KAYAM KHANI

KAYAM KHANI Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from KAYAM KHANI, Publisher, .
(4)

25/06/2024

#हलाला क्या है और मीडिया क्या बता रहा है और हम क्या समझ रहे हैं ?
मैंने बहूत सारे मुस्लिम भाईयों के लेख हलाला के बारे में देखे पढ़े उनमें से अकसर में हलाला को उसी तरह समझाया गया है जो इस्लाम और मुस्लिम मुखालिफ मीडिया और टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है जिसमें झूठ के सिवा कुछ नहीं है एक बात समझ लीजिए कि टीवी चैनलों के जरिए दिखाए बताए जा रहे हलाला की न तो इस्लाम में कोई हकीकत नहीं और न किसी भी हालत में इजाजत है।
हलाला कहते किस को हैं ?
" #तलाक " अल्लाह की जायज और हलाल चीजों में सबसे नापसंद चीज़ है हदीस में आता है हुजूर सल० ने फरमाया :
" जब भी कहीं कोई अपनी बीवी को तलाक देता है अल्लाह का अर्श हिलने लगता है" -
लेकिन चूँकि इंसान की शादीशुदा जिंदगी में न चाहते हुए भी कभी ऐसे हालात बन जाते हैं कि मेल मिलाप और सुलझाने समझाने की कोशिश के बावजूद शोहर बीवी का एक साथ रहना मुश्किल हो जाता है तो इस्लाम ने इजाजत दी है कि तलाक के जरिए वह दोनों अलग हो सकते हैं उसके लिए बेहतर तरीका यह है कि मर्द बीवी को एक तलाक दे जब औरत पाकी की हालत में हो (उसके माहवारी के दिनों में न दे ) और तीन महिना इंतजार करे हो सकता है इस बीच सुलह का कोई रास्ता निकल आए अगर फिर भी कोई रास्ता न निकले तो वह अलग हो सकते हैं या फिर दोबारा निकाह करके दोनों साथ रह सकते हैं और निकाह के वक्त मार्ग की तरफ से औरत को दोबारा महर देना होगा ।
इस तरह दो बार तक कर सकते हैं और तीसरी बार के बाद कोई गुंजाइश नहीं रह जाती इस सूरत में औरत का फायदा है उसे हर बार नया महर मिलेगा। और इस तलाक के तरीके को इस्लाम और शरीअत ने अहसन (सबसे अच्छा ) तरीका बताया और इसकी तारीफ की है।
लेकिन अगर कोई जिहालत में आकर एक साथ ही तीन तलाक दे दे दोबारा अपनी बीवी से निकाह नहीं कर सकता हाँ एक सूरत यह हो सकती है कि अगर तीन तलाक हो जाने के बाद इद्दत (तीन महिने ) गुजर जीने के बाद अगर इत्तेफाक से वह औरत किसी दूसरे मर्द से शादी करती है और शोहर बीवी की तरह शादी शुदा जिंदगी गुजार रही होती है और उसके इस मौजूदा शौहर का इंतेकाल हो जाए या किसी वजह से इस शौहर ने भी तलाक दे दिया तो अब यह औरत अगर चाहे तो इद्दत गुजरने के बाद पहले शौहर से शादी कर सकती है इसी को #हलाला कहते हैं।
नोट: यह पलान किया हुआ न हो न पहले से तय किया हुआ हो वरना अगर कोई तय करके शर्त रखकर हलाला के लिए शादी करे तो ऐसे लोगों के लिए अल्लाह के रसूल सल० लानत फरमाई है कि:
हुजूर सल० ने गुस्सा और नाराज होकर फरमाया ) कि अल्लाह की लानत हो हलाला करने वाले (जो शादी तलाक देने के लिए या औरत के पहले शौहर के लिए हलाला करने के लिए शादी करे ) हलाला करवाने वाली ( वह औरत जो दूसरे मर्द से तलाक लेकर पहले शौहर से शादी करने की नियत से या हलाला की नियत से शादी करे )और हलाला करवाने वाले (वह मर्द जो तलाक की शर्त रखकर या हलाला की नियत से अपनी बीवी की शादी किसी दूसरे मर्द से कराए।
उम्मीद है मुस्लिम भाईयों के साथ साथ गैर मुस्लिम भाईयों को भी समझ में आ जाए।

शैयर ज़रूर करें ताकी गंदी मानसिकता वालों को भी पता चले

गाय दूध सिर्फ़ अपने बछड़े को देती है, आपके डेयरी उद्योग के लिए नहीं। आप तो उसे छीन लेते हैं।इसी तरह, मुर्गी के अंडे बच्चे ...
22/06/2024

गाय दूध सिर्फ़ अपने बछड़े को देती है, आपके डेयरी उद्योग के लिए नहीं। आप तो उसे छीन लेते हैं।

इसी तरह, मुर्गी के अंडे बच्चे पैदा करने के लिए होते हैं, ऑमलेट बनाने के लिए नहीं। शहद मधुमक्खी का अपने आड़े वक़्त के लिए बचाकर रखा गया खाना है। ये आपके 'हनी' के लिए बिल्कुल भी नहीं है।

कीड़ा अपनी हिफाज़त के लिए रेशम बुनता है, इसलिए नहीं कि आप उसे मारकर रेशमी कपड़े पहन सकें।

बैल अपनी मर्ज़ी से खेत नहीं जोतता। घोड़े और ऊंट को आपको पीठ पे लादने का कोई शौक नहीं है। भैंसा हरगिज़ आपके जूते, पर्स और बेल्ट के लिए अपनी खाल नहीं उतरवाना चाहता।

कुत्ता आपके दरवाज़े पर अपनी ख़ुशी से नहीं बंधा है। आपके पिंजरे के पक्षी उड़ना चाहते हैं और एक्वेरियम की मछलियां खुले पानी में तैरना।

बकरी आपकी भूख में लिए मरना नहीं, अपने पेट के लिए लिए चरना चाहती है।

यहाँ तक कि पौधे भी अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए, फल और बीज बनाते हैं। आपकी किचन उनकी क़त्लगाह है।

लेकिन इसमें आपका दोष नहीं है। मनुष्य पानी, नमक, ऑक्सीजन और धूप के अलावा ज़्यादातर चीज़ें, किसी न किसी जीव या वनस्पति से ही हासिल करता है।

इसलिए जस्ट चिल ! जो पसंद आए वो खाएं और जो पसंद ना हो वो ना खाएं।

ज़्यादा ना सोचें, ऐसा करने से आप जी नहीं पायेंगे।

🔔टन्न..

Kayam khani
14/06/2024

Kayam khani

दिफा ए मुल्क मोहब्बत ए  वतन हमारी निशानी है गर भिड़ जायें  मैदाने जंग में दुनिया हमारी दिवानी है वादा करके दुश्मन को भी ...
14/06/2024

दिफा ए मुल्क मोहब्बत ए वतन हमारी निशानी है
गर भिड़ जायें मैदाने जंग में दुनिया हमारी दिवानी है

वादा करके दुश्मन को भी धोखा देना हमारी फितरत नही
वतनपरस्ती हमारे लहू मे है क्योंकि हम कायमखानी है……

मरहूम नवाब दादा क़ायम खां शहादत दिवस 604 वाँ ……मुझे फक्र है कि मेने कायमखानी कौम में जन्म लिया जिसका ईतिहास गौरवान्वित करने वाला है हिन्दुस्तान की एक वाहिद ऐसी कौम जिसको 1901 में मार्शल कौम का दर्जा दिया गया ….. जिस कौम का ईतिहास ओर वर्तमान देश के लिये शहादतों से भरा हो उस कौम का हर इंसान ख़ुद को ख़ुशक़िस्मत समझता है …….. ज़िल्लत से पहले मौत वतन से मुहब्बत ओर बहादुरी जिस कौम का नारा है वो है कायमखानी ……पुरे हिन्दुस्तान में सिर्फ़ 15-18 लाख कि आबादी वाली कौम के पास सात वीर चक्र ओर 300 के क़रीब सहादतें है……..

08/06/2024

कायमखानी वो बहादुर ओर देशभक्त कौम जिसका अपना अलग ही औरा है भारत की एकमात्र कौम जिसको मार्शल कौम का दर्जा 1901 में दिया गया था

AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बीमारी से बचाने के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ...
30/04/2024

AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बीमारी से बचाने के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके लगाए गए थे. भारत में इसका वैक्सीन का उत्पादन अदार पूनावाला के सीरम इंस्टिट्यूट ने किया था. जिसे बाद में भारत समेत दुनियाभर के करोड़ों लोगों को लगाया गया. महामारी के करीब 4 साल बाद अब एस्ट्राजेनेका ने माना कि उसकी कोविड वैक्सीन लोगों में दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है.

कोविशील्ड के टीके से हो सकता है हार्ट अटैक
एक कानूनी मामले में एस्ट्राजेनेका ने कबूल किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन जिसे दुनियाभर में कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया ब्रांड के नाम से बेचा गया था, वह लोगों में खून के थक्के जमने समेत कई दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है. यानी दूसरे शब्दों में कहें तो हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और प्लेटलेट्स गिरने का कारण बन सकती है. कंपनी ने इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि ऐसा बेहद दुर्लभ मामलों में ही होगा और आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

कोर्ट में कैसे पहुंचा मुकदमा?

ब्रिटेन में जेमी स्कॉट नाम के एक व्यक्ति ने एस्ट्राजेनेका कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस किया है. उनका कहना है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की वैक्सीन लगवाने के बाद वे ब्रेन डैमेज का शिकार हुए थे. उनकी तरह ही कई अन्य परिवारों ने भी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोर्ट में कंप्लेंट फाइल कर रखी है. उनका कहना है कि यह वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें कई तरह के शारीरिक विकारों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बारे में पहले नहीं बताया गया था. ये परिवार अब वैक्सीन को लेकर हुई परेशानियों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

एस्ट्राजेनेका का कोर्ट में कबूलनामा

यूके हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कंपनी ने स्वीकार किया कि बेहद दुर्लभ मामलों में उनकी वैक्सीन थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) की वजह बन सकता है. इसकी वजह से लोगों को हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. इस कबूलनामे के बावजूद कंपनी लोगों की मुआवजे की मांग का विरोध कर रही है. कंपनी का कहना है कि इतने बड़े लेवल पर टीकाकरण के बाद कुछेक लोगों में यह समस्या हो सकती है.

कंपनी को देना पड़ सकता है भारी मुआवजा

सुरक्षा चिंताओं की वजह से एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन अब यूके में नहीं दी जाती है. फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अगर कोर्ट याचिकाकर्ताओं का दावा कबूल कर लेती है तो कंपनी को भारी भरकम भुगतान करना पड़ सकता है

27/03/2024
राजस्थान विधानसभा के सदस्य जनाब हाकमअली खां व जनाब युनुश खां जी ……. पुरे कायमखानी समाज का गौरव है आप उम्मीद करते हैं कि ...
09/12/2023

राजस्थान विधानसभा के सदस्य जनाब हाकमअली खां व जनाब युनुश खां जी ……. पुरे कायमखानी समाज का गौरव है आप उम्मीद करते हैं कि आप अपना फ़र्ज़ पुरी ईमानदारी से निभायेंगे ओर दादा कायमखां कि परम्परा क़ायम रहने को निभाते रहोगे हाकमअली खां जी दुसरी बार जबकी युनुश खां जी तीसरी बार विधायक बने है

कहते हैं अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले-कूदे, बड़े हुए, बनवास भेजे गये, लौटकर आये तो वहाँ राज भी किया। उनकी ज़िंदगी के ...
08/12/2023

कहते हैं अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले-कूदे, बड़े हुए, बनवास भेजे गये, लौटकर आये तो वहाँ राज भी किया। उनकी ज़िंदगी के हर पल को याद करने के लिए एक मंदिर बनाया गया। जहाँ खेले, वहाँ गुलेला मंदिर है। जहाँ पढ़ाई की, वहाँ वशिष्ठ मंदिर हैं। जहाँ बैठकर राज किया, वहाँ मंदिर है। जहाँ खाना खाया, वहाँ सीता रसोई है। जहाँ भरत रहे, वहाँ मंदिर है। हनुमान मंदिर है, कोप भवन है। सुमित्रा मंदिर है, दशरथ भवन है। ऐसे बीसियों मंदिर हैं, और इन सबकी उम्र 400-500 साल है। यानी ये मंदिर तब बने, जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा।

अजीब है न! कैसे बनने दिये होंगे मुसलमानों ने ये मंदिर! उन्हें तो मंदिर तोड़ने के लिए याद किया जाता है। उनके रहते एक पूरा शहर मंदिरों में तब्दील होता रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया! कैसे अताताई थे वे जो मंदिरों के लिए जमीन दे रहे थे! शायद वे लोग झूठे होंगे जो बताते हैं कि जहाँ गुलेला मंदिर बनना था, उसके लिए जमीन मुसलमान शासकों ने ही दी। दिगंबर अखाड़े में रखा वह दस्तावेज़ भी गलत ही होगा जिसमें लिखा है कि मुसलमान राजाओं ने मंदिरों के निर्माण के लिए 500 बीघा जमीन दी। निर्मोही अखाड़े के लिए नवाब सिराजुदौला के जमीन देने की बात भी सच नहीं ही होगी। सच तो बस बाबर है और उसकी बनवाई बाबरी मस्जिद!

अब तो तुलसी भी गलत लगने लगे हैं जो 1528 के आसपास ही जन्मे थे। लोग कहते हैं कि 1528 में ही बाबर ने राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनवाई। तुलसी ने तो देखा या सुना होगा उस बात को। राम के जन्म स्थल को बाबर तोड़ रहा था और तुलसी लिख रहे थे -- "माँग के खाइबो मसीत में सोइबो।" और फिर उन्होंने राम चरित मानस लिख डाली। राम मंदिर के टूटने का और बाबरी मस्जिद बनने का क्या तुलसी को जरा भी अफसोस नहीं रहा होगा? कहीं लिखा क्यों नहीं?

अयोध्या में सच और झूठ अपने मायने खो चुके हैं। मुसलमान पाँच पीढ़ी से वहाँ फूलों की खेती कर रहे हैं। उनके फूल सब मंदिरों पर, उनमें बसे देवताओं पर और राम पर चढ़ते रहे। मुसलमान वहाँ खड़ाऊँ बनाने के पेशे में जाने कब से हैं। संन्यासी, ऋषि-मुनि, राम भक्त, मुसलमानों की बनाई खड़ाऊँ पहनते रहे। सुंदर भवन मंदिर का सारा प्रबंध चार दशकों तक एक मुसलमान के हाथों में रहा। 1949 में इसकी कमान संभालने वाले मुन्नू मियाँ 23 दिसंबर 1992 तक इसके मैनेजर रहे। जब कभी लोग कम होते और आरती के वक्त मुन्नू मियाँ खुद खड़ताल बजाने खड़े हो जाते, तब क्या वह सोचते होंगे कि अयोध्या का सच क्या है और झूठ क्या?

अग्रवालों के बनवाये एक मंदिर की हर ईंट पर 786 लिखा है। उसके लिए सारी ईंटें राजा हुसैन अली खाँ ने दीं। किसे सच मानें? क्या मंदिर बनवाने वाले वे अग्रवाल सनकी थे? क्या वह हुसैन अली खाँ दीवाने थे जो मंदिर के लिए ईंटें दे रहे थे? इस मंदिर में दुआ के लिए उठने वाले हाथ हिंदू या मुसलमान किसके हों, पहचाना ही नहीं जाता, सब आते हैं। एक नंबर 786 ने इस मंदिर को सबका बना दिया। क्या बस 6 दिसंबर 1992 ही सच है!

6 दिसंबर 1992 के बाद सरकार ने अयोध्या के ज्यादातर मंदिरों को अधिग्रहण में ले लिया। वहाँ ताले पड़ गये। आरती बंद हो गई। लोगों का आना-जाना बंद हो गया। बंद दरवाजों के पीछे बैठे देवी-देवता क्या कोसते होंगे कभी उन्हें जो एक गुंबद पर चढ़कर राम को छू लेने की कोशिश कर रहे थे? सूने पड़े हनुमान मंदिर या सीता रसोई में उस खून की गंध नहीं आती होगी जो राम के नाम पर अयोध्या और भारत में बहाया गया?

अयोध्या एक शहर के मसले में बदल जाने की कहानी है।

अयोध्या एक तहज़ीब के मर जाने की कहानी है।

(नोट -- उपरोक्त आलेख Vivek Asri का है। इस आलेख को कई मित्रों ने साझा किया है। इसे पढ़कर बार-बार आँखें नम हुईं, हृदय भर आया, और मैं भी इसे साझा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहा हूँ।)

04/12/2023
राजनीति का बाजार गरमाने लगा है तो कृपया आपसी संबंध खराब ना करें। अगर आपका कोई साथी राजनैतिक दृष्टिकोण से आपसे अलग विचारध...
26/10/2023

राजनीति का बाजार गरमाने लगा है तो कृपया आपसी संबंध खराब ना करें। अगर आपका कोई साथी राजनैतिक दृष्टिकोण से आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका कत्तई ये मतलब नही कि वो आपसे विद्रोह रखता है....
मुसीबत में सिर्फ दोस्त और रिश्तेदार ही काम आते है कोई नेता नहीं। इसलिए राजनीति पर बहस करके अपने दोस्ताना ताल्लुकात खराब ना करें, ऐसा ना हो कि आप तर्क वितर्क में तो जीत जाएं और आपसी संबंध हार जाए।
क्योंकि चुनाव तो हर पांच साल में आ जाते हैं लेकिन दोस्त और रिश्तेदार सिर्फ एक बार मिलते हैं।

राजनिती मे दुश्मनी ओर दोस्ती स्थाई नहीं होती है…….

राष्ट्र हित का गला न घोंटना  छेद न करना थाली मेंमिट्टी वाला दिया जलाना अबकी बार दिवाली मे हमारी असली दिवाली वही होगी जब ...
22/10/2023

राष्ट्र हित का गला न घोंटना छेद न करना थाली में
मिट्टी वाला दिया जलाना अबकी बार दिवाली मे

हमारी असली दिवाली वही होगी जब हम किसी ओर की खुशियों की वजह बने ........दीये गरीब ओर जरूरतमदं से ही खरीदे .....क्योंकि चीन ओर बड़े व्यापारीयों का पेट भरने के लिये तो हमारे नेता ओर देश के लुटेरे ही काफी है

04/10/2023

बहुत ही खूबसूरत ओर दिल को छू लेने वाला वीडियो …. जय हिन्द

फुरकान वर्कशॉप बंद करके घर चला गया तो कही से घूमता फिरता एक स्याह कोबरा (काला नाग) उसकी वर्कशॉप मे घुस आया      यहाँ  बज...
27/09/2023

फुरकान वर्कशॉप बंद करके घर चला गया तो कही से घूमता फिरता एक स्याह कोबरा (काला नाग) उसकी वर्कशॉप मे घुस आया
यहाँ बज़ाहिर उस नाग के खाने वाली कोई चीज़ नही थी फिर भी वो इधर उधर ऊपर नीचे पूरे वर्कशॉप का जायज़ा लेता फिर रहा था कि उसका जिस्म वहाँ रखी एक लोहे की आरी से टकराकर मामूली सा ज़ख्मी हो गया
घबराहट मे नाग ने पलटकर उस आरी पर पूरी शिद्दत से डंक मारा फाैलादी आरी पर ज़ोर से लगे डंक से आरी का क्या बिगड़ना था उल्टे नाग के मुह से खून बहना शुरू हो गया
इस बार गुस्से आैर तकब्बुर मे नाग ने अपनी सोच व फितरत के मुताबिक आरी के गिर्द लिपटकर जकड़कर उस फाैलादी आरी का दम घोंट कर मारने की पूरी कोशिश कर डाली
दुसरी सुबह जब फुरकान ने वर्कशॉप खोली तो एक नाग को आरी के गिर्द लिपटे हुए मुर्दा पाया जो किसी आैर वजह से नही महज़ अपने तैश व गुस्से की भेंट चढ़ चुका था.........गुस्से मे हम दूसरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं मगर वक्त गुज़रने के बाद हमे पता चलता है कि हमने अपने आपका ज़्यादा नुकसान कर लिया............

अफ़साने बहुत है वतन से मुहब्बत के पर तेरा अफ़साना कमाल था आज तुझे जाना था ओर आज ही तेरे चिराग़ को दुनिया में आना था …………...
05/09/2023

अफ़साने बहुत है वतन से मुहब्बत के पर तेरा अफ़साना कमाल था
आज तुझे जाना था ओर आज ही तेरे चिराग़ को दुनिया में आना था …………….
ओ नीले अंबर वाले तेरे भी खैल निराले …….. कुदरत के रंग देखिये कल ही मरहूम फ़रमान खान के घर बेटा हुआ ओर कल ही जहां घर वाले बेटे की ख़ुशियों की खबर फ़रमान को देने वाले थे लेकिन कुदरत को मंज़ूर कुछ ओर था ………..भारतीय सेना की 13 ग्रेनेडियर्स के ग्रेनेडियर फरमान खान s/o यासीन खांन कायमखानी ग्राम सरदारपुराकल्लां (डीडवाना) कल अरूणाचल प्रदेश में शहीद हो गए

अल्लाह शहीद फरमान की मगफिरत फरमाए 🤲🇮🇳
जय हिन्द
जय भारत 🇮🇳


हिन्दुस्तानी मुस्लिम में सबसे कम संख्या मे है कायमखानी कौम लेकिन जब भी वतन क ज़रूरत हुवी है पहली पंक्ति में खड़ी मिली है कायमखानी कौम ……… पुरे भारत में पन्द्रह लाख की जनसंख्या वाली कौम ने अपना 230 से भी ज़्यादा शहीद दिये हैं माँ भारती को

पहले रेडियो रखने पर लाइसेंस बनता था। 25 पैसे वार्षिक डाकघर में जमा करना पड़ता था और यदि भूल गए तो 35 पैसे जुर्माने सहित,...
04/09/2023

पहले रेडियो रखने पर लाइसेंस बनता था। 25 पैसे वार्षिक डाकघर में जमा करना पड़ता था और यदि भूल गए तो 35 पैसे जुर्माने सहित,

साईकिल से चलने तक पर चुंगी देनी पड़ती थी ……..

दो तस्वीरों के दरमियान 800 साल का फर्क पहली नेशनल जियोग्राफी की हैजबकि दूसरी इमाम अबु अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद अल (विलादत ...
30/08/2023

दो तस्वीरों के दरमियान 800 साल का फर्क पहली नेशनल जियोग्राफी की है
जबकि दूसरी इमाम अबु अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद अल (विलादत 605 हि०-वफात 682 हि०) की किताब अजायब अलमख्लूक़ात के मक़तूता से ली गयी है,
जिनमे उन्होंने एक ऐसे परिंदे का ज़िक्र किया है जो मगरमच्छ के दाँतों को कुरेद कर अपना रिज़्क़ हासिल करता है और मगरमच्छ को भी उससे सुकुन मिलता है

29/08/2023

बरेली ( उत्तर प्रदेश) के SRMS मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में अपने चारों टांगों से सीढ़ी चलने का वीडियो वायरल………दुनियाभर से पहले भी कई ओर मुर्दाघरों से पहले भी ऐसे कई वीडियो आये है सामने ……. कितनी हक़ीक़त हो सकती है ????

25/08/2023

हालाँकि हमारे संस्कारों में नही है किसी औरत को ग़लत बोलना या गाली देना लेकिन जब वो औरत इंसान से हैवान बन जाये तो उसका ईलाज भी ज़रूरी है ये वही औरतें होती है जो गंदे धंधे से उठकर शिक्षा के पवित्र मंदिरों तक पहुँच जाती है लेकिन आदत नहीं सुधरती ………. ये कोई तृप्ता त्यागी नाम की कोई भूतपूर्व धंधे वाली है जो दुर्भाग्य से शिक्षा जेसे पवित्र काम से जुड़ी है ओर नफ़रत देखिये कि एक मुस्लिम बच्चे को पिटवा रही है दूसरे बच्चों से अब अगर ऐसी औरतों को कोई तृप्त नहीं कर पाता है तो वो अपनी भढास मासूमों पर निकालती है ऐसी गंदी औरत कि गिरफ़्तारी होनी चाहिये

चन्द्रयान 3 मिशन के तहत लैंडर “प्रज्ञान” चंद्रमा की सतह पर चलेगा। इस छोटे से रोबोट गाड़ी के पहिये पर ISRO और अशोक स्तंभ ...
23/08/2023

चन्द्रयान 3 मिशन के तहत लैंडर
“प्रज्ञान”
चंद्रमा की सतह पर चलेगा।
इस छोटे से रोबोट गाड़ी के पहिये पर ISRO और अशोक स्तंभ का स्टाम्प छपा है।
लैंडर के चलने पर टायर के निशान की तरह ये दोनों लोगो छपते रहेंगे।

चंद्रमा का अपना कोई वायुमंडल नहीं, वहाँ हवा का कोई कॉनसेप्ट नहीं इसलिए ये निशान हज़ारों सालों तक रहेंगे।

पृथ्वी से चंद्रमा का सिर्फ़ एक ही हिस्सा दिखाई देता है। पिछले हिस्से पर पहुँचना बेहद जटिल था। भारत इस उपलब्धि में पहला स्थान रखेगा। चंद्रमा के दोनों हिस्से बहुत अलग हैं उनमें रासायनिक और भौतिक अंतर है जिस से चंद्रमा और भी अधिक रहस्यमयी हो जाता है। दूसरे हिस्से के अध्ययन से ग्रहों पृथ्वी के बनने और अंतरिक्ष के अध्ययन में महत्वपूर्ण सूचनाएँ मिलेंगी।

इसके साथ ही अंतरिक्ष में क़ब्ज़े की होड़ और दबदबे को भी टक्कर मिलेगी। चंद्रमा तो चंद्रमा धरती पर अंटार्कटिका महाद्वीप पर भी जो पहले पहुँच रहा है उसने उतने हिस्से पर अपना दावा किया है। यही होड़ चंद्रमा पर भी लगी है।

अशोक स्तंभ और इसरो के लोगो शायद हमारा कब्जा सत्यापित करता रहेगा।

यह चंद्रमा पर भारत के पहुँचने का ऐतिहासिक कारण है।

इस रेस में चीन और रुस दोनों के मिशन हाल ही में फेल हुए हैं।

चन्द्रयान 1 चंद्रमा पर 2008 में पहुँचा था। लैण्डिंग के स्थान को “जवाहर पॉइंट” कहते हैं।

पढ़े लिखे लोग देश का नाम रोशन कर रहे हैं और अनपढ़ देश को डुबो रहा है।

19/08/2023

प्रेरणादायी वीडियो ……… हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए

जयपुर ( राजस्थान) की बुर्ज मस्जिद……….., सारे भारत वासियों को यौमे आज़ादी की पुरखुलूश मुबारक बाद दुआ है कि हमारे मुल्क मे...
14/08/2023

जयपुर ( राजस्थान) की बुर्ज मस्जिद……….., सारे भारत वासियों को यौमे आज़ादी की पुरखुलूश मुबारक बाद दुआ है कि हमारे मुल्क में सभी धर्मों में आपसी मुहब्बत बनी रहे ओर हमारा मुल्क खूब तरक़्क़ी करे ……… सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

हिन्द

इतिहास ये भी है मेवाती बुजदिल नहीं होते ये ज़बान के बड़े पक्के होते हैं जान दे देते हैं लेकिन साथ नहीं छोड़ते।बाबर ने जब हस...
12/08/2023

इतिहास ये भी है

मेवाती बुजदिल नहीं होते ये ज़बान के बड़े पक्के होते हैं जान दे देते हैं लेकिन साथ नहीं छोड़ते।
बाबर ने जब हसन खां मेवाती को निमंत्रण भेजा की तुम राणा सांगा के खिलाफ हमारा साथ दो तो राजा हसन खां मेवाती ने कहा था कि मैं अपनी मातृभूमि के साथ गद्दारी नहीं कर सकता मैं तुम्हारे लिए अपने वतन के भाई राणा सांगा का साथ नहीं छोडूंगा । ये सुनकर बाबर आग बबूला हो गया उसने खंडवा के मैदान में राणा सांगा के खिलाफ़ भयंकर युद्ध शुरू कर दिया।
राजा हसन खां मेवाती को जैसे ही ख़बर लगी वो भी अपने लाव-लश्कर और 1,200 सैनिकों को साथ लेकर राणा सांगा की मदद के लिए पहुँच गए
जँहा भयंकर युद्ध छिड़ गया । इस युद्ध मे दुर्भाग्यवश राजा हसन खां मेवाती के घोड़े का पैर मुड़ गया जिससे घोड़ा गिर गया और राजा हसन खां मेवाती ने ज़मीन पर आकर मोर्चा संभाल लिया राजा हसन खां मेवाती व उनके बेटे नाहर खान
ने राणा सांगा के साथ किया हुआ वादा अपनी खून की अंतिम बूंद तक निभिया 15 मार्च 1527 का कन्वाह के मैदान में पिता और पुत्र अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हो गए।

#मेवात

ऐसी ही ऐतिहासिक पोस्ट व जानकारियों के लिये पेज को फ़ोलो ज़रूर करे 🙏🏼

12/08/2023

एक बार एक व्यक्ति मरने के बाद अपने किए गए कर्मों के आधार पर नर्क में पहुंचा।

वहां उसने देखा कि मृत्यु के उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की पूरी छूट है, मतलब जो जिस देश के नर्क में जाना चाहे , वहाँ जाकर अपने कर्मों की सज़ा भोग सकता है ।

बेहद हैरानी में उसने सबसे पहले सोचा, चलो अमेरिकी नर्क में जाकर देखें कि वहाँ क्या स्थिति है।

जब वह वहां पहुंचा तो उसने नर्क के द्वार पर पहरा दे रहे पहरेदार से पूछा -" क्यों भाई अमेरिकी नर्क में क्या-क्या होता है ? यहाँ सजा भोगने का क्या क़ायदे कानून हैं " ?

पहरेदार बोला - कुछ खास नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जाएगा , फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जाएगा , उसके बाद एक भयानक दैत्य आकर आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोड़े बरसायेगा... !

ये सुनकर वो व्यक्ति बहुत घबराया औऱ वहाँ से भाग खड़ा हुआ।

फ़िर उसने रूस के नर्क का रुख किया और वहां के पहरेदार से भी उसने वही सवाल पूछा ।

रूस के पहरेदार ने भी लगभग वही वाकया दोहराया जो वह अमेरिका के नर्क में सुनकर आया था ।

वहाँ से भी वह डरकर भागा ।

फ़िर वह व्यक्ति एक- एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे पर गया लेकिन सभी जगह उसे सजा भोगने के भयानक किस्से ही सुनने को मिले ।

आखिरकार, वो एक जगह पहुंचा, जहां दरवाजे पर लिखा था - "भारतीय नर्क"और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क में जाने के लिये बहुत लम्बी लाईन लगी थी ।

लोग भारतीय नर्क में जाने के लिए उतावले हो रहे थे ।

यह देखकर वह व्यक्ति बहुत प्रसन्न हुआ। उसने सोचा कि जरूर यहां सजा बहुत कम मिलती होगी जिसके कारण भीड़ बहुत ज्यादा है ..

उसने वहाँ के पहरेदार से पूछा कि यहाँ सजा का क्या नियम है ?

पहरेदार ने खैनी ठोकते हुए उसे इशारा किया कि " सबसे पहले दो सौ रुपये ढीले करो , तब विस्तार से बताता हूँ , नहीं तो जल्दी फूटो यहां से,अभी मेरी बोहनी का टाइम है " ।

लाचार होकर आदमी ने पहरेदार को रुपये थमाए।

उसके बाद पहरेदार ने उसके कान में धीरे से कहा ..." सुनो,यहां कुछ खास नहीं है , सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा , फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा , उसके बाद एक भयानक दैत्य आकर आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोड़े बरसाएगा.. " !

चकराये हुए व्यक्ति ने उससे पूछा - " यही सब तो बाकी देशों के नर्क में भी हो रहा है, फ़िर यहां इतनी भीड़ क्यों है भाई " ????

पहरेदार ने हँसते हँसते बोला - " सुनो....इलेक्ट्रिक चेयर तो वही है, लेकिन यहाँ बिजली ही कौन सी आती है। कीलों वाले बिस्तर का ऐसा है कि उसमें से बहुत सारी कीलें निकालकर कोई अपने घर ले गया है। कोडे़ मारने वाला दैत्य सरकारी कर्मचारी है तो जब उसका मन आता है,रजिस्टर में सिर्फ़ दस्तखत करने आता है और चाय-नाश्ता करने या बीड़ी पीने निकल जाता है...और अगर कभी गलती से इंस्पैक्शन वगैरा की वजह से जल्दी वापस आ भी गया तो मारता है सिर्फ़ एक-दो कोडे़,लेकिन रजिस्टर में लिखता है पूरे पचास "...........!!

04/08/2023

वंदेमातरम गाते हमारे फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी ………. शैयर करो ताकी बाकी फ़र्ज़ी राष्ट्रवादीयों को भी याद करने में आसानी हो

#थू है तुम्हारे झुठै राष्ट्रवाद पर

02/08/2023

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया, जब दूध ने
पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा,मित्र तुमने अपने स्वरुप
का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं
भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा, दूध
बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है अब
मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै
चला जाऊँगा और दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र
को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने
लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से
मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है पर इस अगाध
प्रेम में थोड़ी सी खटास (निम्बू की दो चार बूँद ) डाल दी जाए
तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है ।.... रिश्ते में खटास मत आने दो.,,,,,,, दोस्तों से जुड़ो रहो ओर एक दुसरे मे विश्वास बनायें रखें ओर त्याग कि भावना रखें ..........हिन्दू मुस्लिम इस देश की दो आँखें है अगर एक आँख पर चोट लगी तो दूसरी आँख से भी पानी निकल आता है इसलिये दोनों आँखें सलामत रहे उसके लिये भाईचारा बनाये रखे दुनिया में जहां भी गृहयुद्ध हुवे है इन मुल्कों के हालात देखलो हम रब्ब से यही दुआ करते हैं कि हमारा हिन्दुस्तान जिस वजह से दुनिया में जाना जाता है वो पहचान कभी मिट ना पाये ……॥

ना कट्टर हिन्दू सिख ईसाई ना मुस्लमान बनो
बनना है तो कट्टर इंसान बनो ….

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है ……जिसने एक इंसान को मारा उसने पुरी इंसानियत का कत्ल किया है हमारी आपकी कुछ समय की नफ़रत कई घरों के चिराग बुझा देती है धार्मिक बनो धर्मांध नहीं या रब्ब हमारे मुल्क में शांति बनी रहे आपसी प्रेम बना रहे …( आमीन )


सारे देशप्रेमी पोस्ट को शैयर करें देश के लिये

Address

NT

Telephone

+18675350786

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KAYAM KHANI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share