से पकड़ कर खींचेंगी तो शर्ट का जो बटन लगाया हुआ है वह भी वही काम करेगा और आपको अपने बचाव का मौक़ा मिल जायेगा !

5. यदि रात में कोई आपका पीछा करता है !

किसी भी नज़दीकी खुली दुकान या घर में घुस कर उन्हें अपनी परेशानी बतायें ! यदि रात होने के कारण बन्द हों तो नज़दीक में एटीएम हो तो एटीएम बाक्स में घुस जायें क्योंकि वहाँ पर सीसीटीवी कैमरा लगे होते हैं ! पहचान उजागर होने के भय से किसी की भी आप पर वार करने की हिम्मत नहीं होगी !

आख़िरकार मानसिक रुप से जागरुक होना ही आपका आपके पास रहने वाला सबसे बड़ा हथियार सिद्ध होगा !

कृपया समस्त नारी शक्ति जिसका आपको ख़्याल है उन्हें न केवल बतायें बल्कि उन्हें जागरुक भी कीजिए ! अपनी नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये ऐसा करना ! न केवल हम सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है बल्कि कर्त्तव्य भी है ! ........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
प्रिय मित्रों इससे समस्त नारी शक्ति -अपनी मां, बहन, पत्नी व महिला मित्रों को अवगत करावें !

आप सभी से विनम्र निवेदन की इस संदेश को महिला शक्ति की जानकारी में अवश्य लायें यह समस्त नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये सहायक सिद्ध

माँ तुलसी पूजन की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं ! माँ तुलसी जी आपके जीवन की हर आशा पूर्ण करे।
25/12/2024

माँ तुलसी पूजन की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं !
माँ तुलसी जी आपके जीवन की हर आशा पूर्ण करे।

आज प्रातः काल श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रथम दिव्य दर्शन लाभ लीजिये
25/12/2024

आज प्रातः काल श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रथम दिव्य दर्शन लाभ लीजिये

माँ की कृपा को वही जान पाया है, जो उनकी शरण में गया है। इसलिए हमें पूरे विधि विधान और सच्चे मन से माँ का ध्यान करना चाहि...
24/12/2024

माँ की कृपा को वही जान पाया है, जो उनकी शरण में गया है। इसलिए हमें पूरे विधि विधान और सच्चे मन से माँ का ध्यान करना चाहिए।

श्री रामजन्मभूमि में विराजमान श्री गणेश जी ❣️
24/12/2024

श्री रामजन्मभूमि में विराजमान श्री गणेश जी ❣️

हमारे प्रभु को देखकर तो कामदेव भी यही कहेंगे, कि मेरे राम के जैसा कोई नहीं "जय श्री राम" ❣️
24/12/2024

हमारे प्रभु को देखकर तो कामदेव भी यही कहेंगे, कि मेरे राम के जैसा कोई नहीं "जय श्री राम" ❣️

Address

Agra
282005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suvichaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suvichaar:

Videos

Share