Burhanpur Ki Awaz News Aap K Azhar K sath

Burhanpur Ki Awaz News Aap K Azhar K sath bhurhanpur ki Aawaz News ripotar

*तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों से भेंट कर आगामी होने वाले पत्रकारों के प...
02/02/2024

*तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों से भेंट कर आगामी होने वाले पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का निमंत्रण दिया।*

बुरहानपुर। जिले में पहली बार होने जा रहे पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन को लेकर सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, और केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्रीगणों से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का प्रतिनिधिमंडल बनकर मुलाकात कर आगामी होने वाले आयोजन के लिए निमंत्रण दिया। इसके साथ ही होने वाले कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने बताया कि अति शीघ्र कार्यक्रम की तारीख घोषित की जाएगी। वहीं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी सहित प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक चैनलों और अखबारों के संपादकों को भी निमंत्रण पत्र दिया है। कार्यक्रम में प्रदेश से लगभग 2000 पत्रकार शिरकत करेंगे। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम तीन दिवसीय रहेगा, जिसमें सभी व्यवस्थाएं तीनों संस्थाए मिलकर करेंगी। इस आयोजन के उद्वेश्य से भोपाल 4 दिवस प्रवास पर रहे यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौबे, सचिव मनीष व्यास, सह सचिव पंकज कुमार लाड़, प्रदेश समिति सदस्य डॉ मनोज अग्रवाल अकील आज़ाद ,बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष समीर महाजन, खंडवा ज़िला अध्यक्ष शेख रेहान , सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव राजेश जाधव, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सावनेर, सत्तार शेख, नरेश चौकसे सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथियों का सक्रिय योगदान रहा।

20/12/2023

ब्रेकिंग
लोकेश मध्यप्रदेश बुरहानपुर

एंकर बुरहानपुर जिले की सड़के अब सुरक्षित नहीं है आये दिन लोगो की मौते सड़क दुर्घटना मे हो रही है जोबुरहानपुर अमरावती रोड पर सुबह 8बजे गन्ने की ट्राली और कार की बहुत जोरदार टक्कर हुई की ट्रेक्टर का इंजन गोल आकार का बन गया तो कार नाले मे जा,गिरी जिसमे कार ड्रावर की मोके पर मृत्यु हो गई कार चालक किसान हैओ अपने खेत मे खरबूज के बीज लेने बुरहानपुर गए थे लोगो का कहना है की इस रोड,पर एक ट्राली के पीछे एक अतिरिक्त ट्राली लगाई जाती है दोनों ट्राली गन्ने से भरी होती है जो संतुलन बनाकर नहीं चलती जिससे आये दिन सड़को पर दुर्घटना होती रहती है आर टी ओ विभाग कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है,,,बुरहानपुर ब्यूरो शैख अज़हर

01/12/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*

ग्राम पंचायत बखखारी में कल रात की घटना घर में घुसकर धारदार हथियार से किया वार गले पर हुआ वार परिजन का कहना है की जान लेने की कोशिश की गई थी चार युग के ऐसा बताया जा रहा है घटना शाहपुर थाने की क्षेत्र की है मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी शाहपुर क्षेत्र में पहला मामला नहीं है कई बार चाकू के मामले सामने आए हैं

30/11/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*बुरहानपुर ब्यूरो शेख अजहर *

*दरियापुर रोड से चोरी छिपे होते हुए जा रहा गोवंश से भरा ट्रक सीतापुर रोड पर संतुलन बिगड़ने से पलटी खाया, राह चलते लोगों ने जब ट्रक में देखा तो उसमें गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे थे, जिनमें से 10 से 12 गोवंश मृत्य पाए गए। ग्रामीणों की मदद से पशुओं को ट्रक के बाहर निकाला गया, वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।*

10/11/2023

एसडीएम को देख पटाखे बेचने वालों में मचा हड़कंप, दशहरा मैदान में एसडीएम की एंट्री, नियमों का पाठ पढ़ाया।*

*पटाखा व्यवसायों से कहा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें, वरना होगी कार्रवाई।*

*आप भी जाने इस खास खबर में।*
देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

*बुरहानपुर ब्यूरो शेख अजहर*
7000815803

07/11/2023

*आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण को रोकने के लिए पुलिस की नौकरी से दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़कर करूंगा क्षेत्र वासियों का विकास*

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब दावेदारों के बयान खुलकर सामने आ रहे है। बात करें बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा की तो, यहां शासकीय सेवा से इस्तीफा देकर जब कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बिलर सिंग जमरा जमकर जनसंपर्क कर रहे है और इसके परिणाम में राजनीतिक दलों के समीकरण भी साफ तौर पर बदले नजर आ रहे है। सोमवार को बिलर सिंग जमरा ने ग्राम हसनपुरा में जनसंपर्क के दौरान आदिवासी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की नेपानगर सीट आदिवासी प्रत्याशी के लिए आरक्षित है और कांग्रेस ने गेंदूबाई चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा की गेंदुबाई ने एक गैर आदिवासी पुरुष से विवाह कर लिया है साथ ही गेंदूबाई अनपढ़ भी है। बिलर सिंग जमरा ने कहा की गेंदुबाई को ढंग से बात करना नही आता तो वो क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में कैसे रखेगी। उन्होंने ये भी कहा की अगर गेंदूबाई चुनाव जीतेगी तो उनके गैर आदिवासी पति पद का निर्वहन करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी बिलर सिंग जमरा ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की जब सीट आदिवासी है तो हम किसी गैर आदिवासी के हाथों में क्षेत्र की कमान क्यों सौंपे। बता दें की बिलर सिंग जमरा पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर थे और उन्होंने उनके क्षेत्र के आदिवासी समाज की सेवा करने के भाव के साथ ही उनके ऊपर हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण पर लगाम लगाने हेतु सब इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने गेंदूबाई चौहान को प्रत्याशी चुना, जिसको लेकर बिलर सिंग जमरा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। और उन्हे जनता का अच्छा समर्थन भी मिल रहा है।

06/11/2023

नेपानगर विधानसभा प्रत्याशी गेंदु बाई ने आज ग्राम निमंदड, खकनार के सभी क्षेत्रों में धुआधार जनसंपर्क किया और आमजन का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्होंने जनता से निवेदन किया कि आगामी विधानसभा में उन्हें विजय दिलाने हेतु कांग्रेस के हाथ के पंजे पर वोट डालकर विजय बनाए जिससे क्षेत्र में रुके कार्यों का जल्द विकास किया जा सके। बता दे की गेंदु बाई पिछले कई दिनों से ग्रामीण अंचलों में निरंतर दौरा कर लोगों से भेंट कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

नांदेड़ से बुरहानपुर पहुंचे एमआईएम के नेता सैय्यद मोईन ने भी सभा को संबोधित किया।एमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान की सभ...
06/11/2023

नांदेड़ से बुरहानपुर पहुंचे एमआईएम के नेता सैय्यद मोईन ने भी सभा को संबोधित किया।

एमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान की सभा में दहाड़े मुस्लिम नेता

प्रत्यासी के तीन करोड़ में बिकने वाले आरोपो को सिरे से नकारा

नफीस मंशा खान ने कहा बुरहानपुर का विकास करना है तो एमआईएम को वोट दे

इकबाल चौक में हुई सभा में 5000 लोग रहे मौजूद

मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो जीतने के बाद विकास भी करूंगा, नफरत की राजनीति को बुरहानपुर से उखाड़कर फेंकूंगा -हर्षवर्धन सिंह चौ...
06/11/2023

मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो जीतने के बाद विकास भी करूंगा, नफरत की राजनीति को बुरहानपुर से उखाड़कर फेंकूंगा -हर्षवर्धन सिंह चौहान
- बुरहानपुर में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में बोले हर्षवर्धन, साधु संत सहित काफी संख्या में शामिल हुए लोग
बुरहानपुर। मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो जीतने के बाद विकास भी करूंगा। युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी करूंगा और नफरत की राजनीति को बुरहानपुर से उखाड़कर फेंकूंगा।
यह बात निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिवंगत सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर अंकिता टॉकिज के पास तारवाला बोरवले के सामने रविवार शाम कही।
उन्होंने कहा- जितने हम आज यहां कार्यालय के उद्घाटन में लोग उपस्थित हुए है न आगे आने वाले समय में लोगों के यहां सभा में इतनी भीड़ नहीं रहेगी, क्योंकि धुलकोट से अमुल्ला से जलगांव जामोद से बार बार थोड़ी लोग आने वाले हैं। वह एक बार आ गए तो आ गए। कल की सभा में मैं कह रहा हूं कि मुझे एक ही बात चुभ रही है। कल की सभा में बड़े बड़े लोगों के जिनके आदर्शों पर हम चल रहे हैं। स्व. नंदकुमार सिंह चौहान, स्व. अमृतलाल तारवाला, गबा बा। कभी उनकी सुध ली क्या किसी ने। मैं गया था 85 साल की उम्र में जब गबा बा अपनी आखिरी सांसे ले रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि नंदू भैया कहां हैं। चुनाव जीत रहे हैं कि नहीं। वहां तक उतरे हुए हैं लोगों के दिलों में नंदू भैया। वह गबा बा जिनका नाम कल मंच से लिया गया उनका बेटा धनराज पाटिल जब बुरहानपुर से एक शिक्षामंत्री थीं तो घबराता था। छिपकर निकलता था कि बुरहानपुर से न जाने कहां भेज देंगी। उनका नाम लेने का आपको क्या अधिकार है। मंच से स्व. अमृतलाल तारवाला जी का नाम लिया गया। उनके छोटे भाई के साथ घर जाकर बदतमीजी की गई यह कौन बताएगा। परमानंद जी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम का उद्घाटन किन परिस्थितियों में किया गया। कुछ लोगों का पेट दुखता था। किन परिस्थितियों में उसका उद्घाटन हुआ था वह कौन बताएगा। कुछ लोग हवा उडा रहे हैं शहर में कि एक निर्दलीय विधायक क्या कर सकता है। एक निर्दलीय विधायक आपसे ज्यादा काम करके बताएगा। जो 15 साल आप मंत्री रहते नहीं कर पाए। जो सुरेंद्र सिंह विधायक रहते हुए नहीं कर पाए। वह आपका भाई 5 साल में विधायक रहते हुए आपसे ज्यादा काम करके बताएगा। मैंने पहले भी कहा था कि व्यक्ति में ताकत हो न हो व्यक्तित्व में ताकत होना चाहिए।
पिछले 15 साल में डंके की चोट में बोल सकता हूं नंदु भैया ने रोजगार दिया। जो ताप्ती मिल बंद हो गई थी। उन्होंने पूरे खंडवा लोकसभा को चमन बना दिया। आखिरी में कहा- मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो जीतने के बाद विकास भी करूंगा। युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी करूंगा और नफरत की राजनीति को बुरहानपुर से उखाड़कर फेंकूंगा। इस दौरान संत पुष्करानंद महाराज, नर्मदागिरी महाराज, शाहपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन, पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, ठाकुर प्रियांक सिंह सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे। ....

05/11/2023

*एमआईएम प्रत्यासी के तीन करोड़ में बिकने वाले आरोपो पर क्या कहा एमआईएम नेता ने, सभा में खूब दहाड़े मुस्लिम नेता।*

05/11/2023

*अल्पसंख्यक नेताओं की एंट्री से शेरा की ताकत बड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह को अल्पसंख्यक नेताओ का समर्थन मिला।*

*आप भी जाने इस खास खबर में।*
देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

बीकेए चैनल को फॉलो करें।

04/11/2023

*भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस की रैली में शामिल हुए स्टार प्रचारक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विजय संकल्प यात्रा के मंच से खूब दहाड़े कैलाश, चिटनीस के लिए मांगें वोट, कमल का फूल छपा साड़ी पहन कर आई महिलाए।*

देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

बीकेए चैनल को सब्सक्राइब करें।

03/11/2023

*समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रत्यासी शेरा का जोरदार स्वागत, खबर में जरूर देखें समर्थकों के लिए क्या कहा शेरा भैया ने।*

देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

बी के ए चैनल को फॉलो करें।

*बुरहानपुर ब्यूरो शेख अजहर*
7000815803

03/11/2023

*मतदान जागरूकता लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मशाल रैली निकाली, कलेक्टर, एसपी, निर्वाचन अधिकारी हुए शामिल, मतदान को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने क्या कहा देखे सबसे पहले।*

देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

बीकेए चैनल को फॉलो करें।

*बुरहानपुर ब्यूरो शेख अजहर *
7000815803

02/11/2023

*दो बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा , अब लगेगी इस्तीफे की झड़ी*

*बुरहानपुर से शेख अजहर

*वीडियो अच्छी लगी तो हमारे चैनल को लाइक करें

01/11/2023

*पुलिस को मिली बडी सफलता, चेकिंग के दौरान यूपी के व्यक्ति से 10 पिस्टल बरामद, पाचौरी से दारासिंह के पिस्टल कारखाने से भी अवैध पिस्तौल बरामद।*

*देखे क्या कुछ कहा एसपी देवेंद्र पाटीदार ने।*

देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पार

31/10/2023

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिती में राष्ट्रीय एकता दिवस पर , रन फॉर यूनिटी का आयोजन, एकता की प्रतिज्ञा एवं मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान की शपथ ली गई।*

देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

बीकेए चैनल को सब्सक्राइब करे

31/10/2023

*भातखेड़ा में तीन युवकों की कार दुर्घटना में मौत, कार दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़े।*

देखे खास खबर सिर्फ *BKA NEWS NETWORK* के प्लेट फार्म पर

30/10/2023
09/10/2023

*100 गायकों को गायन का निशुल्क प्रशिक्षण और प्रैक्टिस कराने का बीएमसी क्लब ने बीड़ा उठाया, लता, आशा के जन्मोत्सव पर केक काटा, किशोर दा को दी आदर्ंजली।*

बुरहानपुर। बुरहानपुर म्यूजिक क्लब द्वारा गीत संगीत की कार्यशाला (वर्कशॉप) का कार्यक्रम बुरहानपुर म्युजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् लता जी एवं आशा जी के जन्मोत्सव पर केक काटा गया और किशोर दा की पुण्यतिथि पर तीनों को आदर्ंजलि दी गई। इस अवसर पर संगीत कार्यशाला में गुरुवर्य नामदेव भोइटे ने कहा गायकी जितनी सरल है उतनी ही आसान भी नहीं है, कार्यक्रम में लगभग 8 घंटे 100 गायकों को सुर संगीत, गायकी के गुरु सिखाए गए। जैसे स्वरवर्णों के आरोह और अवरोह सहित सरगम की सभी तालों का रियाज करते हुए, गाते समय गले की हरकतें और अपनी आवाज को ऊंचे स्वर तक किस विधि से ऊपर तक पहुंचाना चाहिए की जानकारी दी गई। वहीं संगीतज्ञ गुरुवर्य गजानन सालूंके द्वारा हारमोनियम के माध्यम से तीनो सप्तको में स्वर परफेक्ट इसका ज्ञान बारीकी से दिया गया। उन्होंने बताया कि गायकी में न्यास, मिड, मुरकी, खटका और मिस्रस्वरों का क्या महत्व होता है, इन सभी को समझाया गया। इस अवसर पर संगीतज्ञ गुरुवर्य दिलीप कुमार मोरे द्वारा बताया गया कि संगीत में आवाज ध्वनि, नदद और श्रुतियों का अनुपम संगम बड़े ही प्रभावी ढंग से समझाया गया। उन्होंने थाट और ताल का क्या महत्व होता है इस पर प्रकाश डाला और कहा कि रियाज सुरों के सरगम का किया जाता है और प्रैक्टिस गीतों की कि जाती है। आजकल रेडीमेड अर्थात ट्रैक सिस्टम पर गाने गाकर संगीत की आराधना कर रहे वह सभी बधाई के पात्र है। लेकिन उन्हें भी संगीत के गुर सीखना चाहिए। संगीत की रागों की समझ जल्दी नहीं आती है, इसलिए वर्षो लग जाते हैं। संगीत एक चिकित्सा है, इसमें बड़ी से बड़ी बीमारियां ठीक करने की क्षमता होती है। वर्तमान समय में संगीत ही मनुष्य को तनाव से मुक्ति दिला सकता है। हमने बीड़ा उठाया है कि इस तरह की वर्कशॉप कुशल संगीतज्ञ को बुलाकर संगीत और संस्कृति विधाओं का बिगुल बजाते रहेंगे। कार्यक्रम में 20 श्रेष्ठ गायको को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गीत संगीत से जुड़े लोग मौजूद रहे।

07/10/2023

राज्यस्तरीय पत्रकार महासम्मेलन की रूपरेखा तैयार, जल्द घोषित होगा कार्यक्रम

प्रदेश स्तरीय 1000 पत्रकारों का महासम्मेलन, सशक्त पत्रकार समिति एवं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में लिया निर्णय।

बुरहानपुर। आज मंडी बाजार स्थित मीडिया हाउस पर सशक्त पत्रकार समिति एवं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों की बैठक आहूत की गई, जिसमें आगामी होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि बुरहानपुर में जल्द ही सशक्त पत्रकार समिति एवं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसकी तारीख एवं व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 1000 से अधिक पत्रकार शामिल होंगे। जिनके ठहरने, एवं भोजन और स्टेशन से लाने व ले जाने की व्यवस्था दोनों ही संस्था द्वारा की जाएंगी। वहीं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने बताया कि इस तरह का भव्य कार्यक्रम बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जिसके लिए पूर्व से तैयारी की जा रही है। संभवत जल्द ही इस कार्यक्रम की तारीख की भी घोषणा की जाएगी। बता दे की बुरहानपुर में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित होगा जिसमें 1000 से अधिक पत्रकारों के जुटने की संभावना है। इस अवसर पर अनिल महाजन को सशक्त पत्रकार समिति में संभाग महामंत्री बनाया गया, जिनको सभी पत्रकारों ने बधाई दी। इस दौरान नितिन इंगले, राजेश जाधव, संजयसिंह शिंदे, नरेश चौकसे, अनिल महाजन, एजाज खान, विनोद लौंढे, दिलीप कुमार मोरे, मनोज गावंदे, तौकीर आलम, वासिद खान, शेख सत्तार संदीप भालसिंह, प्रीतम महाजन, मुजफ्फर अली, शेख अजहर, भगवानदास शाह, बबलू डोडवे, निलेश महाजन जसोंदी, सागर चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

04/10/2023

*सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, कहा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।*

बुरहानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बुरहानपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए, इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति द्वारा मध्य प्रदेश में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं बुरहानपुर में जल्द से जल्द बुरहानपुर मीडिया सेंटर बनाए जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, श्री जंगाले ने बताया कि आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, वह अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज करते हैं, जिस कारण पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस समझ रहें है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि जल्द से जल्द मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। श्री जंगाले ने बताया कि हमारे प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर दिया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने में विलंब कर रही है, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सरकार को इन दो राज्यों की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर देना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि बुरहानपुर में भोपाल की तर्ज पर मीडिया सेंटर बनाने हेतु भी मांग की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

*सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने इंदौर इच्छापुर हाईवे का किया निरीक्षण इंजीनियरों को दिए मरम्मत करने के दिशा निर्देश*  बु...
24/09/2023

*सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने इंदौर इच्छापुर हाईवे का किया निरीक्षण इंजीनियरों को दिए मरम्मत करने के दिशा निर्देश*

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(एनएचएआई) के इंजीनियरों व प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ इंदौर इच्छापुर हाईवे अंतर्गत बुरहानपुर से निम्बोला मार्ग का निरीक्षण किया अधिकारियो को निर्देश दिये की बारिश से हाईवे पर गहरे गड्‌ढे हो गए हैं। मार्ग पर आवागमन में आमजनमानस को असुविधा व हादसे न हो, इसलिए गड्‌ढों की मरम्मत करे । बड़े गड्‌ढो में पेवर ब्लॉक लगाकर इसमें कांक्रीट का मिश्रण डालकर ठोस मरम्मत करें ।
सांसद ने कहा कि यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। अधिकतर काम रात के समय किया जाए। ताकि यातायात प्रभावित न हो। राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय हैं कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे अब इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे क्र. 753एल का हिस्सा बन गया है। डेढ़ साल पहले यह एनएचएआई के अधीन हो गया था। अब इसके सुधार का काम शुरू हो गया है लेकिन पहले चरण में खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग के पास तक ही नया रोड बनेगा।
मेंटेनेंस बोरगांव बुजुर्ग से इच्छापुर तक 58.60 किमी के हिस्से में ही होगा। इंदौर से बोरगांव बुजुर्ग तक रोड बनाने का काम अभी चल रहा है। एनएचएआई ने तत्काल मेंटेनेंस कार्य का टेंडर जारी किया है। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन,भाजपा महामंत्री लक्ष्मण महाजन आदि मौजूद रहे।

Address

Mp Creek, QLD

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Burhanpur Ki Awaz News Aap K Azhar K sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share