12/15/2024
यूपी के संभल में शनिवार को 400 साल पुराना शिव मंदिर मिला. जब प्रशासन बिजली चोरी की चेकिंग कर रहा था, तब यहां मंदिर का खुलासा हुआ. इसके पास एक कुआं भी मिला. मंदिर की खबर आग की तरह फैल गई. आनन फानन में पुलिस ने मंदिर को बुलडोजर एक्शन के जरिए अवैध कब्जे से आजाद करवाया. आज रविवार की सुबह मंदिर खुला, जहां पूजा और आरती की गई. इस मंदिर में शिवलिंग, भगवान हनुमान और नन्दी की मूर्ति मिली. अब सवाल है आखिर यह मंदिर इतने दिनों से गायब कहां था. कौन इसे कब्जे में ले रखा था. आखिर 46 साल पहले ऐसा क्या हुआ था, जिसके बाद यह मंदिर कभी खुला ही नहीं.
बात आज से 46 साल पहले साल 1978 की है. यह मंदिर 1978 के बाद कभी नहीं खुला. संभल में उस वक्त जो हुआ था, उसने हिन्दुओं को पलायन पर मजबूर कर दिया. संभल के डीएम ने एक दिन पहले कहा था कि यह मंदिर 400 साल पुराना बताया जा रहा है. मंदिर पर कब्जा करने की तैयारी थी. अगर यहां बिजली चोरी की चेकिंग नहीं होती तो मंदिर भी नहीं मिलता और इसे पूरी तरह कब्जे में ले लिया जाता. मंदिर पर अतिक्रमण की तैयारी थी. कार्रवाई न होने पर इस मंदिर को अंदर लेने की योजना थी. पुलिस की भारी मौजूदगी में इस मंदिर को खुलवाया गया और अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन हुआ. अब सवाल यह उठता है कि साल 1978 में ऐसा क्या हुआ था, जिसके बाद संभल में भगवान शंकर के मंदिर पर ताला लगा दिया गया. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.