LIVE GDS INDIA

  • Home
  • LIVE GDS INDIA

LIVE GDS INDIA आवाज़ उठाएंगे ग़लत काम और सही मुद्दो पर ,आमजन की आवाज उठाना ही मुख्य उद्देश्य हमारा !

18/11/2023

संगरिया के लोगो ने मन बना लिया
परिवर्तन हो के रहेगा!!

17/11/2023

संगरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक पद के उम्मीदवार चिट्टा बंद नहीं कर सकते 2023

02/11/2023

#संगरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता और वर्तमान विधायक साहब 5 साल विवादों में रहे !

01/11/2023

संगरिया विधानसभा क्षेत्र में सूत्रों से बड़ी खबर नशा बंद नहीं हो सकता जब तक बीजेपी को वोट करोगे।

30/10/2023

नगरपालिका संगरिया अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह सिद्धू जी को लख-लख बधाई हो जनता की तरफ से।

21/10/2023

संगरिया विधानसभा क्षेत्र में जल दूत चाहिए या इलेक्ट्रिक दूत चाहिए कमेंट करके बताएं।

21/10/2023

संगरिया विधानसभा से बीजेपी टिकट गुरदीपसिंह शाहपीनी को हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ।

18/10/2023

संगरिया विधानसभा क्षेत्र की पांच प्रमुख समस्याएं 30 वर्षों से नहीं कर पाए कोई हल जनता की सेवा करने वाले सेवादार।

19/11/2022
16/10/2022

कल से नया फेसबुक शुरू हो रहा है,मेटा (META) के नाम से। नये नियम के अनुसार वे हमारी तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं फेसबुक, मेटा और उनसे जुड़ी किसी भी संस्था को अपने डिवाइस में संचित तस्वीरों, संदेशों, जानकारियों आदि का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता, न तो वर्तमान का, न अतीत का, न भविष्य का।
मैं इस बयान के साथ फेसबुक/मेटा को नोटिस देता हूं कि वे मेरी इस प्रोफाइल या उससे जुड़ी सामाग्री का इस्तेमाल किसी तरह का खुलासा करने के लिए, कापी करने के लिए, वितरित करने के लिए, या कोई अन्य काम करने के लिए उपयोग नहीं कर सकते। इसका उलंघन मेरी निजता/ गोपनीयता का उलंघन होगा , जो विधि के अनुसार अपराध है और उसके लिए दण्ड का प्राविधान है।

नोट : (1) फेसबुक/मेटा सार्वजानिक संस्था/ संचार माध्यम है। इसलिए तमाम सदस्यों को चाहिए कि वे भी इस तरह की नोटिस उन्हें दे।
(2) यदि ऐसा नहीं करते हैं तो वे उपयोग/दुरुपयोग करने का अधिकार प्रात कर लेंगे। ....
G.D.S.

28/09/2022

#संगरिया रतनपुरा प्रिया श्री गेंस एजेंसी में कार्यरत गुरमीत सिंह का ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह लगभग 7.45 बजे बाइक और ट्रक के एक्सीडेंट होने से गम्भीर अवस्था में इलाज के दोरान मृत्यु हो गई थी ऐसे हुआ हादसा।

22/09/2022

झुंझुनूं जिले की #उदयपुरवाटी नगरपालिका की बैठक में आज तक के इतिहास में सबसे बड़ा हंगामा और दोनों पक्ष के पार्षदों में लात घुसा चले !

 #लाइव_जीडीएस_इंडिया   #संगरिया नगरपालिका में स्थाई अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सुखबीर सि...
12/09/2022

#लाइव_जीडीएस_इंडिया #संगरिया नगरपालिका में स्थाई अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सुखबीर सिद्धू के नेतृत्व में सत्तापक्ष के पार्षदों ने किया जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन बोले पालिकाध्यक्ष सुखबीर सिद्धू स्वायत शासन विभाग के अधिकारी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को फेल करने पर है आमादा , #प्रैस_रिपोर्टर_गिरधारी_दास_स्वामी

12/09/2022

#लाइव_जीडीएस_इंडिया #संगरिया नगरपालिका में स्थाई अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सुखबीर सिद्धू के नेतृत्व में सत्तापक्ष के पार्षदों ने किया जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन बोले पालिकाध्यक्ष सुखबीर सिद्धू स्वायत शासन विभाग के अधिकारी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को फेल करने पर है आमादा , #प्रैस_रिपोर्टर_गिरधारी_दास_स्वामी

09/09/2022

#नगरपालिका संगरिया में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ उपखंड अधिकारी श्रीमान् रमेश देव जी s.d.m. एवं पार्षद गण के द्वारा आज ओपनिंग की गई रतनपुरा में कार्य शुरू किया गया !

05/09/2022

#राजस्थान ऐसा पहला राज्य जिसने अनिवार्य F.I.R. पंजीकरण की नीति लागू की,

13/07/2022

भारत के नागरिकों से अपील इधर-उधर कचरा ना फेंके

 #संगरिया_न्यूज़ पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार एसएसओ पुलिस थाना संगरिया द्वारा करने पर पत्रकारों में भारी रोष
12/07/2022

#संगरिया_न्यूज़ पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार एसएसओ पुलिस थाना संगरिया द्वारा करने पर पत्रकारों में भारी रोष

11/07/2022

#संगरिया_न्यूज़ पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार एसएसओ हनुमाना राम बिश्नोई के द्वारा पुलिस थाना संगरिया

21/06/2022

मोदी जी “ कठोर “ निर्णय लेते हुए “ मानसून सत्र “ में पूर्व और वर्त्तमान सभी M.P और M.L.A का “ पेंशन “ तत्काल प्रभाव से बंद करने की “ घोषणा “ कर देना चाहिए ।

07/06/2022

#संगरिया में आज नुकेरा के सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश कुमार झोरड़ पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाना के आगे प्रदर्शन किया गया
#संगरिया #पुलिस

07/06/2022

#संगरिया के आस पास वाले ग्रामीणों ने नरेगा काम बंद पड़े को लेकर रोष प्रकट करते हुए एसडीम कार्यालय संगरिया के सामने धरना प्रदर्शन करके रोज जताया और एक तरफ नरेगा शहरी योजना चलाकर राजस्थान सरकार क्या साबित करना चाहती है !

 इस कत्ल की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की है जिसनेफोकी शोहरत के लिए सुरक्षा वापिस लेने की खबर चलाई लाख लाहनत है ऐसे इन्कलाब ...
29/05/2022


इस कत्ल की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की है जिसने
फोकी शोहरत के लिए सुरक्षा वापिस लेने की खबर चलाई लाख लाहनत है ऐसे इन्कलाब पर
वाहेगुरू पंजाब के नौजवानो पर मेहर करें
गन्दी राजनीति की भेंट चढ़ा एक होनहार युवा

26/05/2022

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना
IRGY- URBAN
नगरपालिका संगरिया में दिनांक :- 01/06/2022 से चालु हो गई इच्छुक व्यक्ति आवेदन करें!

25/05/2022


औक़ात नहीं थी, दो शब्द लिखने की,
वो संविधान (आरक्षण) मिटाने की बात करते हैं।
मज़दूरी कभी दी नहीं,
हमारे घर ज़लाने की बात करते हैं।

आरक्षण नहीं था तब क्यों,
मुग़लों से मार खाई थी।
कहाँ गई थी बहादुरी,
बेटियां उनसे ब्याही थी।
हजार साल देश ग़ुलाम रहा,
अब गरीबों पे तलवार,
चलानें की बात करते हैं।
दाहिर तो बामन था,
कासिम से क्यों हार गया।
तब तो नहीं था आरक्षण,
मुसलमान फिर क्यों मार गया।
महमूद गज़नी के सौ वीर,
सोमनाथ में कहर ढाया था।
आरक्षण वाला न था कोई,
क्यों मंदिर बच न पाया था।
समझ जिनमें खुद नहीं,
औरों को समझानें की बात करतें हैं।
आरक्षण नहीं था फौज़ में,
पृथ्वीराज क्यों हार गया,
मुँह देखते रहे बहादुर,
गौरी उसको मार गया।
बाबर ने हराया सांगा को,
तब त़ो नहीं आरक्षण था।
तंतर मंतर काम न आया,
भारी पड़ा एक-एक क्षण था।
आरक्षण नहीं था,
फिर क्यों अकबर से तुम डरते थे।
क्या मज़बूरी थी बतलाओं,
क्यों उसका हुक्का भरते थे।
कुलकरणी तो बामन था,
शिवाज़ी पे तलवार चलाई थी।
आरक्षण था उस मुसलिम का
शिवाज़ी की ज़ान बचाई थी।
आरक्षण जिम्मेदार नहीं,
रोज़ रोज़ पुल टूट रहे।
एकजुट होके संविधान विरोधी,
चुपचाप देश को लूट रहे।
बामनवाद सिखाता नफ़रत,
यही तो बड़ी बीमारी है।
आरक्षण आरक्षण चिल्लाना,
मनुवाद की बात सारी है।
यें काटतें हैं गलें हमारे,
हम तो सिर्फ, गले लगानें की बात करते हैं.....
औकात नहीं थी....दो शब्द लिखने की
वो संविधान मिटाने की बात करते हैं । #पत्रकार_गिरधारी_दास_स्वामी

12/04/2022

संगरिया में अबोहर के विधायक श्री संदीप जाखड़ वह हनुमानगढ़ के विधायक श्री चौधरी विनोद कुमार का नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश जी डोडा एवं कांग्रेस जनों ने भव्य स्वागत किया, प्रेस रिपोर्टर लाईव जीडीएस इंडिया !

07/01/2022

#सावधान मोबाइल पर साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है अब देखिए केबीसी लॉटरी के बारे में पुलिस ऑफिसर के 25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर लूट का मामला

  आंदोलन की चिंगारी सुलग चुकी है अगर समय रहते गहलोत सरकार ने आंदोलनकारी साथियों को रिहा नही किया तो आगे जो भी कदम उठाएंग...
06/01/2022

आंदोलन की चिंगारी सुलग चुकी है अगर समय रहते गहलोत सरकार ने आंदोलनकारी साथियों को रिहा नही किया तो आगे जो भी कदम उठाएंगे उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार स्वयं होगी।

#सीकर जिला मुख्यालय पर आंदोलनकारी साथियों की रिहाई की मांग को लेकर पुतला जलाकर प्रदर्शन करते एसएफआई सीकर के साथी

  प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है एसपीजी के पास।आई बी और राॅ भी अलर्ट पर रहती है।लोकल पुलिस का मुखिया भी ए...
06/01/2022

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है एसपीजी के पास।
आई बी और राॅ भी अलर्ट पर रहती है।
लोकल पुलिस का मुखिया भी एसपीजी के निर्देश पर काम करता है।
पास के हवाई अड्डे अलर्ट पर होते हैं।
नजदीकी हॉस्पीटल भी अलर्ट पर होते हैं और उसमें प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप का ब्लड की भी व्यवस्था की जाती है।
प्रधानमंत्री के आने जाने के रूट 48 घंटे पहले ही एसपीजी के सुपुर्द कर दिये जाते हैं।

और ये तीनों एजेंसी केन्द्र सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन होती हैं।
ऐसे में अगर चूक हुई है तो उसके लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार है।

  #हनुमानगढ़कड़ाके की सर्दी और बारिश को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी
05/01/2022


#हनुमानगढ़
कड़ाके की सर्दी और बारिश को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

04/01/2022


सऊदी अरब में जुर्म की सजा मौत चाहे जुर्म पुरुष करें या नारी माफी किसी को नहीं सर कलम करने की सजा इसलिए इस देश में क्राइम बहुत कम होता है ! रिपोर्टर रमजान खान रियाद ksa

04/01/2022


एकबार जरूर सुनिएगा,बड़ी शानदार बाते बताई है भाई ने
#तीन मिनट की वीडियो आपके जीवन को बदल देगी

03/01/2022


राजस्थान कि प्रसिद्ध मरूकोकिला बाल संत कृष्णा जी दादूपंथी पुष्कर की मधुर आवाज में भजन कीर्तन कथा श्रवण का आनंद प्राप्त करें

03/01/2022

संगरिया,रेलवे ने ग्रामोत्थान फाटक बंद किया शहर की जनता परेशान 24 घंटे से अभी तक नहीं खुला रेलवे फाटक,

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LIVE GDS INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share