छिपा सच न्यूज़

छिपा सच न्यूज़ newspaper

06/02/2024
30/06/2023

शिवलाल ज्वेलर्स व महेश होजरी वालों के प्रतिष्ठानों व आवास पर जीएसटी विभाग ने की छापेमारी

30/06/2023

शराब के नशे में धुत लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर किया दो भाइयों को घायल

*तलवार दिखाकर व्यापारी के मुनीम से ₹50 हजार लूटे*अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अबोहर में पिछले लंबे समय से चला आ रहा लूटपाट का...
20/02/2023

*तलवार दिखाकर व्यापारी के मुनीम से ₹50 हजार लूटे*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अबोहर में पिछले लंबे समय से चला आ रहा लूटपाट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा पिछले दिनों कुछ लुटेरों और जब तुम्हारे को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन इसके बावजूद लूट की वारदातों में कोई कमी नहीं आई। इस सिलसिले को जारी रखते हुए आज गांव से बुरा ही कर लौट रहे एक सब्जी- फ्रूट के आढ़ती के मुनीम से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने तलवार के दम पर ₹50000 की नगदी लूट ली। लूट की इस वारदात से सब्जी फ्रूट का काम करने वाले व्यापारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। इधर घटना का पता चलते ही नगर थाना दो की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सब्जी मंडी में स्थित सम्राट फ्रूट कंपनी के मुनीम राकेश वधवा मोटरसाइकिल पर गांव से उग्राही कर आलमगढ़ बाईपास से ढाणी विशेषर नाथ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने रास्ते में उसे रोक लिया और उसके मोटरसाइकिल की चाबी निकालने के बाद तलवार दिखाकर उसके पास मौजूद ₹50000 की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत नगर थाना दो पुलिस को दी गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह अपने दलबल सहित मौके पर पहुंची और घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व भी सब्जी मंडी आने वाले अनेकों व्यापारियों से तलवार के दम पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अनेकों लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने पर एक बार यह सिलसिला रुक गया था लेकिन आज फिर हुई घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

07/02/2023
07/02/2023
28/01/2023

*हनुमानगढ़ रोड पर युवक के हाथ से मोबाइल झपट कर भागे मोटरसाइकिल सवार*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अबोहर शहर में पिछले लंबे समय से चला रहा चोरी वचना जबकि का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के लाख दावों के बावजूद शहर में आए दिन मोबाइल झपटमारी की वारदातें बढ़ती जा रही है। इसी के चलते देर शाम हनुमानगढ़ रोड पर पैदल जा रहे युवक के हादसे तीन मोटरसाइकिल सवार युवक मोबाइल झपट कर ले गए। जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील रोड पर स्थित पायल स्टूडियो के संचालक शालू झांब के बेटे प्रणव झांब कॉलेज रोड पर पैदल आ रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक उनके हाथ में पकड़ा सैमसंग का मोबाइल झपट कर फरार हो गए। इससे पहले भी शहर में इस प्रकार की अनेक वारदातें हो चुकी हैं और बार बार हो रही वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रही हैं।

28/01/2023
Gud afternoon friends
25/01/2023

Gud afternoon friends

Address

Abohar

Telephone

+918558809393

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छिपा सच न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to छिपा सच न्यूज़:

Videos

Share