Agra News

Agra News Agra news

Permanently closed.
14/08/2022
14/08/2022
14/08/2022

देश के प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. आज सुबह मुंबई में हुआ उनका निधन.

ताजमहल पर पहुँचे 1 दिन में 70 हजार से ज्यादा पर्यटक, व्यवस्थाएं चरमराईआजादी के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल सहित देश के सभ...
14/08/2022

ताजमहल पर पहुँचे 1 दिन में 70 हजार से ज्यादा पर्यटक, व्यवस्थाएं चरमराई

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल सहित देश के सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है. इसी के चलते शानिवार को ताजमहल में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे. भीड़ में महिलाओं और बच्चे दब गए. चीख-पुकार मच गई. पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इन फोटो में देखिए ताजमहल पर भीड़ और परेशानी.

13/08/2022
13/08/2022

आगरा के कस्बा अछनेरा में निकली तिरंगा यात्रा.

26/06/2022

दुःखद

फ़ैशन ब्लागर रितिका सिंह के इंस्टाग्राम पर 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. उनकी हत्या के बाद जब आगरा में पोस्टमार्ट के बाद शव बाहर निकाला गया तो घंटों इसी तरह पड़ा रहा. थोड़ी दूर सिर्फ मां-बाप रो रहे थे. जीवन का एक सच यह भी है. हम सोशल (समाजिक) होने से ज्यादा सोशल मीडिया पर ध्यान देने लगे हैं

'अग्निपथ' पर आगरा में अलर्ट, किरावली में करने आए युवाओं के खदेड़ा, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की घेराबंदीअग्निप...
18/06/2022

'अग्निपथ' पर आगरा में अलर्ट, किरावली में करने आए युवाओं के खदेड़ा, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की घेराबंदी

अग्निपथ योजना के विरोध में बीते दिन आगरा और मथुरा में हुए बवाल के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सुबह से ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर नजर आए। प्रदर्शन के संभावित क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की घेराबंदी है। पुलिस टीम इंटरनेट मीडिया पर नजर

रखे हुए है।

किरावली में युवाओं के खदेड़ा

आगरा के किरावली में सीकरी कोटा रेल मार्ग पर शनिवार पौने दस बजे जैसे ही अग्नीपथ योजना के विरोध में युवाओं की भीड़ को आरपीएफ और पुलिस ने देखा तो जवान अलर्ट हो गए। उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया। इसके बाद गेट नं 54 पर तैनात आरपीएफ के जवानों के साथ एसडीएम किरावली, सीओ अछनेरा ने उन्हें वहां भी प्रदर्शन करने का मौका नहीं दिया, उससे पहले ही युवाओं की भीड़ के वहां से खदेड़ते हुए स्थिति पर काबू पा लिया। फुट पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारी

बता दें आगरा में शुक्रवार को युवाओं ने ग्वालियर हाईवे जाम करके पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया था, जिसके बाद पुलिस अलर्ट है। शनिवार को सुबह पांच बजे से ही पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी ग्वालियर हाईवे पर पहुंच गए। सैंया चौराहा और आसपास के इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आगरा- जयपुर हाईवे, आगरा- दिल्ली हाईवे समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

सात दिन बंद रहेंगे सेना भर्ती कोचिंग संस्थान और सेना शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान

सेना में अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं को बरगलाने में सेना भर्ती कोचिंग संस्थान और सेना शारीरिक प्रशिक्षण संस्थानों के सबूत मिलने पर शासन की ओर से इन पर विशेष निगाह रखते हुए सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहसील में स्थित सभी सेना सम्बंधित कोचिंग संस्थान और शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान सात दिन बंद रहेंगे और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

आगरा मेट्रो का खूबसूरत नजारा
09/06/2022

आगरा मेट्रो का खूबसूरत नजारा

श्रीमती ओमवती ।सुबह खेत पर काम करने जा रही थीं। ट्रैक पार करते समय अचानक टूटी पटरी पर नजर पड़ गई। ट्रेन आने वाली थी, इन्...
02/04/2022

श्रीमती ओमवती ।

सुबह खेत पर काम करने जा रही थीं। ट्रैक पार करते समय अचानक टूटी पटरी पर नजर पड़ गई। ट्रेन आने वाली थी, इन्होंने समझदारी दिखाते हुए अपनी लाल रंग की साड़ी को लकड़ियों की मदद से ट्रैक पर खड़ा कर दिया।

ट्रेन रोकी गई, पटरी ठीक हुई तब 30 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई

कल अछनेरा अग्रोहा सेवा सदन में वैश्य समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सामिल होकर होली की शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम ...
21/03/2022

कल अछनेरा अग्रोहा सेवा सदन में वैश्य समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सामिल होकर होली की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ० रामेश्वर चौधरी जी, चैयरमैन अशोक अग्रवाल जी, मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी आदि।

20/03/2022

आगरा से बड़ी खबर: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, दर्जनभर से अधिक घायल आगरा-जलेसर रोड पर जमाल नगर भैंस के पास स्थिति रेलवे ओवर ब्रिज को पार कर रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई, जिससे बस में सफर कर रही दर्जनभर से अधिक सवारियां घायल हो गईं। घायलों को ग्रामीणों और बाद में पहुंची पुलिस की मदद से एंबुलेंस एवं अन्य सरकारी वाहनों की मदद से उपचार के लिये एसएन अस्पताल आगरा भेजा गया है।

20/03/2022

यूपी के मुख्य सचिव का आगरा में दो दिवसीय दौरा

इंटर नेशनल डे ऑफ फॉरेस्ट कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

शाम 6 बजे करेंगे ताज महोत्सव 2022 का उदघाटन द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण दो दिवसीय दौरे में अन्य कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत

राजकीय वायुयान से आज आगरा पहुंचेंगे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा

Address

Agra
Agra
283122

Telephone

+918410731533

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Agra

Show All