Delhi News Network

Delhi News Network News without Fear or Favor

05/13/2023

सभी साथियों को नमस्कार।

  Ward 113 से किसका पलड़ा भारी है1) श्याम मिश्रा भाजपा या2) सुरिंदर कौशिक आम आदमी पार्टी
11/14/2022


Ward 113 से किसका पलड़ा भारी है
1) श्याम मिश्रा भाजपा या
2) सुरिंदर कौशिक आम आदमी पार्टी

08/09/2020

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत 1 लाख करोड़ रूपये के कृषि अवसंरचना कोष की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाएगी।

08/06/2020



BJP Sarpanch Shot Dead in Kulgam a Short While Ago. 2nd Attack in 24 Hours

08/05/2020


First of L.G of UT of JK Mr.
G.C MURMU
Resigns ......

08/05/2020

WATCH अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की।

08/01/2020

Rajouri, Aug 01, 2020: An Army Jawan was martyred on Friday night in a fresh exchange of fire between the armies of India and Pakistan along the Line of Control (LoC) in Rajouri district.

Officials told that in the intervening night of Friday and Saturday, Pakistan Army violated ceasefire on Line of Control in Tarkundi, and Balakote areas in Rajouri.

"An army man who was posted on LoC received multiple splinter injuries and was evacuated to a nearby Army medical center where he succumbed to his injuries," officials said.

They added that the slain Army man is a resident of Punjab.

"The Army has also retaliated effectively to unprovoked fire from Pakistan," officials said.

07/29/2020

जल से नभ तक विजय ध्वनि। भारत की समुद्री सीमा में प्रवेश करने पर रफाल का स्वागत करता INS Kolkata।

07/29/2020

WATCH Water salute given to the five Rafale fighter aircraft after their landing at Indian Air Force airbase in Ambala, Haryana.

   नई दिल्ली, 28 जुलाई 2020: एक विशेष स्टाफ / उत्तर जिले ने कुख्यात ऑटो-लिफ्टरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन लोग...
07/28/2020



नई दिल्ली, 28 जुलाई 2020: एक विशेष स्टाफ / उत्तर जिले ने कुख्यात ऑटो-लिफ्टरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर से लग्जरी वाहनों को चुराने में शामिल है, जिन्हें आगे बिहार और नॉर्थ ईस्ट में बेचा जाता था। उनके पास से 10 वाहन बरामद किए गए।

New Delhi, July 28th 2020: A Special Staff/ North district has busted a gang of notorious auto-lifters and arrested three persons. This gang is involved in stealing luxury vehicles from Delhi NCR which were further sold in Bihar and North East. 10 vehicles were recovered from them.

   नई दिल्ली , 28 जुलाई, 2020: DCP नार्थ दिल्ली के अनुसार पीएस बुरारी की एक टीम ने एक व्यापारी के पैसे की लूट की योजना ब...
07/28/2020



नई दिल्ली , 28 जुलाई, 2020: DCP नार्थ दिल्ली के अनुसार पीएस बुरारी की एक टीम ने एक व्यापारी के पैसे की लूट की योजना बनाने वाले 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 2 जेसीएल को भी पकड़ा गया। 1 देसी हथियार, 2 कारतूस, 1 खिलौना बंदूक, 2 चोरी की बाइक बरामद। धन का वाहक भी गिरफ्तार होने के बीच साजिश का हिस्सा था।

New Dehi, July 28, 2020: As per DCP North, a team of PS Burari has arrested 5 persons planning to stage a loot of a businessman's money. 2 JCL also apprehended. 1 country made weapon, 2 cartridges, 1 toy gun, 2 stolen bikes recovered. The carrier of money also among the arrested being part of conspiracy.

07/27/2020

रियासी, जुलाई 27, 2020: कटरा के साथ लगते गांव पंथल में इंडियन आर्मी के द्वारा एक शिविर लगाया गया इस शिविर में स्थानीय लोगों को भारत सरकार के द्वारा बनाई गई प्रवीण योजनाओं के बारे में बताया गया और बैंकों के साथ मिलकर लोगों की योजनाएं भी की गई बताते चलें कि इस मौके पर गांव के सरपंच सहित अन्य गांव वालों ने आर्मी वालों आर्मी वालों का शुक्रिया अदा भी किया साथी आर्मी के जव उच्च अधिकारियों का कहना था कि इस तरह की योजनाओं को लेकर इंडियन आर्मी के द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोगों को सरकार द्वारा बनाई गई योजना का लाभ मिल सके

देखिये रियासी से अनिल गगयाल की खास रिपोर्ट

07/27/2020

भारतीय सरहदों की निगबानी के लिए आ रहे ब्रह्मस्त्र, फ्रांस से राफेल के टेकऑफ का एक्सक्लूसिव VIDEO

07/26/2020

दिल्ली में ... अब अपराध चरम पर है ...
कृपया ध्यान रखें और वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहें।
छोटे खरोंच या दंत के बारे में भूल जाओ .. अन्यथा ..... यह होगा ... वीडियो देखें

In Delhi...Crime is on peak now...
Please take care and be cautious always while driving.
Forget about small scratches or dent.. otherwise ..... this will happen ... watch the video

07/26/2020

मुख्यमंत्री े डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल चिरायु में प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम...

07/26/2020

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

07/23/2020

राजौरी, जुलाई २३, २०२०: उपजिला सुंदरबनी में गांव लंगर से एक डेपुटेशन बीडीसी चेयरमैन अरुण कुमार शर्मा से मिला! स्थानीय लोगों ने कहा कुछ लोग पशु तस्करी कर रहे हैं उनके खिलाफ कएड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए! चेयरमैन अरुण कुमार शर्मा ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग बाहर से आकर जहां फॉरेस्ट लैंड अधि जो गैरकानूनी जमीन हड़प रहे हैं उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए और अगर वह गलत पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए!

अनिल गगयाल की खास रिपोर्ट

07/22/2020

Exclusive from Rajouri
राजौरी, जुलाई 22, 2020: गड्ढों में सड़क तलाश रहे लोग विभाग गहरी नींद सोया---
तरयाठ सुदंरबनी सड़क की हालत खस्ता, स्थानीय लोग स्वयं मरम्मत कार्य में जुटे----
जिला राजोरी के दूर-दराज ओर पहाड़ी क्षेत्र तरयाठ के दर्जनों गांव को सुदंरबनी शहर से जोड़ने वाली सड़क की हालत पिछले कुछ सालों खस्ता हो चुकी है । खस्ता हालत सड़क के चलते दूर-दराज इलाकों मैं रहने वाले ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों अशोक कुमार श्यामलाल बोधराज सतीश कुमार आदि ने बताया कि पिछले कई सालों से इस सड़क की तरफ संबंधित विभाग ने एक भी बार नहीं देखा । जिसके चलते सड़क आज बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी है । सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण सड़क में पानी जमा होने के कारण सड़क तालाब बन चुकी है।
सड़क के किनारे कुछ जगहों पर लोगों के मकान सहित दुकानें बनी हुई है जिसके चलते यह पानी इन दुकानों और घरों में घुस रहा है लोग स्वयं सड़क की मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। लेकिन संबंधित विभाग गहरी नींद सोया की

देखिये अनिल गगयाल की खास रिपोर्ट

Wake Up And Smell The Change Initiative by GAIL (India) Ltd. reaches 8 million people digitally spreading awareness for ...
07/21/2020

Wake Up And Smell The Change Initiative by GAIL (India) Ltd. reaches 8 million people digitally spreading awareness for a better environment.

New Delhi, July 21, 2020: GAIL has been creating awareness for bringing a positive change to ensure a greener and cleaner environment through its “Hawa Badlo” movement. In this move Up And Smell The Change initiative has been started by the Hawa Badlo platform to spread the idea of appreciating and preserving the positive environmental changes occurred due to the lock down. Through inititiative the netizens were asked to take a pledge and sustain this change in future as well as with befitting lifestyle changes like:

1. Staying Home more on weekends

2. Walking or riding the bicycle whenever one can.

3. Using one car per family

4. Using cleaner fuels in vehicles and home like Natural gas, CNG, PNG, renewables etc.

An online engagement activity was also organised under this initiative earlier where in people were requested to click pictures of scenic beauties from their balconies, windows or roofs and post them on Hawa Badlo handles in the comments section with hashtag

.

This is an attempt to mobilize collective societal efforts to improve the deteriorating air quality, by encouraging sustainable and environment friendly steps in works as well as inculcating lifestyle habits such as planting trees, cycling & walking, carpooling, using public transport, conserving energy and using cleaner energy sources like Natural Gas for industries, CNG for automobiles, PNG for commercial uses.By engaging people for actions through events, social messaging through endorsement and web media series, short films, raahgiri, contests etc, the purpose of Hawa Badlo is to motivate Indian netizens to take pledge for actions against Air Pollution and problems caused due to Air Pollution. This initiative under Hawa Badlo movement through its engaging activities has been able to reach more than 8 million people across all digital platforms till date

07/20/2020

Rajouri, July 20, 2020: Deputy Superintendent of Police Mr. Sajad Ahmed Khan on monday interacting wirh media persons. While addressing the media Mr. Khan said, Strict Restrictions have been Imposed across Muncipal Limits of Thanna Mandi in order to track and trace the close contacts of a Non Traveller Positive Case that was reported on Sunday evening. People are advised by Police Administration not to come out of their Houses till further Orders. He also appealed to the public to wear masks and use sanitizers.

STAY AT HOME and STAY SAFE.

(As Reported by ANIL GAGYAL)

07/19/2020

Jammu, July 19, 2020: From City of Temples, Jammu is fast becoming a city of Toll Plazas.

People of Lakhanpur today protested against Establishment's decision of opening new toll plaza at lakhanpur entry point from 21st july 2020

A Report By Anil Gagyal

07/18/2020

राजौरी, जुलाई 18, 2020: करोना कि इस महामारी के चलते आज उप जिला सुंदरबनी में बीडीसी चेयरमैन Siot श्री बालकृष्ण शर्मा जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रघुनाथ मंदिर चन्नी मैं हवन करके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रेना के जल्द स्वास्थ्य होने की मनोकामना की! इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं मां भगवती से प्रार्थना करता हूं कि जम्मू कश्मीर के सभी लोग इस महामारी से बचें और स्वस्थ रहें!

अनिल गगयाल की खास रिपोर्ट

07/18/2020

राजौरी, जुलाई 18, 2020: राजौरी के उप जिला सुंदरबनी की तहसील Siot की पंचायत बखर में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया! स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बिल मीटर रीडर अपनी मनमानी से भरते हैं और कितने बरसों से वह गांव में नहीं आए और कोई भी मीटर रीडिंग नहीं चैक की! लोगों का कहना है कि बिजली विभाग का मीटर रीडर उसी गांव से है और वह मनमानी करता है तत्काल उसका तबादला होना चाहिए!

देखिये अनिल गगयाल की खास रिपोर्ट

07/16/2020

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में लोगों के कोरोना की जांच व इलाज अब उनके मोहल्लों एवं घरों में ही होगी। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने 15 मोबाइल वार्ड क्लीनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जांच एवं इलाज करने के लिए किया रवाना।

07/16/2020

डीजल रेल इंजन कारखाना वाराणसी द्वारा निर्मित रिमोट नियंत्रित मेडिकल ट्रॉली "MEDBOT" केन्द्रीय चिकित्सालय (कोविड अस्पताल लेवल-।) में कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयां, पानी आदि आवश्यक सामान ट्रॉली द्वारा उनके बेड तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है।

07/16/2020

नौशहरा (जम्मू कश्मीर) , जुलाई १६, २०२० नौशहरा में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ती ही नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए प्रशासन ने अगले 3 दिन तक पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया।साथ ही उप ज़िला अस्पताल भी बंद है।प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है एक जो व्यक्ति उप जिला अस्पताल नौशहरा में काम करता था वो करोना पॉजिटिव पाया गया मगर कल से वो व्यक्ति फरार है। पुलिस उसी तलाश कर रही है।

देखिये "अनिल गगयाल" की खास रिपोर्ट

07/15/2020

Unveiling the world's first COVID-safe coach with significant design improvements for post-COVID travel!

07/15/2020

Party in the time of .

दिल्ली के पश्चिम विहार में एक क्लब में पार्टी चल रही थी, पुलिस ने छापा मार सबको पकड़ा। पार्टी में 7 लड़कियों समेत 29 लोग थे। सबको एपिडेमिक एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

07/14/2020
07/13/2020

डीसी राजौरी श्री मोहम्मद नजीर शेख ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी ... की मेडिकल की दुकानें आज से खुली रहेंगी । राजौरी शहर में लॉकडाउन रखा जाएगा और रेड जोन क्षेत्रों में कोरोना के परीक्षण भी किए जा रहे हैं।

क्या कहा DC राजौरी श्री श्री मोहम्मद नजीर शेख जी ने, देखिये
अनिल गग्याल की खास रिपोर्ट

Address

H-16A Mohan Garden
Delhi, ON
110059

Telephone

+18076280674

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delhi News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Delhi News Network:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Delhi

Show All