Mufti Riyaz Afzalgarh

Mufti Riyaz Afzalgarh Allah k deen ko Allah k bandon tak pahunchana

”हलाला” क्या है?इसको ज़रूर समझे।मुस्लिम समुदाय के हलाला के मसाएल को जिस गलत तरह से समाज मे रखा जा रहा है वो बेहद अफ़सोस ज...
06/10/2020

”हलाला” क्या है?
इसको ज़रूर समझे।
मुस्लिम समुदाय के हलाला के मसाएल को जिस गलत तरह से समाज मे रखा जा रहा है वो बेहद अफ़सोस जनक है। क्योंकि 1% ही मामले हलाला के देखने को मिलेंगे।मुझे नही लगता कि समाज मे बेरोज़गारी,शिक्षा से बढ़ा कोई और मुद्दा है।
फिर भी हलाला क्या है,,इसको सुनिए

क़ुर’आन में अल्लाह ने कहा है कि अगर शौहर अपनी बीवी को तीसरी-तलाक़ दे दे तो फिर वो औरत अपने शौहर के लिए हलाल नहीं रहती, फिर वो औरत अपनी इद्दत का वक़्त गुज़ारने के बाद अपनी इच्छा अनुसार किसी दूसरे आदमी से शादी(निकाह) कर ले फिर इत्तिफाक़ से(याद रहे जान बूझ कर नही) उनका भी निभा ना हो सके और वो दूसरा शोहर भी उसे तलाक दे दे या मर जाए तो वो औरत चाहे तो( अपनी मर्ज़ी से) पहले मर्द से(यानि अपने पहले पति से) निकाह कर के उसके लिए जायेज़ या हलाल हो सकती है, इसी को कानून में ”हलाला” कहते हैंI

हम शर’ई हुक्म हलाला की ताईद (समर्थन) करते हैं क्योंकि “हलाला” तलाक को रोकने का एक ऐसा बैरियर है जिसे सोचकर ही पुरुष “तलाक” के बारे में सोचना बंद कर देता है।(यहाँ कुछ दोस्तो का कहना है गलती शौहर करे तो उसे औरत क्यूँ भोगे उन्हें बता दूँ कि दूसरी शादी औरत अपनी मर्ज़ी से करती है ज़िन्दगी की नई शुरुआत करने अपनी पूरी ज़िंदगी दूसरे शौहर के साथ बिताने के लिए) यह व्यवस्था इसलिए है कि कोई भी ऐसी सख्त व्यवस्था से डर कर अपनी बीवी को जल्दीबाजी में तलाक ना दे, अगर हलाला का कानून नहीं बनाया जाता तो शौहर अपनी बीवी को तलाक देकर फिर से शादी की घटनाओं की बाढ़ आ जाती और तलाक महज़ एक मजाक बन कर रह जाता।

हलाला मुख्य रूप से महिलाओं की इच्छा के उपर निर्भर एक स्वतः प्रक्रिया है जिसमे वह तलाक के बाद अपनी मर्जी से खुशी खुशी और बिना किसी पूर्व योजना (हृदय में हलाला का ख्याल तक ना हो) के अन्य पुरुष से सामान्य विवाह कर लेती है और फिर दूसरे विवाह में भी ऐसी परिस्थितियाँ स्वतः पैदा होती हैं कि यहाँ भी निकाह, तलाक की उसी प्रक्रिया के अनुसार टूट जाता है तब ही वह इद्दत की अवधि के बाद पूर्व पति के साथ पुनः निकाह कर सकती है वह भी उसकी अपनी खुशी और मर्जी से।


गौरतलब रहे कि यह पूरी घटना इत्तिफ़ाक से हो तो जायज़ है जान बूझ कर या प्लान बना कर किसी और मर्द से शादी करना और फिर उससे सिर्फ इस लिए तलाक लेना ताकि पहले शौहर से निकाह जायज़ हो सके यह साजिश सरासर नाजायज़ है और अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने ऐसी साजिश करने वालों पर लानत फरमाई ह!

29/09/2020

https://youtu.be/UMQRkD4AZnk
👆👆👆👆
किया मुर्दे सुनते हैं जानये
ऊपर लिंक से

पेज को फॉलो कीजिये
29/09/2020

पेज को फॉलो कीजिये

26/09/2020
05/09/2020

पढाना कारोबार ए ज़िन्दगी लाखों का है लेकिन,

तड़पना जो सिखाते हैं वही उस्ताज़ होते हैं,

04/09/2020

https://youtu.be/iKYZq2V4daM
👆
इस कंडीशन में ग़ुस्ल फ़र्ज़ नही होता लेकिन फिर भी नोजवान समझते हैं वो नापाक होगेये क्लिप सुनो इग्नोर करने की बात नही है ये

31/08/2020

अल्लाहः उम्मत को अमल पर लेआ

31/08/2020

https://youtu.be/LZfgMahOgso
👆👆👆
आपकी मस्जिद से भी अगर बच्चों को भगाया जाता है तो ऊपर की लिंक आप भी सुनये हक़ीक़त जानये

https://youtu.be/b4dgnhH1Q70ऊपर लिंक से 15 अगस्त स्पेशल नज़्म सुनये👆👆👆
15/08/2020

https://youtu.be/b4dgnhH1Q70

ऊपर लिंक से 15 अगस्त स्पेशल नज़्म सुनये👆👆👆

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा थाउसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि "बेटा एक एप्पल मुझे दे दो...
29/07/2020

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था

उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि "बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"

इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.

उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया

अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....
"पापा ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.

शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
किसी ने क्या खूब लिखा है:

नजर का आपरेशन
तो सम्भव है,
पर नजरिये का नही..!!! 👌💯

🍁🍁 फर्क सिर्फ सोच का
होता है.....
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,और निचे भी आती है .

कौन कौन जानता है ये मस्जिद कहाँ की है और कौन जाना चाहता है को गया है😊😊
22/07/2020

कौन कौन जानता है ये मस्जिद कहाँ की है और कौन जाना चाहता है को गया है😊😊

20/07/2020

https://youtu.be/9LLgzAf_ELU
👆क़ुरबानी पार्ट4👆
बाल और नाखून काटने वालों के लिए ज़रूरी लिंक

Address

Afzalgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mufti Riyaz Afzalgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category