15/12/2025
- हिमाचल की समृद्ध देव परंपराओं के साढ़े पांच हजार साल के इतिहास में पहली बार छात्रधारी श्री चालदा महासू महाराज उत्तराखंड से हिमाचल प्रवास पर पहुंचे। श्री महासू महाराज ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ हिमाचल के प्रवेश द्वार मीनस पुल पर पहुंचे। यहां से धार्मिक यात्रा शिलाई द्राबिल गांव में प्रवास पर पहुंचेंगे। स्थानीय विधायक एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान श्री महासू महाराज के स्वागत के लिए मीनस पहुंचे हैं।