15/12/2022
कृपया ध्यान दीजिये। गरीब जनता व मध्यम वर्गीय व्यवसाईयों पर नोटबंदी, लॉकडाउन, GST आदि। इन जैसे भार को डालकर मोदीजी की सरकार किस प्रकार का नयाभारत (डिजीटल इंडिया) बनाना चॉह रही है भाईयो सभी नागरिक इसका जबाव मॉग रहे है।
क्या गरीब, मध्यम तथा उन फैक्ट्रियों में ताले लगवाने से ( जिनमें सैंकड़ों, लाखों गरीब काम करके अपने परिवार को पालते हेैं) उन फैक्ट्रियों में काम करने वाले गरीब व अनपढ़ बेरोजगार होने पर अपने परिवार को पालने के लिये सड़कों पर लूटमार, छिनैती, किडनैपिंग आदि जैसे अपराध करेंगे। क्या इससे आपका डिजीटल इंडिया बन जायेगा।
आज सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति सरकार की हर सुविधा यहॉ तक कि रिटायर होने के बाद भी पैंशन पाकर अपने परिवार को पालता है। लेकिन गरीब, मध्यम व व्यापारीवर्ग इतना टैक्स देने के उपरांत भी अपनी लाचारी और परेशानी के लिये सम्पूर्ण जीवन गुहार लगाने में लगा देता है और अंत में मिलती है केवल मायूसी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरराव मोदी जी राजनीति से परे हटकर इस पीड़ित जनता के दिल का दर्द समझने की कोशिश कीजिये और इस वीडियो को ध्यान से देखकर इस पर गम्भीरता से विचार कीजिये।
आपके आदेश का इस देश के समस्त नागरिकों को है इंतजार🙏